Bajaj Finance Home Loan: बजाज फाइनेंस होम लोन कैसे ले, जाने पूरी प्रक्रिया

Bajaj Finance Home Loan: दोस्तों, घर हमारे लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं होता हैं। हर कोई चाहता है की उसका खुद का एक घर हो जहां वो आराम से अपने परिवार के साथ रह सके। लेकिन आज के समय में घर बनाना इतना आसान नहीं हैं। इसके लिए काफी पैसो की जरुरत होती है। अगर आपका भी सपना हैं की अपना खुद का एक घर हो तो इसके लिए आप Bajaj Finance की Home Loan सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में, मैं आपको Bajaj Finserv Home loan सुविधा के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ की हम कितने तक का लोन ले सकते हैं, इस लोन की ब्याज दर क्या हैं आदि सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाली हैं।


Bajaj Finance Home Loan 

घर बनाने के लिए या घर खरीदने के लिए कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है । अब लोन लेने के लिए आपको इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं हैं क्यूंकि Bajaj Finance अब अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याद दरों पर Home loan उपलब्ध करा रही हैं। Loan लेने के लिए आप online और offline दोनों तरीको से apply कर सकते हैं।

आपको बता दे Home loan secured लोन की केटेगरी में आता हैं। इसके लिए आपको guarantee भी देनी होती हैं। Bajaj Finance से आप 30 साल तक की अवधि का लोन ले सकते हो। भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना (PMAY) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप सब्सिडी का फायदा भी ले सकते हैं।

Home loan में मिलने वाली राशि काफी हद तक आवेदक की आय, CIBIL स्कोर पर निर्भर करती हैं। जितना ज्यादा आपका CIBIL स्कोर होगा उतनी ज्यादा लोन की राशि आपको मिलेगी।


Bajaj Home Loan Highlights

Loan amount₹15 करोड़
Interest Rate8.50% per annum
Loan Tenure40 साल
Processing Feesलोन राशि का 7% तक
Loan ProviderBajaj Finserv Ltd.
home loan

Bajaj Home Loan Interest Rate (ब्याज दरें)

1. For Salaried Professionals (वेतनभोगी प्रोफेशनल्स के लिए)

Type of loanInterest rate
Home Loan8.50% से 14.00%
Top Up Loan9.80% से 15.00%

2. For Self-employed Professionals

Type of loanInterest rate
Home Loan9.10% से 15.00%
Top up Loan10.00% से 15.00%

3. Home Loan for Doctors:

Type of LoanInterest Rate
Home Loan8.60% – 14.00%

Features Of Bajaj Finserv Home Loan | विशेषताएँ  

  • होम लोन पर ब्याज दर आकर्षक 8.50% से शुरू होती है. कम ब्याज दर लंबी अवधि के Loan का प्रबंधन करना आसान बनाती है.
  • आप अपना Loan चुकाने में 30 वर्ष तक का समय मिलता हैं.
  • Bajaj Finance से आप 15 करोड़ तक का home loan ले सकते हैं और अपना सपनों का घर बना सकते हैं.
  • आप अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए बिना अपने सभी या आंशिक ऋण का भुगतान कर सकते हैं.
  • Bajaj Home Loan प्राप्त करना एक सरल और आसान प्रक्रिया है। कागजी कार्रवाई आसान है, और इसे कौन प्राप्त कर सकता है इसके लिए आवश्यकताएं भी हैं। किसी बात की चिंता मत करो.
  • Bajaj Home Loan मात्र 48 घंटो में अप्प्रूव हो जाता हैं.
  • आवेदकों से किसी भी प्रकार की foreclousure fee नहीं ली जाती हैं.

Bajaj Home Loan Charges & Fee

Processing Feeलोन राशि का 7%
Penal Interest हर महीनें 2%
Loan Statement ChargesNil
Processing Fee7%
EMI Bounce Charges₹3000 तक
Secure Fee₹4,999 (one time)

Bajaj Home Loan Eligibility

Bajaj Home Loan लेने के लिए कुछ पात्रताएं रखी जाती हैं, यदि आप इन पात्रताओं को पूरा कर लेते हैं तो आप आसानी से लोन ले सकते हैं :

Eligibility Criteria (पात्रता)For SalariedFor Self-employed
Nationality (राष्ट्रीयता)भारत का नागरिक होना चाहिए.भारत का नागरिक होना चाहिए.
Age23 साल से 62 साल तक25 साल से 70 साल तक
Work experience3 साल5 साल
Minimum monthly income₹30,000 – ₹50,000₹30,000 – ₹40,000

Documents Required | आवश्यक दस्तावेज़

Loan लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज़ होने जरुरी है।

  • KYC documents: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि.
  • वेतनभोगी व्यक्ति का employee ID card
  • पिछले 3 महीनें की सैलरी स्लिप.
  • पिछले 6 महीनें का बैंक स्टेटमेंट.

Bajaj Finance Home Loan Apply Online

अब तक Bajaj Finance Loan के बारे में काफी कुछ जान गए होंगे, तो चलिए अब मैं आपको ये बता देता हूँ की इस लोन के लिए आपको अप्लाई कैसे करना हैं।

  • सबसे पहले आपको Bajaj Finserv की official website www.bajajfinserv.in पर जाना होगा।
Opera Snapshot 2023 01 13 144058 www.bajajfinserv.in
  • अब होम पेज पर आपको लोन के ऑप्शन में होम लोन को चुनना हैं।
  • अब आगे आपके सामने लोन से जुडी सभी जानकारियां आ जाएँगी।
  • अब आपको Apply Now के Option पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक form open होगा, जिसमे आपको सभी जानकारी बिलकुल सही से भरनी हैं और Generate OTP पर क्लिक करना हैं।
Opera Snapshot 2023 01 13 144240 www.bajajfinserv.in 1
  • अब आपके पास एक OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करना हैं।
  • इसके बाद बजाज फिनसर्व कंपनी के जरिये आपसे संपर्क किया जायेगा और Loan की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
  • उसके बाद आपकी लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Bajaj Home Loan Login

Bajaj Finance Loan लॉगिन करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले Bajaj Housing Finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • इसके बाद “My Account” के ऑप्शन करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद पासवर्ड को रिसेट करें।
  • पासवर्ड को रिसेट करने के बाद वापस से लॉगिन कर ले।

Bajaj Finserv Home Loan Calculator

जैसा कि पहले ही कहा जा चुका है, होम लोन आमतौर पर बैंक का बहुत बड़ा लोन होता है। EMI भी अधिक होगी, इसलिए आपको समय से पहले यह तय करने की आवश्यकता है कि आप कितना लोन चाहते हैं, आप कितना ब्याज देना चाहते हैं, और आप कितने समय तक Loan लेना चाहते हैं।

आपको Loan राशि, ब्याज दर और समय की अवधि का अंदाजा हो सकता है, लेकिन जब आप EMI की गणना करते हैं, तो आप आश्चर्यचकित हो सकते हैं कि यह कितना है। इसलिए, आपको सही लोन राशि, ब्याज दर और समय अवधि चुनने में मदद के लिए बजाज फिनसर्व के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करना चाहिए।


Bajaj Finserv Home Loan के लिए अप्लाई करते समय ये बातें ध्यान रखे?

होम लोन के लिए अप्लाई करते समय इन बातों का ख़ास ध्यान रखे:

  • सबसे पहला अपना cibil score चेक करें, अगर कम हैं तो इसे बेहतर बनाने की कोशिश करें। अपनी EMI का हमेशा समय पर भुगतान करें।
  • होम लोन EMI कैलकुलेटर के साथ अपनी पात्रता को चेक करें। लोन राशि को चेक करें और ये पता लगाए की आप लोन चूका सकते हैं या नहीं। अलग-अलग लोन राशि के साथ EMI को चेक करें।
  • होम लोन की उस राशि का चयन करें जिसे आप चूका सकते हैं, क्योंकि आप अगर अपनी पात्रता से ऊपर की राशि के लिए अप्लाई करेंगे तो लोन मिलने की सम्भावना कम हो जाएगी।
  • हमेशा होम लोन की EMI अवधि को लम्बे समय के लिए चुने ताकि EMI राशि कम बने और आसानी से उसे चूका सके। लेकिन इस बात का ध्यान रखे की आपको लम्बी अवधि के लिए ज्यादा ब्याज़ का भुगतान करना पड़ता हैं।

Customer Care Number

अगर आपको Bajaj Home Loan लेने में कोई दिक्कत आ रही हैं या आपको किसी समस्या का समाधान चाहिए तो आप निचे बताये कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Toll-free number: 02245297300
  • SMS: ‘SHOL’ to 9773633633

FAQs:

बजाज फाइनेंस Home Loan Interest Rate कितनी हैं?
SBI Home Loan

किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए हमे सबसे पहले उसकी interest rate यानी ब्याज दर पता होनी चाहिए। Bajaj Home Finance की दर की शुरुआत 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इसलिए किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले हमे उस लोन की interest rate पता होनी चाहिए।

बजाज फाइनेंस Home Loan Eligibility क्या हैं?
SBI Home Loan

Salaried Person और Self Employed Person दोनों अप्लाई कर सकते हैं।
– आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
– Salaried person की आयु 23 से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– Self Employed के लिए आयु 25 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– आवेदन करने वाले का CIBIL स्कोर 750 इस इससे अधिक होना चाहिए।
– आवेदनकर्ता की न्यूनतम आय 25 हज़ार होनी चाहिए।

बजाज फाइनेंस Home Loan के लिए क्या-क्या दस्तावेज़ चाहिए ?
SBI Home Loan

Loan लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज़ होने जरुरी है।
KYC documents जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर id कार्ड आदि
पासपोर्ट साइज फोटो, Address Proof जैसे – बिजली बिल, पानी का बिल आदि
पिछले तीन महीने की salary स्लिप।

Bajaj Home Loan क्या हैं ?
SBI Home Loan

आपको बता दे Home loan secured लोन की केटेगरी में आता हैं।। इसके लिए आपको guarantee भी देनी होती हैं। Bajaj Finance से आप 30 साल तक की अवधि का लोन ले सकते हो। भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना (PMAY) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप सब्सिडी का फायदा भी ले सकते हैं।

Bajaj Home loan processing fee कितनी हैं?
SBI Home Loan

आपको केवल एक प्रोसेसिंग शुल्क और आपकी ब्याज दर का भुगतान करना होगा। आपकी होम लोन राशि उसी राशि से कम हो जाएगी। ऐसा कोई अन्य शुल्क नहीं है जिसके बारे में आप नहीं जानते हों।

मेरे साथ होम लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
SBI Home Loan

सह-आवेदक आपके निकटतम परिवार में कोई भी हो सकता है, जैसे आपका जीवनसाथी, माता-पिता या वयस्क बच्चे। ऋण के लिए सह-आवेदक को संपत्ति का सह-स्वामी भी होना चाहिए।

Leave a Comment