HDFC Business Loan Interest Rate – HDFC बिज़नेस लोन कैसे ले?

HDFC Business Loan Interest Rate: दोस्तों, ऐसे कई लोग हैं जो अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी की वजह से शुरू नहीं कर पा रहे हैं. अब किसी भी बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए या उसे आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरुरत तो पड़ती ही हैं, और अगर आप भी पैसों की कमी की वजह से अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो HDFC Business Loan आपके बहुत काम आ सकता हैं.

HDFC Business Loan से आप नए बिज़नेस को शुरू करने से लेकर उसे आगे बढ़ाने, नई मशीनें खरीदने, आधुनिकरण करने और विकास करने जैसी कई जरूरतों को पूरा कर सकते हो. खासतौर पर MSME के लिए डिज़ाइन किया गया HDFC Business Loan आपके बिज़नेस को नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा और आपकी सारी पैसों की जरुरत को पूरा करेगा.


HDFC Bank Business Loan

HDFC बैंक बिज़नेस लोन को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए छोटी और लम्बी अवधि के बिज़नेस लोन उपलब्ध कराता हैं.

आज यहां हम आपको, HDFC Business Loan की पूरी जानकरी देने वाले हैं की आपको कितना लोन मिलेगा, कितने समय के लिए मिलेगा, ब्याज़ दरें क्या होंगी और भी कई जानकारी आपको यहां मिलने वाली हैं. यह आर्टिकल उन लोगो के लिए बहुत मददगार साबित होगा जो HDFC Bank से business loan लेना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


HDFC Business Loan Interest Rate

HDFC बैंक self-employed और बिज़नेस उद्यमियों, दोनों को ही सुरक्षित और असुरक्षित लोन प्रदान करता हैं। वर्तमान में HDFC Bank Business Loan Interest Rate न्यूनतम 10% हैं और अधिकतम 22.50% हैं। HDFC के इस बिज़नेस लोन में cash credits, guarantee, overdraft, dropline, pre-shipment finance, import credit जैसे कई features शामिल हैं.

HDFC बैंक कई कॉर्पोरेट और MSME क्षेत्रों को अपना नया बिज़नेस शुरू करने के लिए 40 लाख तक का बिज़नेस लोन प्रदान करता है जबकि कुछ क्षेत्रों में 50 लाख का बिज़नेस लोन भी दिया जाता हैं. HDFC Bank लोन आवेदकों को आकर्षक ब्याज़ दरों के साथ और कम से कम दस्तावेज़ों के साथ बिज़नेस लोन देता हैं.


HDFC Business Loan Rate of Interest Details

Interest Rates9.75% से 22.50% प्रति वर्ष
Loan Amount₹50 लाख तक (कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में ₹75 लाख तक)
Loan Tenure1 साल से 4 साल तक
Processing FeesLoan amount का 2%
Pre-payment Chargesबचे हुए लोन loan amount का 4%
business loan

HDFC Bank Business Loan Interest Rate 2023

Fresh Business LoanInterest Rates (per annum)
Fresh Business Loan10% – 22.50%
Business Loans for Professionals11.01% – 14%
Balance Transfer of Existing Business Loans15.75% से शुरू
Balance Transfer of Existing Business Loans for Professionals13.29% से शुरू

HDFC Bank Business Loan Fee & Charges

Type of FeeCharges
Processing Charges– loan amount का 2%
– 5 लाख तक के लोन के लिए Nil processing fee
Pre-payment Charges– upto 24 months: 4% of principal outstanding
– 25 – 36 months: 3% of principal outstanding
– 36 months से ज्यादा: 2% of principal outstanding
Repayment mode change charges₹500
Overdue EMI Interest2%

HDFC Business Loan Benefits

  • HDFC Business Loan के लिए आपको security जमा कराने की जरुरत नहीं पड़ती हैं.
  • HDFC बैंक आपको बिज़नेस लोन के रूप में ₹50 लाख तक का लोन देता हैं.
  • HDFC बैंक काफी आकर्षक ब्याज दरों के साथ business loan की पेशकश करता हैं.
  • HDFC बिज़नेस लोन की आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है। आवेदक offline और online दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं.
  • HDFC Bank 15.75% की ब्याज दरों के साथ balance transfer की सुविधा भी प्रदान करता हैं.
  • HDFC बैंक बिज़नेस लोन के approve हो जाने के बाद तुरंत ही लोन की राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर देता हैं.

HDFC Business Loan Features

HDFC बैंक का बिज़नेस लोन कई सारे फायदों और विशेषताओं के साथ आता हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

1. Loan Amount

  • HDFC बैंक बिज़नेस शुरू करने के लिए ₹40 लाख रुपये तक लोन देता हैं, जबकि कुछ चुनिंदा जगहों पर ₹50 लाख का बिज़नेस लोन भी दिया जाता हैं। HDFC ये बिज़नेस लोन बिना किसी सिक्योरिटी के देता हैं।

2. Interest Rate

  • HDFC काफी आकर्षक ब्याज़ दरों के साथ बिज़नेस लोन देता है। वर्तमान में HDFC बैंक के बिज़नेस लोन की ब्याज़ दरें 10% से 22.50% प्रति वर्ष तक हैं।

3. Loan Tenure

  • ₹40 से ₹50 लाख रुपए एक बड़े amount का लोन होता हैं जिसमें चुकाना आसान नहीं होता हैं, इसलिए HDFC Bank इतने बड़े लोन अमाउंट को चुकाने के लिए 1 साल से लेकर 4 साल का लम्बा समय देता हैं।

4. Loan Transfer

  • अगर आपने किसी और बैंक से बिज़नेस लोन ले रखा हैं तो आप उसे कम EMIs के साथ HDFC Bank में ट्रांसफर कर सकते हो। इस लोन ट्रांसफर पर 15.75% की ब्याज़ दरें चार्ज की जाती हैं।

5. Dropline Overdraft Facility

  • HDFC Bank बिज़नेस लोन पर overdraft सुविधा भी प्रदान करता हैं। इसमें एक सीमा निर्धरित की जाती हैं जो हर महीने के अंत तक कम हो जाती हैं। ग्राहकों को सिर्फ काम में ली गयी राशि पर ही ब्याज़ देना होता हैं। यह सुविधा 5 लाख से 15 लाख तक दी जाती हैं।

6. Quick Eligibility Check & Disbursal

  • आप अपनी लोन पात्रता को HDFC की किसी भी ब्रांच से मात्र 1 मिनट में चेक कर सकते हो। अगर आप HDFC Business लोन के लिए पात्र हैं तो आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।

7. Credit Cover

  • HDFC Business Loan आपके बिज़नेस का पूरा ध्यान रखता हैं। इसके लिए HDFC Bank क्रेडिट कवर का लाभ प्रदान करता हैं। HDFC के इस credit cover के साथ, अगर किसी उधारकर्ता की मृत्यु हो जाती हैं तो बची हुई राशि को भुगतान कर दिया जाता हैं।

HDFC Bank Business Loan Interest Rate & Charges

Type of feesCharges
Interest RatesMinimum: 10%
Maxmimum: 22.50%
Processing feesLoan amount का 2%
Pre-payment charges6 से 24 महीने: बची हुई राशि का 4%
25 से 36 महीने: बची हुई राशि का 3%
36 महीनों से ज्यादा: बची हुई राशि का 2%
Repayment mode change charges₹500

HDFC Business Loan Eligibility Criteria

HDFC Business Loan के आवेदन की पात्रताएं कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • Self-employed individuals, Proprietors, Private Ltd. Co., and Partnership Firms और मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस से सम्बंधित लोग इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदकों का बिज़नेस turnover कम से कम ₹40 लाख होना चाहिए.
  • जिनका बिज़नेस पिछले 2 साल से profit में होना चाहिए.
  • आवेदक का बिज़नेस पिछले 5 साल से existence में होना चाहिए.
  • बिज़नेस की सालों ITR ₹1.5 से ज्यादा होनी चाहिए.

HDFC Business Loan Documents Required

HDFC Business Loan आवेदक के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:

  • Identity Proof: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • Address Proof: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट.
  • Latest ITR और पिछले 2 सालों एक profit और loss का ब्यौरा, balance sheet आदि.
  • आवेदक के बिज़नेस सम्बंधित दस्तावेज़ जैसे की trade license, ITR, Sales Tax Certificate आदि.

HDFC Business Loan Apply Online – एचडीफसी बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

HDFC bank बिज़नेस लोन के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देता हैं जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:

HDFC bank से business loan आवेदन के लिए आपको इन 3 steps से गुजरना होगा.

1. Check your eligibilty (अपनी पात्रता की जाँच करें)

  • HDFC Business Loan के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपनी पात्रता को चेक करने की जरुरत होगी। HDFC Bank आपको तभी बिज़नेस लोन देगा जब आप बैंक की पात्रताओं को पूरा करेंगे। अगर आपको अपनी पात्रता को लेकर कोई समस्या आती हैं तो आप बैंक की शाखा में जाकर पूछताछ कर सकते हैं.
HDFC business loan eligibility check

2. Apply Online from Official Website (ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें)

  • अपनी बिज़नेस लोन पात्रता को चेक करने के बाद आप HDFC Business Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाकर ‘Apply Now’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अगर आप HDFC bank के पुराने customer हैं तो आप customer id से log in करके आवेदक प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन अगर आप एक नए कस्टमर हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा ताकि बैंक आपसे संपर्क कर सके.

3. Loan Approval प्राप्त करें

  • Business Loan आवेदक सबमिट करने के बाद, बैंक कर्मचारी आपके द्वारा बताई गयी जानकारी पर आपसे संपर्क करेंगे। इसके बाद आपसे documents verify करने के लिए कहा जायेगा। पूरा प्रोसेस हो जाने के बाद आपका लोन approve हो जायेगा और लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी.

इसके अलावा अगर आप HDFC Business Loan के लिए offline आवेदक करना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं.


HDFC Bank से कितना बिज़नेस लोन मिलता हैं?

अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप HDFC Bank से न्यूनतम 5 लाख रुपये और अधिकतम 50 लाख रुपये (कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में 75 लाख तक) तक का बिज़नेस लोन ले सकते हैं। HDFC Bank से ये लोन बिना किसी सिक्योरिटी के और न्यूनतम दस्तावेज़ों पर लिया जा सकता हैं.

हालांकि, लोन की राशि आपके cibil score पर निर्भर करती हैं, आपका cibil score जितना ज्यादा होगा उतनी ज्यादा आपक लोन मिलेगा और ब्याज दरें भी कम लगेंगी। अगर आपका सिबिल स्कोर काफी कम हैं तो आपका लोन आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता हैं.


HDFC Bank Business Loan Tenure कितना हैं?

किसी भी बैंक से लोन लेते समय हमें उस लोन की अवधि के बारे में जरूर पता करना चाहिए, क्योंकि कई बार loan tenure लोन की राशि और ब्याज दरों को प्रभावित कर सकता है। HDFC Bank अपने ग्राहकों को बिज़नेस लोन का भुगतान करने के लिए 12 महीनों से लेकर 48 महीनों तक का समय देता हैं, जो एक लम्बा समय हैं.

इस लोन का भुगतान आप एक साथ भी कर सकते हैं या मासिक किश्तों में भी कर सकते हैं.


HDFC Business Loan Customer Care

अगर आपको HDFC Business Loan से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आप HDFC Bank के कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

  • HDFC Bank Customer Care Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161

FAQs:

HDFC Bank Business Loan Interest Rate कितनी हैं?

business loan

HDFC काफी आकर्षक ब्याज़ दरों के साथ बिज़नेस लोन देता है। वर्तमान में HDFC बैंक के बिज़नेस लोन की ब्याज़ दरें 10% से 22.50% प्रति वर्ष तक हैं।

HDFC Business Loan की प्रोसेसिंग फीस कितनी हैं?

hdfc business loan

HDFC बैंक की बिज़नेस लोन देने के लिए लोन राशि का 2% + GST के बराबर प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता हैं।

HDHC Bank से कितना Business Loan मिलता हैं?

hdfc business loan

अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप HDFC Bank से न्यूनतम 5 लाख रुपये और अधिकतम 50 लाख रुपये तक का बिज़नेस लोन ले सकते हैं। HDFC Bank से ये लोन बिना किसी सिक्योरिटी के और न्यूनतम दस्तावेज़ों पर लिया जा सकता हैं।

HDFC Bank से ही बिज़नेस लोन क्यों लेना चाहिए?

hdfc business loan interest rate

– HDFC Business Loan के लिए आपको security जमा कराने की जरुरत नहीं पड़ती हैं।
– HDFC बैंक आपको बिज़नेस लोन के रूप में 50 लाख तक का लोन देता हैं।
– HDFC बैंक काफी आकर्षक ब्याज दरों के साथ business loan की पेशकश करता हैं।
– HDFC बिज़नेस लोन की आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है। आवेदक offline और online दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
– HDFC Bank 15.75% की ब्याज दरों के साथ balance transfer की सुविधा भी प्रदान करता हैं।
– HDFC बैंक बिज़नेस लोन के approve हो जाने के बाद तुरंत ही लोन की राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर देता हैं।

HDFC Bank के बिज़नेस लोन से क्या-क्या कर सकते हैं?

hdfc business loan interest rate

HDFC के बिज़नेस लोन से आप अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते हो और इसके अलावा नई मशीनें खरीदने, आधुनिकरण करने और आगे बढ़ाने जैसे कई काम कर सकते हो।

Leave a Comment