7 Best Balance Transfer Credit Cards in India 2024 – बेस्ट बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड

Best Balance Transfer Credit Cards: कई बार ऐसा होता हैं की आप emergency या पैसों की कमी की वजह से समय पर अपने credit card का bill payment नहीं कर पाते है और ऐसी स्थिति में आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

ऐसे में कई बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता Credit Card balance transfer करके की सुविधा देते हैं। Balance Transfer facility में आप अपने due amount को दूसरे क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हो। बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा में आपको buffer period मिलता हैं जिसमे आप 0% या कम interest के साथ bill payment कर सकते हैं।

अगर आपकी monthly salary आपके खर्चों को पूरा नहीं कर पाती हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड के bill payment करने में काफी परेशानी होगी। ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को ट्रांसफर करके अपने बोझ को कम कर सकते हैं।

चलिए भारत में Best Balance Transfer क्रेडिट कार्ड के बारे में जानते हैं।

List of Best Balance Transfer Credit Cards Banks

Best Balance Transfer CardsInterest RateProcessing Fee
1. SBI Cards Balance Transfer0% – 1.7% per month2% या 199 (जो भी ज्यादा हो)
2. HDFC Credit Cards Balance Transfer1.1% per month1% (ट्रांसफर अमाउंट का)
3. ICICI Bank Balance Transfer Credit CardNot disclosedNot disclosed
4. Kotak Bank Credit Card Balance Transfer0%10000 ट्रांसफर करने पर 349 + GST
5. HSBC Bank Credit Card Balance Transfer10. 99% – 15.99% per year1.5% (ट्रांसफर अमाउंट का)
6. Standard Chartered Credit Card Balance Transfer0.99% per monthN/A
7. IDFC Credit Card Balance Transfer10.49% per year1% (min. 99)

What is Credit Card Balance Transfer?

Credit card balance transfer एक ऐसी सुविधा हैं जिसमें आप बचे हुए क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को दूसरे क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं। वैसे ये सुविधा हर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के लिए अलग-अलग होती हैं। आप कम ब्याज दर के साथ बैलेंस को एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हो।

आज के समय में क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर एक बहुत ही जरुरी और उपयोगी टूल साबित हुआ हैं क्योंकि इसमें आप कम ब्याज दर के साथ बैलेंस को ट्रांसफर कर सकते हैं।

Top Balance Transfer Credit Cards in India 2024

वैसे हर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता balance transfer की सुविधा देता हैं इसलिए किसी भी एक को चुनने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा क्योंकि मार्केट में entry level से लेकर premium केटेगरी में कई क्रेडिट कार्ड्स हैं जो आपको balance transfer की सुविधा देते हैं। आपकी मदद करने के लिए निचे हमने best balance transfer क्रेडिट कार्ड की एक लिस्ट तैयार की हैं।

1) SBI Cards Balance Transfer (SBI Balance Transfer Credit Card)

  • Balance Transfer Credit Card no fee India

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें की SBI Cards भारत में दूसरा सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता हैं। SBI Credit Cards से आप due amount को दूसरे credit card में ट्रांसफर कर सकते हैं। आप सभी क्रेडिट कार्ड्स के due balance को SBI के क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं।

SBI Cards के अनुसार आप कम से कम ₹5000 से लेकर अपने क्रेडिट लिमिट का 75% तक बैलेंस को SBI के क्रेडिट कार्ड्स में ट्रांसफर कर सकते हो। कार्डहोल्डर NEFT के माध्यम से दूसरे अकाउंट में बैलेंस को ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा आप EMI में बैलेंस को ट्रांसफर कर सकते हैं।

SBI Credit Card Balance Transfer Plans

वर्तमान में SBI Cards के पास बैलेंस ट्रांसफर के लिए 2 plan हैं:

TenureInterest RateProcessing Fee
60 Days0% per month2% या ₹199 (जो भी ज्यादा हो)
180 Days1.7% per month (20.4% per year)Nil

How to apply/book for Balance Transfer?

SBI Cards balance transfer के लिए आप 4 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं:

1. SBI Card Website

  • SBI Card की वेबसाइट पर जाकर आप अपने अकाउंट में login कर ले।
  • इसके बाद ‘Benefits’ लिंक पर जाएँ और ‘Balance Transfer’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गयी details भरें और book BT (Balance Transfer) पर क्लिक कर दें।

2. Mobile App

  • Username और password से मोबाइल ऐप में login कर ले।
  • इसके बाद ‘Benefits’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और main menu में जाकर Balance Transfer को सेलेक्ट करें।
  • अब मांगी सारी जानकारी भरें और confirm BT कर दें।

3. SMS

  • SMS BT to 56767

4. Helpline

  • SBI Card के हेल्पलाइन नंबर 1860 180 1290 / 39 02 02 02 पर कॉल करें।

2) HDFC Credit Cards Balance Transfer On EMI

HDFC Bank भारत में सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता हैं जो अपने कस्टमर्स को balance transfer की सुविधा देता हैं। आपके due amount को आप HDFC के क्रेडिट कार्ड्स में EMI में ट्रांसफर कर सकते हो। इसके लिए आपको 9 से 48 महीनों का समय मिलता हैं।

बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए आपसे 1.1% per month की interest rate चार्ज की जाती हैं। HDFC Infinia Credit Card, HDFC Diners Club Black Credit Card, HDFC Regalia Card सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स हैं जिनके जरिये आप क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को ट्रांसफर कर सकते हैं।

How to apply for HDFC Bank Credit Card Balance Transfer?

सबसे पहले आपको अपनी eligibility चेक करनी होगी। ये चेक करने के लिए netbanking, phonebanking, call और SMS की मदद ले सकते हैं। अगर आप पात्र हैं तो निचे बताये गए steps को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप HDFC netbanking portal पर लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद आप “Cards Tab” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप एक नए सेक्शन में पहुंच जायेंगे जहां आपको HDFC के क्रेडिट कार्ड की details और दूसरे क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स डालनी होगी।
  • इसके बाद amount को डालना होगा जितना आप भेजना चाहते हैं।
  • अब थोड़ी ही देर में आपका balance transfer हो जायेगा।

3) ICICI Bank Balance Transfer Credit Card

ICICI Bank भी अपने कस्टमर्स को balance transfer की सुविधा देता हैं। ICICI Bank Credit Card से आप ₹3 लाख तक के balance को ट्रांसफर कर सकते हैं और इसे आप 3 से 6 महीनों की installments में चूका सकते हैं।

ICICI बैंक मार्केट में अपने कुछ सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स के लिए जाना जाता है। ICICI Bank के कुछ पॉपुलर क्रेडिट कार्ड ICICI Bank Emerald Credit Card, ICICI Bank Sapphiro Credit Card, ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card से आप बड़ी ही आसानी से बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं।

बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं पड़ती हैं।

Eligibility Criteria

  • कस्टमर्स का ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड के साथ अच्छा track record होना चाहिए।
  • कस्टमर की payment history भी अच्छी होनी चाहिए।
  • बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए oustanding balance कम से कम ₹15,000 होना चाहिए।

How to apply for ICICI Bank Credit Card Balance Transfer?

  • कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे या SMS BT to 5676766.
  • बैंक के executive आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल करेंगे।

4. Kotak Bank Credit Card Balance Transfer

Kotak Mahindra Bank भी एक विश्वसनीय क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता हैं जो balance transfer करने की सुविधा देता हैं। Kotak बैंक आपको minimum ₹2500 और अधिकतम आपकी credit limit का 75% तक के बैलेंस को ट्रासंफर करने की सुविधा देता हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक आपको 90 दिनों का interest free period की सुविधा भी देता है। अगर प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो ₹10,000 ट्रांसफर करने पर आपसे ₹349 + GST चार्ज किया जाता हैं।

How to Apply for Kotak Bank Credit Card Balance Transfer?

आप इन 4 तरीकों से Kotak Mahindra Bank बैलेंस ट्रांसफर के लिए अप्लाई कर सकते हैं:

1. Net Banking

  • सबसे पहले आप Kotak Bank के अकाउंट में लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद ‘Credit Card’ tab पर क्लिक करें।
  • अब ‘Balance Transfer’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. Mobile Banking

  • पहले आप Kotak Bank के app में लॉगिन कर ले।
  • इसके बाद Credit Card के tab पर क्लिक करें।
  • अब balance trasnfer के ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद आप दूसरे credit card की डिटेल को डालें।

3. SMS

  • SMS to 5676788

4. Customer Care

  • Customer care number 1860 266 2666 पर कॉल करके भी आप बैलेंस ट्रांसफर के लिए बुक कर सकते हैं।

5. HSBC Bank Credit Card Balance Transfer

HSBC Bank के कस्टमर्स अपने क्रेडिट कार्ड के बचे हुए बैलेंस को HSBC Credit Card में ट्रांसफर कर सकते हैं। HSBC बैंक के बैलेंस ट्रांसफर करने का प्रोसेस काफी आसान हैं। HSBC Bank अपने कस्टमर्स को EMI और Perptual, इन 2 तरीकों से बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा देता है।

1. EMI Facility

इस सुविधा के जरिये आप EMI में बचे हुए बैलेंस को ट्रांसफर कर सकते हो। इसकी विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं:

  • इसमें आप बैलेंस ट्रांसफर के लिए 3,6,9,12,18 या 24 महीनों का समय चुन सकते हो।
  • ब्याज दरें 10.99% से 15.99% प्रति वर्ष के हिसाब से चार्ज की जाती हैं।
  • Processing Fee: 1.5% (कम से कम ₹200 रूपये).
  • बैलेंस ट्रांसफर के लिए अप्लाई करने करने के लिए आप मैसेज (SMS ‘BTR’ to 575750) भेजना होगा।

2. Perpetual Balance Transfer

  • इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपका बचा हुआ बैलेंस कम से कम ₹5,000 होना चाहिए।
  • आपको हर महीने कम से कम transfer amount का 5% pay करना होगा।
  • आप हर महीने जो भी अमाउंट भेजते हैं उसकी 1% से 1.2% interest rate हर महीने चार्ज की जाती हैं।
  • इसके अलावा आपसे ट्रांसफर किये गए अमाउंट की 1% interest rate हर महीने चार्ज की जाएगी।

6. Standard Chartered Credit Card Balance Transfer

बैलेंस ट्रांसफर के मामले में Standard Chartered भी एक पॉपुलर बैंक हैं जो आपको क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देता है। आप Standard chartered के क्रेडिट कार्ड से अधिकतम 5 लाख तक का बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हो। इसके लिए आपसे 0.99% per month की interest rate चार्ज की जाती हैं।

  • Standard Chartered क्रेडिट कार्ड में आप अधिकतम ₹5 लाख तक का balance transfer कर सकते हो। इस amount को आप आसान EMI में हर महीने 5% के हिसाब से वापस चूका सकते हो।
  • पहले 6 महीनों में आपको buffer period मिलता हैं जिसमें आपसे 0.99% per month की ब्याज दर चार्ज की जाती हैं।
  • आखिरी के 6 महीनों में आपसे क्रेडिट कार्ड की interest rate के बराबर ब्याज चार्ज किया जाता हैं।

How to Apply for Standard Chartered Credit Card Balance Transfer?

बैलेंस ट्रांसफर के लिए आप 2 तरीकों से आवेदन कर सकते हो:

  • SMS BT to +91 9223010121
  • Helpline number: 080-39401166/080-66011166

7. IDFC Credit Card Balance Transfer

IDFC Bank भी एक बहुत ही पॉपुलर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता हैं जो balance transfer की सुविधा देता हैं। आप अपने बचे हुए बैलेंस को IDFC के क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं। बैलेंस ट्रांसफर करने की ब्याज दरें भी काफी कम हैं और apply करने का प्रोसेस भी काफी आसान हैं।

Eligibility Criteria

  • आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक IDFC Bank का क्रेडिट कार्ड जरूर होना चाहिए।

How to apply for IDFC Credit Card Balance Transfer?

आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर के लिए apply कर सकते हो:

  • सबसे पहले आप netbanking में लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद क्रेडिट कार्ड का नंबर डालें।
  • अब दूसरे बैंक का नाम डालें।
  • इसके बाद वो amount भरें जितना आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  • अब किसी भी एक EMI प्लान को चुन ले।
  • इसके बाद आपका balance Transfer हो जायेगा।
best credit card for balance transfer

Benefits of Credit Card Balance Transfer

जब कोई कार्डहोल्डर समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं कर पाता हैं तो वो balance transfer का सहारा लेता हैं। इससे वो धीरे-धीरे अपने बोझ को कम सकता हैं। ऐसे में balance transfer के कई फायदे है जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • Improve Credit Score: एक बार बैलेंस ट्रांसफर के लिए approval मिल जाने के बाद आप कम ब्याज दर के साथ अपने बचे हुए बैलेंस को चूका सकते हैं। इससे समय के साथ आप cibil score भी बढ़ता हैं।
  • Interest Free Period: क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए कार्डहोल्डर को interest free period प्रदान करते हैं। इससे कार्डहोल्डर बिना किसी ब्याज के नयी चीज़ें खरीद सकते हैं।
  • Buffer Time: बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए कार्डहोल्डर को buffer time मिलता हैं जिसमें आप लगने वाली late penalty से बच सकते हैं। इससे आपको debt कम करने में मदद मिलती हैं।
  • Low Interest Rate: क्रेडिट कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर करने में आमतौर पर 1% से 2% interest rate चार्ज की जाती हैं। इससे आप कम ब्याज दर के साथ बैलेंस ट्रांफर कर सकते हैं।

How Credit Card Balance Transfer Work – क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर कैसे काम करता हैं?

चलिए, अब समझते हैं credit card balance transfer कैसे काम करता हैं?

जब आप एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर करते हैं तो नया क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता पुराने वाले क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बचे हुए बैलेंस का भुगतान कर देता हैं। इससे आपको कम interest rate के साथ नए क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को भुगतान करना होता हैं।

इसमें आपको buffer period मिलता हैं जिसमें आप 0% interest rate या बहुत ही कम ब्याज के साथ बचे हुए बैलेंस का भुगतान कर सकते हैं। ये बैलेंस आपके क्रेडिट लिमिट से कट जाती हैं। आमतौर पर बैंक आपको क्रेडिट लिमिट का 75% – 80% बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं।

Who Should Apply for Credit Card Balance Transfer – बैलेंस ट्रांसफर के लिए किसे आवेदन करना चाहिए?

आज के समय में बैलेंस ट्रांसफर एक बहुत ही जरुरी सुविधा हैं जिससे आप क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को कम interest rate के साथ ट्रांसफर कर सकते हैं। इसलिए ऐसे लोग जो high interest rate के साथ कर्ज का भुगतान कर रहे हैं वो लोग क्रेडिट कार्ड balance trasfer कर सकते हैं।

इस बात का ख़ास ध्यान रखे की balance trasfer आपके लिए तभी फायदेमंद होगा जब आप कुछ ही महीनों में बचे हुए बैलेंस का भुगतान करें। बैलेंस ट्रांसफर सुविधा से आप कम ब्याज दर के साथ बैलेंस का ट्रांसफर कर सकते हैं।

Pros & Cons of Credit Card Balance Transfer

Pros

  • Balance transfer से आप बचे हुए बैलेंस को कम interest rate के साथ ट्रांसफर कर सकते हो।
  • कार्डहोल्डर्स को buffer time मिलता हैं जिसमें कई बार 0% interest चार्ज किया जाता हैं।
  • कम processing fee चार्ज की जाती हैं।
  • Balance transfer से आप क्रेडिट कार्ड debit को कम कर सकते हैं।

Cons

  • ज्यादा बार transfer करने से cibil score कम होता हैं।
  • आपके account की age कम होती हैं।
  • नया क्रेडिट कार्ड आने से enquiries की संख्या बढ़ जाती हैं, इससे आपका cibil score ख़राब होता हैं।

Conclusion

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के due amount को लेकर संघर्ष कर रहे हैं तो आपको credit card balance transfer का जरूर उपयोग करना चाहिए। इसमें आप एक क्रेडिट कार्ड के due amount को दूसरे क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते है। इस सुविधा में आपको buffer period मिलता हैं जिसमें आपसे 0% interest या बहुत कम interest rate चार्ज किया जाता हैं।

आप इस बात का धयान रखे की एक निश्चित समय में due amount का भुगतान करने पर ही आपको कम interest rate का फायदा मिलता हैं, अगर आप इसके बाद due amount का भुगतान करते हैं तो आपसे ज्यादा interest rate चार्ज की जाएगी। अगर आप समय पर due amount का भुगतान नहीं करते हैं तो आपका cibil score पर बुरा असर पड़ता हैं।

इसलिए हमेशा ऐसे क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को चुने जो आपको 0% interest rate के साथ बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा दे।

FAQs:

What is Credit Card Balance Transfer?

best balance transfer credit cards

Credit card balance transfer एक ऐसी सुविधा हैं जिसमें आप बचे हुए क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को दूसरे क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं। वैसे ये सुविधा हर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के लिए अलग-अलग होती हैं। आप कम ब्याज दर के साथ बैलेंस को एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हो।

बैलेंस ट्रांसफर के लिए किसे आवेदन करना चाहिए?

best balance transfer credit cards

आज के समय में बैलेंस ट्रांसफर एक बहुत ही जरुरी सुविधा हैं जिससे आप क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को कम interest rate के साथ ट्रांसफर कर सकते हैं। इसलिए ऐसे लोग जो high interest rate के साथ कर्ज का भुगतान कर रहे हैं वो लोग क्रेडिट कार्ड balance trasfer कर सकते हैं।

What are the benefits of Credit Card Balance Transfer?

best balance transfer credit cards

1. Balance transfer से आप बचे हुए बैलेंस को कम interest rate के साथ दसरे क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हो।
2. कार्डहोल्डर्स को buffer time मिलता हैं जिसमें कई बार 0% interest चार्ज किया जाता हैं।
3. कम processing fee चार्ज की जाती हैं।
4. Balance transfer से आप क्रेडिट कार्ड debit को कम कर सकते हैं।

Which is the best balance transfer credit card banks in India?

best balance transfer credit cards

SBI Cards के अनुसार आप कम से कम ₹5000 से लेकर अपने क्रेडिट लिमिट का 75% तक बैलेंस को SBI के क्रेडिट कार्ड्स में ट्रांसफर कर सकते हो। कार्डहोल्डर NEFT के माध्यम से दूसरे अकाउंट में बैलेंस को ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा आप EMI में बैलेंस को ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर कैसे काम करता हैं?

best balance transfer credit cards

जब आप एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर करते हैं तो नया क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता पुराने वाले क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बचे हुए बैलेंस का भुगतान कर देता हैं। इससे आपको कम interest rate के साथ नए क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को भुगतान करना होता हैं।

Leave a Comment