HDFC RuPay Credit Cards – लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन, UPI Payment

HDFC Bank भारत में संपत्ति और market capitalization के हिसाब से सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं। HDFC बैंक भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता हैं जिसके अभी वर्तमान में 1,67,82,602 से भी ज्यादा active क्रेडिट कार्ड्स हैं।

HDFC Bank Credit Card, lifestyle, shopping, travel, reward points से लेकर कैशबैक तक सभी श्रेणियों में आते हैं। HDFC Bank सभी प्रकार के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड लांच करता हैं।

हाल ही में HDFC बैंक ने UPI आधारित नया क्रेडिट कार्ड HDFC UPI RuPay Credit Card लांच किया जिसे आप किसी भी UPI app लिंक करके contactless पेमेंट कर सकते हैं।

HDFC UPI RuPay Credit Card के अलावा HDFC ने 6 और RuPay क्रेडिट कार्ड्स को लांच किया हुआ जिनके लाभ, पात्रता, विशेषता और फीस के बारे में आज इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं। इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे की HDFC RuPay Credit को UPI app से कैसे लिंक करना हैं?


HDFC Rupay Credit Cards

HDFC Bank कई प्रकार की श्रेणियों में क्रेडिट कार्ड्स लांच करता है और HDFC UPI RuPay Credit Card हाल ही में लांच हुआ हैं। इसके क्रेडिट अलावा HDFC Bank ने HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card और HDFC Bank Bharat Credit Card भी लॉंच कर रखे हैं जो RuPay के प्लेटफार्म पर ही आधारित हैं।

HDFC के RuPay प्लेटफार्म वाले क्रेडिट कार्ड्स भी rewards points, cashback, discounts, fuel surcharge और airport lounge जैसे सभी लाभ प्रदान करता हैं।

HDFC Rupay Credit Card List

Credit CardJoining FeeAnnual FeeBest For
HDFC Bank UPI RuPay Credit Card₹250₹250Rewards & Cashback
Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card₹1499 + taxes₹1499 + taxesShopping
Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card₹499 + taxes₹499 + taxesShopping
IndianOil HDFC Bank Credit Card₹500 + taxes₹500 + taxesFuel
HDFC RuPay Shoppers Stop Credit CardNilNilShopping
HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card₹500₹500Cashback
HDFC Bank Bharat Credit Card₹500₹500Cashback

#1. HDFC Bank UPI RuPay Credit Card

HDFC UPI RuPay Credit Card
  • Joining Fees: ₹250
  • Annual Fees: ₹250

HDFC Bank UPI RuPay Credit Card लॉंच करने के बाद HDFC बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर का पहला बन चुका हैं जिसने RuPay क्रेडिट कार्ड पर ये सर्विस शुरू करी है। इस क्रेडिट कार्ड को आप BHIM UPI या किसी भी UPI app से लिंक कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड में भी आपको groceries, dining और डिपार्टमेंटल स्टोर पर शॉपिंग करने पर 3% cashpoints मिलते हैं और utility spends पर 2% cashpoints मिलते हैं।

अपनी UPI ID से इस क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के बाद आप किसी भी UPI app से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं और रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।

Features & Benefits:

  • Grocery, dining और departmental stores और PayZapp transaction करने पर आपको 3% cashpoints मिलते हैं।
  • Utility जैसे की गैस या बिजली के बिल का भुगतान करने पर आपको 2% cashpoints मिलते हैं।
  • बाकी खर्चों (किराया, wallet loads, EMI, fuel payment आदि) पर 1% cashpoints मिलते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 50 दिनों का interest free period मिलता हैं।
  • एक साल में ₹25000 से भी ज्यादा खर्च करने पर annual fees माफ़ हो जाती हैं।

HDFC RuPay Credit Card Charges:

Interest Rate3.6% प्रति महीना
Add-on card feeNil
Foreign currency markup3.5%
Fuel surcharge1%

#2. Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card
  • Joining Fees: ₹1499 + taxes
  • Annual Fees: ₹1499 + taxes

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card एक काफी अच्छा co-branded क्रेडिट कार्ड हैं। पहले ये क्रेडिट कार्ड केवल Visa Platform के साथ आता था, लेकिन अब ये क्रेडिट कार्ड RuPay प्लेटफार्म के साथ भी लांच हो चुका हैं।

यह क्रेडिट कार्ड ₹1499 की ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं जो कार्डधारकों को Tata Neu पर 10% NeuCoins प्रदान करता हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड Tata के पार्टनर ब्रांड्स के साथ 5% NeuCoins प्रदान करता हैं। अगर आप bill payment या रिचार्ज करते हो तो आपको 5% Neucoins मिल सकते हैं।

यह क्रेडिट कार्ड शॉपिंग के अलावा travel, dining और lifestyle जैसी श्रेणियों में भी शानदार लाभ प्रदान करता हैं।

Features & Benefits:

  • Tata Neu पर आपको 10% Neucoins मिलते हैं।
  • सभी Tata Brands के साथ आपको शॉपिंग करने पर आपको 5% Neucoins मिलते हैं।
  • Tata Neu के जरिये bill payment या रिचार्ज करने पर आपको 5% Neucoins मिलते हैं।
  • बाकी सभी खर्चों पर कार्डधारकों को 1.5% मिलते हैं।
  • Tata के पार्टनर ब्रांड्स के साथ आप Neucoins को रिडीम कर सकते हैं।
  • कार्डधारकों को एक साल में 6 domestic और 1 international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।

HDFC RuPay Credit Card Charges:

Interest Rate3.4% प्रति महीना
Add-on card feeNil
Foreign currency markup2%
Fuel surcharge1%

#3. Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card

Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card
  • Joining Fees: ₹499 + taxes
  • Annual Fees: ₹499 + taxes

Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card भी एक co – branded क्रेडिट कार्ड हैं HDFC बैंक ने Tata Neu के साथ साझेदारी के साथ लांच किया हैं। यह क्रेडिट कार्ड मात्रा ₹499 की ज्वॉइनिंग और annual fees के साथ आता हैं जो कार्डधारकों को शानदार लाभ प्रदान करता है।

एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड होने की वजह से ये क्रेडिट कार्ड Tata Neu Infinity से कम लाभ प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड Tata Neu के साथ 7% Neucoins प्रदान करता हैं Tata के ब्रांड्स के साथ 2% Neucoins प्रदान करता हैं। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको सिर्फ 3 domestic airport visit की सुविधा प्रदान करता हैं।

Features & Benefits:

  • Tata Neu आपको 7% NeuCoins मिलते हैं।
  • Tata Brands के साथ शॉपिंग करने आपको 2% NeuCoins मिलते हैं।
  • बिलों का भुगतान और रिचार्ज पर आपको 5% NeuCoins मिलते हैं।
  • बाकी सभी खर्चों पर आपको 1% NeuCoins मिलते हैं।
  • सभी रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप Tata के पार्टनर ब्रांड्स के सात रिडीम कर सकते हैं।
  • एक साल में 3 बार domestic lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • कार्डधारकों को 1% फ्यूल सरचार्ज की सुविधा भी मिलती हैं।

HDFC RuPay Credit Card Charges:

Interest Rate3.75% प्रति महीना
Add-on card feeNil
Foreign currency markup3.5%
Fuel surcharge1%

#4. IndianOil HDFC Bank Credit Card

IndianOil HDFC Bank Credit Card
  • Joining Fees: ₹500 + taxes
  • Annual Fees: ₹500 + taxes

यह एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जिसे HDFC Bank और Indian Oil ने साथ मिलकर लांच किया हैं। यह एक काफी शानदार फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जो रिवॉर्ड के रूप में आपको fuel points प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड Indian Oil के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 5% कैशबैक प्रदान करता हैं।

ग्रोसरी, बिल का भुगतान जैसी श्रेणी में खर्च करने पर ये क्रेडिट कार्ड आपको 5% कैशबैक प्रदान करता हैं। इसके अलावा प्रति 150 खर्च पर ये क्रेडिट कार्ड आपको 1 fuel point प्रदान करता हैं।

Features & Benefits

  • सभी Indian Oil के फ्यूल स्टेशन पर आपको 5% फ्यूल पॉइंट्स मिलते हैं। (6 महीनों में आप 250 फ्यूल पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं)।
  • Grocery और बिलों के भुगतान पर आप 5% फ्यूल पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रति ₹150 खर्च पर आप 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।
  • एक महीने में आप 100 फ्यूल पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर कम से कम ₹400 का लेनदेन करने पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं।
  • Fuel Points को आप IndianOil XTRAREWARDSTM Points में रिडीम कर सकते हो।

HDFC RuPay Credit Card Charges:

Interest Rate3.6% प्रति महीना
Add-on card feeNil
Foreign currency markup3.5%
Fuel surcharge1%

#5. HDFC RuPay Shoppers Stop Credit Card

HDFC RuPay Shoppers Stop Credit Card
  • Joining Fees: Lifetime Free
  • Annual Fees: Lifetime Free

Shoppers Stop HDFC Bank Credit Card एक शॉपिंग और रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जो उनके लिए सबसे अच्छा हैं जो Shoppers Stop पर सबसे ज्यादा शॉपिंग करते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को Shoppers Stop की मेम्बरशिप मिलती हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के जरिए कार्डधारक Shoppers Stop पर शॉपिंग करके 6 First Citizen Points प्राप्त कर सकते हैं और बाकी सभी Shoppers Stops के ब्रांड्स पर आप प्रति 150 पर 2 First Citizen Points प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा welcome benefit के रूप में ये क्रेडिट कदर 500 का Shoppers Stop Voucher प्रदान करता हैं।

Features & Benefits:

  • Welcome benefit के रूप ₹500 का Shoppers Stop का वाउचर मिलता हैं।
  • Shoppers Stops के लेबल ब्रांड्स पर प्रति ₹150 खर्च पर 6 First Citizen Points मिलते हैं।
  • Shoppers Stops के दूसरे ब्रांड्स और बाकी खर्चों पर प्रति ₹150 खर्च पर आप 2 First Citizen Points प्राप्त कर सकते हैं।
  • कार्डधारकों को Shoppers Stop की मेम्बरशिप भी मिलती हैं।

HDFC RuPay Credit Card Charges:

Interest Rate3.6% प्रति महीना
Add-on card feeNil
Foreign currency markup3.5%
Fuel surcharge1%

#6. HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card

hdfc rupay irctc credit card
  • Joining Fees: ₹500
  • Annual Fees: ₹500

HDFC Bank ने IRCTC के साथ मिलकर हाल ही में एक co – branded क्रेडिट कार्ड HDFC Bank IRCTC RuPay Credit Card लांच किया हैं। यह क्रेडिट कार्ड SBI और IRCTC के co – branded क्रेडिट कार्ड को कड़ी टक्कर देता हैं। HDFC का ये क्रेडिट कार्ड ₹499 की joining fees और annual fees के साथ आता हैं।

इस क्रेडिट के जरिये अगर आप हर बार ₹100 रुपये खर्च करते हैं तो आपको 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं जिन्हें आप रिडीम कर सकते हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको railway lounge की सुविधा भी प्रदान करता हैं। Interest free period के अलावा आपको फ्यूल सरचार्ज की सुविधा भी मिलती हैं।

Features & Benefits

  • IRCTC ticket और Rail Connect App पर हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 5 reward points मिलेंगे।
  • बाकी सभी जगह ₹100 खर्च करने पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।
  • HDFC SmartBuy के जरिये टिकट बुक करने पर आपको अतिरिक्त 5% कैशबैक मिलता हैं।
  • आपको हर साल 8 complimentary railway lounge की सुविधा भी मिलती हैं।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% fuel surcharge भी मिलता हैं।

HDFC RuPay Credit Card Charges:

Interest Rate3.6% प्रति महीना
Add-on card feeNil
Foreign currency markup3.5%
Fuel surcharge1%

#7. HDFC Bharat RuPay Credit Card

HDFC Bank Bharat Credit Card
  • Joining Fees: ₹250
  • Annual Fees: ₹250

HDFC Bank Bharat Credit Card मुख्य रूप से शानदार कैशबैक प्रदान करने के लिए जाना जाता हैं। यह क्रेडिट कार्ड कई प्रकार की श्रेणी जैसे की मोबाइल रिचार्ज, grocery, बिल पेमेंट आदि पर 5% का कैशबैक प्रदान करता हैं।

अगर आप ज्यादा यात्रा करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको काफी लाभ पहुंचाएगा क्योंकि ये क्रेडिट कार्ड आपको IRCTC से टिकट बुक करने पर 5% कैशबैक प्रदान करता हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से आप 1% फ्यूल सरचार्ज भी प्राप्त कर सकते हैं।

HDFC बैंक के अनुसार इस क्रेडिट कार्ड से आप एक महीने में ₹3600 तक बचा सकते हैं और शानदार reward points प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप एक अच्छे कैशबैक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।

Features & Benefits:

  • IRCTC वेबसाइट के जरिये टिकट बुक करने पर आपको 5% कैशबैक मिलेगा।
  • Fuel पर खर्च करने पर भी आपको हर 5% कैशबैक मिलेगा।
  • हर बार ₹400 से ज्यादा का ईंधन भरवाने पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज मिलता हैं।
  • मोबाइल रिचार्ज और बिलों का भुगतान करने पर भी आपको 5% कैशबैक मिलता हैं।
  • PayZapp, EasyEMI और SmartBuy जैसे प्लेटफार्म पर खर्च करने पर आपको 5% कैशबैक मिलेगा।
  • इन सभी लाभों के अलावा आपको 50 दिनों का interest free period भी मिलता हैं।

HDFC RuPay Credit Card Charges:

Interest Rate3.6% प्रति महीना
Add-on card feeNil
Foreign currency markup3.5%
Fuel surcharge1%

HDFC Bank RuPay Credit Cards Benefits & Features

HDFC bank के सभी क्रेडिट कार्ड्स की कुछ ख़ास विशेषताएँ होती हैं जो इन्हें बाकी क्रेडिट कार्ड से अलग बनाती हैं:

  • Welcome benefits: HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड्स के साथ आपको शानदार welcome benefits मिलते हैं। इन लाभों में आप एक तय सीमा तक पैसा खर्च करके annual fee को माफ़ करा सकते हैं।
  • Smart EMI: कई बार महंगे सामानों को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता हैं। जैसे अगर आप 2500 से ज्यादा की कीमत का कोई सामान खरीदते हो तो आप उसकी कीमत को आसान EMI में बदल सकते हैं।
  • Contactless Payments: HDFC बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड से आपको तेज़, सुरक्षित और contactless payment करने की सुविधा मिलती हैं। क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने में fraud न के बराबर होता हैं, और अगर होता भी हैं तो इसमें आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती हैं।
  • Foreign Currency Markup: अंतर्राष्ट्रीय लेन-देन करने में भी HDFC के क्रेडिट कार्ड्स काफी मददगार साबित होते हैं। HDFC के क्रेडिट कार्ड अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन करने पर आपसे कम से कम foreign currency markup लेते हैं।
  • Insurance Benefits: HDFC के क्रेडिट कार्ड्स के साथ आपको complimentary insurance का लाभ भी मिलता हैं। इस insurance में 7 लाख तक का accidental cover और hospitalisation कवर की सुविधा मिलती हैं।
  • Airport Lounge Access: अगर आप घूमने के ज्यादा शौक़ीन हैं तो HDFC के क्रेडिट कार्ड्स से आप अपने शौक को पूरा कर सकते हैं। इनके क्रेडिट कार्ड्स में आपको airport lounge visit की सुविधा भी मिलती हैं।
  • Zero Lost Card Liability​​​​​: अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो जाये तो आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं। अगर कार्ड खो जाने के 24 घण्टे के भीतर आप बैंक को सूचित कर देते हैं तो आपको Zero Lost Card Liability की सुविधा मिलती हैं, यानी की आप इसमें कोई भी दायित्व नहीं होगा।
  • UPI Payment: HDFC भारत का पहला बैंक बन चूका हैं जिसने अपने RuPay क्रेडिट कार्ड्स को UPI App से लिंक करने की सुविधा शुरू कर दी हैं। इससे आपको और ज्यादा पहुँच मिलेगी और आप सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर पाएंगे।

HDFC Bank Credit Cards Eligibility Criteria | पात्रता

अगर आप HDFC के किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन NRI (Non-Resident Indian) भी हो सकता हैं।
  • आवेदन करने वाला salaried या self-employed व्यक्ति होना चाहिए।
  • आवेदक की annual income HDFC बैंक की पात्रता के अनुसार होनी चाहिए।

HDFC Bank Credit Card Documents Required | दस्तावेज़

HDFC के क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:

Identitiy ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– Utility Bill (गैस या बिजली का बिल)
– वोटर आईडी कार्ड
– सैलरी स्लिप
– बैंक स्टेटेमेंट
– ITR
– फॉर्म 16

How to Link RuPay Credit Card to UPI Apps?

अपने किसी भी HDFC RuPay Credit Card को UPI से लिंक करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको google play store से किसी भी UPI app को डाउनलोड कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको UPI app में registration कर लेना हैं।
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने bank account को add करना होगा क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको HDFC Bank और HDFC के क्रेडिट कार्ड को चुन लेना हैं।
  • इसके बाद confirm पर क्लिक करें।
  • इसके बाद view accounts के option पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने HDFC Bank RuPay Credit Card की जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपका RuPay Credit Card UPI से लिंक हो जायेगा।

HDFC Rupay Credit Card Online Apply

अगर आप HDFC के किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए steps को फॉलो करके आवेदन कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Pay के सेक्शन में जाना हैं और Credit Cards के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
hdfc credit cards section
  • इसे बाद आपको HDFC के किसी भी RuPay Credit Card को चुन लेना है “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपकी पात्रता की जांच करेंगे और अगर आप पात्र पाए जाते हैं तो कुछ दिनों के बाद क्रेडिट कार्ड आपके address पर आ जायेगा।

HDFC Rupay Credit Card PIN Generation

अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड का PIN number भूल चुके हैं तो आप IVR, NetBanking या ATM की मदद से नया PIN बना सकते हैं:

1. IVR

  • सबसे पहले आप IVR Toll number 1860 266 0333 पर क्लिक करें.
  • अब hash (#) लगाकर क्रेडिट कार्ड के लास्ट 4 नंबर को दर्ज करें.
  • इसके बाद क्रेडिट कार्ड PIN बनाने के लिए 1 डायल करें.
  • जब आपको “Generate a One Time Password” के लिए पूछा जाए तो फिर से 1 डायल करें.
  • इसके बाद OTP दर्ज करें.
  • OTP वेरीफाई हो जाने के बाद IVR आपसे वेरीफाई करेगा और हैश (#) दबाने के बाद आपको PIN सेट करने के लिए कहेगा.
  • इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड का PIN सेट हो जायेगा.

2. NetBanking

  • सबसे पहले आप अपने ID और IPIN की मदद से NetBanking में लॉगिन करें.
  • लॉगिन हो जाने के बाद आप “Cards” के tab पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप “Request” ऑप्शन पर क्लिक करें और “Instant PIN Generation” ऑप्शन को चुने.
  • अब क्रेडिट कार्ड नंबर को चुने और अपने हिसाब से 4 डिजिट के PIN को चुन ले.
  • इसके बाद PIN number को वापस दर्ज करें और submit कर दें.

3. ATM

  • ATM से PIN जेनेरेट करने के लिए आप IVR को OTP के लिए कॉल करें.
  • इसके बाद HDFC के ATM में अपने क्रेडिट कार्ड को डालें और अपने हिसाब से भाषा चुने.
  • इसके बाद ” Create new ATM PIN using OTP ” option को चुने.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप दर्ज कर दे.
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें और अपने हिसाब से 4 डिजिट PIN को सेट कर दे.

HDFC Bank Credit Card Customer Care Number

अगर आपको HDFC के क्रेडिट कार्ड्स से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हैं या आपको कोई समस्या हैं तो आप HDFC customer care से सम्पर्क कर सकते हैं:

  • Customer Care Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161
  • Email support: customerservices.cards@hdfcbank.com

Frequently Asked Questions

क्या HDFC RuPay Credit Cards की पेशकश करता हैं?

hdfc rupay credit cards

हाँ, HDFC ने हाल ही में एक और UPI RuPay Credit Card लांच किया हैं जिसे आप किसी भी UPI app से लिंक कर सकते है पेमेंट कर सकते हैं। इस तरह पेमेंट करके आप रिवॉर्ड पॉइंट्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

Best HDFC RuPay Credit Card कोनसा हैं?

hdfc rupay credit cards

HDFC Bank UPI RuPay Credit Card लॉंच करने के बाद HDFC बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर का पहला बन चुका हैं जिसने RuPay क्रेडिट कार्ड पर ये सर्विस शुरू करी है। इस क्रेडिट कार्ड को आप BHIM UPI या किसी भी UPI app से लिंक कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं।

HDFC RuPay Credit Cards के फायदे क्या हैं?

hdfc rupay credit cards

RuPay क्रेडिट कार्ड्स का सबसे बड़ा फायदा हैं की इनकी transaction fees काफी कम होती हैं। इसके अलावा आप इन किसी बह UPI app से लिंक करके पेमेंट कर सकते हैं।

HDFC Rupay Credit Cards की पात्रता क्या हैं?

hdfc rupay credit cards

– आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदन NRI (Non-Resident Indian) भी हो सकता हैं।
– आवेदन करने वाला salaried या self-employed व्यक्ति होना चाहिए।
– आवेदक की annual income HDFC बैंक की पात्रता के अनुसार होनी चाहिए।

एक RuPay क्रेडिट कार्ड का क्या नुकसान हैं?

hdfc rupay credit cards

एक RuPay क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा नुकसान ये हैं की आप इससे international transactions नहीं कर सकते। एक RuPay क्रेडिट कार्ड सिर्फ घरेलु पेमेंट प्रणाली को ही सपोर्ट करता हैं।

Leave a Comment