7 Best Credit Card Payment Apps in India 2024 – Get Rewards & Cashback

आजकल Best Credit Card Payment App की वजह से क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करना काफी आसान हो गया हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं की क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने से आपको rewards भी मिलते हैं?

Best credit card bill payment apps से आप आसानी से आप हर महीने क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं. बिल का पेमेंट करने के अलावा आप खर्चों को ट्रैक और मैनेज भी कर सकते हैं.

इसलिए इन apps की security और उपयोग करने में आसानी की वजह से credit card bill payment apps भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं. हालांकि, क्रेडिट कार्ड्स के बिल का पेमेंट करने के लिए बहुत सारे apps हैं, लेकिन आपको अपने लिए सबसे best को चुनना होगा.

Best Credit Card Payment App in India 2024

Best Credit Card Bill payment apps आपको क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने की सुविधा देते हैं. ये apps आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी को स्टोर कर लेते हैं और जितना बिल आपको हर महीने pay करना हैं, उसकी जानकारी दे देते हैं.

आजकल क्रेडिट कार्ड के बढ़ते उपयोग की वजह से क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने में काफी मेहनत और समय लगता हैं, लेकिन credit card bill payment apps से ये काम बहुत आसान हो गया हैं.

आइये, भारत में उपयोग किये जाने वाले सबसे 7 best credit card bill payment apps के बारे में जानते हैं.

List of Best Credit Card Bill Payment Apps

Bill Payment AppBest feature
Credअगर आप 3 credit cards के लिए 5000 का bil Pay करते हैं तो आपको 5,000 CRED coins मिलते हैं.
PaytmMultiple Payment options के साथ late payment fee भी नहीं लगती हैं.
Google PayCredit card bill payment पर कई शानदार offers मिलते रहते है.
PhonePeBill payment पर cashback, coupons और scratch cards मिलते हैं.
Amazon PayBill payment पर cashback, rewards और offers मिलते हैं.
Mobikwikलगभग सभी credit cards के साथ शानदार cashback offers मिलते हैं.
Freecharge Freecharge से क्रेडिट कार्ड का bill payment करने पर आपको cashback और reward points मिलते है.

Best app to Pay Credit Card Bill in India

आजकल क्रेडिट कार्ड हम सभी की digital life का एक जरुरी हिस्सा बन गया हैं, फिर चाहे shopping करनी हो या travelling इन सब कामों को क्रेडिट कार्ड्स काफी आसान बना देते है. लेकिन क्रेडिट कार्ड्स के बिल का पेमेंट करने और बिल को track करने के लिए आपको best card payment apps की जरुरत पड़ती हैं. निचे आपको सबसे Best apps की पूरी जानकारी दी गयी हैं:

1. Cred

  • Best app to pay credit card bill for Cashback
Cred credit card bill payment app

Cred भारत में सबसे पॉपुलर और best credit card bill payment app हैं. Cred एक reward credit card payments app हैं यानी आप जब भी क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करते हैं तो आपको rewards points के रूप में Cred Coins मिलते हैं. इन Cred coins को आप बाद में कई deals या offers में exchange कर सकते हैं.

Cred app को दूसरों को refer करने पर आपको 10 Gems मिलते हैं. Cred app से आप बड़ी ही आसानी से क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं. इस app का user interface भी काफी आसान है, इसलिए ये क्रेडिट कार्ड users के लिए सबसे बेस्ट bill payment app हैं.

इसके अलावा Cred app से आप house rent payments भी कर सकते हैं. Cred अपने customers को short-term loan भी देता हैं. Cred app से आप Visa, Mastercard, American Express और Diners Club जैसे क्रेडिट कार्ड्स का बिल पेमेंट कर सकते हैं.

Download Now

Cred Key Features & Benefits

  • Cred app से UPI या net banking के जरिये क्रेडिट कार्ड के बिल का payment कर सकते हैं.
  • बिल का पेमेंट करने पर आपको rewards और cashback जैसे benefits मिलते हैं.
  • Cred app आपको हर महीने क्रेडिट कार्ड bill payment का reminder भी देता हैं.
  • Cred app से कस्टमर्स rent payment कर सकते हैं.
  • बिल का smart statement भी देख सकते है.
  • Cred app से कस्टमर्स फ्री में credit score चेक कर सकते हैं.
  • Cred app अपने कस्टमर्स को short term credit loan की सुविधा भी देता है.

How to make Credit Card Payments on Cred app?

  • सबसे पहले आप Cred account में लॉगिन कर ले.
  • इसके बाद ‘Cards’ के सेक्शन में जाये और उस क्रेडिट कार्ड को चुने जिसका आप payment करना चाहते हैं.
  • अब आप वो amount भरे जितने का आप paymet करना चाहते है.
  • इसके बाद आप “Pay” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको UPI, netbanking और debit card में से किसी एक paymet method को चुनना होगा.
  • इसके बाद आपका paymet हो जायेगा और आपको एक transaction ID भी मिल जाएगी.

2. Paytm

Paytm credit card bill payment

Paytm भारत में सबसे popular UPI app होने के साथ-साथ एक शानदार credit card bill payment app भी हैं. Paytm से आप क्रेडिट कार्ड के बिल के अलावा और भी कई तरह के बिल का payment कर सकते हैं.

Cred की तरह Paytm भी आपको क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट पर cashback और reward जैसे बेनिफिट्स देता है. Paytm app से आप UPI, netbanking और debit cards के जरिये क्रेडिट कार्ड्स के बिल्स का पेमेंट कर सकते हैं.

Paytm में आपको automatic bill payment की सुविधा भी मिलती हैं जिसके जरिये आप बिल के पेमेंट को schedule कर सकते हैं. Paytm से ₹5000 तक का bill payment करने पर आपको एक scratch card मिलता है जिसमें ₹1 लाख reward points तक हो सकते हैं.

Download Now

Paytm Key Features & Benefits

  • Paytm से आप UPI, net banking और debit cards से क्रेडिट कार्ड bill payment कर सकते हैं.
  • टाइम पर क्रेडिट कार्ड का bill payment करने पर आपको reward points और cashback मिलता हैं.
  • Paytm से आपको हर महीने bill reminder भी मिलता हैं.
  • क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के साथ आप rent payment भी कर सकते हैं.
  • इसका user-interface काफी आसान हैं जिससे आप आसानी से क्रेडिट कार्ड bill payment कर सकते हैं.

How to make Credit Card Payments on Paytm app?

  • सबसे पहले आप Paytm Mobile application को ओपन कर ले और इसमें लॉगिन कर लें.
  • इसके बाद ‘Recharge & Bill Payments’ के सेक्शन में जाएँ.
  • अब ‘Credit Card Payment’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आप अपने credit card number को एंटर करें.
  • इसके बाद “Proceed” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब पेमेंट करने के लिए Paytm Wallet, UPI, Net Banking और debit card में से किसी एक को चुने.
  • इसके बाद “Pay” पर क्लिक कर दे.

Read: Credit Card Refund to Bank Account

3. Google Pay

Google Pay credit card bill payment

Google Pay को भारत में UPI transaction के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं, लेकिन इसका उपयोग आप credit card bill payment के लिए भी कर सकते हैं. Google Pay क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट के लिए बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका प्रदान करता हैं.

Google Pay का user interface काफी आसान और clean हैं जिससे आपको पेमेंट में कोई भी परेशानी नहीं होती हैं. Google Pay app से भी क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने पर आपको cashback और reward points जैसे लाभ मिलते हैं.

Download Now

Key features & benefits

  • Google Pay का user interface बहुत ही आसान हैं.
  • Google Pay में आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड को add कर सकते हो.
  • क्रेडिट कार्ड का bill payment करने पर आपको reward points और cashback मिलता हैं.
  • Google Pay में बहुत ही शानदार security features मिलते है.

How to make Credit Card Payments on Google Pay?

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Pay app को ओपन कर लें.
  • इसके बाद उस bank को सेलेक्ट करें जिसका क्रेडिट कार्ड आपके पास हैं.
  • अब Regular payments को सेलेक्ट करके credit card bill के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद 12 digit के क्रेडिट कार्ड नंबर को डालें.
  • इसके बाद UPI, net banking और debit card में से किसी एक payment method को चुने.
  • इसके बाद bill amount डालें और “Pay” पर क्लिक कर दें.

Read: Credit Card Over Limit Fee

4. PhonePe

PhonePe credit card bill payment

PhonePe भी भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वालों UPI apps में से एक हैं. PhonePe भी आपको credit card bill payment की सुविधा देता है और इसके बदले में आपको reward points और cashback जैसे बेनिफिट्स देता हैं.

PhonePe से भी आप UPI, net banking और debit cards के जरिये क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा PhonePe गिफ्ट्स के तौर पर scratch cards भी देता हैं. इसके अलावा PhonePe app भी आपको क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट का reminder देता हैं.

PhonePe का कस्टमर सपोर्ट काफी बढ़िया हैं इसलिए ये क्रेडिट कार्ड bill payment के लिए एक बहुत ही बढ़िया payment app हैं.

Download Now

Key features & benefits

  • Phonepe से आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के bill का payment करने के साथ manage और track भी कर सकते हैं.
  • Bill Payment करने पर आपको गिफ्ट के तौर पर scratch cards मिलते हैं.
  • Phonepe में आप क्रेडिट कार्ड से rent Payment भी कर सकते हो.
  • Phonepe से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने पर आपको cashback और reward points भी मिलते हैं.
  • Scratch card में आपको कई तरह के coupons और offers मिलते हैं.

How to make Credit Card Payments on Phonepe?

  • सबसे पहले आप PhonePe app को ओपन करके उसमें login कर ले.
  • इसके बाद ‘Recharge and Pay Bills’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उस बैंक को चुने जिसका आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं.
  • अब आप क्रेडिट कार्ड को चुने.
  • इसके बाद credit card number को डालें.
  • अब इसके बाद UPI, net banking और debit card में से किसी एक payment method को चुने.
  • अब “Pay Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

Read: Credit Card Minimum Due Kya Hota Hai

5. Amazon Pay

Amazon Pay credit card bill payment

Amazon Pay भी क्रेडिट कार्ड के bill payment के लिए एक बहुत ही पॉपुलर platform हैं. इस app को 2020 में शुरू किया गया था जिसके जरिये आप American Express, Visa, Mastercard, RuPay आदि के क्रेडिट कार्ड का bil Payment कर सकते हैं.

Amazon Pay आपके account से ही data को सेव कर लेता हैं ताकि आपको बार-बार data को ना डालना पड़े. Amazon Pay से आप mobile और utilty bill के अलावा credit card का bill आसानी से pay कर सकते हैं.

Credit card bill payment करने पर आपको कई बार rewards भी मिलते है जिसका पता लगाने के लिए आपको rewards section में जाना होगा. यहां पर आपको कई प्रकार के offers और gifts भी मिल जायेंगे.

Download Now

Key features & benefits

  • Amazon Pay से आप UPI और net banking के जरिये क्रेडिट कार्ड के bill का payment कर सकते हैं.
  • Bill Payment पर आपको cashback, reward points और offers मिलते है.
  • आप फ्री में अपना credit score देख सकते हैं.
  • Amazon Pay में आप कई क्रेडिट कार्ड्स को add करके payment कर सकते हो.

How to make Credit Card Payments on Amazon Pay?

  • सबसे पहले आप Amazon Pay app को ओपन कर ले.
  • इसके बाद Recharge और Pay bill के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद क्रेडट कार्ड जारीकर्ता बैंक को चुनकर क्रेडिट कार्ड को चुन ले.
  • अब credit card number दर्ज करें.
  • इसके बाद amount को भरे और Pay पर क्लिक कर दें.

Read: Credit Card ATM Withdrawal Charges

6. Mobikwik

mobikwik credit card bill payment

Mobikwik एक digital wallet app हैं जो आपको कई प्रकार के bill Payment की सुविधा देता हैं. Mobikwik अपने कस्टमर्स को UPI, net banking या debit cards के जरिये क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने की सुविधा देता हैं.

Mobikwik से भी आपको क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने पर reward points के रूप में supercash मिलता हैं. इस supercash को आप दूसरे प्रकार के payments में इस्तेमाल कर सकते हो.

इसके अलावा Mobikwik भी आपको हर महीने Payment reminder की सुविधा देता है. Mobikwik का customer support भी बहुत बढ़िया payment application हैं.

Download Now

Key features & benefits

  • Mobikwik से आप UPI, net banking और debit cards के जरिये क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं.
  • Bill Payment करने पर आपको हर बार supercash मिलता हैं.
  • Mobikwik app से आप सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड का bill payment कर सकते है.
  • इस app का इस्तेमाल करना काफी आसान हैं.

How to make Credit Card Payments on Mobikwik?

  • सबसे पहले आप Mobikwik app को install कर ले.
  • इसके बाद अपना mobile number डालें। अब एक OTP आएगा, उसे enter करें.
  • अब “Recharge and Bill Pay” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद “Credit Card Payment” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब अपना credit card number डालें.
  • इसके बाद amount डालें.
  • अब आपको payment method को चुनना होगा.
  • इसके बाद “Pay Now” बटन पर क्लिक दें.

7. Freecharge

Freecharge

Freecharge भारत में एक बहुत ही पॉपुलर digital wallet app हैं जो कई प्रकार की financial services प्रदान करती हैं. Freecharge प्लेटफार्म को Axis Bank ने लांच किया हैं जो कस्टमर्स को कई तरह के bill payments को pay करने की सुविधा देता हैं.

Freecharge भी आपको बिल पेमेंट करने पर rewards और cashback प्रदान करता हैं. इस प्लेटफार्म से आप आसानी से debit card या net banking की मदद से अपने क्रेडिट कार्ड्स के बिल का पेमेंट कर सकते हैं.

Freecharge से बिल पेमेंट का प्रोसेस बहुत ही ज्यादा fast है और 100% secure भी हैं.

Downlaod Now

Key features & benefits

  • Users को अकॉउंट को activate करने पर welcome benefit मिलते हैं.
  • Freecharge से क्रेडिट कार्ड का bill payment करने पर आपको cashback और reward points मिलते है.
  • Users को फ्री में CIBIL score चेक करने की सुविधा मिलती हैं.

How to make Credit Card Payments on Freecharge?

  • सबसे पहले आप Freecharge app में login कर ले.
  • इसके बाद Bill Payments के सेक्शन में जाएँ.
  • अब “Pay Credit Card Bill” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उस बैंक को चुने जिसका आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं.
  • इसके बाद bill का amount भरे.
  • अब “Pay Now” पर क्लिक करें.

Read: Best Credit Card in India with No Annual Fee

Benefits of Credit Card Bill Payment Apps

  • Improve Credit score: क्रेडिट कार्ड bill payment apps से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता हैं, क्योंकि ये आपको हर महीने क्रेडिट कार्ड के bill payment का reminder देते हैं जिससे आप समय पर बिल का पेमेन्ट कर पाते हैं.
  • Finance Management: क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के साथ आप अपने खर्चों को track भी कर सकते हैं. साथ ही खर्चों के हिसाब से एक नया budget भी बना सकते हैं.
  • Rewards & Cashback: लगभग सभी credit card bill payment app आपको क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने पर rewards और cashback प्रदान करते हैं.
  • Offers: कुछ credit card bill payment app ऑफर्स की पेशकश करते हैं जिसमें आपको कई बार cashback, और scratch cards जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं.

How to Select Best Credit Card Bill Payment app?

मार्केट में ऐसे बहुत सारे apps और platforms जिनके जरिये आप Credit card bill payment कर सकते हैं, लेकिन आपको इन बातों को ख़ास ध्यान रखना होगा:

  • Payment methods: किसी भी पेमेंट प्लेटफार्म को चुनने से आप ये देखे की आपको payment करने के कितने methods मिलते हैं. ऐसे प्लेटफार्म को चुने जो आपको UPI, net banking और debit card से पेमेंट करने की सुविधा दे.
  • Rewards & Cashback: कई पॉपुलर payment apps आपको credit card bill payment करने पर reward और cashback प्रदान करते हैं. इसलिए ऐसे प्लेटफार्म को ही चुने जो आपको rewards और cashback प्रदान करें.
  • Bill Reminders: हमेशा ऐसे apps को चुने जो आपको हर महीने bill pay करने का reminder दे.
  • Easy interface: एक अच्छे payment platform का user interface काफी आसान होना चाहिए.
  • Customer support: एक ऐसे प्लेटफार्म को चुने जिसका Customer support अच्छा हो, ताकि मुसीबत के समय में आपको कोई परेशानी न हो.

Conclusion

मार्केट में अब बहुत सारे credit card payment apps आ चुके हैं और इनमे से किसी एक को चुनना थोड़ा मुश्किल काम हैं. वैसे इन apps ने अब recharges और bill payment को काफी आसान बना दिया हैं.

किसी भी app को चुनने के साथ आप security का भी ख़ास ध्यान रखे. आप किसी भी platform को चुने, लेकिन एक बार उसके बारे में रिसर्च जरूर कर ले.

FAQs:

Which is the most rewarding credit card bill payment app?

best credit card payment app

Cred भारत में सबसे पॉपुलर credit card buill payment apps में से एक हैं. Cred app से क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेन्ट करने पर आपको हर बार rewards और cashback मिलता हैं.

What are the best card payment apps?

best credit card payment app

1. Cred
2. Paytm
3. Google Pay
4. PhonePe
5. Amazon Pay
6. Mobikwik
7. Freecharge

What are the benefits of the best card payment apps?

best credit card payment app

कई पॉपुलर payment apps आपको credit card bill payment करने पर reward और cashback प्रदान करते हैं. इसलिए ऐसे प्लेटफार्म को ही चुने जो आपको rewards और cashback प्रदान करें.

Credit Card payment apps safe होते हैं या नहीं?

best credit card payment app

हाँ, इन apps से अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेन्ट करते हैं तो आपका data बिल्कुल safe रहता हैं.

Leave a Comment