HDFC Jumbo Loan Kaise Le – HDFC Insta Jumbo Loan

HDFC Jumbo Loan: आजकल भारत में credit cards पर लोन लेना काफी लोकप्रिय होता जा रहा हैं, इसी लोकप्रियता को देखते हुए HDFC Bank ने Jumbo Loan की पेशकश करी हैं जिसके अनुसार ग्राहकों को उनकी credit limit से भी ज्यादा लोन दिया जाता हैं.

इस लोन की सबसे ख़ास बात ये हैं आप बिना दस्तावेज़ों के भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।, क्योंकि Bank के पास पहले से ही आवेदक की सारी जानकारी होती हैं। Jumbo Loan की राशि क्रेडिट कार्ड धारक के क्रेडिट इतिहास पर निर्भर करती हैं, इसलिए आपको एक pre – approved लोन मिलता हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको, HDFC Bank Jumbo Loan से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं जैसे की ब्याज़ दरें, पात्रता, दस्तावेज़, loan amount और आवेदन प्रक्रिया आदि.


HDFC Jumbo Loan on Credit Card

HDFC Insta Jumbo Loan एक ऐसा पर्सनल लोन हैं जो HDFC Bank के द्वारा credit cards पर दिया जाता हैं। HDFC Bank Jumbo Loan से आप अपनी क्रेडिट कार्ड सीमा से भी ज्यादा का पर्सनल लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हो। इस लोन की ब्याज़ दरें 15% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं और इस लोन को चुकाने के लिए आपको 60 महीनों का लम्बा समय दिया जाता हैं.

इस लोन आवेदन के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज़ों की जरुरत नहीं पड़ती है और loan approval के मात्र कुछ ही मिनट बाद लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

HDFC Bank Jumbo Loan को पर्सनल लोन का ही एक नया तरीका माना जा सकता हैं, क्योंकि इसका loan tenure और विशेषताएँ बाकी पर्सनललोन के जैसी ही हैं। बल्कि इस तरह के लोन आवेदकों के लिए काफी सस्ते साबित होते हैं, क्योंकि उनसे केवल ब्याज़ लिया जाता हैं और processing fees नहीं ली जाती हैं.


HDFC Bank Jumbo Loan Interest Rate Highlights

Interest Rate11.88% – 20.52% प्रति वर्ष
Loan Amountआवेदक की credit limit पर निर्भर करता है
Loan Tenure12 से 60 महीनों तक
Lowest EMI₹2,379
Processing Fees999 रुपये + GST
Types of LoanJumbo Loan और Insta Loan
personal loan

HDFC Bank Jumbo Loan Benefits & Features – लाभ और विशेषताएँ

बाकि credit cards loan के बजाय, Jumbo loan की ये कुछ ख़ास विशेषताएँ और लाभ हैं जो इसे बाकियों से अलग बनाता हैं:

  • इस लोन के लिए आपको security की जरुरत नहीं पड़ती हैं।
  • HDFC Credit Cards लोन आवेदन के लिए दस्तावेज़ों की जरुरत नहीं पड़ती हैं।
  • आवेदकों को कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाता हैं।
  • लोन चुकाने के लिए आवेदकों को 5 साल तक का लम्बा समय दिया जाता हैं।
  • लोन राशि saving account और current account दोनों में ही ट्रांसफर की जा सकती हैं।
  • Credit Card Loans आपात स्थितियों में पैसों की जरुरत को पूरा करने का एक शानदार तरीका हैं।
  • लोन आवेदन का पूरा process काफी आसान और consumer-friendly हैं।
  • कोई भी अतिरित्क शुल्क या फीस आपसे नहीं ली जाती है।

HDFC Bank Jumbo Loan Charges & Fee

HDFC Credit Card loan की ब्याज़ दरों और प्रोसेसिंग फीस की पूरी जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

Type of FeeCharges
Interest Rate11.88% – 20.52% प्रति वर्ष
Processing Fee₹999 + GST
Pre-closure Charges 3%
EMI Outstanding Charges ₹500 + GST

HDFC Bank Jumbo Loan on Credit Card – क्रेडिट कार्ड्स लोन के प्रकार

HDFC Bank Credit Cards पर 2 तरह के लोन देता हैं – Jumbo Loan और Insta loan.

1. Jumbo Loan: इस लोन में आवेदक को उसके Credit Card लिमिट के बराबर या उससे ज्यादा का लोन दिया जाता हैं, भले ही आवेदक ने अपनी पूरी credit limit का इस्तेमाल ही क्यों न कर लिया हो।

Loan AmountCredit Card limit के बराबर या उससे ज्यादा
Loan Tenure1 से 5 साल तक

2. Insta Loan: इस प्रकार के लोन में हमेशा credit card की limit से कम राशि का ही लोन दिया जाता है, और जैसे ही आप credit limit से ज्यादा का लोन लेते हैं तो credit limit ब्लॉक हो जाती हैं।

Loan AmountCredit Card limit से कम
Loan Tenure1 से 5 साल तक

HDFC Bank Jumbo Loan Eligibility

Jumbo loan की पात्रता कई factors पर निर्भर करती है जैसी की credit limit, credit score, आवेदक का बैंक के साथ सम्बन्ध आदि। अगर आप HDFC Credit Card loan के लिए अपनी पात्रता चेक करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको HDFC Bank की official website पर जाना होगा और अपनी user id से log in करना होगा।
  • इसके बाद आपक ‘Cards” के सेक्शन में जाकर “Loan On Credit Card” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको ‘Insta Loan’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप अपनी पात्रता देख पाएंगे।
hdfc bank home page

Document Required

HDFC Loan आवेदन के लिए आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज़ जमा कराने की जरुरत नहीं है। Bank से Credit Card के लिए आवेदन करते समय आप जो दस्तावेज़ जमा करवाते हो, बैंक उन्हीं के आधार पर आपको लोन देता हैं। इसलिए, Credit Card Loan आवेदन के लिए आपको दस्तावेज़ों की जरुरत नहीं हैं।


HDFC Bank Jumbo Loan Apply Online

HDFC Credit Card लोन के लिए आवेदन आप निचे बताये गए इन तरीकों से कर सकते हैं:

1. Net Banking

  • सबसे पहले आप “Cards” सेक्शन में जाएँ.
  • इसके बाद “Credit Card” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको “Transact” को चुनकर ‘Insta Jumbo Loan’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और “HDFC Credit Card Loan” के लिए आवेदन करना होगा.

2. Phone Banking

  • HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड धारक बैंक द्वारा दी गयी 24*7 फोन बैंकिंग सुविधा पर कॉल करके Credit Card loan आवेदन की जानकरी ले सकते हैं।

3. Digital Banking

  • ग्राहक, HDFC Bank की Official Website पर जाकर भी क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको सिर्फ मोबाइल नंबर दर्ज करना है, loan amount डालना हैं और submit पर क्लिक करके आप अपनी eligibility देख सकते हैं, और अगर पात्र हैं तो लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

HDFC Insta Jumbo Loan Amount Transfer

  • जैसे ही loan approve होता हैं, लोन की राशि तुरंत आपके खाते में transfer कर दी जाती हैं।
  • अगर आपका savings account HDFC बैंक में हैं तो आपको अपने क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के लोन मिल सकते हैं। क्योंकि जिनका account HDFC बैंक में नहीं हैं वो सिर्फ 2 Insta Jumbo Loan ले सकते हैं।
  • HDFC Insta Jumbo Loan क्रेडिट लिमिट की वजह से आपका लोन अमाउंट ब्लॉक नहीं किया जाता हैं।
  • इस लोन को लेने के लिए आपको documents की जरुरत नहीं पड़ती हैं।
  • HDFC EMI Calculator की मदद से आप लोन की EMI भी कैलकुलेट कर सकते हैं।

HDFC Bank Jumbo Loan Repayment Process

  • जैसे ही आपका credit card loan approve होता हैं तो लोन की सारी जानकारी आप registered mobile number पर sms के माध्यम से भेज दी जाती हैं।
  • Jumbo Loan का भुगतान हर महीने EMI एक माध्यम से किया जाता हैं। इस EMI में बैंक द्वारा निर्धारित interest शामिल होता हैं।
  • लोन का भुगतान करने के लिए आपके पास 2 विकल्प मौजूद हैं। पहला विकल्प यह हैं की हर महीने एक फिक्स EMI से लोन का भुगतान कर सकते हैं और दूसरा विकल्प यह हैं की आप cheque के माध्यम से लोन का भुगतान कर सकते हैं।

HDFC Bank Jumbo Loan Payment

आप आसानी से Jumbo Loan payment ऑनलाइन कर सकते हैं। जैसे ही आप लोन बुक करते हैं तो 7 दिनों के बाद Insta Jumbo लोन के लिए Auto Pay एक्टिवेट हो जाता हैं।

Due date के महज 5 दिनों के अंदर आपके सेविंग अकाउंट से EMI कट जाती हैं। इसके लिए आपके अकाउंट में पर्याप्त राशि होनी चाहिए, ताकि EMI due न हो।


HDFC Bank Jumbo Loan Customer Care

ज्यादा जानकारी के लिए आप HDFC Bank के customer care से संपर्क कर सकते हैं:

  • Toll-free number: 1800 270 7000

FAQs:

HDFC Bank Jumbo Loan क्या हैं?

hdfc loan

HDFC Insta Jumbo Loan एक ऐसा पर्सनल लोन हैं जो HDFC Bank के द्वारा credit cards पर दिया जाता हैं। HDFC Loan से आप अपनी क्रेडिट कार्ड सीमा से भी ज्यादा का पर्सनल लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हो। इस लोन की ब्याज़ दरें 15% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं और इस लोन को चुकाने के लिए आपको 60 महीनों का लम्बा समय दिया जाता हैं।

HDFC Jumbo लोन में कितना loan amount मिलता हैं?

hdfc loan

HDFC Jumbo लोन में आवेदक को कितनी राशि का लोन मिलेगा, ये इस बात पर निर्भर करता हैं की आवेदक की credit limit कितनी हैं और उसकी credit history क्या हैं। जितनी ज्यादा credit limit होगी उतना ज्यादा लोन आवेदक को मिलेगा।

HDFC jumbo लोन की ब्याज़ दरें कितनी हैं?

hdfc loan

HDFC Jumbo लोन की ब्याज़ दरें 15% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं और इस लोन को चुकाने के लिए आपको 60 महीनों का लम्बा समय दिया जाता हैं।

HDFC jumbo लोन का भुगतान किन तरीकों से किया जा सकता हैं?

hdfc jumbo loan

लोन का भुगतान करने के लिए आपके पास 2 विकल्प मौजूद हैं। पहला विकल्प यह हैं की हर महीने एक फिक्स EMI से लोन का भुगतान कर सकते हैं और दूसरा विकल्प यह हैं की आप cheque के माध्यम से लोन का भुगतान कर सकते हैं।

HDFC Jumbo लोन में लोन भुगतान के लिए कितना समय मिलता हैं?

hdfc jumbo loan

HDFC Jumbo लोन का भुगतान करने के लिए आपको 1 साल से लेकर 5 साल का समय मिलता हैं।

Leave a Comment