Home Credit:- नमस्ते मित्रो! आज हम बात करेंगे हमारे नए Topic के बारे में तो आज का हमारा नया विषय हैं “होम क्रेडिट Loan App” यह एक तरह का व्यक्तिगत Loan App हैं यानि Personal Loan App हैं जंहा आपको Instant Loan दिया जायेगा वो भी 48 महीनों के लिये.
इसमें हम किस तरह Loan ले सकते हैं और इसका फायदा क्या हैं यह सब आप तभी जान पाएंगे जब आप इस पूरी प्रक्रिया को ध्यान से Follow करेंगे और इसके लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा.
Personal Loan App 2023
हमे Personal Loan की आवयश्कता अचानक से सामने आयी जरुरत को पूरा करने के लिए पड़ती है यह Loan अन्य Loan की तुलना में सरल और सुरक्षित Loan App है साथ ही इस Loan को लेने में कम समय लगता है और इसके दस्तावेजो के Approval के लिए हमे कठिन प्रक्रियाओं से गुजरना नहीं पड़ता है.
होम क्रेडिट अभी तक 300 + शहरो में और उसके बाहर सेवा दे चूका है और अब तक Google Play Store पर इसकी Rating 4 हो चुकी है.
होम क्रेडिट Bank की स्थापना 1997 में Czech गणराज्य में हुई थी और इसका मुख्यालय Netherlands में है। और 30 जून 2020 तक इनका समूह 135.4 Million से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान कर चुके है और इस समूह का प्रमुख Shareholder PPF है.
होम क्रेडिट के अपने Online Marketplaces Russia, China, Philippines, and Vietnam है और इनमे 342.7 हजारों की Partnership है.
इस Company का मुख्य लक्ष्य यह हे की सभी लोग Financial Help के लिए Digital Platform का इस्तेमाल करे ताकि वह सभी लोग जिनके पास Income Sources है वे सभी घर बैठे आसानी से Loan ले सके। होम क्रेडिट एक सरल और Online Application Process है साथ होम क्रेडिट Loan बिलकुल Safe Loan App है.
Personal Loan Key Highlights
Interest Rate | 24% – 49% p.a. |
Processing Fee | 3.9% – 4.06% |
Max Tenure | Old Customers: 9 से 51 महीने New Customers: 6 से 48 महीने |
Loan Amount | ₹10,000 – ₹5,00,000 लाख |
Monthly Income | ₹10,000 |
Personal Loan Interest Rate (2023)
होम क्रेडिट के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 2% per month से शुरू होती हैं. हालांकि, ब्याज दरें बहुत सारे कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे आवेदक की आयु, मासिक आय, क्रेडिट स्कोर आदि। वैसे होम क्रेडिट के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 24% – 56.5% प्रति वर्ष तक जा सकती हैं.
Personal Loan Eligibility
Documents Required (आवश्यक दस्तावेज़)
Home Credit Personal Loan Apply Online (ऑनलाइन आवेदन)
- सबसे पहले आपको होम क्रेडिट Loan App को Play store से Download करना है।
- इसके बाद आपको App Open करना है salary कितनी है फिर आपको अपना Mobile Number और नाम भरना है फिर Ok पर Click करना है।
- इसके बाद आपको Set Pin करना हे ऊपर और नीचे दोनों ही जगह Same Pin भरना है फिर Set Pin पर Click करना है।
- आगे आपको Continue और Allow करना है।
- इसके बाद आपको Loan का Offer आयेगा फिर आपको जितना Loan लेना है उतना Amount आप भर दीजिये यह Loan App आपको आपके Amount के आधार पर पैसे चुकाने के लिए Month देगा।
- उसके बाद Apply Now करना है फिर Allow पर Click करना है।
- इसके बाद आपको E-mail ID पर पर Click करना है उसमे आपको 4 Detail दिए होंगे वो चारो Detail आपके पास होने चाहिए।
- फिर Start Loan Application पर Click करना है।
- इसके बाद आपको किस Purpose से Loan चाहिए उसे Select करना है फिर आप Salaried हो या Self-employed है जो भी है आपको Select करना है।
- आपकी Monthly Income कितनी वो आपको Select करनी है फिर Continue करना है।
- इसके बाद आपको अपनी Selfie और Pan Upload करना है।
- फिर आपके Mummy, Papa का नाम आपका Gender, or Marital Status।
- फिर आपको कोनसी भाषा में Calling चाहिए वो Select करना है। Continue करके Confirm करना है।
- इसके बाद आपको Online KYC करनी है या Photo डालनी है जो भी आपके पास Available हो। फिर उस पर Tick करना है।
- आगे आपको Front और Back Aadhar Card की Photo Upload करनी है फिर आपको Select करके Continue करना है।
- आगे आपको अपनी Additional Detail भरनी है उसके बाद Continue करना है।
- इसके बाद आपको Final Offer आएगा उसमे 2 minute लगते है।
- इसके बाद आपने जितना Loan Amount भरा उतने का Approval आएगा।
- आगे आपको Amount Check करके Select करके Continue कर देंगे आगे आपको PDF या Net Banking से Continue करना है।
- फिर ये आपसे 6 month का Bank Statement मांगेगा उसको आपको Conform करना है।
- इसके बाद आपको Bank Statement Upload करना है।
- फिर आपका Transection किसमे ज्यादा अच्छा है जैसे Paytm या Google Pay या अन्य।
- उसके बाद ये Upload होगा Upload होने के बाद ये Verify करेगा आपके Statement को। इसके बाद आपको आगे बढ़ना हैं।
- फिर ये आपका Statement Verify करेगा फिर आपकी Application Complete हो जाएगी।
- फिर आपको Check Box पर Click करना है और Submit करना है।
- इसके बाद यह Loan App 24 घंटो के अंदर आपकी धन राशि सफलता पूर्वक आपके Bank Account में Transfer हो जाएगी।
Benefits & Features
Customer Care Number
Phone Number | 91 – 124 – 662 – 8811/+91 – 124 – 662 – 8888 |
Official Mail Id | care@homecredit.co.in onlineloan@homecredit.co.in |
Head Office | Home Credit India Finance Private Limited Third Floor, Tower C, DLF Infinity Towers, DLF Cyber City, Phase-II, Gurgaon, Haryana- 122002 |
Web Address | home credit.co.in |
FAQs:
होम क्रेडिट Loan App क्या है?
हमे Personal Loan की आवयश्कता अचानक से सामने आयी जरुरत को पूरा करने के लिए पड़ती है यह Loan अन्य Loan की तुलना में सरल व् सुरक्षित Loan App है साथ ही इस Loan को लेने में कम समय लगता है और इसके दस्तावेजो के Approval के लिए हमे कठिन प्रक्रियाओं से गुजरना नहीं पड़ता है।
होम क्रेडिट Loan के क्या दस्तावेज है ?
आधार कार्ड, पैन कार्ड, आईडी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट प्रोफेशनल सेल्फी, बैंक खाता, न्यूनतम आय रु. 15,000 प्रति माह
होम क्रेडिट Personal Loan Eligibility है?
आवेदक की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 68 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदक Bharat का नागरिक होना चाहिए। आपके पास Aadhar Card होनी चाहिए।
आवेदक के पास एक अपना Bank Account होना चाहिए। आपके पास Internet Banking सुविधा होनी चाहिए। आपके पास आपकी आय का स्त्रोत भी होना चाहिए।
होम क्रेडिट Personal Loan Minimum Salary कितनी होनी चाहिए?
होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन की मासिक आय कम से कम 10000 होनी चाहिए.