(Fibe) EarlySalary Personal Loan: EarlySalary से 5 लाख तक का पर्सनल लोन कैसे ले?

EarlySalary: हम सभी अपने आम जिंदगी में बढ़ रहे खर्चो से काफी परेशान हो जाते हैं, क्यूंकि हमारे दैनिक खर्चे इतने बढ़ गए हैं कि हम समझ नहीं पाते हैं कि हम क्या करे। हमारे पास इन खर्चो को कम करने के लिए पर्याप्त धन नहीं होता हैं. लेकिन हम अपने इन खर्चो को कम करने के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं.

Fibe लोन ऐप जो आपको पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करेगी और कम ब्याज दर के साथ आपको लोन देगी। तो आइये जानते हैं Early Salary (Now Fibe App) से लोन कैसे ले और इसमें क्या- क्या सुविधाएँ हैं.

Note: Early Salary पर्सनल लोन ऐप का नाम बदलकर Fibe App कर दिया गया हैं। इस का सिर्फ नाम बदला हैं बाकि आवेदन प्रक्रिया और उसे इस्तेमाल करने के तरीको पर कोई भी बदलाव नहीं आया हैं. 

EarlySalary Personal Loan (Fibe Early Salary)

हमे Personal Loan की आवश्यकता अचानक से सामने आयी जरूरतों को पूरा करने के लिए पड़ती है। यह लोन अन्य लोन की तुलना में सरल और सुरक्षित लोन app है। साथ ही इस लोन को लेने में काफी कम समय लगता है क्योकि यह एक Online Application है। इस लोन लेने के लिए हमे ज्यादा भटकना भी नहीं पड़ता है।

इस Loan app के दस्तावेजों के Approval के लिए हमे कठिन प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना पड़ता है। Early Salary (Now Fibe) अभी तक 200+ शहरों में और उसके बहार सेवा दे चुका है। अब तक Google play store पर इसकी Rating 4.5 हो चुकी है।

Early Salary (Now Fibe) Loan App की स्थापना 2015 में हुई थी और इसके Co-Founder Akshay Mehrotra and Ashish Goyal है। यह एक भारतीय Loan Company है। इस Loan app में अलग – अलग प्रकार के Loan शामिल है।

earlysalary

इस Company का लक्ष्य है कि सभी Financial Help के लिए user को एक Digital Platform दिया जाये जहा सभी users जिनके पास Income Sources है, वह सभी घर बैठे आसानी से Loan प्राप्त कर सके। यदि व्यक्ति को अचानक से पेसो की आवश्यकता हो तो वह इस Loan App के माध्यम से अपनी आवश्यकता को पूरा कर सकते है.

Early Salary Personal Loan Highlights 2023

App NameEarly Salary (Now Fibe App)
Loan Amount₹5 हज़ार रुपये से ₹5 लाख रुपये तक
Interest Rate2% p.m.
Loan Tenure3 महीने से 36 महीने तक
Repayment charges₹500 + 18% GST
Late payment charges₹500 या लोन राशि का 3% जो भी अधिक हो

Early Salary Interest Rate 2023

Early Salary आवेदकों की प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट निर्धारित करता हैं. वर्तमान में Early Salary Personal लोन की ब्याज दरें 24% से 30% प्रति वर्ष के बीच में रहती हैं. हालांकि, ये ब्याज दर हर आवेदक के लिए अलग-अलग हो सकती हैं.

Interest Rate Comparison

LenderInterest Rate (per annum)
PaySense 16% – 36% 
Bajaj Finserv13% – 35% p.a.
CASHe 30%
KreditBee 0% – 29.95% p.a
mPokket0% – 4% per month
IIFL Finance 12.75% – 44% p.a.
Early Salary Personal Loan Apply Online

Fibe Personal Loan Eligibility Criteria

  • यह लोन लेने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • लोन प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु 21 साल से 55 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • यदि व्यक्ति Personal लेना चाहता है तो उसका Saving Account होना चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए.
  • आपकी न्यूनतम मासिक आय metro cities में ₹15000 और non-metro cities में ₹18000 होनी चाहिए.
  • आप या तो Salaried या Self-Employed Person होने चाहिए.
  • आवेदक के पास Aadhar Card या Pan Card होना चाहिए.
  • आपके पास Internet Banking की सुविधा होनी चाहिए.

Documenst Required

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वेतन खाता बैंक विवरण
  • आईडी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
  • निवास का प्रमाण, लैंडलाइन, बिजली जैसे बिल
  • पते का सबूत

Early Salary Personal Loan Apply Online

  • पहले Early Salary App (Now Fibe Loan App) को Play store से Download करे। 
 EarlySalary (Now Fibe loan pp )
  • App open करने के बाद आपको अपने Mobile Number Enter करना है।
  • इसके बाद आपके Phone पर एक OTP आएगा, उस OTP को आपको Enter करना है। फिर Login पर Click करना है। 
 EarlySalary
  • इसके बाद आपको अपनी E-mail ID के साथ Google पर Sign-in करना है।
 EarlySalary
  • फिर आपको अपनी एक Personal Profile बनानी है। इसमें आपका Name, Gender, Marital status , Father name, E-mail ID और Education आदि और Proceed पर Click करना है।
 EarlySalary
  • इसके बाद आपको अपनी एक Professional Profile भी बनानी है, जिसमे आपकी Company name, Derivation, Office Pin Code, Experience- Month, Year, Salary, Pan Card आदि और फिर Proceed पर Click करना है।
 EarlySalary
  • फिर आपको अपना Current Residential Address देना है, जैसे – आपका Address, Work, आदि फिर आपको Proceed पर Click करना है।
 EarlySalary
  • इसके बाद आपकी सारी Details को Verify किया जायेगा। Verify होने के बाद यदि आपकी Details सही होती है तो यह आपकी, Loan Request को Accept कर लेगा।
  • फिर अगले 24 Hours में आपके Account में आपकी Loan राशि Transfer कर दी जाती है।

Early Salary Personal Loan Features

  • Fibe की नकद वितरण प्रक्रिया बहुत सुरक्षित है क्योंकि यह PCI DSS ऐप द्वारा समर्थित है।
  • ये 24X7 सेवा प्रदान करते हैं, इसलिए आप किसी भी समय अधिक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आपको 8,000 रुपये और 5,00,000 रुपये के बीच की राशि प्रदान की जाएगी।
  • 90 से 730 दिनों तक, आप चुन सकते हैं कि आप कब तक भुगतान करना चाहते हैं।
  • ब्याज दरें कम हैं,12% से 24% इतनी कम ब्याज दर।
  • फोरक्लोज़र के लिए कोई पूर्व भुगतान और शुल्क नहीं।
  • यहाँ आपसे यह कोई नहीं पूछेगा कि आपको किस लिए पर्सनल लोन की आवश्यकता हैं या इसका उपयोग किस में करेंगे।

Early Salary Login Process

  • सबसे पहले आप Early Salary App में Login करें
  • इस Instant Personal Loan में आपको अपनी कुछ Basic Details व् Documents Enter करने होते है।
  • फिर आपका आवेदन प्राप्त होने के 2-3 मिनट के अंदर, आपको आपकी Approval के बारे में Inform कर दिया जाता है।
  • एक बार आपका Early Salary Personal Loan Approval होने के बाद, बस आपको Loan राशि को Select करना है।
  • और अगले 10 Minute या फिर 24 Hours में आपके Bank Account में पैसे Transfer कर दिए जाते है।

Early Salary आपको Loan देने से पहले कुछ बातो को ध्यान में रखता है जैसे –

  • आपकी Age क्या है।
  • आप कहा रहते है।
  • आपकी Monthly Income कितनी है।

Customer Care Number

Customer care number020-67639797
Customer queriescare@fibe.in
Office locationcare@fibe.in
Working HoursMonday to Friday (9am – 7pm)
Saturday (10am – 2pm)

FAQs

Fibe लोन ऐप क्या है?

personal loan

Fibe तुरंत इंस्टेंट प्राप्त करना आसान और सुरक्षित बनाता है। फाइब भारत में एक विश्वसनीय पर्सनल लोन आवेदन है जो तुरंत पैसा देता है। Fibe पर्सनल लोन पात्रता कैलकुलेटर आपको बता सकता है कि आप पर्सनल लोन के लिए पात्र हैं या नहीं।

Early Salary app कैसे काम करता है?

personal loan

सबसे पहले आप Early Salary App में Login करें। इस Instant Personal Loan में आपको अपनी कुछ Basic Details व् Documents Enter करने होते है। फिर आपका आवेदन प्राप्त होने के 2-3 मिनट के अंदर, आपको आपकी Approval के बारे में Inform कर दिया जाता है।

Early salary eligibilty क्या हैं?

personal loan

– यह लोन लेने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
– लोन प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु 21 साल से 55 साल के बीच में होनी चाहिए।
– यदि व्यक्ति Personal लेना चाहता है तो उसका Saving Account होना चाहिए।
– आवेदक के पास आय का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए।
– आपकी न्यूनतम मासिक आय metro cities में ₹15000 और non-metro cities में ₹18000 होनी चाहिए।
– आप या तो Salaried या Self-Employed Person होने चाहिए।
– आवेदक के पास Aadhar Card या Pan Card होना चाहिए।

Early Salary Login कैसे करें?

personal loan

– सबसे पहले आप Early Salary App में Login करें
– इस Instant Personal Loan में आपको अपनी कुछ Basic Details व् Documents Enter करने होते है।
– फिर आपका आवेदन प्राप्त होने के 2-3 मिनट के अंदर, आपको आपकी Approval के बारे में Inform कर दिया जाता है।
– एक बार आपका Early Salary Personal Loan Approval होने के बाद, बस आपको Loan राशि को Select करना है।
– अगले 10 Minute या फिर 24 Hours में आपके Bank Account में पैसे Transfer कर दिए जाते है।

Leave a Comment