BPCL SBI Credit Card एक बहुत ही लोकप्रिय co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जिसे SBI और Bharat Petroleum ने मिलकर लांच किया हैं. यह एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं जो फ्यूल पर काफी अच्छे लाभ प्रदान करता है.
भारत में BPCL के सभी फ्यूल स्टेशनों पर फ्यूल भरवाने पर आपको 4.25% का value back मिलता हैं (3.25% रिवॉर्ड रेट और 1% फ्यूल सरचार्ज). BPCL SBI Card का एक प्रीमियम वर्शन भी आता हैं – BPCL SBI Card Octane जो फ्यूल के खर्चों पर 7.25% का वैल्यू बैक प्रदान करता हैं।
फ्यूल पर शानदार लाभ मिलने के अलावा इस क्रेडिट से departmental stores, dining, movies और grocery आदि पर शॉपिंग करने पर आपको 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं, यानी की रोजमर्रा के खर्चों के लिए भी ये एक शानदार क्रेडिट कार्ड हैं.
अगर आप भी इस क्रेडिट कार्ड को लेने की सोच रहे हैं तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े.
- 1 BPCL SBI Credit Card Review
- 2 BPCL SBI Bank Credit Card Highlights
- 3 BPCL SBI Card Benefits & Features
- 4 BPCL SBI Bank Credit Card Charges & Fee
- 5 BPCL SBI Bank Credit Card Eligibility Criteria
- 6 Documents Required
- 7 BPCL SBI Bank Credit Card Apply Online
- 8 SBI BPCL Credit Card Maximum Limit
- 9 BPCL SBI Card Application Status
- 10 क्या आपको BPCL Fuel Card लेना चाहिए?
- 11 Customer Care Number
- 12 FAQs:
BPCL SBI Credit Card Review
BPCL SBI क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी जोइनिंग और वार्षिक फीस ₹499 हैं। वेलकम गिफ्ट के तौर पर इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
फ्यूल लाभ के अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको काफी आकर्षक कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स का फायदा मिलता हैं. चलिए इस क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल से जानते हैं.
BPCL SBI Bank Credit Card Highlights
Joining Fee | ₹499 + taxes |
Annual Fee | ₹499 + taxes |
Welcome Benefits | 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं |
Best For | Fuel |

- Joining Fee: ₹499 + taxes
- Annual Fee: ₹499 + taxes
- Welcome Benefits: 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं
BPCL SBI Card Benefits & Features
अगर फ्यूल लाभों की बात करें तो SBI BPCL Credit Card भारत में सबसे अच्छे फ्यूल क्रेडिट कार्ड़ में से एक हैं, क्योंकि ये क्रेडिट कार्ड आपको फ्यूल से सम्बंधित खर्चों पर 4.25% का वैल्यू बैक प्रदान करता हैं। तो आइये SBI BPCL Fuel Credit Card के सबसे मुख्य विषेशताओं और लाभों के बारे में जानते हैं:
1. Welcome Benefits:
2. Value Back Benefits:
3. Reward Points:
Reward Redemption:
SBI BPCL Credit Card के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप निम्न तरीकों से रिडीम कर सकते हो:
- SBI कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट sbicard.com या मोबाइल ऐप के जरिये आप गिफ्ट वॉचर्स में रिडीम कर सकते हैं.
- SBI के कस्टमर केयर से बात करके आप cash में भी रिडीम कर सकते हैं.
- BPCL के फ्यूल स्टेशन्स पर रिडीम कर सकते हैं.
- जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स आप प्राप्त करोगे वो 2 साल बाद expire हो जायेंगे.
4. Milestone Benefits:
5. Fuel Surcharge Benefits:
BPCL SBI Bank Credit Card Charges & Fee
Joining Fee | ₹499 + taxes |
Annual Fee | ₹499 + taxes |
Interest Rate | 3.50% प्रति महीना (42% प्रति वर्ष) |
Add-on Card Fee | Nil |
Foreign Currency Fee | 3.5% |
Late Payment Charges | ₹0 से ₹500 तक = शून्य ₹500 से ₹1000 तक = ₹400 ₹1000 से ₹10,000 तक = ₹750 ₹10,000 से ₹25,000 तक = ₹950 ₹25,000 से ₹50,000 तक की राशि के लिए – ₹1,100 ₹50,000 से अधिक की राशि के लिए – ₹1,300 |
BPCL SBI Bank Credit Card Eligibility Criteria
SBI BPCL Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:
Documents Required
Identity Proof | Address Proof | Income Proof |
---|---|---|
– आधार कार्ड – पैन कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – पासपोर्ट | – आधार कार्ड – पासपोर्ट – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – बिजली का बिल | – पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप – पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट – ITR return copy – Form 16 |
BPCL SBI Bank Credit Card Apply Online
BPCL SBI Card के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आपको SBI Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाकर BPCL SBI Card को चुनना होगा.

- अब सामने इस क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी खुल जाएगी.
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही से भर देना हैं.

- फॉर्म भरकर आपको इसे सबमिट कर देना हैं.
- इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और आगे के प्रोसेस के बारे में बताएंगे.
- पूरा आवेदन हो जाने के कुछ दिनों के क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर पहुंच जायेगा.
SBI BPCL Credit Card Maximum Limit
अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको पता होगा की क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं. इसलिए BPCL SBI Card की लिमिट भी फिक्स नहीं हैं.
किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं क्योंकि ये पूरी तरह से आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं. क्रेडिट कार्ड की लिमिट सेट करने से पहले आवेदक की प्रोफाइल, भुगतान का तरीका और CIBIL स्कोर जैसे कई फैक्टर्स चेक किये जाते है.
अगर आपको BPCL SBI Card मिल जाता हैं और अगर आपको इसकी क्रेडिट लिमिट कम लगती हैं तो आप SBI के कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कर सकते हैं और क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं.
BPCL SBI Card Application Status
अगर आप BPCL SBI Card का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले SBI Card की ऑफिसियल वेबसाइट sbicard.com पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको होम पर जाकर “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब आपको “Track Application” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको “Application Number” डालना होगा.
- अब आपको “Track” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं. क्लिक करते ही आपको एप्लीकेशन का स्टेटस दिख जायेगा.
क्या आपको BPCL Fuel Card लेना चाहिए?
अगर आप BPCL के फ्यूल स्टेशन से ही फ्यूल भरवाना पसंद करते हैं ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेस्ट है। इस क्रेडिट कार्ड की फीस भी मात्र ₹499 और फ्यूल पर ये आपको 4.25% का वैल्यू बैक प्रदान करता हैं, इसलिए इस क्रेडिट कार्ड की फीस पूरी तरह से वसूल हैं.
BPCL SBI Card आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स के रूप में फ्यूल पर लाभ प्रदान करता हैं, इसलिए अगर आप आय का एक बड़ा हिस्सा फ्यूल पर खर्च करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड जरूर लेना चाहिए.
Customer Care Number
अगर आपको क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी समस्या हैं या आपको किसी भी प्रकार की सहायता की जरुरत हैं तो आप निचे बताये गए संपर्क विवरण के माध्यम से IRCTC SBI Card Premier कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:
FAQs:
BPCL SBI Card Benefits क्या हैं?

SBI का यह क्रेडिट कार्ड फ्यूल के लिए एक शानदार क्रेडिट कार्ड हैं, क्योंकि BPCL के फ्यूल स्टेशन पर ये कार्ड आपको 4.25% का valueback देता हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज भी मिलता हैं।
BPCL SBI Card annual fee कितनी हैं?

BPCL SBI क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी जोइनिंग और वार्षिक फीस ₹499 हैं। वेलकम गिफ्ट के तौर पर इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
BPCL SBI Bank Credit Card reward rate कितनी हैं?

– Grocery store, departmental stores, movies और dining पर प्रति 100 खर्च पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
– रिटेल पर प्रति 100 खर्च पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलता हैं.
– BPCL के फ्यूल स्टेशनों पर प्रति 100 खर्च पर आपको 13X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
BPCL SBI Bank Credit Card Eligibility Criteria क्या हैं?

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
– आवेदक salaried या self-employed हो सकता हैं.
– आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए.
SBI BPCL Credit Card Maximum Limit कितनी हैं?

अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको पता होगा की क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं. इसलिए BPCL SBI Card की लिमिट भी फिक्स नहीं हैं. किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं क्योंकि ये पूरी तरह से आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं.