Best Credit Card For Doctors: भारत में ऐसे बहुत कम बैंक हैं जिन्होंने कुछ खास श्रेणियों के लिए क्रेडिट कार्ड्स लांच किये हैं – जैसे की Doctors के लिए। यह क्रेडिट कार्ड की एक ऐसी श्रेणी हैं जिस पर बहुत ही कम बैंको ने ध्यान दिया हैं।
हालांकि SBI और HFDC बैंक ने डॉक्टर्स के लिए कुछ ख़ास तरह के क्रेडिट कार्ड्स लॉन्च कर रखे हैं जो खासतौर पर डॉक्टरों की जरुरत के हिसाब से बनाये गए हैं। डॉक्टर्स हमारे लिए कितने जरुरी होते हैं, ये बात तो हम सभी जानते हैं। इसलिए कुछ बैंकों ने इस बात का ध्यान रखते हुए डॉक्टर्स के लिए क्रेडिट कार्ड को लांच किया हैं।
आज इस लेख में हम आपको best doctors credit card के बारे में उनके लाभ, विशेषताओं, joining और annual fee के बारे में बात करेंगे, तो अगर आप भी एक doctor हैं और अपने लिए सबसे अच्छे doctor credit card की तलाश कर रहे हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
- 1 Best Credit Card for Doctors India
- 1.1 #1. Doctor’s SBI Card
- 1.2 #2. HDFC Doctor’s Superia Credit Card
- 1.3 #3. RBL Doctor’s SuperCard
- 1.4 Eligibility Criteria For Doctor Credit Card
- 1.5 Documents Required For Best Doctors Credit Card
- 1.6 Best Credit Card in India For Doctors Apply Online
- 1.7 Conclusion | निष्कर्ष
- 1.8 Frequently Asked Questions
Best Credit for Doctors in India
आजकल क्रेडिट कार्ड्स काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए है, इसलिए इनकी डिमांड भी अब बढ़ती जा रही हैं। अब कई बैंकों ने सभी लोगों की जरूरतों के हिसाब से क्रेडिट कार्ड लांच कर दिए हैं। इनमें से एक क्रेडिट कार्ड की श्रेणी Doctors की हैं जिनके लिए सिर्फ गिने-चुने ही क्रेडिट कार्ड्स लांच किये हैं।
अभी तक अपने सिर्फ ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में सुना होगा जो आपको रोजमर्रा के खर्चों जैसे की grocery और departmental store या dining पर लाभ प्रदान करते हैं या कुछ क्रेडिट कार्ड आपको यात्रा सम्बन्धी लाभ प्रदान करते हैं। लेकिन किसी profession से सम्बंधित क्रेडिट कार्ड आपको बहुत ही कम देखने को मिलेंगे।
ऐसा ही एक profession हैं – डॉक्टर्स। इनके लिए बहुत ही कम क्रेडिट कार्ड्स लांच किये गए हैं, क्रेडिट कार्ड मार्केट में जितने भी best doctor’s credit card हैं, उनकी जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं।
Best Doctor Credit Cards Highlights
Credit Card | Joining Fee | Annual Fee |
---|---|---|
Doctor’s SBI Card | ₹1,499 | ₹1,499 |
HDFC Doctor’s Superia Credit Card | ₹1,000 | ₹1,000 |
RBL Doctor’s SuperCard | ₹999 + GST | ₹999 + GST |
Best Credit Card for Doctors India
#1. Doctor’s SBI Card

- Joining Fee: ₹1,499
- Annual Fee:₹1,499
Doctors’ SBI Card एक काफी शानदार क्रेडिट कार्ड हैं जो खासकर डॉक्टर्स के लिए लांच किया गया हैं। यह भारत का पहले क्रेडिट कार्ड हैं जो IMA (Indian Medical Association) के साथ सम्बंधित हैं। यह क्रेडिट कार्ड डॉक्टर्स को उनकी lifestyle के हिसाब से यात्रा, insurance और मेडिकल खर्चों पर शानदार लाभ प्रदान करता हैं।
इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को मेडिकल खर्चों या foreign transaction पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee ₹1,499 हैं। कार्डधारकों को ₹20 लाख का Indemnity Insurance Cover मिलता हैं। इसके अलावा welcome benefit के रूप में ₹1,500 का Yatra.com e-gift voucher मिलता हैं।
SBI Doctor Credit Card के साथ कार्डधारकों को $99 के Priority Pass Program की membership मिलती हैं और एक साल में 4 international airport lounge visit की सुविधा भी मिलती हैं।
Features & Benefits:
Fee & Charges:
Joining Fee | ₹1499 |
Annual Fee | ₹1499 |
Interest Rate | 3.5% प्रति माह (42% प्रति वर्ष) |
Add-on card Fee | Nil |
Forex Markup Fee | 3.5% |
#2. HDFC Doctor’s Superia Credit Card

- Joining Fee: ₹1000
- Annual Fee:₹1000
HDCF Bank Doctors Superia Credit Card डॉक्टर्स के लिए सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों में से एक हैं। यह एक reward based क्रेडिट कार्ड खर्च करने पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं। जो कार्डधारक ज्यादा यात्रा करते हैं उनके लिए ये क्रेडिट कार्ड बहुत अच्छा हैं क्योंकि वो रिवॉर्ड पॉइंट्स को airmiles में बदल सकते हैं।
इस क्रेडिट कार्ड के जरिये आप airmiles को भी flight tickets में रिडीम कर सकते हो। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को ₹20 लाख का insurance cover भी प्रदान करता हैं। HDFC का यह क्रेडिट कार्ड ₹1000 की joining और annual fee के साथ आता हैं जो आपके खर्चों के हिसाब से माफ़ भी हो जाती हैं।
Features & Benefits:
Fee & Charges:
Joining Fee | ₹1000 |
Annual Fee | ₹1000 |
Interest Rate | 3.6% प्रति माह (43.2% प्रति वर्ष) |
Add-on card Fee | Nil |
Forex Markup Fee | 3.5% |
#3. RBL Doctor’s SuperCard

- Joining Fee: ₹999 + GST
- Annual Fee: ₹999 + GST
RBL Bank Doctor’s SuperCard एक co – branded क्रेडिट कार्ड हैं जिसे RBL बनक और Bajaj Finserv ने मिलकर लांच किया हैं। यह क्रेडिट कार्ड ₹999 की ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं जो कार्डधारक को ₹20 लाख का Professional indemnity insurance प्रदान करता हैं।
यह क्रेडिट कार्ड welcome benefit के रूप में 1000 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड कार्डधारक को ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्च करने पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं।
अगर आप मूवी देखने के शौक़ीन हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको हर महीने 1 फ्री मूवी टिकट प्रदान करता हैं। इन लाभों के अलावा ये क्रेडिट कार्ड एक साल में 4 airport lounge visit की सुविधा भी प्रदान करता हैं।
Features & Benefits:
Fee & Charges:
Joining Fee | ₹999 + GST |
Annual Fee | ₹999 + GST |
Interest Rate | 3.50% प्रति माह |
Add-on Card Fee | Nil |
Forex Markup Fee | 3.5% |
Eligibility Criteria For Doctor Credit Card
SBI और HDFC के इन डॉक्टर्स क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:
Doctor’s SBI Card | HDFC Doctor’s Superia Credit Card |
---|---|
– आवेदक पिछले 3 सालों से salaried doctor या self practicing doctor होना चाहिए। – आवेदक की आयु 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए। | – आवेदक पिछले 3 सालों से salaried doctor या self practicing doctor होना चाहिए। – आवेदक की आयु 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए। |
Documents Required For Best Doctors Credit Card
आवेदन करने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:
Identity Proof | Address Proof | Income Proof |
---|---|---|
– पैन कार्ड – आधार कार्ड – पासपोर्ट – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – राशन कार्ड | – पासपोर्ट – आधार कार्ड – राशन कार्ड – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – Utility Bills – प्रॉपर्टी के दस्तावेज़ | पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटेमेंट ITR Form 16 |
Best Credit Card in India For Doctors Apply Online
इन तीनों क्रेडिट कार्ड्स के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हो। इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आप जिस भी Doctor’s क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसकी official website पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड को चुनकर ‘Apply Now’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
- अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे की नाम, पता ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि को भरना होगा.
- इसके बाद बैंक की तरफ से आपके पास एक कॉल आएगा जो आपको आगे के प्रोसेस के बारे में बताएंगे.
- अब बैंक के कर्मचारी आपके पते और documents को वेरीफाई करके कुछ ही दिनों में आपको क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा.
Conclusion | निष्कर्ष
अगर आप भी किसी best doctor credit card की तलाश में हैं तो इस आर्टिकल में बताये गए तीनों ही क्रेडिट कार्ड्स आपके लिए सबसे अच्छे रहेंगे। ये क्रेडिट कार्ड्स आपको रोजमर्रा के खर्चों पर बचत से लेकर, insurance और airport lounge visit तक की सभी सुविधाएँ प्रदान करते हैं।
अगर आप भी पेशे से एक डॉक्टर हैं तो ये क्रेडिट कार्ड्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे, लेकिन आवेदन करने के लिए एक बार अपनी पात्रता को जरुरु जांच ले।
Frequently Asked Questions
Doctors के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कोनसा हैं?

Doctors’ SBI Card एक काफी शानदार क्रेडिट कार्ड हैं जो खासकर डॉक्टर्स के लिए लांच किया गया हैं। यह भारत का पहले क्रेडिट कार्ड हैं जो IMA (Indian Medical Association) के साथ सम्बंधित हैं। यह क्रेडिट कार्ड डॉक्टर्स को उनकी lifestyle के हिसाब से यात्रा, insurance और मेडिकल खर्चों पर शानदार लाभ प्रदान करता हैं।
SBI Doctor’s credit cardकी क्या विशेषताएँ हैं?

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को मेडिकल खर्चों या foreign transaction पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee ₹1,499 हैं। कार्डधारकों को ₹20 लाख का Indemnity Insurance Cover मिलता हैं। इसके अलावा welcome benefit के रूप में ₹1,500 का Yatra.com e-gift voucher मिलता हैं।
HDFC का सबसे अच्छा doctor credit card कोनसा हैं?

HDCF Bank Doctors Superia Credit Card डॉक्टर्स के लिए सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों में से एक हैं। यह एक reward based क्रेडिट कार्ड खर्च करने पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं। जो कार्डधारक ज्यादा यात्रा करते हैं उनके लिए ये क्रेडिट कार्ड बहुत अच्छा हैं क्योंकि वो रिवॉर्ड पॉइंट्स को airmiles में बदल सकते हैं।
क्या doctors credit card में टैक्स शामिल होता हैं।

नहीं, आमतौर पर डॉक्टर्स क्रेडिट कार्ड में टैक्स शामिल नहीं होता हैं, लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड्स ऐसे हैं जो joining और annual fee में टैक्स चार्ज करते हैं, जैसे RBL Doctors SuperCard.
क्या RBL बैंक डॉक्टर के लिए क्रेडिट कार्ड की पेशकश करता हैं?

हाँ, RBL Bank Doctor’s SuperCard एक co – branded क्रेडिट कार्ड हैं जिसे RBL बनक और Bajaj Finserv ने मिलकर लांच किया हैं। यह क्रेडिट कार्ड 999 की ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं जो कार्डधारक को 20 लाख का Professional indemnity insurance प्रदान करता हैं।
Best card for doctors in india कोनसे हैं?

नीचे दिए गए क्रेडिट कार्ड Best doctors क्रेडिट कार्ड हैं:
Doctor’s SBI Card
HDFC Doctor’s Superia Credit Card
RBL Doctor’s SuperCard।
What credit card gives the best benefits?

HDFC Doctor’s Superia Credit Card
HDFC Doctor’s Superia Credit Card आपको ज्यादा बेनिफिट्स और Reward Points देता हैं। आपको आपके Professional लापरवाही के कारण होने वाली लागत के Against रु. 20 लाख* तक की सुरक्षा प्रदान करता है।
Which credit card is best for medical bills?

SBI Card PULSE
HDFC Bank Doctor’s Superia Credit Card
Axis Bank AURA Credit Card
Yes Bank Wellness Credit Card
YES Bank Wellness Plus Credit Card
PNB RuPay Select Credit Card.