Fibe Axis Bank Credit Card – 3% Cashback, Lifetime Free RuPay Credit Card

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक, Axis Bank ने Fibe के साथ मिलकर Fibe Axis Bank Credit Card लाँच किया हैं। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की Fibe एक फिनटेक (Fintech) कंपनी हैं जिसे पहले EarlySalary के नाम से जाना जाता था।

इस क्रेडिट कार्ड की खास बात ये हैं की ये भारत का पहला numberless credit card हैं, यानी इस कार्ड पर card number, expiry date और CVV नंबर प्रिंट करे हुए नहीं मिलेंगे। इससे कस्टमर्स को ज्यादा सिक्योरिटी मिलने वाली हैं।

Fibe Axis Bank क्रेडिट कार्ड, एक RuPay Credit Card हैं यानी आप इस क्रेडिट कार्ड को upi apps से लिंक करके upi payment कर सकते है।

Fibe Axis Bank Credit Card 2023

ये एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं, जिसे Axis Bank और Fibe ने मिलकर लांच किया हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी, रेस्टोरेंट, local commute, ride hailing apps (आवागमन सेवाएं), entertainment और ऑनलाइन टिकट प्लेटफार्म पर 3% cashback मिलता हैं।

इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड RuPay Platform पर लांच किया गया हैं, इसलिए आप इस क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप सभी तरह के ऑफलाइन स्टोर्स और डिजिटल प्लेटफार्म पर कर सकते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको tap-and-pay का फीचर भी मिलता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की कोई joining और annual fee नहीं, यानी ये क्रेडिट कार्ड आपको lifetime free मिलेगा। ये क्रेडिट कार्ड Fibe के कस्टमर्स के लिए Fibe app पर उपलब्ध हैं।

Axis Bank Fibe Credit Card Highlights

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Best Feature3% cashback (ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी, रेस्टोरेंट, entertainment और ऑनलाइन टिकट प्लेटफार्म)
Card Issuer Axis Bank & Fibe
Fibe Axis Bank Credit Card
  • Card Name: Fibe Axis Credit Card
  • Issuer: Axis Bank & Fibe
  • Network: RuPay Platinum
  • Type of Card: Lifetime Free

Axis Bank Fibe Credit Card Benefits & Features

1. Cashback Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न cashback लाभ मिलते हैं:

Spend CategoryCashback
Food Delivery, Restaurants, Local commute, ride-hailing apps, entertainment, online tickets3% cashback
Online & Offline transactions1% cashback

2. Travel Benefits/Airport Lounge

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको एक साल में 16 domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं (4 per quarter)।

3. Dining Benefits

  • Axis Bank के Dining Delight Progam के जरिये आपको dining और शॉपिंग जैसी कई केटेगरी में काफी अच्छा discount और कैशबैक मिलता है।
  • इस प्रोग्राम के दौरान Axis Bank कई तरह के ऑफर देता हैं।

4. Wednesday Delights

  • एक्सिस बैंक के Wednesday Delight प्रोग्राम के जरिये आपको Tata CLIQ, Amazon Fresh, MakeMyTrip और goibibo जैसे प्लेफॉर्म पर हर सप्ताह discount और cashback का लाभ मिलता हैं।

5. Fuel Surcharge

  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशन पर ₹400 से ₹5000 के लेनदेन पर आपको 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।

6. RuPay & UPI Benefits

  • ये केडिट कार्ड RuPay Network के साथ आता हैं जिसका सबसे बड़ा फायदा ये हैं की आप इस क्रेडिट कार्ड को UPI apps से लिंक कर सकते हैं। इससे आप आसानी से upi payment कर सकते हैं।

7. Security Features

  • ये एक numberless credit card हैं, यानी की इस क्रेडिट कार्ड पर card number, expiry date और CVV number print हुआ नहीं मिलेगा। लेकिन ये सारी जानकारी आपको Fibe app में मिल जाएगी। इस app से ही आप इस क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं।

Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate 3.5% per month
Add-on Card FeeNot applicable
Forex Markup Fee3.5%
Late Payment Charges ₹0 से ₹500 तक = Nil
₹501 से ₹5000 तक = ₹500
₹5001 से ₹10,000 तक = ₹750
₹10,001 से अधिक की राशि के लिए – ₹1,200

Fibe Axis Credit Card Design, Usability & Customer Service

1. Card Design

  • ये एक physical प्लास्टिक क्रेडिट कार्ड हैं जिसके ऊपर आपको कार्ड नंबर, expiry date और CVV number प्रिंट हुआ नहीं मिलेगा। ये सारी जानकारी आपको Fibe app में मिलेगी और यहीं से आप इस क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं।

2. Fibe Mobile App

  • ये क्रेडिट कार्ड फिलहाल के लिए Fibe app पर ही उपलब्ध हैं और यहीं से आप इस क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं। फिलहाल ये क्रेडिट कार्ड Fibe app के ₹20 लाख से ज्यादा कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं।

3. Customer Care Service

अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आप निचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Axis Bank Toll Free Number: 18604195555/18605005555
  • Fibe customer care number: 020-67639797
  • Customer queries: care@fibe.in

Eligibility & Documentation

चलिए अब इस क्रेडिट कार्ड की eligibility और documents के बारे में जानते हैं:

Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक salaried या self employed होना चाहिए।
  • आवेदक Fibe का भी कस्टमर होना चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16
Axis Bank Fibe Credit Card

Fibe Axis Credit Card Apply Online

इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन आप Fibe App के जरिए कर सकते हैं। इसके लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप Google Play से Fibe App को डाउनलोड कर ले।
  • अब App में लॉगिन करे और cards के सेक्शन में जाएँ।
  • इसके बाद Fibe Axis Bank क्रेडिट कार्ड को चुने।
  • अब नाम, मोबाइल नंबर, email id और एड्रेस जैसी सारी जानकारी भरें।
  • इसके बाद KYC documents को अपलोड कर दे।
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा।
  • अब OTP डालें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अब आपका आवेदन हो जायेगा।

Axis Bank Fibe Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • ये एक RuPay Credit Card हैं।
  • 16 domestic lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी और एंटरटेनमेंट पर 3% cashback मिलता हैं।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांसैक्शन पर 1% कैशबैक मिलता हैं।
  • Dining और fuel surcharge waiver का लाभ भी मिलता हैं।

Cons:

  • रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलते हैं।

Othe Bank RuPay Credit Cards

SBI RuPay Credi CardsHDFC RuPay Credit Cards
ICICI RuPay Credit CardsIDFC RuPay Credit Cards

Conclusion

आजकल rupay Credit Card के बढ़ते हुए चलन को देखते हुए सभी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता Rupay Credit Card लॉंच कर रहे हैं। क्योंकि इन क्रेडिट कार्ड के साथ कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड को upi apps से लिंक करने की सुविधा मिलती हैं।

अगर Fibe Axis Credit Card की बात करें तो ये एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी, एंटरटेनमेंट और टिकट बुकिंग प्लेटफार्म पर 3% कैशबैक ऑफर करता है। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांसैक्शन पर 1% कैशबैक ऑफर करता हैं।

ये क्रेडिट कार्ड एक overall package ऑफर करता हैं, क्योंकि इसके साथ आपको domestic lounge visit और fuel surcharge waiver जैसे लाभ भी मिल जाते हैं।

FAQs:

क्या Axis Bank Fibe Credit Card लाइफटाइम फ्री हैं?

fibe axis bank credit card

हाँ ये एक लाइफटाइम फ्री रूपए क्रेडिट कार्ड हैं जिसके लिए आपको कोई joining और annual fee नहीं देनी पड़ती हैं।

Fibe Axis Credit Card Apply कैसे करें?

fibe axis bank credit card

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको Fibe App को डाउनलोड करना होगा और लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके सबमिट करना हैं।

Fibe Axis Credit Card के लाभ क्या हैं?

fibe axis bank credit card

ये क्रेडिट कार्ड आपको ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी, एंटरटेनमेंट और टिकट बुकिंग प्लेटफार्म पर 3% कैशबैक ऑफर करता है। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांसैक्शन पर 1% कैशबैक ऑफर करता हैं।

क्या Axis Bank के साथ आपको ट्रेवल लाभ मिलते हैं?

Fibe Axis Bank Credit Card

हाँ, इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको एक साल में 16 domestic lounge visit की सुविधा मिलती हैं।

Leave a Comment