HDFC RuPay Credit Cards – Check Features, Benefits, Charges, Apply Online

HDFC RuPay Credit Cards: HDFC Bank भारत में संपत्ति और market capitalization के हिसाब से सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं। HDFC बैंक भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता हैं जिसके अभी वर्तमान में 1,67,82,602 से भी ज्यादा active क्रेडिट कार्ड्स हैं।

HDFC Bank Credit Card, lifestyle, shopping, travel, reward points से लेकर कैशबैक तक सभी श्रेणियों में आते हैं। HDFC Bank सभी प्रकार के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड लांच करता हैं।

हाल ही में HDFC बैंक ने UPI आधारित नया क्रेडिट कार्ड HDFC UPI RuPay Credit Card लांच किया जिसे आप किसी भी UPI app लिंक करके contactless पेमेंट कर सकते हैं।

HDFC UPI RuPay Credit Card के अलावा HDFC ने 6 और RuPay क्रेडिट कार्ड्स को लांच किया हुआ जिनके लाभ, पात्रता, विशेषता और फीस के बारे में आज इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं। इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे की HDFC RuPay Credit को UPI app से कैसे लिंक करना हैं?

HDFC Bank Rupay Credit Cards

HDFC Bank कई प्रकार की श्रेणियों में क्रेडिट कार्ड्स लांच करता है और HDFC UPI RuPay Credit Card हाल ही में लांच हुआ हैं। इसके क्रेडिट अलावा HDFC Bank ने HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card और HDFC Bank Bharat Credit Card भी लॉंच कर रखे हैं जो RuPay के प्लेटफार्म पर ही आधारित हैं।

HDFC के RuPay प्लेटफार्म वाले क्रेडिट कार्ड्स भी rewards points, cashback, discounts, fuel surcharge और airport lounge जैसे सभी लाभ प्रदान करता हैं।

HDFC Bank Rupay Credit Card List

Credit CardJoining FeeAnnual FeeBest For
HDFC Bank UPI RuPay Credit Card₹250+ Taxes₹250+ TaxesRewards & Cashback
Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card₹1499 + taxes₹1499 + taxesShopping
Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card₹499 + taxes₹499 + taxesShopping
IndianOil HDFC Bank RuPay Credit Card₹500 + taxes₹500 + taxesFuel
HDFC RuPay Shoppers Stop Credit CardNilNilShopping
HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card₹500 + taxes₹500 + taxesCashback
HDFC Bank Bharat Credit Card₹500 + taxes₹500 + taxesCashback

Details Of HDFC RuPay Credit Cards in India

एचडीएफसी बैंक के रुपए क्रेडिट कार्ड आपको कैशबैक डिस्काउंट और रीवार्ड प्वाइंट्स जैसे कई लाभ ऑफर करते हैं। इन क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप इन कार्ड को upi apps से लिंक करके upi payment कर सकते हैं। इन सभी क्रेडिट कार्ड के फीचर्स और बेनिफिट्स की जानकारी आपको नीचे डिटेल से दी गई है:

1. HDFC Bank UPI RuPay Credit Card

HDFC UPI RuPay Credit Card
  • Card Name: HDFC Bank UPI RuPay Credit Card
  • Issuer: HDFC Bank
  • Joining Fee: ₹250 + taxes
  • Annual Fee: ₹250 + taxes

HDFC Bank UPI RuPay Credit Card लॉंच करने के बाद HDFC बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर का पहला बन चुका हैं जिसने RuPay क्रेडिट कार्ड पर ये सर्विस शुरू करी है। इस क्रेडिट कार्ड को आप BHIM UPI या किसी भी UPI app से लिंक कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं। यह HDFC का पहला रुपए क्रेडिट कार्ड है जिसे आप upi apps से लिंक करके upi payment कर सकते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड में आपको groceries, dining और डिपार्टमेंटल स्टोर पर शॉपिंग करने पर 3% cashpoints मिलता हैं और utility spends पर 2% cashpoints मिलता हैं।

अपनी UPI ID से इस क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के बाद आप किसी भी UPI app से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं और रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।

Benefits & Features

HDFC Bank UPI RuPay Credit Card आपको कई सारे बेनिफिट्स प्रदान करता हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं:

1. Cashback Benefits (CashPoints)

CategoryReward RateCapping
Supermarket, Grocery, Dining, PayZapp3% cashpoints(अधिकतम 500 पॉइंट्स)
Utility Payments2% cashpoints(अधिकतम 500 पॉइंट्स)
EMI, rent, wallets, government categories1% cashpoints(अधिकतम 500 पॉइंट्स)
  • 1 Cashpoint = ₹0.25

Reward Redemption:

CategoryValue
Statement Card Balance1 Cashpoint = ₹0.25
Hotel/Flight bookings1 Cashpoint = ₹0.25
Cashback1 Cashpoint = ₹0.25
Airmiles1 Cashpoint = ₹0.25

2. UPI Benefits

एक RuPay Credit Card होने के नाते आप इस क्रेडिट कार्ड को upi apps जैसे कि Mobikwik, Paytm, BHIM, PhonePe, Google pay आदि से लिंक कर सकते हैं। UPI पेमेंट करने पर आपको हर बार रिवॉर्ड पॉइंट्स या कैशपॉइंट्स मिलते हैं।

3. Virtual Credit Card

HDFC बैंक का यह रुपए क्रेडिट कार्ड एक virtual credit card है। यानी आपको कोई फिजिकल क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा। यह क्रेडिट कार्ड ऑटोमेटिक आपके HDFC के MyCards के section में रजिस्टर हो जाता है। यही से आप इस क्रेडिट कार्ड की सभी डिटेल्स को देख सकते हैं।

4. Annual Fee Waiver

HDFC Bank UPI RuPay Credit Card की annual fee वैसे तो ₹250 रूपए हैं जो कि बहुत कम हैं। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 1 साल में ₹25,000 खर्च कर देते हैं तो इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ हो जाती है।

5. Additional Benefits

  • Grocery, dining और departmental stores और PayZapp transaction करने पर आपको 3% cashpoints मिलते हैं।
  • Utility जैसे की गैस या बिजली के बिल का भुगतान करने पर आपको 2% cashpoints मिलते हैं।
  • बाकी खर्चों (किराया, wallet loads, EMI, fuel payment आदि) पर 1% cashpoints मिलते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 50 दिनों का interest free period मिलता हैं।

HDFC Bank UPI RuPay Credit Card Charges & Fee

Joining Fee250 + taxes
Annual Fee250 + taxes
Interest Rate 3.6 per month (43.2% per year)
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%
Cash Advance Charges 2.5% of transaction amout
Late Payment Charges
₹100 रुपये से कम: शून्य
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

HDFC Bank UPI RuPay Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • UPI पेमेंट पर कैशपॉइंट्स और रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं।
  • Grocery, supermarket, dining, and PayZapp पर आपको 3% CashPoints मिलते हैं।
  • यह एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड है और इसमें आपको ज्यादा सिक्योरिटी मिलती है।

Cons:

  • Fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • UPI के अलावा किसी और कैटेगरी में ख़ास लाभ नहीं मिलते हैं।

2. Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card
  • Card Name: Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card
  • Issuer: HDFC Bank
  • Joining Fee: ₹1,499 + taxes
  • Annual Fee: ₹1,499 + taxes

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card एक काफी अच्छा co-branded क्रेडिट कार्ड हैं। पहले ये क्रेडिट कार्ड केवल Visa Platform के साथ आता था, लेकिन अब ये क्रेडिट कार्ड RuPay प्लेटफार्म के साथ भी लांच हो चुका हैं।

यह क्रेडिट कार्ड ₹1,499 की ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं जो कार्डधारकों को Tata Neu पर 10% NeuCoins प्रदान करता हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड Tata के पार्टनर ब्रांड्स के साथ 5% NeuCoins प्रदान करता हैं। अगर आप bill payment या रिचार्ज करते हो तो आपको 5% Neucoins मिल सकते हैं।

यह क्रेडिट कार्ड शॉपिंग के अलावा travel, dining और lifestyle जैसी श्रेणियों में भी शानदार लाभ प्रदान करता हैं।

Benefits & Features

इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और बेनिफिट्स की जानकारी आपको नीचे दी गई है:

1. Welcome Benefit

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको ₹1,499 bonus Neu Coins मिलते हैं जो इस क्रेडिट कार्ड की joining fee के बराबर है।
  • इस वेलकम बेनिफिट को प्राप्त करने के लिए आपको कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर एक transaction करना होगा।

2. Reward Points (Neu Coins)

Spend CategoryReward Points/NeuCoins
Tata Brands, EMI5% NeuCoins
Tata Neu app, website, TataNeu Pass5% NeuCoins
Non-Tata Brands1.5% NeuCoins
UPI spends, Tata Brands1.5% NeuCoins

Reward Redemption:

आप इन NeuCoins को नीचे दिए गए Products में Redeem कर सकते हैं:

  • AirAsia India
  • Bigbasket
  • Croma, Westside.
  • Tata CLiQ, Tata CLiQ Luxury
  • Hotel Bookings/Purchases on IHCL
  • TATA 1MG
  • Qmin
  • Titan and Tanishq (only via Tata Neu)
  • Reward Value: 1 Neu Coin = ₹1

3. Airport Lounge/Travel Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को निम्न ट्रेवल लाभ मिलते हैं:

Lounge TypeNumber of visitsVariant
Domestic8 (एक quarter में अधिकतम 2 बार)Visa & RuPay
International4 (एक quarter में अधिकतम 1 बार)Visa & RuPay

*अगर आप 4 से ज्यादा international lounge विजिट करते हैं तो आपसे US $27 + GST एक विजिट के लिए चार्ज किये जायेंगे.

4. Insurance Benefits

ConditionInsurance Amount
Accidental Air Death₹1 करोड़
Health Emergency₹15 लाख
Lost Card Liability₹9 लाख

5. Additional Benefits

  • एक साल में ₹3,00,000 लाख से ज्यादा खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की फीस माफ़ हो जाती हैं।
  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिल जाता हैं (₹400 से ₹5000 के लेनदेन पर)।
  • एक statement cycle में अधिकतम ₹500 का fuel surcharge waiver मिलता हैं।
  • इंटरनेशनल लेनदेन करने पर आपसे सिर्फ 2% फीस चार्ज की जाती हैं।
  • Tata के पार्टनर ब्रांड्स के साथ आप Neucoins को रिडीम कर सकते हैं।

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹1,499 + taxes
Annual Fee₹1,499 + taxes
Interest Rate3.49% per month (41.88% per year)
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Charges2.5% of transaction fee
Forex Markup Fee2% of transaction amount
Late Payment Charges ₹100 रुपये से कम: शून्य
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • Tata Neu app पर आपको 10% तक कैशबैक मिलता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड की foreign currency markup फीस 2% है।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको डॉमेस्टिक ओर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउन्ज विजिट की सुविधा भी मिलती है।
  • CashPoints को आप कई केटेगरी में रिडीम कर सकते हैं।

Cons:

  • 1 साल के बाद NeuCoins expire हो जाते हैं।
  • Annua। fee माफ करने के लिए आपको एक साल में ₹3 लाख खर्च करने होंगे।

3. Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card

Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card
  • Card Name: Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card
  • Issuer: HDFC Bank
  • Joining Fee: ₹499 + taxes
  • Annual Fee: ₹499 + taxes

Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card भी एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं HDFC बैंक ने Tata Neu के साथ साझेदारी के साथ लांच किया हैं। यह क्रेडिट कार्ड मात्रा ₹499 की ज्वॉइनिंग और annual fees के साथ आता हैं जो कार्डधारकों को शानदार लाभ प्रदान करता है।

एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड होने की वजह से ये क्रेडिट कार्ड Tata Neu Infinity से कम लाभ प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड Tata Neu के साथ 7% Neucoins प्रदान करता हैं Tata के ब्रांड्स के साथ 2% Neucoins प्रदान करता हैं। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको सिर्फ 3 domestic airport visit की सुविधा प्रदान करता हैं।

Benefits & Features

Tata Neu Plus भी आपको ढेर सारे benefits और features प्रदान करता हैं, जोकि निम्नलिखित हैं:

1. Welcome Benefits

  • वेलकम गिफ्ट के तौर पर कार्डहोल्डर को 499 NueCoins मिलते हैं। लेकिन वेलकम गिफ्ट पाने के लिए आपको कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर एक ट्रांजैक्शन करना होगा।
  • ये Neu Coins कार्ड जारी होने के 60 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं।

2. Reward Points (Neu Coins)

Spend CategoryNeuCoins
Tata Neu and partner brands2%
All other spends (including merchant EMI)1%
Tata NeuPass Benefit (applicable on all cards)5%
Utility Bill Payments and Recharges with Tata Pay2%
  • 1 NeuCoin = Rs 1 (सभी ब्रांडों के लिए).

Reward Points Redemption:

Neucoins से आप Tata Neu की वेबसाइट से इन ब्रांड्स पर खरीदारी कर सकते हैं:

  • AirAsia India
  • Bigbasket
  • Croma, Westside.
  • Tata CLiQ, Tata CLiQ Luxury
  • Hotel Bookings/Purchases on IHCL
  • TATA 1MG
  • Qmin
  • Titan and Tanishq (only via Tata Neu)

4. Tarvel Benefits/Airport Lounge Benefits

  • क्रेडिट कार्ड के साथ कार्ड होल्डर को 1 साल में 4 domestic airport lounge विजिट के सुविधा मिलती है। यानी आप 1 quarter में एक बार ही लाउन्ज विजिट कर सकते हैं।
  • एक लाउन्ज विजिट के लिए आपसे ₹2 चार्ज किया जाता है।

5. Additional Benefits

  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर ₹400 से ₹5000 के लेनदेन पर आपको 1% fuel surcharge waiver मिलता है।
  • पिछले साल में ₹1 लाख खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ हो जाती है।
  • ​​​​​​Zero lost card liability: यदि आप अपना TATA Neu Plus HDFC Bank क्रेडिट कार्ड खो देते हैं और इसकी सूचना तुरंत इनके 24 घंटे के कॉल सेंटर को देते हैं, तो आप कार्ड पर लगाए गए किसी भी धोखाधड़ी शुल्क के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।
  • Interest-Free Credit Period: आपका TATA Neu Plus HDFC Bank क्रेडिट कार्ड आपको खरीदारी की तारीख से बिना ब्याज के 50 दिनों तक का समय देता है।
  • Revolving Credit: अपने टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर आप कम ब्याज दर पर रिवाल्विंग क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं।

Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹499 + taxes
Annual Fee₹499 + taxes
Interest Rate3.75% per month (45% per year)
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Charges2.5% of transaction amount
Forex Markup Fee3.5% of transaction amount
Late Payment Charges₹100 रुपये से कम: शून्य
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको 499 NeuCoins मिलते हैं।
  • TATA Brands पर आपको 2% NeuCoins मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर को 1 साल में 4 domestic airport lounge visit की सुविधा भी मिल जाती है।

Cons:

  • International lounge visit की सुविधा नहीं मिलती है।
  • किसी भी प्रकार के movie और dining पर लाभ नहीं मिलते हैं।
  • NeuCoins केवल 1 साल के लिए वैलिड होते हैं।

4. IndianOil HDFC Bank Credit Card

IndianOil HDFC Bank Credit Card
  • Card Name: IndianOil HDFC Bank Credit Card
  • Issuer: HDFC Bank
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes

IndianOil HDFC Bank Credit Card एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जिसे HDFC Bank और Indian Oil ने साथ मिलकर लांच किया हैं। यह एक काफी शानदार फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जो रिवॉर्ड के रूप में आपको fuel points प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड Indian Oil के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 5% कैशबैक प्रदान करता हैं।

ग्रोसरी, बिल का भुगतान जैसी श्रेणी में खर्च करने पर ये क्रेडिट कार्ड आपको 5% कैशबैक प्रदान करता हैं। इसके अलावा प्रति 150 खर्च पर ये क्रेडिट कार्ड आपको 1 fuel point प्रदान करता हैं।

Benefits & Features

IndianOil HDFC Bank Credit Card के कई सारे benefits और features हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं:

1. Fuel Benefits

  • कार्डधारक एक साल में 50 लीटर free fuel प्राप्त कर सकते हैं।
  • IndianOil के फ्यूल स्टेशन्स पर खर्च करने पर आपको 5% fuel points मिलते हैं (पहले 6 महीनों के लिए अधिकतम 250 fuel points और 6 महीनों के बाद में अधिकतम 150 fuel points मिलेंगे।
  • Grocery और bill payments पर खर्च करने पर आपको 5% fuel points मिलते हैं।
  • बाकी सभी Categories में प्रति ₹150 खर्च पर आपको 1 fuel point मिलता हैं।

2. Reward Points/Fuel Points

Spend CategoryReward Points/Fuel Points
IndianOil Outlets5% fuel points
Grocery and bill payments5% fuel points
Other spends (अन्य ख़र्चों पर)1 fuel point/₹150

Fuel Points Redemption:

आपको जो भी फ्यूल पॉइंट्स मिलते हैं उन्हें आप IndianOil XTRAREWARDS Program के तहत रिडीम कर सकते हैं:

Redemption category Reward Value
IndianOil XTRAREWARDS Program (IXRP) membership1 FP = ₹0.96
Product Catalogue1 FP = ₹0.20
Cash Statement1 FP = ₹0.20

IOCL Fuel Points:

  • 1 Fuel Point = 3 XtraRewards Point (XRP)
  • 1 XRP = ₹0.32
  • 1 Fuel Point = ₹0.96

3. Interest Free Period

HDFC Bank UPI RuPay Credit Card में आपको 50 दिन का Interest Free Period मिलता हैं। यदि आप अपने कार्ड से कुछ भी खरदीते हैं तो 50 दिन तक आपको कोई Interest नहीं देना हैं।

4. Other Benefits

  • क्रेडिट कार्ड खो जाने की स्थिति में अगर 24 घंटो के भीतर आप बैंक को inform कर देते हो तो किसी भी fraud transaction पर आपकी जवाबदेही नहीं होगी।
  • IndianOil HDFC Bank Credit Card से आप किसी भी महंगे सामान की कीमत को EMI में कन्वर्ट कर सकते हो।
  • कार्डधारकों को इस क्रेडिट कार्ड के साथ complimentary IndianOil XTRAREWARDSTM Program (IXRP) Membership मिलती हैं।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर कम से कम ₹400 का लेनदेन करने पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • एक statement cycle में आपको अधिकतम ₹250 का कैशबैक मिलता हैं।

IndianOil HDFC Bank Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate 3.6% per month (43.2% per annum)
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Charges 2.5% of transaction amount
Forex Markup Fee3.5% of transaction amount
Late Payment Charges ₹100 रुपये से कम: शून्य
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

IndianOil HDFC Bank Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • फीस के हिसाब से इस क्रेडिट कार्ड के फ्यूल बेनिफिट्स काफी अच्छे हैं।
  • 1 साल में आप 50 लीटर तक फुल बचा सकते हैं।
  • IndianOil पर 5% fuel points मिलते हैं।

Cons:

  • Indian Oil के फ्यूल स्टेशन के अलावा आपको किसी भी दूसरे स्टेशन पर फ्यूल पॉइंट्स नहीं मिलते हैं।
  • रिवॉर्ड रिडेंप्शन का प्रोसेस काफी मुश्किल है।
  • रिवॉर्ड प्वाइंट्स केवल 2 साल के लिए वैलिड रहते हैं।

5. HDFC RuPay Shoppers Stop Credit Card

HDFC RuPay Shoppers Stop Credit Card
  • Card Name: HDFC RuPay Shoppers Stop Credit Card
  • Issuer: HDFC Bank
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil

Shoppers Stop HDFC Bank Credit Card एक शॉपिंग और रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जो उनके लिए सबसे अच्छा हैं जो Shoppers Stop पर सबसे ज्यादा शॉपिंग करते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को Shoppers Stop की मेम्बरशिप मिलती हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के जरिए कार्डधारक Shoppers Stop पर शॉपिंग करके 6 First Citizen Points प्राप्त कर सकते हैं और बाकी सभी Shoppers Stops के ब्रांड्स पर आप प्रति 150 पर 2 First Citizen Points प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा welcome benefit के रूप में ये क्रेडिट कदर 500 का Shoppers Stop Voucher प्रदान करता हैं।

Benefits & Features

HDFC RuPay Shoppers Stop Credit Card भले ही एक Lifetime Free Card हैं लेकिन फिर भी यह क्रेडिट कार्ड आपको कई सारे बेनिफिट्स प्रदान करता हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं:

1. Welcome Benefits

  • क्रेडिट कार्ड के साथ आपको वेलकम गिफ्ट के तौर पर ₹500 का Shoppers Stop voucher मिलता है।
  • इस वेलकम गिफ्ट के लिए आपको Shoppers Stop store पर कम से कम ₹3000 की शॉपिंग करनी होगी।

2. Reward Benefits

Spend CategoryReward Points
Shoppers Stop private label brands6 First Citizen Points/ ₹150
Other Shoppers Stop Brands2 First Citizen Points/ ₹150
Retail Transactions1 First Citizen Points/ ₹150
  • कार्डहोल्डर को Shoppers Stop की membership भी मिलती हैं।
  • 1 FC point= ₹60 paise

Reward Points Redemption:

आपको जो भी रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं वो आपके Shoppers Stop membership account में दिख जाते हैं। इन रीवार्ड प्वाइंट्स को आप केवल शॉपर्स स्टॉप के प्लेटफार्म और आउटलेट्स पर ही रिडीम कर सकते हैं।

3. Milestone Benefits

  • Shoppers Stop Credit Card से हर साल ₹ 2 लाख रुपये खर्च करने पर 2000 First Citizen Points अर्जित कर सकते हैं।

4. Shoppers Stop Credit Card Offers

  • यह क्रेडिट कार्ड एक lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं। Shoppers Stop Private Label Brands पर खर्च किये गए प्रत्येक ₹150 रुपये के लिए 6 First Citizen Points प्राप्त करें, जो प्रति माह 500 First Citizen Points पर capped है।
  • अन्य सभी Shoppers Stop ब्रांड और Other category के spends (Fuel और Wallet को छोड़कर) पर किए गए हर ₹150 रुपये के लिए 2 First Citizen Points प्राप्त करें।

5. Additional Benefits

  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर आपको एक 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • यदि आप Shoppers Stop से कुछ भी खरदते हैं तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड Shopping के बाद आपके बड़े खर्चे को EMI में बदलने का Option देता हैं।
  • Shoppers Stop HDFC Bank क्रेडिट कार्ड का उपयोग Contactless भुगतान के लिए किया जा सकता है, जो दुकानों पर भुगतान को Quick, Easy & Secure बनाता है।

HDFC RuPay Shoppers Stop Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.6% per month (43.2% per year)
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Charges 2.5 of transaction amount
Forex Markup Fee3.5% of transaction amount
Late Payment Charges ₹100 रुपये से कम: Nil
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

HDFC RuPay Shoppers Stop Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जिसकी कोई भी joining और annual फीस नहीं है।
  • 1% fuel Surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड से upi payment भी कर सकते हैं।

Cons:

  • Reward points (First Citizen Points) आपको Shoppers Stop platform और इसके आउटलेट्स पर ही मिलते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको किसी भी प्रकार के ट्रैवल बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।

6. HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card

hdfc rupay irctc credit card
  • Card Name: HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card
  • Issuer: HDFC Bank
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes

HDFC Bank ने IRCTC के साथ मिलकर हाल ही में एक co – branded क्रेडिट कार्ड HDFC Bank IRCTC RuPay Credit Card लांच किया हैं। यह क्रेडिट कार्ड SBI और IRCTC के co – branded क्रेडिट कार्ड को कड़ी टक्कर देता हैं। HDFC का ये क्रेडिट कार्ड ₹499 की joining fees और annual fees के साथ आता हैं।

इस क्रेडिट के जरिये अगर आप हर बार ₹100 रुपये खर्च करते हैं तो आपको 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं जिन्हें आप रिडीम कर सकते हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको railway lounge की सुविधा भी प्रदान करता हैं। Interest free period के अलावा आपको फ्यूल सरचार्ज की सुविधा भी मिलती हैं।

Benefits & Features

HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card एक Travel Benefits के साथ आया हैं। यह Credit Card आपको Travel के अलावा भी कई सारे बेनिफिट्स देता हैं, जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं:

1. Welcome Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको ₹500 का Amazon voucher मिलता है।
  • इसके लिए आपको कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर कार्ड को एक्टिवेट करना होगा।

2. Reward Points

Spend CategoryReward Points
Rail Connect app & IRCTC website5 RPs/₹100
Other Category1 RP/₹100

Reward Redemption:

इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप निम्न तरीकों से रिडीम कर सकते हैं:

  • Railway Ticket booking: 1 Cash Point = Re. 1
  • Flight/hotel bookings: 1 Cash Point = Re. 0.30

2. Railway Lounge & Travel Benefits

  • IRCTC की वेबसाइट से ट्रैन टिकट बुक करने पर आप 1% Transaction चार्ज भी बचा सकते हैं।
  • एक साल में आपको 8 railway lounge visit की सुविधा मिलती हैं ( 1 quarter में 2 बार)।
  • HDFC के smartbuy पोर्टल के माध्यम से टिकट बुक करने पर आपको Extra 5% Cashback मिलता हैं।
  • IRCTC की वेबसाइट और Rail Connect App से आप 1% transaction charge बचा सकते हैं।

3. Milestone Benefits

  • क्रेडिट कार्ड जारी होने के 90 दिनों के अंदर ₹30000 खर्च करने पर आपको ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता है।

4. Annual Fee Waiver

  • पिछले 1 साल में अगर आप 1,50,000 खर्च कर देती हो तो इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ हो जाती है।

5. Other Benefits

  • IRCTC ticket और Rail Connect App पर हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 5 reward points मिलेंगे।
  • बाकी सभी जगह ₹100 खर्च करने पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।
  • HDFC SmartBuy के जरिये टिकट बुक करने पर आपको अतिरिक्त 5% कैशबैक मिलता हैं।
  • आपको हर साल 8 complimentary railway lounge की सुविधा भी मिलती हैं।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% fuel surcharge भी मिलता हैं।

HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate 3.6% per month (43.2% per month)
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Charges 2.5% of cash amount
Forex Markup Fee3.5% of transaction amount
Late Payment Charges₹100 रुपये से कम: Nil
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • IRCTC से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है।
  • IRCTC website और app से टिकट बुक करने पर आपको 5% कैशबैक मिलता है।
  • कई केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर आपको 5 reward points मिलते हैं।

Cons:

  • Reward Redemption पर 100 पॉइंट की लिमिट है।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स का उपयोग आप केवल train tickets खरीदने में ही कर सकते हैं।

7. HDFC Bharat RuPay Credit Card

HDFC Bank Bharat Credit Card
  • Card Name: HDFC Bharat RuPay Credit Card
  • Issuer: HDFC Bank
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes

HDFC Bank Bharat Credit Card मुख्य रूप से शानदार कैशबैक प्रदान करने के लिए जाना जाता हैं। यह क्रेडिट कार्ड कई प्रकार की श्रेणी जैसे की मोबाइल रिचार्ज, grocery, बिल पेमेंट आदि पर 5% का कैशबैक प्रदान करता हैं।

अगर आप ज्यादा यात्रा करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको काफी लाभ पहुंचाएगा क्योंकि ये क्रेडिट कार्ड आपको IRCTC से टिकट बुक करने पर 5% कैशबैक प्रदान करता हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से आप 1% फ्यूल सरचार्ज भी प्राप्त कर सकते हैं।

HDFC बैंक के अनुसार इस क्रेडिट कार्ड से आप एक महीने में ₹3600 तक बचा सकते हैं और शानदार reward points प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप एक अच्छे कैशबैक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।

Benefits & Features

HDFC Bharat RuPay Credit Card आपको कई सारे बेनिफिट्स प्रदान करता हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं:

1. Cashback Benefits

Spend CategoryCashback Benefits
Travel, Fuel, Grocery, Bill Payments, Mobile Recharges (Category – A)5% Cashback
PayZapp/EasyEMI/SmartBUY (Category – B)5% Cashback
  • Category A में अधिकतम कैशबैक की capping ₹150 हैं।
  • Category B में भी अधिकतम कैशबैक की capping ₹150 हैं।

Reward Points Redemption:

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको जो भी कैशबैक मिलता है वो रिवॉर्ड प्वाइंट्स के फॉर्म में मिलता है जिसे आप आसानी से रिडीम भी कर सकते हैं।
  • 1 reward point = ₹1

2. Insurance Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को ₹50 लाख का accidental death cover insurance मिलता हैं।

3. Annual Fee Waiver

  • पिछले एक साल में ₹20000 खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की ₹500 की annual fee माफ हो जाती है।

3. Other Benefits

  • हर बार ₹400 से ज्यादा का Fuel भरवाने पर आपको 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।
  • मोबाइल रिचार्ज और बिलों का भुगतान करने पर भी आपको 5% cashback मिलता हैं।
  • PayZapp, EasyEMI और SmartBuy जैसे प्लेटफार्म पर खर्च करने पर आपको 5% cashback मिलेगा।
  • इन सभी लाभों के अलावा आपको 50 दिनों का interest free period भी मिलता हैं।

HDFC Bharat RuPay Credit Card Charges & Fee

Joining Fee ₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate 3.6% per month (43.2% per year)
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Fee2.5% of cash amount
Forex Markup Fee3.5% of transaction amount
Late Payment Charges ₹100 रुपये से कम: Nil
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

HDFC Bharat RuPay Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • Travel, fuel ओर grocery जैसी कैटेगरी में 5% कैशबैक मिलता है।
  • एक साल में ₹20000 खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की anual fee माफ हो जाती है
  • कार्डहोल्डर को ₹50 लाख का एक्सीडेंटल कवरेज इंश्योरेंस मिलता है।

Cons:

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको शॉपिंग बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।
  • डाइनिंग और मूवीस पर भी कोई कैशबैक नहीं मिलता है।

HDFC Bank RuPay Credit Cards Benefits & Features

HDFC bank के सभी क्रेडिट कार्ड्स की कुछ ख़ास विशेषताएँ होती हैं जो इन्हें बाकी क्रेडिट कार्ड से अलग बनाती हैं:

  • Welcome benefits: HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड्स के साथ आपको शानदार welcome benefits मिलते हैं। इन लाभों में आप एक तय सीमा तक पैसा खर्च करके annual fee को माफ़ करा सकते हैं।
  • Smart EMI: कई बार महंगे सामानों को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता हैं। जैसे अगर आप 2500 से ज्यादा की कीमत का कोई सामान खरीदते हो तो आप उसकी कीमत को आसान EMI में बदल सकते हैं।
  • Contactless Payments: HDFC बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड से आपको तेज़, सुरक्षित और contactless payment करने की सुविधा मिलती हैं। क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने में fraud न के बराबर होता हैं, और अगर होता भी हैं तो इसमें आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती हैं।
  • Foreign Currency Markup: अंतर्राष्ट्रीय लेन-देन करने में भी HDFC के क्रेडिट कार्ड्स काफी मददगार साबित होते हैं। HDFC के क्रेडिट कार्ड अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन करने पर आपसे कम से कम foreign currency markup लेते हैं।
  • Insurance Benefits: HDFC के क्रेडिट कार्ड्स के साथ आपको complimentary insurance का लाभ भी मिलता हैं। इस insurance में 7 लाख तक का accidental cover और hospitalisation कवर की सुविधा मिलती हैं।
  • Airport Lounge Access: अगर आप घूमने के ज्यादा शौक़ीन हैं तो HDFC के क्रेडिट कार्ड्स से आप अपने शौक को पूरा कर सकते हैं। इनके क्रेडिट कार्ड्स में आपको airport lounge visit की सुविधा भी मिलती हैं।
  • Zero Lost Card Liability​​​​​: अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो जाये तो आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं। अगर कार्ड खो जाने के 24 घण्टे के भीतर आप बैंक को सूचित कर देते हैं तो आपको Zero Lost Card Liability की सुविधा मिलती हैं, यानी की आप इसमें कोई भी दायित्व नहीं होगा।
  • UPI Payment: HDFC भारत का पहला बैंक बन चूका हैं जिसने अपने RuPay क्रेडिट कार्ड्स को UPI App से लिंक करने की सुविधा शुरू कर दी हैं। इससे आपको और ज्यादा पहुँच मिलेगी और आप सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर पाएंगे।

HDFC Bank Credit Cards Eligibility Criteria | पात्रता

अगर आप HDFC के किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन NRI (Non-Resident Indian) भी हो सकता हैं।
  • आवेदन करने वाला salaried या self-employed व्यक्ति होना चाहिए।
  • आवेदक की annual income HDFC बैंक की पात्रता के अनुसार होनी चाहिए।

HDFC Bank Credit Card Documents Required | दस्तावेज़

HDFC के क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:

Identitiy ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– Utility Bill (गैस या बिजली का बिल)
– वोटर आईडी कार्ड
– सैलरी स्लिप
– बैंक स्टेटेमेंट
– ITR
– फॉर्म 16

How to Link RuPay Credit Card to UPI Apps?

अपने किसी भी HDFC RuPay Credit Card को UPI से लिंक करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको google play store से किसी भी UPI app को डाउनलोड कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको UPI app में registration कर लेना हैं।
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने bank account को add करना होगा क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको HDFC Bank और HDFC के क्रेडिट कार्ड को चुन लेना हैं।
  • इसके बाद confirm पर क्लिक करें।
  • इसके बाद view accounts के option पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने HDFC Bank RuPay Credit Card की जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपका RuPay Credit Card UPI से लिंक हो जायेगा।

HDFC Rupay Credit Card Online Apply

अगर आप HDFC के किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए steps को फॉलो करके आवेदन कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Pay के सेक्शन में जाना हैं और Credit Cards के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
hdfc credit cards section
  • इसे बाद आपको HDFC के किसी भी RuPay Credit Card को चुन लेना है “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपकी पात्रता की जांच करेंगे और अगर आप पात्र पाए जाते हैं तो कुछ दिनों के बाद क्रेडिट कार्ड आपके address पर आ जायेगा।

HDFC Rupay Credit Card PIN Generation

अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड का PIN number भूल चुके हैं तो आप IVR, NetBanking या ATM की मदद से नया PIN बना सकते हैं:

1. IVR

  • सबसे पहले आप IVR Toll number 1860 266 0333 पर क्लिक करें.
  • अब hash (#) लगाकर क्रेडिट कार्ड के लास्ट 4 नंबर को दर्ज करें.
  • इसके बाद क्रेडिट कार्ड PIN बनाने के लिए 1 डायल करें.
  • जब आपको “Generate a One Time Password” के लिए पूछा जाए तो फिर से 1 डायल करें.
  • इसके बाद OTP दर्ज करें.
  • OTP वेरीफाई हो जाने के बाद IVR आपसे वेरीफाई करेगा और हैश (#) दबाने के बाद आपको PIN सेट करने के लिए कहेगा.
  • इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड का PIN सेट हो जायेगा.

2. NetBanking

  • सबसे पहले आप अपने ID और IPIN की मदद से NetBanking में लॉगिन करें.
  • लॉगिन हो जाने के बाद आप “Cards” के tab पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप “Request” ऑप्शन पर क्लिक करें और “Instant PIN Generation” ऑप्शन को चुने.
  • अब क्रेडिट कार्ड नंबर को चुने और अपने हिसाब से 4 डिजिट के PIN को चुन ले.
  • इसके बाद PIN number को वापस दर्ज करें और submit कर दें.

3. ATM

  • ATM से PIN जेनेरेट करने के लिए आप IVR को OTP के लिए कॉल करें.
  • इसके बाद HDFC के ATM में अपने क्रेडिट कार्ड को डालें और अपने हिसाब से भाषा चुने.
  • इसके बाद ” Create new ATM PIN using OTP ” option को चुने.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप दर्ज कर दे.
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें और अपने हिसाब से 4 डिजिट PIN को सेट कर दे.

HDFC Bank Credit Card Customer Care Number

अगर आपको HDFC के क्रेडिट कार्ड्स से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हैं या आपको कोई समस्या हैं तो आप HDFC customer care से सम्पर्क कर सकते हैं:

  • Customer Care Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161
  • Email support: customerservices.cards@hdfcbank.com

Frequently Asked Questions

क्या HDFC RuPay क्रेडिट कार्ड्स की पेशकश करता हैं?

हाँ, HDFC ने हाल ही में एक और UPI RuPay Credit Card लांच किया हैं जिसे आप किसी भी UPI app से लिंक कर सकते है पेमेंट कर सकते हैं। इस तरह पेमेंट करके आप रिवॉर्ड पॉइंट्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

Best HDFC RuPay Credit Card कोनसा हैं?

HDFC Bank UPI RuPay Credit Card लॉंच करने के बाद HDFC बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर का पहला बन चुका हैं जिसने RuPay क्रेडिट कार्ड पर ये सर्विस शुरू करी है। इस क्रेडिट कार्ड को आप BHIM UPI या किसी भी UPI app से लिंक कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं।

HDFC RuPay क्रेडिट कार्ड्स के फायदे क्या हैं?

RuPay क्रेडिट कार्ड्स का सबसे बड़ा फायदा हैं की इनकी transaction fees काफी कम होती हैं। इसके अलावा आप इन किसी बह UPI app से लिंक करके पेमेंट कर सकते हैं।

HDFC Rupay क्रेडिट कार्ड्स की पात्रता क्या हैं?

– आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदन NRI (Non-Resident Indian) भी हो सकता हैं।
– आवेदन करने वाला salaried या self-employed व्यक्ति होना चाहिए।
– आवेदक की annual income HDFC बैंक की पात्रता के अनुसार होनी चाहिए।

एक RuPay क्रेडिट कार्ड का क्या नुकसान हैं?

एक RuPay क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा नुकसान ये हैं की आप इससे international transactions नहीं कर सकते। एक RuPay क्रेडिट कार्ड सिर्फ घरेलु पेमेंट प्रणाली को ही सपोर्ट करता हैं।

HDFC Bank RuPay Credit Card कौन-कोनसे हैं?

1. HDFC Bank UPI RuPay Credit Card
2. Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card
3. Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card
4. IndianOil HDFC Bank RuPay Credit Card
5. HDFC RuPay Shoppers Stop Credit Card
6. HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card
7. HDFC Bank Bharat Credit Card

Leave a Comment