10 Best Business Loan For Women In India – महिला बिज़नेस लोन

Business Loan For Women, आज के इस लेख में हम आपको बतायंगे महिला बिज़नेस लोन कैसे ले, Mahila Business Loan व महिला बिज़नेस लोन क्या होता है?

दोस्तों किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले धन की आवश्यकता होती है परंतु सभी के पास बिजनेस शुरू करने के लिए पर्याप्त धन नहीं होता है, खास कर के हमारी भारतीय महिलाये जो कि अपने परिवार में उलझी होती है। ऐसे में हम बैंक की तरफ देखते हैं और बैंक से बिजनेस लोन लेने के बारे में सोचते हैं। बिजनेस लोन महिलाओं के लिए और भी उपयोगी हो जाता है जब महिलाएं अपना स्वयं का कोई बिजनेस करना चाहती हैं.

ऐसे में उनको अपने किसी भी व्यापार को शुरू करने के लिए पैसो की या (Investment Money) की आवश्यकता होती है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको महिलाओं के लिए बिजनेस लोन का विकल्प के बारे में बताने वाले हैं। इसके साथ हम आपको बताएंगे कि महिलाओं को बिजनेस लोन लेने के लिए कौन से पात्रता मापदंड होते हैं और बिजनेस लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.

आज के समय में यदि हम देखें तो महिलाएं किसी भी प्रकार से पुरुषों से पीछे नहीं है चाहे वह बिजनेस हो या कोई नौकरी हो। यह आर्टिकल उन महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं परंतु बिजनेस शुरू करने के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं है जो कि कहीं ना कहीं उनकी बिजनेस की शुरुआत में एक रुकावट है। इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपकी बिजनेस लोन लेने की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान हो सके.


Business Loan for Women in India

बिज़नेस लोन एक financial tool है जो आप बिज़नेस के मालिक के रूप में अपने बिज़नेस के खर्चो के लिए ले सकते है। जैसे की आपको पता है आज के समय में बिज़नेस करने में कितना खर्च आता है और सभी व्यापारियों के पास इतने पैसे नहीं होते जिससे वह अपने बिज़नेस के सारे खर्च उठा सके तो ऐसे में बिज़नेस करने वाला व्यक्ति बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करता है।

आप किसी भी प्रकार के बिज़नेस खर्च के लिए ये लोन ले सकते है जैसे आपको आपके बिज़नेस के लिए मशीनरी के ज़रुरत है या आपको बिज़नेस में नुकसान हुआ हो या आपको आपके बिज़नेस का प्रोडक्शन बढ़ाना हो तो आप ये लोन ले सकते है।


किन उद्योगों के लिए मिलता है आपको महिला बिज़नेस लोन?

जैसे की आपको पता है शहरी क्षेत्र में महिलाओं को बिज़नेस करने में इतनी परेशानिया नहीं होती जितनी ग्रामीण महिलाओं को होती है क्यूंकि उनके पास इतने पैसे या साधन नहीं होता की वह बिज़नेस शुरू कर सके तो ये लोन मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए ही शुरू किया गया है। महिलाएं निम्न उद्योग के लिए इस लोन (

जैसे की आपको पता है शहरी क्षेत्र में महिलाओं को बिज़नेस करने में इतनी परेशानिया नहीं होती जितनी ग्रामीण महिलाओं को होती है क्यूंकि उनके पास इतने पैसे या साधन नहीं होता की वह बिज़नेस शुरू कर सके तो ये लोन मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए ही शुरू किया गया है। महिलाएं निम्न उद्योग के लिए इस लोन (Mahila Business Loan) योजना का लाभ ले सकती है :

  • खेती से जुड़े साधनो का उद्योग
  • देशी साबुन और डिटर्जेंट का उद्योग
  • मसालों और अगरबत्तियों के कुटीर उद्योग
  • डेयरी उद्योग
  • कपडे बनाना और बुनना
  • ब्यूटी पार्लर
  • सैलून
  • सिलाई
  • कृषि और कृषि उपकरणों की सेवा
  • कैंटीन और रेस्टोरेंट
  • नर्सरी
  • लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग
  • डे केयर सेंटर
  • कम्प्यूटराइज्ड डेस्कटॉप पब्लिशिंग
  • केबल टीवी नेटवर्क,
  • फोटोकॉपी (जेरॉक्स) सेंटर
  • सड़क परिवहन ऑपरेटर
  • प्रशिक्षण संस्थान
  • वॉशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक
  • इलेक्ट्रिकल गैजेट्स रिपेयरिंग
  • जैम-जेली व मुरब्बा बनाना इत्यादि

Women Business Loan Eligibility | पात्रता

यदि कोई भी महिला अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहती है तो उसके लिए बैंक से लोन लेने हेतु पात्रता मापदंड निम्नलिखित हैं:-

  • जो भी महिला बिजनेस लोन (Mahila Business Loan) लेना चाहती है और भारत के नागरिक होनी चाहिए।
  • महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • स्वयं का व्यवसाय शुरू करना हो।
  • लोन लेने वाले का सिविल स्कोर 685 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • सभी डाक्यूमेंट्स पूरे होने चाहिए।

Documents Required

किसी भी प्रकार के महिला बिज़नेस आवेदन के लिए आपको निम्न दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी।

  • पहचान प्रमाण के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और आधार कार्ड आदि।
  • आवेदनकर्ता के एप्लीकेशन फॉर्म के साथ 2 पासपोर्ट फोटो
  • पता प्रमाण पत्र के लिए पासपोर्ट, बिल, आधार कार्ड और पहचान पत्र
  • आय प्रमाण के लिए सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट
  • किसी बैंक या लोन संस्थान द्वारा जारी कोई दस्तावेज़

Business loan for Woman Benefits

  • कम से कम ब्याज दर
  • टैक्स में ज्यादा से ज्यादा फायदा
  • सह-उधारकर्ता के रूप में विशेष लाभ
  • काम स्टाम्प ड्यूटी
  • भिन्न भिन्न योजना के तहद सब्सिडी

Features Of Women Business Loan | विशेषताएँ

  • लोन की राशि: वैसे इस Loan को लेने के लिए कोई न्यूनतम राशि निर्धारित नहीं की गई हैं आप अपनी आवश्यकता के अनुसार यह लोन ले सकते हैं, लेकिन अधिकतम राशि निर्धारित की गई हैं जो कि 5 करोड़ रुपये हैं।
  • ब्याज दरें: महिला बिज़नेस लोन की ब्याज दरों में छूट दी जाती हैं। यह हर बैंक की अलग-अलग हो सकती हैं।
  • लोन की भुगतान अवधि: 12 महीने से 5 साल तक
  • सिक्योरिटी: आवश्यकता नहीं पड़ती हैं।
  • लोन का प्रकार: ओवरड्राफ्ट, टर्म लोन और अन-सिक्योर्ड लोन

List of Best Women Business Loan

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन एक मौका है जो कि उनके भविष्य को बदल कर रख सकता है इसलिए यदि महिलाएं कोई स्टार्टअप या बिजनेस करना चाहती है तो उनको बिजनेस लोन लेना का मौका नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसे हमने आपको घर पर काम देने वाली कंपनी के बारे में भी बताया है आप इसे भी देख सकते हो।

बिजनेस लोन लेने के लिए हमने आपको 10 ऐसी योजनाओं के बारे में बताया है जिससे आप लोन ले सकते हैं महिलाओं के लिए बिजनेस लोन लेने के लिए 10 योजनाएं निम्नलिखित दी गई हैं।

1. मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Yojana)

मुद्रा लोन योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है इस योजना की शुरुआत 2015 में भारत सरकार द्वारा की गई थी इस योजना के अंतर्गत महिला और पुरुष दोनों ही लोन ले सकते हैं यदि आप कोई स्टार्टअप या फिर छोटा बिजनेस करना चाहते हैं तो इस योजना के अंतर्गत लोन ले सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत आप 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है, इस योजना में 7.30% से 12.75% तक ब्याज दर होती है जो कि आपके लोन पर निर्भर करती है।

इस लोन को तीन श्रेणियों में शिशु, किशोर, और तरुण में बांटा गया है, इस लोन को चुकाने की अवधि 3 वर्ष से 7 वर्ष तक है जो कि आपके आपके द्वारा ली गयी लोन की धनराशि पर निर्भर करता है।

यह भी महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

2. ICICI स्वयं सहायता समूह-बैंक लिंकेज कार्यक्रम (SBLP) (Self Help Group-Bank Linkage Program)

यदि कोई महिला अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहती है तो वह ICICI स्वयं सहायता समूह-बैंक लिंकेज कार्यक्रम के तहत लोन ले सकती है।

ICICI की इस योजना के तहत आप ₹10000 से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत लिए गए Loan को चुकाने के लिए आपके पास 3 वर्ष की अवधि होती है।

3. केनरा बैंक से सिंड महिला शक्ति (Synd Mahila Shakthi Scheme )

केनरा बैंक से सिंड महिला शक्ति योजना, सिंडीकेट बैंक द्वारा शुरू की गई एक पहली योजना है क्योंकि कैनारा बैंक सिंडिकेट बैंक में विलय हो चुकी है इसलिए इस योजना का नाम केनरा बैंक से सेंड महिला शक्ति रखा गया है इस बात को ध्यान में रखे।

इस योजना के तहत महिलाओं को 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की धनराशि लोन के रूप में दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत लिए गए लोन पर ब्याज दरें 9.85% से शुरू हैं।

यदि हम इस योजना की अवधि की बात करें तो इसकी न्यूनतम अवधि 5 वर्ष तथा अधिकतम अवधि 7 वर्ष की है। इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होगी।

यदि कोई महिला अपना स्वयं का कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहती है तो वह केनरा बैंक से सिंड महिला शक्ति योजना के तहत बैंक से लोन ले सकती है।

4. स्टैंड-अप इंडिया लोन योजना (Stand Up India Scheme )

स्टैंड-अप इंडिया लोन योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई गई एक योजना है जिसके अंतर्गत कोई भी युवा तथा कोई महिला जो अपना एक स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं वह इसके अंतर्गत लोन ले सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इस योजना के अंतर्गत आप ₹ 10 लाख से लेकर ₹ 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

स्टैंड-अप इंडिया लोन योजना के तहत सिर्फ उन्हीं लोगों को लोन दिया जाता है जो पहली बार अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं यदि अभी आप पहले से ही कोई व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको इस योजना के तहत लोन नहीं दिया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए गैर व्यक्तिगत बिजनेस में कम से कम 51% की हिस्सेदारी किसी महिला की होनी चाहिए। इस योजना के तहत किए गए लोन की अवधि 7 महीने से लेकर 18 महीने तक होती है।

5. देना शक्ति लोन योजना (Dena Shakti Scheme Details )

देना शक्ति योजना Dena Bank द्वारा शुरू की गई बहुत ही अच्छी योजना है जिसके अंतर्गत आप 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं इस योजना के अंतर्गत सिर्फ महिलाओं के लिए लोन लेने की सुविधा दी जा रही है इसलिए कोई भी महिला इस योजना के तहत लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकती है।

देना शक्ति लोन योजना की शुरुआत महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। क्योंकि Dena Bank, Bank Of Baroda के साथ मिल चुकी है तो इस योजना का फायदा बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक भी उठा सकते हैं।

इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत लोन की भुगतान अवधि 10 साल तक है। यह भी महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का अच्छा विकल्प है।

6. स्त्री शक्ति लोन योजना (Go Near SBI Bank Branch )

इस योजना के तहत भी महिलाएं अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए बैंक से लोन ले सकती हैं यदि कोई महिला पहले से ही कोई व्यापार या बिजनेस कर रही है तो उस व्यापार को बढ़ाने के लिए भी इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है।

स्त्री शक्ति लोन योजना के तहत 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। यह योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा चलाई जा रही है।

इस योजना के तहत आपको सभी बैंकों से लोन मिल जाएगा यदि आप और भी जल्दी लोन लेना चाहते हैं तो अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में संपर्क कर सकते हैं महिलाओं के लिए लोन लेने के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। इस लोन योजना पर आपको 4% से लेकर 5% तक का ब्याज देना होता है |

7. अन्नपूर्णा योजना (Annapurna Loan Scheme )

जो महिलाएं खाद्य पदार्थ से संबंधित उद्योग स्थापित करना चाहती हैं और उनके पास उद्योग करने के लिए पैसे नहीं है तो वह अन्नपूर्णा योजना के तहत बैंक से लोन ले सकती हैं।

इस योजना के तहत महिलाएं छोटे स्तर पर अपना खाद्य से संबंधित बिजनेस जैसे टिफिन सर्विस, ब्रेक फास्ट, पैकेट फूड आदि कर सकती हैं इस योजना के तहत महिलाओं को ₹50000 तक का लोन दिया जाता है। अन्नपूर्णा योजना के तहत लोन लेना छोटे उद्योग शुरू करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इस योजना के तहत ब्याज दर बैंक पर निर्भर करती है जिस बैंक से आप लोन लेते हैं और इस लोन को चुकाने की अवधि 3 वर्ष की है।

8. प्रधानमंत्री रोजगार योजना (Application Form For PMRY )

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत आपको 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है प्रधानमंत्री रोजगार योजना का उद्देश्य देश के युवा तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ एक कदम है।

जिसके अंतर्गत युवाओं और महिलाओं को अपना बिजनेस स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और युवाओं में बढ़ते बेरोजगारी को कम करना है।

इस योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं की आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा जिस महिला को लोन चाहिए वह कम से कम आठवीं कक्षा तक शिक्षित होनी चाहिए।

इसके अलावा यदि कोई महिला लोन के लिए आवेदन करना चाहती है तो उसकी सालाना आय ₹40000 से लेकर 1 लाख रुपये के बीच में होनी चाहिए। इस योजना द्वारा लिए गए लोन की भुगतान अवधि 3 वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक होती है।

9. ओरिएंटल महिला विकास योजना

ओरिएंटल महिला विकास योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है इस योजना के तहत वह महिलाएं बैंक से लोन ले सकती हैं जो अपना स्वयं का बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं।

यदि कोई महिला पहले से ही किसी बिजनेस को कर रही है तब भी वह अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन ले सकती है इसमें उसको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

ओरिएंटल महिला विकास योजना के तहत महिलाएं 10 लाख रुपये रुपए से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकती हैं। इस योजना के तहत लोन लेने की सबसे खास बात यह है कि इस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी तरह के कोई गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है।

इस योजना के तहत लिए गए लोन पर ब्याज दर पर 2% तक की छूट मिल जाती है तथा इस लोन को चुकाने की अवधि 7 वर्ष है।

10. SBI Loan for Women

आज महिलायें हर क्षेत्र में अपना नाम बना रही है चाहे फिर वो आर्मी में हो , स्पोर्ट्स में हो या फिर बिज़नेस में हो। आज की महिला पुरुष के बराबर कदम से कदम मिलाकर चल रही है |

लेकिन आज भी कही ऐसी महिलायें है जो अपना खुद का बिज़नेस तो करना चाहती है लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं होते की वो अपना बिज़नेस चला सके तो इसी लिए SBI ने एक योजना बनाई ‘स्त्री शक्ति योजना’ (Stree Shakti Yojana) जिसके अंतर्गत महिला अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन ले सकती है।

स्त्री शक्ति योजना

स्त्री शक्ति योजना (Stree Shakti Yojana) के तहत आप 20 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। SBI से स्त्री शक्ति योजना के तहत आपको लोन लेने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा। SBI (State Bank Of India) की इस महिला लोन स्कीम 2022 (Mahila Loan Scheme) के तहत महिला का व्यवसाय में कम से कम 50% मालिकाना हक़ होना चाहिए | आपको ये लोन लेने के लिए कोलेटरल यानी कोई वस्तु गिरवी रखने के ज़रुरत होती है लेकिन SBI महिला लोन के तहत 5 लाख रूपये तक के लोन के लिए आपको कोलेटरल (गिरवी)की ज़रुरत नहीं होती।


Business Loan Interest Rate

स्त्री शक्ति योजना (Stree Shakti Yojana) के तहत SBI द्वारा जो लोन आपको प्रदान किया जाता है उस पर लगने वाली ब्याज दर या इंटरेस्ट रेट आपकी व्यावसायिक प्रोफाइल पर निर्भर करती है। यह interest rate लोन के अप्रूवल के समय चलने वाली interest rate पर निर्भर करती है।

अगर आपके लिए हुए लोन की राशी 2 लाख रूपये से अधिक है तो बैंक के द्वारा 0.5% क छुट प्रदान की जाती है | इस लोन योजना के तहत अगर आपका लोन अमाउंट 5 लाख रूपये तक है तो संपत्तियों के ब्रांड के माध्यम से सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है।


महिला लोन (Women Loan) की अवधि क्या होती है ?

लोन की अवधि आपके लोन प्रकार पर निर्भर करती है की आपने किस प्रकार का लोन लिया है चाहे फिर वो वर्किंग कैपिटल के लिए गया हो या आपके लॉन्ग टर्म खर्चो के लिए हो। लोन की अवधि उधारकर्ता के जोखिम मूल्यांकन के अनुसार भी निर्धारित किया जाता है।


स्त्री शक्ति योजना के तहत लोन की राशि कितनी होती है ?

स्त्री शक्ति योजना के तहत मिलने वाले लोन के लिए आपको 20 लाख तक की राशि प्रदान करवाई जाती है। अगर आप 20 लाख का लोन लेती है तो आपको कोलेटरल ( गिरवी )की ज़रुरत होती है वही अगर आप 5 लाख तक का लोन लेती है तो आपको कोलेटरल ( गिरवी ) की ज़रुरत नहीं होती है। 2 लाख से अधिक लोन लेने पर आपको 0.5 तक की छूट भी मिलती है और अगर आप 5 लाख तक का लोन लेते है तो आपको सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं होती है।


स्त्री शक्ति योजना तहत महिला लोन की विशेषताएँ-Characteristics Of Women Loan (Stree Shakti Yojna)

  • तो अब तक तो आप महिला लोन के बारे में काफी कुछ जान चुके है तो अब जानते की महिला लोन की विशेषताओं के बारे में।
  • महिला बिज़नेस लोन केवल महिलाओं के लिए शुरू किया गया था ये केवल महिलाओं के लिए ही उपयोगी है।
  • महिला बिज़नेस लोन को स्त्री शक्ति योजना (Stree Shakti Yojana) भी कहते है ।
  • अगर आप एक महिला है और आप स्वयं का बिज़नेस करना चाहती है चाहे वो छोटा हो या बड़ा और आपके पास उतने पैसे नहीं है तो आप स्त्री शक्ति योजना (Stree Shakti Yojana) के तहत 20 लाख तक का लोन ले सकती है। यह लोन आपको बहुत काम ब्याज दर (interest rate) पर मिल जाता है।
  • महिला लोन के तहत 2 लाख से अधिक लोन लेने पर आपको इंटरेस्ट रेट में काफी ज़्यादा छूट प्रदान की जाती है।
  • महिला लोन का लाभ उठाने के लिए आपको इसके लिए आवेदन करना पड़ेगा।
  • Stree Shakti Yojana का लाभ लेने वाली महिला का व्यवसाय में कम से कम 50% का मालिकाना हक़ होना चाहिए।
  • जो महिला बिज़नेस करने का सपना देखती है उनके लिए ये योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  • इस महिला लोन स्कीम 2022 को भारत सरकार के द्वारा मुख्य रूप से देश के ग्रामीण क्षेत्र क गरीब परिवार की महिलाओ के लिए शुरू किया गया है।
  • 5 लाख तक के लोन के लिए आपको सिक्योरिटी देने की ज़रुरत नहीं होती।
  • लोन की अवधि आपके बिज़नेस के आधार पर होती है और ये शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म भी हो सकती है।
  • कुछ मामलो में आपको लोन पर 5% तक मार्जिन मिल सकता है।

SBI Business Loan के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? ( Eligibility For SBI Business Loan )

  • आपके बिज़नेस लोन तो ले सकते है पर आपके पास ऐसी पात्रता भी होनी चाहिए की आप वह लोन ले सके तो चलिए हम आपको बताते है की आपके पास क्या पात्रता होनी चाहिए जिससे आपको यह लोन लेने में आसानी हो।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक एक महिला होनी चाहिए क्यूंकि ये लोन केवल महिलाओं के लिए है।
  • शुरू किये जाने वाले बिज़नेस में महिला का 50 % से अधिक मालिकाना या हक़ होना चाहिए।
  • आवेदक महिला राज्य एजेंसी द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) का हिस्सा होनी चाहिए।
  • इस loan scheme के लिए मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों, रीटेल व्यापार, सर्विस प्रोवाइडर छोटी बिज़नेस यूनिट्स पात्र है।
  • आर्किटेक्ट, डॉक्टर और सीए जैसी स्व-नियोजित पेशेवर महिलाएं भी Stree Shakti Yojana के तहत Business Loan के लिए आवेदन कर सकती है |

Documents Required

आपको लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स चाहिए जो इस प्रकार है :

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (वोटर आई कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड)
  • पते का प्रमाण (संपत्ति कर रसीद / मतदाता पहचान पत्र / टेलीफ़ोन बिल / बिजली का बिल / कंपनी पंजीकरण प्रमाण पत्र)
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का फोटो
  • कम से कम 2 साल के लिए अनुमानित दस्तावेज के साथ बिजनेस प्लान , व्यवसाय की रूप रेखा , प्रमोटर्स, डायरेक्टर्स, पार्टनर आदि की जानकारी।
  • बैंक के द्वारा मांगे जाने वाले अन्य दस्तावेज
  • आवेदन फॉर्म
  • पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 2 साल की आईटीआर और सेल्स टैक्स
  • पी एंड एल स्टेटमेंट के साथ बिज़नेस विंटेज का प्रूफ

SBI Business Loan for Womens Apply

अगर आप इस लोन का लाभ उठाना चाहते है तो आप हमारे कुछ बताये गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है :

  • सबसे पहले आपको बैंक में जाना होगा।
  • वहां पर जाकर आपको वहां काम कर रहे कर्मचारियों से लोन की बात करनी चाहिए।
  • उसके बाद वह आपको एक आवेदन फॉर्म देंगे जिसे आपको सही से भरना होगा।
  • अब जो डाक्यूमेंट्स चाहिए उनको उस फॉर्म से अटैच करके वही जमा करवाना होगा।
  • उसके बाद SBI के अधिकारिओ के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा।
  • अगर आप इस लोन के लिए पात्र होंगे तो आपके लोन को अप्रूवल मिल जाएगी।

स्त्री शक्ति योजना का उद्देश्य क्या है – Purpose of Stree Shakti Yojna

स्त्री शक्ति योजना का मुख्य उद्देशय ग्रामीण महिलाओं को बिज़नेस में सहायता करना है क्यूंकि आज महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में महिला की स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है।

अगर ग्रामीण क्षेत्र में कोई खुद का बिज़नेस शुरू भी करना चाहती है तो उन्हें आर्थिक मदद नहीं मिलती क्यूंकि उनके पास इतने पैसे नहीं होते इसलिए स्त्री शक्ति योजना के तहत कुछ शर्तो पर महिलाओं को लोन प्रदान किया जाता है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ये योजना शुरू की ताकि हर महिला इसका लाभ उठा सके और अपना बिज़नेस करे और अपने सपनो को साकार करे।


स्त्री शक्ति योजना के लाभ – Benefits of Stree Shakti Yojna

  • जो महिलाएं खुद का बिजनेस करना चाहती है वो इस योजना का लाभ लेकर के अपना सपना पूरा कर सकती है ।
  • ग्रामीण क्षेत्र की गरीब परिवार की महिलाओ को इस योजना का सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
  • इस लोन योजना का लाभ लेने से महिलाओ को पैसो के लिए दुसरो के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।
  • महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी और आत्मविश्वास को बढ़ा सकेंगी।
  • ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं छोटे छोटे उद्योग को शुरू करने में इस राशी का उपयोग कर सकती है।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको महिला बिज़नेस लोन के बारे में जानकारी दी है और इसके फायदे बताये है। उन सभी तरीको की सूचि आपको प्रदान की है जिनकी मदद से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है और महिला बिज़नेस लोन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है उन सभी तरीको के बारे में आपको बताया है।

Frequently Asked Questions | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

What is business loan?

बिज़नेस लोन एक फाइनेंसियल टूल है जो आप बिज़नेस के मालिक के रूप में अपने बिज़नेस के खर्चो के लिए ले सकते है।

महिला बिज़नेस लोन किन उद्योगों के लिए मिलता है?

खेती से जुड़े साधनो का उद्योग, देशी साबुन और डिटर्जेंट का उद्योग, मसालों और अगरबत्तियों के कुटीर उद्योग, डयेरी उद्योग, कपडे बनाना और बुनना, ब्यूटी पार्लर, सैलून, सिलाई, कृषि और कृषि उपकरणों की सेवा, कैंटीन और रेस्टोरेंट, नर्सरी, लॉन्ड्री और ड्राई
इत्यादि।

महिलायें अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए कौन-कोनसे लोन ले सकती हैं?

महिलायें अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए कई छोटे फाइनेंस बैंक, माइक्रो फाइनेंस संस्थान, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और कोओपरेटिव बैंक आदि से लोन लेकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकती हैं।

क्या महिलाओं के लिए छोटे बिज़नेस लोन लेने के लिए किसी न्यूनतम क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता होती हैं?

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन प्राप्त करने के लिए उनका सिबिल स्कोर 650 या इससे अधिक होना चाहिए।

स्त्री शक्ति योजना के तहत लोन की राशि कितनी होती है ?

स्त्री शक्ति योजना के तहत मिलने वाले लोन के लिए आपको 20 लाख तक की राशि प्रदान करवाई जाती है। अगर आप 20 लाख का लोन लेती है तो आपको कोलेटरल ( गिरवी )की ज़रुरत होती है वही अगर आप 5 लाख तक का लोन लेती है तो आपको कोलेटरल ( गिरवी ) की ज़रुरत नहीं होती है।

SBI Business Loan के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ?

लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
आवेदक एक महिला होनी चाहिए क्यूंकि ये लोन केवल महिलाओं के लिए है।
शुरू किये जाने वाले बिज़नेस में महिला का 50 % से अधिक मालिकाना या हक़ होना चाहिए।

स्त्री शक्ति योजना का उद्देश्य क्या है ?

स्त्री शक्ति योजना का मुख्य उद्देशय ग्रामीण महिलाओं को बिज़नेस में सहायता करना है क्यूंकि आज महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में महिला की स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है।

Leave a Comment