How To Create FamPay Account- दोस्तों आज हम बात करेंगे FamPay अकाउंट की। भारत में टीनेजर्स (teenagers) के लिए पहला debit card उपलब्ध हैं जिससे आप यूपीआई पेमेंट आदि कर सकते हैं। 13-19 वर्ष के बच्चों के लिए सबसे अच्छा UPI ऐप और प्रीपेड कार्ड है.
FamPay केवल टीनएजर्स के लिए है और उन्हें फैमकार्ड (FamCard) और UPI ID के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन चीजों के लिए भुगतान करने में मदद करता है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की कैसे आपको FamPay अकाउंट खोलना हैं और कैसे आपको FamPay Debit Card के लिए आवेदन करना हैं.
FamPay Account In Hindi
“FamPay Creation Demystified: Your Key to Teen Banking Revolution!”
FamPay एक तरह का Debit Card होता हैं जिसमे आप Online Transaction कर सकते हैं। इस Card की खास बात यह हैं की यह Teenagers यानि जिनकी Age 13-19 साल तक की हैं यह Card उनके लिए ज्यादा उपयोगी हैं। इससे आप Online Payment कर सकते हैं। आप कहीं भी जाये वंहा इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
यह भारत का पहला ऐसा Card हैं जो सिर्फ Teenagers के लिए बनाया गया हैं। इस Card को Real बनाने के लिए NPCI (National Payments Corporation of India) के साथ कार्य किया गया हैं। यह एक तरह का Numberless Card है जिसे IDFC Bank द्वारा Partnership करके Launch किया गया हैं।
FamPay एक तरह का Wallet हैं जिसमे Digital और Physical एक Debit Card मिलता हैं। इसमें आप UPI भी Set कर सकते हैं इसे Active करने के लिए ना तो Bank Account की जरुरत हैं और ना ही Pan Card की जरुरत हैं। इसमें अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें Bank कि जरुरत नहीं है।
Fampay Debit Card
आप इसके लिए Digital और Physical दोनों तरह के Card का इस्तेमाल कर सकते हो। इसमें आपको UPI p2p और Card Payment का Option भी मिल जाता हैं। अगर आपको इसमें पैसो को Add करना हैं तो आप अपने Parents के Account से पैसे डाल सकते हैं या फिर आपके Parents आपको पैसे भेज सकते हैं।
इसके बाद आप उन पैसो का इस्तेमाल कही भी और किसी भी Shop पर पैसो का Transaction करने के लिए कर सकते हैं।
Features of FamPay
Documents Required
- Aadhar Card
- Pan Card
- Mobile Number
- Photo or selfie
How To Create A Fampay अकाउंट- फेमपे अकाउंट कैसे बनायें?
A Step-by-Step Guide on How to Create a Account
- FamPay अकाउंट बनाने के लिए आपको पहले FamPay App Download करनी होगी.
- इसके आप प्ले स्टोर से FamPay App डाउनलोड कर ले.
- इसके बाद आप FamPAY App को Open कर ले।
- अब ऐप Open करने के बाद Get Started पर Click करे।
- इसके बाद आपको Mobile Number Enter कर के Continue पर Click करना हैं ।
- उसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा उस OTP को आपको Enter करना हैं और फिर उसे Submit करना हैं।
- इसके बाद आपको FamPay Card दिखेगा जिसमे आपको Continue पर Click करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने एक Form Open होगा जिसमे आपको सारी Information डालकर Submit करना होगा ।
- इसके बाद आपसे Location और Contact का Permission माँगा जायेगा।
- यदि आपको WhatsApp पर Alert का Message चाहिए तो आपको WhatsApp के Option पर Click कर देना हैं और Get Permission पर Click करना हैं।
- इसके बाद Account Active करने के लिए Active Now पर Click करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने नया Page Open होगा जंहा आपको आधार नंबर डाल कर Continue करना हैं।
- अब आपके पास एक OTP आएगा उस नंबर पर जो आधार के साथ Link हैं।
- अब आप यहां OTP डालकर Submit कर दे ।
- यदि आपके मोबाइल नंबर के साथ आधार Link नहीं हैं तो आपको एक और Option दिया गया हैं Continue With Minimum KYC पर Click कर दे ।
- अब यहां आपका Account बन चुका हैं अब आप Continue पर Click कर सकते हैं।
Fampay is secure or not?
Security की बात करे तो Fampay App बहुत ही सिक्योर्ड App है। ये App फेक नहीं है। Fampay का टाई उप IDFC बैंक के साथ हो रखा है। तो Fake की बात तो आ ही नहि सकती। आप बेजिझक इस App का इस्तेमाल कर सकते है।
How To Add Money In Fampay – फेमपे में पैसे कैसे जोड़े?
- आपको सबसे पहले Add Money पर Click करना हैं।
- उसके बाद के Step में आपको Adding To Your Account के नीचे आपको पैसे Add करने हैं।
- अब आपको Add Money पर Click करना हैं।
- उसके बाद आप जिस भी चीज से पैसा Add करना चाहते हो उस से Add कर ले।
- आपका पैसा Successfully Add हो चुका हैं।
How To Order Fampay Card – फेमपे कार्ड कैसे आर्डर करें?
- FamPay Card को Swipe करे ।
- उसके बाद Order Card पर Click करे ।
- उसके बाद आप FamPay Card पर जो भी नाम लिखना हैं उसे लिख कर Continue करो।
- उसके बाद Delivery Address भर कर Next पर Click करना हैं ।
- उसके बाद आपको Order Your Card पर Click करना हैं।
- उसके बाद आपको Proceed To Pay पर क्लिक कर हैं।
- उसके बाद आपको Payment करना हैं।
How To Create UPI ID In FamPay – फेमपे में यूपीआई आईडी कैसे बनाये ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको FamPay App Open करनी हैं।
- इसके बाद यह आपसे कुछ Permission मांगेगा जिसे आपको Allow करना हैं।
- अब आप Start Now पर Click करेंगे।
- इसके बाद आप “Send SMS to Verify ” पर Click करेंगे।
- इसके बाद फिर यह आपसे कुछ Permission मानेगा जिसे आपको Allow करना हैं।
- अब अपना Sim Card चुने जिसमे FamPay अकाउंट बनाया हैं।
- उसके बाद आप Continue पर क्लिक करे।
- अब आपका UPI Register हो चूका हैं।
Fampay Debit Card बनवाने का उद्देश्य
Is Fampay Approved by RBI?
Fampay ने IDFC बैंक के साथ टाई उप कर रखा है। और जो भी Account ओपन होते है वो IDFC बैंक में ओपन होते है और IDFC बैंक RBI रजिस्टर्ड बैंक है।
FamPay Customer Care
- +918041673070
- support@fampay.in
Frequently Asked Questions:
FamPay क्या है?
FamPay एक तरह का Debit Card की तरह ही होता हैं जिसमे आप Online Transaction कर सकते हैं। इस Card की खास बात यह हैं की यह Teenagers यानि जिनकी Age 13-19 साल तक की हैं यह Card उनके लिए ज्यादा उपयोगी हैं। इससे आप Online Payment कर सकते हैं। आप कहीं भी जाये वंहा इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
FamPay की विशेषताएं बताइये ?
FamPay का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं खासकर यह Card Teenagers के लिए बनाया गया हैं। यदि आपकी आयु 18 से कम और 13 या 13 साल से ज्यादा हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपके पास ATM Card नहीं हैं फिर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो। आपके पास अगर FamPay खो गया हैं तो आप अपने Phone से इसे तुरंत Block कर सकते हो।
FamPay के लिए आवश्यक दस्तावेज कोनसे हैं??
1. Mobile Number
2. Aadhar Card
Is Fampay Approved by RBI?
Fampay ने IDFC बैंक के साथ टाई उप कर रखा है। और जो भी Account ओपन होते है वो IDFC बैंक में ओपन होते है और IDFC बैंक RBI रजिस्टर्ड बैंक है।
क्या FamPay Card से पैसा निकाला जा सकता है?
नहीं, आप Fampay Card से पैसा नहीं निकाल सकते है क्यूंकि यह Card किसी Bank को दुबारा नहीं दिया जाता है। यह एक Virtual Card जिसे आप online में यूज कर सकते है और आप इस Card से offline में भी यूज कर सकते है। परन्तु आप इस Card से ATM से पैसा नहीं निकाल सकते है ।
कौन सा बैंक FamPay को सपोर्ट करता है?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा फैमपे कार्ड को सपोर्ट किया जाता हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक फैमपे प्रीपेड कार्ड, जो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा पेश किया जाता हैं।