Canara Bank Education Loan: जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि शिक्षा हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण अधिकार हैं। लेकिन आज के समय में शिक्षा काफी ज्यादा महंगी हो गई हैं, अर्थात आज हम कोई भी कोर्स करते हैं तो उसके लिए हमे एक निश्चित फीस का भुगतान करना पड़ता हैं।
कई बार ऐसा भी होता हैं कि उस फीस का भुगतान करने के लिए हमारे पास आवश्यक धन नहीं होता हैं और हम जिस भी कोर्स को पूरा करने के बारे में सोचते हैं उसे हमे छोड़ना पड़ता हैं। जिससे हमे निराशा मिलती हैं, लेकिन आपको निराश होने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं हैं क्यूंकि केनरा बैंक आपके लिए एजुकेशन लोन लेकर आये हैं जिससे आप अपनी आगे कि पढ़ाई बिना किसी दुविधा के पूरी कर सकते हैं।
केनरा बैंक छात्रों कि जरूरतों को समझते हैं और सही ब्याज दर के साथ Education Loan उपलब्ध करवाते हैं। कई विद्यार्थी केनरा बैंक के माध्यम से हर साल देश-विदेश के बड़े-बड़े कॉलेजों में जाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। जिसके जरिये वह अपने करियर को ओर मजबूत करते हैं और इसके तहत वह अपनी वित्तीय समस्या का भी समाधान करते हैं।
आप भारत और विदेशो में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए Canara Bank एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हो , जिसकी Interest Rate काफी काम हैं और इसकी दस्तावेजीकरण प्रक्रिया भी आसान हैं । आप केनरा बैंक कि ब्याज दर का भुगतान 15 वर्षो में कभी भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त महिला छात्रों को ब्याज दर में 0.50 % कि छूट भी दी जाती हैं।
Canara Bank एजुकेशन लोन कि ब्याज दर बाकि बैंको कि ब्याज दर से काफी कम हैं, जिससे लगभग कई विद्यार्थी इस बैंक की ओर अपनी सहमति दिखाते हैं।
Canara Bank Education Loan
केनरा बैंक एजुकेशन लोन उन छात्रों के लिए एक ऐसा विकल्प हैं जो उन्हें देश-विदेश में अपने उच्च शिक्षा अध्ययन में सहायता करेगी। केनरा बैंक आपको बहुत आसान आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से लोन उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही जैसा कि हमने ऊपर भी बताया था कि आपको लोन भुगतान के साथ या आपकी लोन ब्याज दर में 0.50% की छूट भी दी जाएगी। हम आपको बता दे कि केनरा बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है और यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में हैं।
केनरा बैंक की स्थापना 1906 में हुई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु में हैं। सन् 1969 में केनरा बैंक को राष्ट्रीयकृत बैंक बनाया गया। केनरा बैंक 1 अप्रैल 2020 को सिंडिकेंट बैंक के साथ मिलकर देश का चौथा सार्वजानिक बैंक बन गया (सम्पति के अनुसार)। इसलिए छात्र विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत अधिकतम 40 लाख रुपये तक का Education Loan प्राप्त कर सकते हैं।
यह बैंक देश के अंदर विभिन्न प्रकार की योजनाओ के अंतर्गत भिन्न-भिन्न राशि का एजुकेशन लोन प्रदान करते हैं जो भारत में और विदेश में पढाई करने के लिए अलग हैं। इससे साफ जाहिर होता हैं कि लोन के लिए वही आवेदन कर सकता हैं जिसकी पात्रता मापदंड बैंक के अनुसार हो।
Canara Education Loan Rate of Interest – Key Highlights
लोन का प्रकार | Education Loan |
अधिकतम लोन सीमा | 40 लाख रुपये + |
सुरक्षा | 4 लाख रुपये तक कोई Collateral नहीं 4 लाख से 7.5 लाख – तीसरे पक्ष की गारंटी 7.5 लाख से अधिक – 100% loan राशि Tangible Collateral |
प्रोसेसिंग फीस | 0.50% |
ब्याज दर | 9.25% से 11.35% |
लोन का भुगतान | 10 – 15 years |
मार्जिन | 4 लाख तक – Nil 4 लाख से ऊपर 5% |
Canara Education Loan Schemes
यहां पर आपके लिए केनरा बैंक ने विभिन्न एजुकेशन लोन योजनाओ की लिस्ट दी हैं जिसके माध्यम से आपको बैंक द्वारा लोन प्रदान किया जायेगा।
- IBA Skill Loan Scheme-Education Loans
- IBA Model Education Loan- Program for International and Indian Higher Education
- Vidya Turant-Education Loan Scheme
- Vidya Shakti-Education Loan
- Vidya Sahay-Education Loan Scheme
Notes: IBA Model Education Loan ना सिर्फ विदेशो में पढाई के लिए हैं बल्कि भारत में भी पढाई के लिए लागू हैं।
1. IBA Skill Loan Scheme-Education Loans
कौशल आधारित कोर्स के लिए लोन सहायता प्रदान करना।
2. IBA Model Education Loan
बड़े-बड़े कोर्स के लिए छात्रों को सामान्य लोन सहायता प्रदान करना।
3. Vidya Turant-Education Loan Scheme
भारत में जिन छात्रों को उच्च स्तरीय संस्थानों में प्रवेश करना हैं उनके लिए यह योजना लागू करना।
4. Vidya Shakti-Education Loan
यह योजना भारत और विदेशों में विशेष डिवाइसेस के पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के इच्छुक पीडब्ल्यूडी छात्रों को ऋण सहायता प्रदान करती है।
5. Vidya Sahay: Education Loan Scheme
विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सीईटी या इसी तरह के Counseling/Selection के दौरान प्रवेश शुल्क का भुगतान करने के लिए योग्य छात्रों को ऋण सहायता प्रदान करना।
केनरा बैंक Education Loan के लाभ और विशेषताएं
- केनरा बैंक की किसी भी शाखा से Education Loan के लिए आवेदन किया जा सकता हैं।
- केनरा बैंक के माध्यम से न्यूनतम credit limit 50,000 रुपये और अधिकतम credit limit 40 लाख रुपये (उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु) तक के लिए आवेदन किया जा सकता हैं।
- केनरा बैंक महिला छात्रों को 0.50% ब्याज दर कि छूट देता हैं।
- इसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता हैं।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
- केनरा बैंक द्वारा लिए गए ऋण के पुर्नभुगतान की अधिकतम अवधि 15 वर्ष हैं।
केनरा बैंक की ब्याज दर चेंज होती रहती हैं इसलिए आप यंहा जाकर भी चेक कर सकते हैं।
केनरा बैंक Education Loan कितने रुपये तक देती हैं
केनरा बैंक उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओ के तहत एजुकेशन लोन प्रदान करती हैं। एजुकेशन लोन की सूचि इस प्रकार हैं :
Education Loan | Loan Amount |
---|---|
न्यूनतम लोन राशि | 50,000 रुपये |
अधिकतम लोन राशि | 40 लाख रुपये |
विशेष स्थिति में लोन राशि | 40 लाख रुपये + |
Canara Bank Loan Rate of Interest
केनरा बैंक एजुकेशन लोन की ब्याज दर आंकड़ों के अनुसार तो 6.90 से 11.35% तक हैं , लेकिन अगर केनरा बैंक की स्कीम की बात करे तो यंहा पर ब्याज दर में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिलता हैं, अर्थात अलग-अलग स्कीम के अनुसार केनरा बैंक की ब्याज दर में भी बदलाव आता हैं। आपको नीचे दी गई तालिका में केनरा बैंक एजुकेशन लोन की विभिन्न स्कीमों की ब्याज दर देखने को मिलेगी:
योजना का नाम | अधिकतम ऋण राशि | प्रति वर्ष ब्याज दर |
---|---|---|
IBA Skill Loan Scheme | 1.5 लाख रुपये तक की ऋण राशि पर | 9.25% प्रति वर्ष |
IBA Model Education Loan Scheme | आवश्कतानुसार ऋण राशि | 7.5 लाख रुपये तक की ऋण राशि पर – 9.85% प्रति वर्ष और छात्राओं के लिए ब्याज दर 9.35% प्रति वर्ष 7.5 लाख रुपये से अधिक की ऋण राशि पर- 9.35% प्रति वर्ष और छात्राओं के लिए ब्याज दर 8.85% प्रति वर्ष |
Vidya Turant Scheme | 40 लाख रुपये तक की ऋण राशि पर | 9.25% प्रति वर्ष |
Vidya Shakthi | 7.5 लाख रुपये तक की ऋण राशि पर | 9.25% प्रति वर्ष |
Vidya Sahay Scheme | 1 लाख रुपये तक की ऋण राशि पर | 9.25% प्रति वर्ष- 11.25% |
केनरा बैंक एजुकेशन लोन मार्जिन
केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए कुछ राशि मार्जिन मनी के रूप में जमा करने की आवश्यकता होती हैं जो इस प्रकार हैं:
लोन की राशि | मार्जिन मनी |
---|---|
4 लाख रुपये तक की राशि पर | शून्य |
4 लाख रुपये से अधिक की धनराशि पर (भारत में) | 5% |
4 लाख रुपये से अधिक की धनराशि पर (विदेश में) | 15% |
केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए पात्रता मानदंड
- केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए आवेदक भारतीय या अनिवासी भारतीय (NRIs) होने चाहिए।
- आवेदक के पास भारतीय पासपोर्ट होना अनिवार्य हैं।
- आवेदक को किसी कोर्स को करने के लिए ऋण तभी प्रदान किया जायेगा जब आवेदक के पास स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होगा।
- यदि आवेदक के कक्षा 10+2 में 50% या उससे ज्यादा मार्क्स हैं तो वह लोन के लिए पात्र होगा।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 50% तक के मार्क्स और सामान्य जाति के लिए 60% मार्क्स अनिवार्य हैं।
- सह-आवेदक का सिबिल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए।
Documents Required
सह-आवेदक द्वारा जमा किए जाने वाले केनरा बैंक शिक्षा ऋण दस्तावेज:
Canara Education Loan Apply Online
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
केनरा एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे:
- Vidya Turant
- IBA Skill Loan Scheme
- Vidya Shakti
- IBA Model Education Loan Scheme
- Vidya Sahay
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस तरह से आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से और ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से केनरा एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Customer Care
कॉल सेंटर 24×7 खुला है। केनरा बैंक की एक टीम है जिसका एकमात्र काम ग्राहकों और आम जनता के बैंकिंग मुद्दों के बारे में कॉल का जवाब देना है।
Contact Number – 1800 425 0018, 1800 103 0018 , 1800 208 3333, 1800 3011 3333।
FAQs:
केनरा बैंक से शिक्षा ऋण लेने के लिए कौन पात्र है?
कोई भी भारतीय नागरिक केनरा बैंक से शिक्षा ऋण प्राप्त करने के लिए पात्र है।
IBA कौशल ऋण योजना के लिए मार्जिन क्या है?
आईबीए कौशल ऋण योजना के लिए मार्जिन शून्य है।
क्या केनरा बैंक लोन को जल्दी बंद करने के लिए कोई प्रीपेमेंट या प्रीक्लोजर शुल्क लेता है?
अक्सर, छात्र 5 या 6 वर्षों में loan का भुगतान करने के लिए तैयार होता है, भले ही लोन भुगतान 10 से 15 वर्षों के लिए स्थापित किया गया हो।
दूसरी तरफ, सरकारी बैंकों में निजी ऋणदाताओं की तरह कोई Pre-closing फीस नहीं होती है। इसलिए, केनरा बैंक शिक्षा ऋण के लिए कोई cancellation शुल्क नहीं है।
क्या केनरा बैंक शिक्षा ऋण के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क लेता है?
नहीं, केनरा बैंक एजुकेशन लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता है।
IBA कौशल ऋण योजना के तहत ऋण प्राप्त करते समय moratorium period क्या है?
1 वर्ष तक के कोर्स के लिए, moratorium period 6 महीने है जबकि 1 वर्ष से ऊपर के कोर्स के लिए 12 महीने है।
IBA मॉडल शिक्षा ऋण योजना के संबंध में भारत और विदेशों में अध्ययन के लिए 4 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए मार्जिन क्या है?
आईबीए मॉडल शिक्षा ऋण योजना के तहत भारत और विदेश में अध्ययन के लिए 4 लाख रुपये से अधिक के ऋण का मार्जिन क्रमशः 5% और 15% है।
Canara bank एजुकेशन लोन application form कैसे भरें बताइये?
आपको सबसे पहले केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “Online Services > “Apply here for Retail Loans in just 59 Minutes” पर क्लिक करना हैं।
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म Open होगा जिसमे आपको नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल इत्यादि भरकर अपने आप को Register करना हैं।
इसके बाद लोन का Online आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको स्कीम चुनकर उसे भरना हैं और सबमिट पर क्लिक करना हैं।
Does canara bank provide education loan?
हां, केनरा बैंक एजुकेशन लोन प्रदान करता हैं। बैंक आपको बहुत कम ब्याज दर के साथ एजुकेशन लोन की सुविधा देता हैं।
Canara bank एजुकेशन लोन calculator क्या हैं बताइये?
कैनरा बैंक एजुकेशन लोन कैलकुलेटर एक टूल है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं ताकि आप आपके लिए उपलब्ध किए जाने वाले एजुकेशन लोन के ब्याज और वित्तीय विवरण को आसानी से जान सकें। इस कैलकुलेटर की सहायता से आप अपनी लोन राशि, ब्याज दर, इन्सटॉलमेंट की संख्या और किस्तों के ब्याज को चेक कर सकते हैं।