Kotak UPI RuPay Credit Card Benefits & Features – Lifetime Free RuPay Credit Card

kotak upi rupay credit card: UPI की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए लगभग सभी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं ने UPI RuPay Credit Cards लांच कर दिए हैं। Kotak Bank ने भी अपने कस्टमर्स के लिए कई केटेगरी में क्रेडिट कार्ड्स लांच कर रखे हैं। ऐसे में UPI और RuPay Credit Cards की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कोटक बैंक ने भी Kotak UPI RuPay क्रेडिट कार्ड लांच कर दिया हैं।

Kotak Bank UPI RuPay Credit Card एक virtual क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को lifetime free मिलेगा। एक RuPay क्रेडिट कार्ड होने की वजह से आप इस क्रेडिट कार्ड को सभी upi apps से लिंक करके upi payment कर सकते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड से upi payments पर आपको reward points मिलते हैं जिन्हें आप कई केटेगरी में रिडीम (redeem) कर सकते हैं।

आइये, आज इस पोस्ट में Kotak UPI RuPay Credit Credit Card के बारे में जानते हैं।

Kotak UPI RuPay Credit Card Launched (2023)

Kotak Bank का यह क्रेडिट कार्ड virtual क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को lifetime free मिलेगा। इस क्रेडिट कार्ड से आप बहुत ही आसानी से upi payments कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से आपको upi spends पर काफी अच्छे reward points मिलेंगे।

Yes Bank ने भी कुछ समय पहले Yes Bank RuPay Credit Card लांच किया था और ये भी एक lifetime free credit card था। इसलिए अगर आप ये क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो एक बार यहां पर इस क्रेडिट कार्ड के features और benefits के बारे में जरूर जान ले।

Kotak RuPay Credit Card Lifetime Free Highlights

Card Network RuPay
Joining FeeNil
Annual FeeNil
Card Type Lifetime Free
Kotak UPI RuPay Credit Card
  • Card Name: Kotak Mahindra Bank UPI RuPay Card
  • Issuer: Kotak Mahindra Bank
  • Network: RuPay
  • Type of Card: Lifetime Free

Kotak Bank UPI RuPay Credit Card Lifetime Free Benefits

चलिए, अब इस क्रेडिट कार्ड के सभी features और benefits के बारे में जानते हैं:

1. Reward Benefit

  • इस क्रेडिट से UPI के साथ सभी केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर 3 reward points मिलते हैं।
  • एक statement cycle में reward points पर कोई capping नहीं हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स आपको UPI ट्रांसैक्शन के साथ सभी तरह के लेनदेन पर मिलेंगे।
  • 1000 reward points की कीमत ₹100 के बराबर होती हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए आपके पास कम से कम 1000 reward points मिलते हैं।

Note: Rent, Fuel, Railway, Wallet Load, EMI और Education में किसी भी प्रकार के reward points नहीं मिलते हैं।

2. UPI Payments

  • इस क्रेडिट कार्ड को आप upi apps से लिंक करके बड़ी ही आसानी से upi payments कर सकते हैं।
  • UPI payements पर आपको reward points भी मिलते हैं।

3. Lifetime Free Credit Card

  • ये एक lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं, यानी आपको कोई joining और annual fee नहीं देनी होगी।

4. Virtual Credit Card

  • Kotak Bank का यह RuPay क्रेडिट कार्ड एक virtual क्रेडिट कार्ड हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को कोई plastic या physical क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा।

5. Interest-Free Period

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को 50 दिनों का interest free period मिलता हैं।

6. Kotak Bank UPI Rupay Credit Card Lifetime Free Limit

  • वैसे किसी भी क्रेडिट कार्ड की credit limit कई factors पर निर्भर करती हैं। Kotak Bank के अनुसार आपकी क्रेडिट लिमिट का खुलासा welcome letter या monthly statements में किया जाता हैं।

Kotak RuPay Credit Card Lifetime Free Charges

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.5% per month (42% per year)
Add-on Card Not applicable
Forex Markup Fee3.5% per transaction
Over Limit Charges ₹500
Cheque Bounce Charges 2% या 500 (जो भी ज्यादा हो)
Fuel Surcharge WaiverNot applicable
Late Payment Charges ₹100 से कम – ₹0.0
₹100 – ₹500 – ₹100
₹501 – ₹5,000 – ₹500
₹5,001 – ₹10,000 – ₹600
₹10,001 – ₹25,000 – ₹800
₹25,001 – ₹50,000 – ₹1000
₹50,000 से ज्यादा – ₹1200

Kotak RuPay Credit Card Eligibility & Documentation

Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहले से Kotak Bank का कोई क्रेडिट होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक का Cibil score अच्छा होना चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

Kotak Bank UPI RuPay Credit Card Lifetime Free Apply Online

फिलहाल इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई हैं। यह क्रेडिट कार्ड अभी हाल ही में लांच हुआ हैं, इसलिए इसका apply link अभी एक्टिव नहीं हुआ हैं। जैसे ही इस क्रेडिट कार्ड की आवेदन प्रक्रिया के बारें में कोई जानकारी आती हैं तो हम तुरंत आपको update कर देंगे।

अधिक जानकारी के लिए official website पर जाएँ – click here

Kotak Bank UPI Rupay Credit Card Usability & Services

1. Card Design

  • Kotak UPI RuPay क्रेडिट कार्ड एक virtual क्रेडिट कार्ड हैं। इसलिए आपको physical कार्ड नहीं मिलेगा। इस क्रेडिट कार्ड को आपको Bank के app से ही manage करना होगा।

2. Kotak Mobile Banking App

कार्डहोल्डर्स की सुविधा के लिए क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल्स Kotak Mobile Banking app में auto register हो जाती हैं। अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स देखने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप Kotak Mobile Banking app में लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाएँ।
  • अब credit card overview के सेक्शन में जाकर आप क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स देख सकते हैं।

3. Customer Care Service

अगर आपको Kotak Bank के किसी भी RuPay Credit Card के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हैं या आपको कोई समस्या हैं तो आप नीचे बताये गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Toll-free number (Bank & Credit Card): 1860 266 2666
  • Fraud Transaction/Credit Card 24*7: 18002090000

Kotak Bank UPI Rupay Credit Card Pros & Cons

Pros

  • यह एक lifetime free credit card हैं।
  • UPI spend समेत कई केटेगरी में reward points मिलते हैं।
  • एक virtual upi क्रेडीट कार्ड हैं।

Cons

  • Fuel surcharge waiver नहीं मिलता हैं।

How to Link Kotak Bank RuPay Credit Card to UPI Apps?

अपने Kotak RuPay Credit Cards को upi apps से लिंक करने के लिए निचे बतये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप अपने पसंदीदा UPI app (PhonePe, GPay, PayTM, BHIM आदि) को ओपन करें।
  • इसके बाद “Add RuPay Credit Card/ Link Credit Card” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने बैंक की लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आपको “Kotak Bank” को सेलेक्ट कर लेना हैं.
  • इसके बाद Kotak UPI RuPay क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें।
  • अब क्रेडिट कार्ड की लास्ट की 6 digit को enter करें।
  • अब OTP को दर्ज करें।
  • इसके बाद अपनी मर्जी का UPI PIN सेट करें।
  • अब आपका क्रेडिट कार्ड UPI apps से लिंक हो जायेगा।

*क्रेडिट कार्ड को UPI apps से लिंक करने के बारे में और अधिक जानेclick here

Other UPI RuPay Credit Cards

Yes Bank RuPay Credit Card HDFC RuPay Credit Cards
SBI RuPay Credit Cards ICICI Coral RuPay Credit Card

Conclusion

अब सभी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता RuPay credit cards लांच कर रहे हैं। इसी तरह अब Kotak बैंक ने भी UPI RuPay Credit Card लांच कर दिया हैं। इस केडिट क्रेडिट कार्ड से आपको upi spend समेत कई केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर 3 reward points मिलते हैं।

इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड एक lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं यानि आपको joining और annual fee की चिंता करने की जरुरत नहीं हैं। अगर आप एक user friendly और UPI payments के लिए एक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं।

FAQs:

Kotak UPI RuPay क्रेडिट कार्ड Charges कितने हैं?

Kotak UPI RuPay Credit Card

Kotak UPI RuPay क्रेडिट कार्ड एक lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं यानी आपको किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी।

Kotak UPI RuPay क्रेडिट कार्ड क्या हैं?

kotak upi rupay credit card

Kotak UPI RuPay क्रेडिट कार्ड से upi के अलावा और भी कई केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर आपको 3 reward points मिलते हैं।

Kotak Bank UPI RuPay Credit Card Eligibility क्या हैं?

Kotak UPI RuPay Credit Card

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदक के पास पहले से Kotak Bank का कोई क्रेडिट होना चाहिए।
-आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक का Cibil score अच्छा होना चाहिए।

Kotak Bank UPI Rupay Credit Card Lifetime Free Limit कितनी हैं?

Kotak UPI RuPay Credit Card

वैसे किसी भी क्रेडिट कार्ड की credit limit कई factors पर निर्भर करती हैं। Kotak Bank के अनुसार आपकी क्रेडिट लिमिट का खुलासा welcome letter या monthly statements में किया जाता हैं।

Leave a Comment