Paytm Personal Loan – पेटीएम से ऐसे लें ₹2.5 का लाख पर्सनल लोन

Paytm Personal Loan लेना आज के समय में एक बहुत ही तेज़ और आसान तरीका बन गया हैं। Paytm से personal loan लेकर आप अपनी पैसों की जरुरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं। Paytm से आप 3 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर तुरंत ही लोन राशि प्राप्त कर सकते हो। Paytm पर्सनल लोन 100% डिजिटल, तेज़ और सुरक्षित लोन हैं। Paytm Loan के लिए आवेदन करना भी काफी आसान है, बस आपको सिर्फ mobile number, pan number और email id की जरुरत पड़ती हैं।

आज इस आर्टिकल में, हमने आपको बताया हैं की Paytm से Personal Loan कैसे लेना हैं, Paytm से कितना लोन मिलेगा, क्या पात्रता हैं, किन-किन दस्तावेज़ों की आपको जरुरत पड़ेगी आदि। सब कुछ समझने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।


Personal Loan From Paytm

Paytm एक Indian e-commerce platform हैं और अग्रणी mobile payment और fintech company हैं जो UPI और बैंक खाते की मदद से ख़रीदे गए सामान का पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता हैं। Online Payments के अलावा अब Paytm ने अब अपने ग्राहकों को business loan और personal loan भी देना शुरू कर दिया हैं।

Paytm से personal loan लेने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए, जो आजकल लगभग सभी के पास होता हैं। इसके बाद आपको Paytm में अपने खाते को लिंक करना KYC (Know your Customer) पूरी करनी हैं। इसके बाद आप आसानी से Paytm पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा Paytm app से आप mobile recharge, utility bill recharge, DTH recharge, online payment, ट्रैन और flight के ticket बुक जैसे कई सारे काम कर सकते हो।

paytm personal loan

Paytm Personal Loan Details

Loan amount₹10 हज़ार से ₹2.5 लाख तक
Interest Rate30 दिनों तक 0% ब्याज़
Loan Tenure3 से 60 महीनों तक
Late Payment Fee₹500 रुपये
Age required25 साल से 60 साल
Processing Fees0% – 6%

Paytm Loan Interest Rate

वैसे Paytm पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें आपके CIBIL Score पर भी निर्भर करती हैं, अगर आपका cibil score अच्छा हैं तो आपको कम ब्याज़ दरों पर ज्यादा लोन मिल सकता हैं। आमतौर पर Paytm पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें 3% प्रति माह से शुरू होकर 36% प्रति वर्ष तक जाती हैं.

अगर आपका cibil score 750 या इससे ज्यादा हैं तो आपको ₹3 लाख तक का लोन आसानी से मिल सकता हैं.

Interest Rate 3% – 36% प्रति माह

Paytm Loan Benefits & Features – लाभ और विशेषताएँ

  • Patym से आप ₹10 हज़ार से लेकर ₹3 लाख तक का Personal Loan ले सकते हो।
  • Paytm पर्सनल लोन को आप 18 से 36 महीनों की लम्बी अवधि में चूका सकते हो।
  • ग्राहकों को आकर्षक ब्याज़ दरों के साथ Paytm पर्सनल लोन मिलता हैं। 30 दिनों तक आपसे किसी भी प्रकार का ब्याज़ नहीं लिया जाता हैं।
  • Paytm पर्सनल लोन पर किसी भी प्रकार की activation fees लागू नहीं होती हैं।
  • लोन आवेदन के कुछ ही मिनट बाद लोन राशि को आपके खाते में transfer कर दिया जाता हैं।
  • लोन आवेदन की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हैं और आसान हैं।
  • Paytm पर्सनल लोन का अगर आप समय पर भुगतान करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी improve होता हैं।
  • ग्राहकों को कई तरीकों के payment mode से लोन को चुकाने की सुविधा मिलती हैं।

Eligibility Criteria

Paytm पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास ये निम्न पात्रताएँ होनी चाहिए:

  • आवेदक की आयु 25 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास एक चालु बैंक खाता होना चाहिए, जिसमें लोन की राशि को transfer किया जा सके और EMI काटी जा सके.
  • आवेदक के पास आय का एक स्त्रोत होना चाहिए.
  • लोन आवेदक का Cibil score 750 से ज्यादा होना चाहिए.

Documents Required

Paytm पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय अपने पास ये निम्न दस्तावेज़ जरूर रखे:

  • KYC documents: पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि।
  • बैंक खाते से सम्बंधित दस्तावेज़।
  • व्यवसाय और income से सम्बंधित दस्तावेज़।

Paytm Loan Apply Online

Paytm से personal loan लेना काफी आसान हैं। आपको बस निचे बताये गए इन स्टेप्स को follow करना हैं:

  • सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर Paytm app को install लेना हैं.
paytm app
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Paytm में registration कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको अपने bank account को इसमें लिंक कर लेना हैं।
  • अब आपको Paytm के होम पेज पर आना हैं और “Personal Loan” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको check your loan offer पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको कुछ जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे की पैन कार्ड नंबर, email id, date of birth आदि।
  • इसके बाद आपको terms & conditions को पढ़कर proceed पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने व्यवसाय की जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे सालाना कमाई, लोन का उद्देश्य आदि।
  • ये जानकरी भरने के बाद आपके Cibil score के आधार पर आपको Loan offer किया जायेगा।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको “continue” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपका लोन आवेदन अप्रूवल के लिए चला जाता हैं और approve होने के 2 मिनट के अंदर ही लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाती हैं।

Paytm Loan EMI Calculator

Paytm पर्सनल लोन लेते समय इन बातों का ध्यान रखे

Paytm से लोन लेने से पहले आप इन बातों का जरूर ध्यान रखे:

  • सबसे पहले आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए की आपको लोन पर कितना interest rate मिल रहा हैं।
  • इसके अलावा आपको processing fees पर ध्यान देना चाहिए।
  • आप कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं।
  • Processing fees कितनी लग रही हैं।
  • Loan कोनसी कंपनी दे रही हैं।

Personal Loan Customer Care Number

अगर आपको Paytm app से personal loan लेने में कोई समस्या हो रही हैं तो आप इनके customer care से संपर्क कर सकते हैं:

  • Bank, Wallet & Payments Customer care: 0120-4456-456

FAQs:

Paytm पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें कितनी हैं?

paytm loan

Paytm पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें आपके cibil score पर भी निर्भर करती हैं, अगर आपका cibil score अच्छा हैं तो आपक कम ब्याज़ दरों पर ज्यादा लोन मिल सकता हैं। आमतौर पर Paytm Loan की ब्याज़ दरें 3% प्रति माह से शुरू होकर 36% प्रति वर्ष तक जाती हैं।

Paytm क्या हैं?

paytm loan

Paytm एक Indian e-commerce platform हैं और अग्रणी mobile payment और fintech company हैं जो UPI और बैंक खाते की मदद से ख़रीदे गए सामान का पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता हैं। Online Payments के अलावा अब Paytm ने अब अपने ग्राहकों को business loan और personal loan भी देना शुरू कर दिया हैं।

Paytm Loan Eligibility क्या हैं?

paytm loan

आवेदक की आयु 25 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
आवेदक के पास एक चालु बैंक खाता होना चाहिए, जिसमें लोन की राशि को transfer किया जा सके और EMI काटी जा सके।
आवेदक के पास आय का एक स्त्रोत होना चाहिए।
लोन आवेदक का Cibil score 750 से ज्यादा होना चाहिए।

Paytm से अधिकतम कितने रुपये का लोन ले सकते हैं?

paytm loan

वर्तमान में Patym से अधिकतम 3 लाख रूपए का पर्सनल लोन ले सकते हैं। ये लोन राशि आपके cibil score पर भी निर्भर करती हैं।

Leave a Comment