7 Best Credit Card for Utility Bill Payments in India – Check Benefits & Apply Online

Credit Card का उपयोग करने पर आपको कई केटेगरी में cashback और reward points मिलते हैं। आपके हर महीने के खर्चों में utility bill payment एक ऐसी केटेगरी का हैं जिसका भुगतान आपको हर महीने करना होता हैं।

Utility bills में आपको electricity bills, telephone bills, mobile bills और DTH recharges के बिलों का भुगतान करना होता हैं। अब इन बिलों का भुगतान आप आसानी से कर सकते हैं और बदले में आप cashback और reward points प्राप्त कर सकते हैं। अब utility बिलों के भुगतान ज्यादा benefits पाने के लिए आपको Best Credit Card for utility bill payment को चुनना होगा।

अगर आप भी अपने मासिक बिलों का भुगतान करके cashback और reward points प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एक ऐसे क्रेडिट कार्ड को लेना होगा जो आपको utility bill payment पर शानदार reward points प्रदान करें।

इस पोस्ट में उन क्रेडिट कार्ड्स को शामिल किया गया हैं जो आपको electricity, gas bill, mobile recharge और DTH recharge जैसे खर्चों पर शानदार cashback और rewards points प्रदान करते हैं।

Best Credit Card for Utility Bill Payment in India 2023

Credit CardJoining FeeBest features
Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card₹750 + taxesUtillity bill payment पर 5% cashback मिलता हैं।
Axis Bank ACE Credit Card ₹499 + taxesGoogle Pay से bill payments और mobile recharges का भुगतान करने पर 5% cashback मिलता हैं।
Citi CashBack Credit Card₹500 + taxesUtility bills, telephone bills और movie tickets खरीदने पर 5% cashback मिलता हैं।
Airtel Axis Bank Credit Card₹500 + taxesUtility bills पर आपको 10% cashback मिलता हैं।
Yes Bank Prosperity Cashback Credit Card₹1,499 + taxesYes PayNow के जरिये utility bill payments पर भी आपको 5% cashback मिलता हैं।
Axis Bank Freecharge Plus Credit Card₹350 + taxesFreecharge पर सभी प्रकार के खर्चों पर आपको 5% cashback मिलता हैं।
SBI Card PRIME Advantage₹2,999 + taxesUtility Bill payment पर ₹100 खर्च करने पर आपको 20 reward points मिलते हैं।

Best Utility Credit Cards in India (Utility Bill Payment Cashback Credit Card)

अगर आप utility bill के भुगतान पर ज्यादा से ज्यादा बचत करना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में बताये गए किसी एक क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा। हालांकि, मार्केट में ऐसे बहुत सारे क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको utillity bill payment पर काफी अच्छे benefits देते हैं, लेकिन हमने आपके लिए सबसे best credit card को चुनकर इस लिस्ट में शामिल किया हैं।

1) Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card

  • Best for fuel & utility bills
Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card
  • Joining fee: ₹750 + taxes
  • Annual fee: ₹750 + taxes
  • Welcome benefits: Fuel transaction पर ₹1500 का cashback मिलता हैं।

Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card एक काफी पॉपुलर क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको utility bills, phone bills और fuel पर 5% cashback प्रदान करता हैं। वैसे इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee ₹750 हैं लेकिन बैंक के premium customers के लिए ये बिल्कुल फ्री हैं।

अगर reward points की बात करें तो आपको सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर 1 reward point मिलता हैं। इसके अलावा welcome gift के तौर पर आपको fuel transaction पर आपको ₹1500 का cashback मिलता हैं (पहले 3 महीनों के लिए)।

अगर आप fuel और utility bills पर ज्यादा खर्च करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।

Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card Benefits & Features

  • Bank के premium customers के लिए ये क्रेडिट कार्ड बिल्कुल free हैं।
  • Welcome gift के तौर पर आपको fuel transaction पर ₹1500 का cashback मिलता हैं।
  • Utillity bill payment पर 5% cashback मिलता हैं।
  • Fuel transacton पर 5% cashback मिलता हैं।
  • Phone bills पर भी 5% cashback मिलता हैं।
  • सभी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर 1 reward point मिलता हैं।
  • Premium customers को Priority Pass membership भी मिलती हैं।
  • एक साल में ₹90,000 खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की फीस माफ़ हो जाती हैं।

Charges & Fee

Joining Fee₹750 + taxes
Annual Fee₹750 + taxes
Interest Rate 1.9% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read also: Best Credit Card for Reward Points

2) Axis Bank ACE Credit Card

  • Best Mid-Range Credit Card in India
Axis Bank ACE Credit Card
  • Joining fee: ₹499 + taxes
  • Annual fee: ₹499 + taxes
  • Welcome benefits: N/A

Axis Bank Ace Credit card सबसे अच्छे cashback और reward points क्रेडिट कार्डों में से एक हैं। ये क्रेडिट कार्ड आपको bill payments, DTH recharge और mobile recharge पर आपको 5% cashback प्रदान करता हैं।

इन बेनिफिट्स के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको Swiggy, Zomato और Ola पर 4% cashback देता हैं। ये क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को हर साल 4 domestic airport lounge visits की सुविधा भी देता हैं।

Axis Bank Ace credit card के पार्टनर रेस्टोरेंट में dining पर आपको 20% discount मिलता हैं। भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर आपको 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं।

Axis Bank ACE Credit Card Benefits & Features

  • Google Pay से bill payments और mobile recharges का भुगतान करने पर 5% cashback मिलता हैं।
  • Swiggy, Zomato और Ola पर 4% cashback मिलता हैं।
  • बाकी सभी केटेगरी में कार्डहोल्डर को 2% cashback मिलता हैं।
  • एक साल में 4 domestic airport lounge visit की सुविधा भी मिली हैं।
  • बैंक के पार्टनर रेस्टोरेंट पर dining पर आपको 20% discount भी मिलता हैं।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं।

Axis Bank ACE Credit Card Charges & fee

Joinng fee₹499 + taxes
Annual Fee₹499 + taxes
Interest Rate3.6% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read also: Best Credit Card Against FD in India

3) Citi CashBack Credit Card

  • Best for utility bills & movie tickets
Citi Cash Back Credit Card
  • Joining fee: ₹500 + taxes
  • Annual fee: ₹500 + taxes
  • Welcome benefits: N/A

Citi CahBack Credit Card एक बहुत ही शानदार cashback credit card हैं जो कार्डहोल्डर्स को utility bills, telephone bills और movie tickets पर 5% cashback देता हैं। इसके अलावा बाकी सभी केटेगरी में 0.5% cashback प्रदान करता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको dining पर भी 20% discount मिलता हैं। इसके अलावा कार्डहोल्डर्स को MakeMyTrip से flight ticket बुक करने पर 10% Cashback मिलता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड का cashback redemption process काफी आसान हैं, क्योंकि cashback सीधा आपके account में credit हो जाता हैं। इस क्रेडिट कार्ड का जो cashback आपको मिलता हैं वो कभी भी expire नहीं होता हैं।

Citi CashBack Credit Card Benefits & Features

  • Utility bills, telephone bills और movie tickets खरीदने पर 5% cashback मिलता हैं।
  • बाकी सभी केटेगरी में आपको 0.5% cashback मिलता हैं।
  • Cashback सीधे आपके अकाउंट में ₹500 के multiples में credit हो जाता हैं।
  • बैंक के partner restaurant पर आपको ₹4000 से ज्यादा के बिल पर 20% discount मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड से आपको fashion, lifestyle, health जैसी categories में भी काफी अच्छा discount मिलता हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।

Citi CashBack Credit Card Charges & fee

Joining fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate 3.75% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read also: Best Credit Card in India with No Annual Fee

4) Airtel Axis Bank Credit Card

  • Best for Airtel Customers
Airtel Axis Bank Credit Card
  • Joining fee: ₹500 + taxes
  • Annual fee: ₹500 + taxes
  • Welcome benefits: ₹500 का Amazon gift voucher मिलता हैं।

Airtel Axis Bank Credit Card एक शानदार co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को काफी अच्छे cashback benefit प्रदान करता हैं। ये क्रेडिट कार्ड Axis Bank और Bharti Airtel ने मिलकर लांच किया हैं।

Airtel Axis Bank credit card से Airtel Thanks app से Airtel Mobile, Broadband, WiFi और DTH बिलों का पेमेंट करने पर आपको 25% cashback मिलता हैं। इसके अलावा utility bill payment करने पर आपको 10% cashback मिलता हैं। बाकी केटेगरी में आपको 1% cashbak मिलता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको travel benefits भी मिलते हैं जिसमें आपको हर साल 4 domestic lounge visits की सुविधा भी मिल जाती हैं । Axis Bank के इस क्रेडिट कार्ड से पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% discount भी मिलता हैं। अगर आप Airtel के कस्टमर हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड हैं।

Airtel Axis Bank Credit Card Benefits & Features

  • Welcome gift के तौर पर आपको ₹500 का Amazon gift voucher मिलता हैं।
  • Airtel Thanks app से Airtel mobile, broadband और DTH bills पर आपको 25% cashback मिलता हैं।
  • Utility bills पर आपको 10% cashback मिलता हैं।
  • बाकी सभी केटेगरी में आपको 1% cashback मिलता हैं।
  • Swiggy, Zomato और BigBasket पर भी आपको 10% cashback मिलता हैं।
  • एक साल में 4 domestic lounge visits की सुविधा भी customers को मिलती हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ भी मिलता हैं।

Airtel Axis Bank Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate 3.6% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

5) Yes Bank Prosperity Cashback Credit Card

Yes Bank Prosperity Cashback Credit Card
  • Joining fee: ₹1,499 + taxes
  • Annual fee: ₹1,499 + taxes
  • Welcome benefits: ₹250 का cashback मिलता हैं।

YES Prosperity Cashback Credit Card एक प्रकार का reward और cashback क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को grocery, movies और utility bill पर 5% cashabck देता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ welcome gift के तौर पर आपको ₹250 का cashback मिलता हैं। इस cashback को आप Airmiles में रिडीम भी कर सकते हो।

इन benefits के अलावा कार्डहोल्डर्स को सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ भी मिलता हैं। कैशबैक बेनिफिट्स के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको credit shield और zero liability protection की सुविधा भी मिलती हैं।

Yes Bank Prosperity Cashback Credit Card Benefits & Features

  • Welcome gift के तौर पर ₹250 का cashback मिलता हैं।
  • Grocery और movie tickets बुक करने पर 5% cashback मिलता हैं।
  • Yes PayNow के जरिये utility bill payments पर भी आपको 5% cashback मिलता हैं।
  • पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 15% discount मिलता हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।

Yes Bank Prosperity Cashback Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹1,499 + taxes
Annual Fee₹1,499 + taxes
Interest Rate 3.5% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.40%

Read also: Best Credit Card for Online Shopping in India

6) Axis Bank Freecharge Plus Credit Card

Axis Bank Freecharge Plus Credit Card
  • Joining fee: ₹350 + taxes
  • Annual fee: ₹350 + taxes
  • Welcome benefits: ₹750 का gift voucher मिलता हैं।

Axis Bank Freecharge Plus Credit Card एक virtual credit card हैं जिसका approval आपको तुरंत ही मिल जाता हैं। ये क्रेडिट कार्ड आपको Freecharge app पर सभी प्रकार के खर्चों पर 5% cashback मिलता हैं। इसके अलावा cabs, buses और local commute पर आपको 2% cashback मिलता हैं।

Welcome gift के तौर पर आपको ₹750 का gift voucher मिलता हैं। इस क्रेडिट कार्ड से बाकी सभी प्रकार के खर्चों पर आपको 1% cashback मिलता हैं। वहीं dining लाभ में आपको 20% discount भी मिलता हैं। अगर आप खासतौर पर Utility bill payment के लिए एक क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।

Axis Bank Freecharge Plus Credit Card Benefits & Features

  • Welcome gift के तौर पर ₹750 का gift voucher मिलता हैं।
  • Freecharge पर सभी प्रकार के खर्चों पर आपको 5% cashback मिलता हैं।
  • Cabs, buses और local commute पर आपको 2% cashback मिलता है।
  • बाकी सभी प्रकार के खर्चों पर 1% cashback मिलता हैं।
  • Dining पर भी 20% discount मिलता हैं।
  • Milestone प्राप्त करने पर आपको हर महीने 350 Edge Rewards मिलते हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।

Axis Bank Freecharge Plus Credit Card Charges & Fees

Joining Fee₹350 + taxes
Annual Fee₹350 + taxes
Interest Rate 3.4% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

7) SBI Card PRIME Advantage Credit Card

  • Best card for utility bill payment SBI
SBI Card PRIME Advantage
  • Joining fee: ₹2,999 + taxes
  • Annual fee: ₹2,999 + taxes
  • Welcome benefits: Top brands के ₹3,000 के gift vouchers मिलते हैं।

SBI Card Prime Advantage एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को travel, shopping और movies पर काफी अच्छे reward points प्रदान करता है। ये क्रेडिट कार्ड आपको utility bill payment पर ₹100 खर्च करने पर 20 reward points मिलते हैं।

Welcome gift के तौर पर आपको ₹3,000 का gift voucher मिलता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Club Vistara Membership और Trident Privilege Membership जैसी प्रीमियम मेम्बरशिप भी मिल जाती हैं।

Travel benefits में आपको 8 domestic और 4 international lounge visits का लाभ भी मिल जाता हैं। तो अगर आप एक all-rounder क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।

SBI Card PRIME Advantage Beṇefits & Features

  • Welcome gift के तौर पर Top brands के ₹3,000 के gift vouchers मिलते हैं।
  • Utility Bill payment पर ₹100 खर्च करने पर आपको 20 reward points मिलते हैं।
  • Dining, Departmental stores, Grocery और movie spends पर ₹100 खर्च करने पर आपको 10 reward points मिलते हैं।
  • आपके birthday पर ₹100 खर्च करने पर आपको 20 reward points मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को Trident Privilege और Club Vistara की प्रीमियम मेम्बरशिप भी मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को एक साल में 8 domestic और 4 international lounge visits का लाभ मिलता हैं।
  • एक साल में ₹5 लाख खर्च करने पर आपको Yatra.com/Pantaloons के प्रीमियम vouchers मिलते हैं।
  • Vistar Flights पर ₹100 खच करने पर आपको 9 CV Points मिलते हैं।

SBI Card PRIME Advantage Charges & Fess

Joining Fee₹2,999 + taxes
Annual Fee₹,2999 + taxes
Interest Rate3.5% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

How to Apply for the Credit Card for Utility Bill Payment

आप online और offline इन दोनों तरीकों से किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो। Offline आवेदन करने के लिए आपको बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और online आवेदन के लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक की official website पर जाएँ।
  • इसके बाद credit card section में जाकर क्रेडिट कार्ड को चुन ले।
  • अब “apply now” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद के फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी भरनी होगी।
  • अब फॉर्म को submit कर देना हैं।

Other Popular Credit Card Category

Best Credit Card for International Lounge Access in IndiaBest Credit Cards for Movie Tickets
Best Premium Credit Card in IndiaBest Free Credit Card in India

Conclusion

अगर आप हर महीने utility bill का पेमेंट करते है तो आपको एक अच्छे क्रेडिट कार्ड का उपयोग जरूर करना चाहिए। क्योंकि क्रेडिट कार्ड से utility bills का पेमेंट करने पर आपको reward points और cashback जैसे बेनिफिट्स मिल जाते हैं।

Axis Bank Ace और Airtel Axis Bank Credit Card जैसे क्रेडिट कार्ड आपको utility bill payment पर आपको काफी ज्यादा cashback प्रदान करते है। ये दोनों ही क्रेडिट कार्ड्स अपनी जगह पर शानदार लाभ प्रदान करते हैं।

इसलिए आप हमेशा एक ऐसे क्रेडिट कार्ड को चुने जो आपको बिलों के भुगतान पर शानदार लाभ प्रदान करें। सबसे पहले ये देखें की आप सबसे ज्यादा खर्च कहाँ पर करते हैं और उसके हिसाब से एक क्रेडिट कार्ड को चुने।

FAQs:

Which is the best card for utility bill payments in India?

best credit card for utility bill payment

Best card for utility bill payments:
1. Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card
2. Axis Bank ACE Credit Card
3. Citi CashBack Credit Card
4. Airtel Axis Bank Credit Card
5. Yes Bank Prosperity Cashback Credit Card
6. Axis Bank Freecharge Plus Credit Card
7. SBI Card PRIME Advantage

Best Card for Utility Bill Payment कोनसा हैं?

Airtel Axis Bank Credit Card, utility बिलों के भुगतान के लिए सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड्स में से एक हैं। इस क्रेडिट कार्ड से Airtel Thanks app से Airtel Mobile, Broadband, WiFi और DTH बिलों का पेमेंट करने पर आपको 25% cashback मिलता हैं। इसके अलावा utility bill payment करने पर आपको 10% cashback मिलता हैं।

Which cards give cashback on utility bill payments?

best credit card for utility bill payment

1. Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card
2. Axis Bank ACE Credit Card
3. Citi CashBack Credit Card
4. Airtel Axis Bank Credit Card
5. Yes Bank Prosperity Cashback Credit Card
6. Axis Bank Freecharge Plus Credit Card
7. SBI Card PRIME Advantage

Which is the best SBI credit card for utility bill payments?

SBI Card Prime Advantage एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को travel, shopping और movies पर काफी अच्छे reward points प्रदान करता है। ये क्रेडिट कार्ड आपको utility bill payment पर ₹100 खर्च करने पर 20 reward points मिलते हैं।

Leave a Comment