(5,000-5 लाख) Money View App- मनी व्यू से पर्सनल लोन कैसे ले?

Money View App– यदि आपके दैनिक खर्चे बहुत बढ़ गए हैं और आपको एक पर्सनल लोन की आवश्यकता हैं तो आप “MoneyView ” इंस्टेंट पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं। यह आपकी लोन लेने में बहुत सहायता करेंगे। जरूरत पड़ने पर पैसे की मदद लेना आपका मूल अधिकार है।

MoneyView लोन ऐप इसलिए बनाया गया है, ताकि कठिन लोन प्रोसेस को आसान प्रक्रियाओं से बदला जा सके। MoneyView इंस्टेंट लोन ऐप से आप भारत में कहीं से भी 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Money View Personal Loan App

Money View ऐप MoneyView Company द्वारा Develop Mobile Applications है जो Instant पर्सनल लोन प्रदान करती है इसके साथ ही Money Management का काम भी करती है, MoneyView एक RBI Registered Non-Banking Finance Company है।

Money View App आपको बिना किसी Paper Work के 100% Online Process के द्वारा Instant Loan प्रदान करती है और Loan का Amount आपके Bank Account में Transfer कर देती है। Money View Loan App को 16 सितंबर 2014 को Google Play Store पर Launch किया गया था और अब तक Google Play Store पर इसके 1 करोड़ से भी ज्यादा Installation हो चुके हैं।

Money View ऐप एक Loan Provider ऐप हैं जिसके द्वारा आप 5 लाख तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं। Money View ऐप अपने जीवन में बहुत कुछ करने की आज़ादी भी देता हैं। यह App आपको किसी एक पर्सनल काम के लिए नहीं बल्कि यह एक पर्सनल लोन ऐप हैं तो आप इससे किसी भी प्रकार का कोई भी पर्सनल काम कर सकते हो |

जैसे- अपने घर में फर्नीचर करवाना हो, शादी करना हो, पार्टी देना या शॉपिंग करना, या अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाना ही क्यों न हो। आप यह सब कार्य कर सकते हो।

MoneyView Personal Loan Highlights

Loan Amount₹5,000 – ₹5 लाख
Interest Rate1.33% per month
Loan Tenure5 साल
Processing Feeलोन राशि का 2% – 8%
Minimum incomeSalaried: ₹13,500
Self-employed: ₹15,000

Money View Personal Loan Interest Rate 2023

अगर आप MoneyView app से personal loan लेते हैं तो इसकी ब्याज दरें 1.33% per month से शुरू हो जाती हैं। हालांकि, ये ब्याज दरें हर व्यक्ति के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं जो उनके credit score, मासिक आय जैसे कारकों पर निर्भर करती हैं।

money view

Money View Personal Loan Fees & Charges

Interest Rate1.33% प्रति महीना
Processing Feesलोन राशि का 2% – 8%
Cheque Bounce Chargesहर बार ₹500 रुपये
Foreclosure chargesNil
Loan cancellationNil
Money View Personal Loan App Apply Online

Money View Personal Loan App Benefits & Features

Money View एक बहुत ही लोकप्रिय loan app जिसकी कई विशेषताएं और फायदे हैं:

  • Money View से आप ₹5000 से लेकर ₹5 लाख तक लोन आसानी से ले सकते हो।
  • लोन का भुगतान करने के लिए आपको 5 साल का लम्बा समय मिलता हैं।
  • Loan approve हो जाने के मात्र 2 घंटे के अंदर लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर हो जाती हैं।
  • लोन आवेदन का पूरा प्रोसेस डिजिटल हैं, इसलिए आपको कम से कम दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती हैं।
  • आप मात्र 2 मिनट में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Money View Personal Loan Eligibility (पात्रता)

  • Money View पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इस Loan App का उपयोग वही व्यक्ति कर सकता है जो Salaried या Self-Employed है।
  • Loan App के जरिये मासिक आय ₹13,500 या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपकी मासिक आय Bank में प्राप्त होनी चाहिए।
  • Minimum CIBIL Score 600 या Experian Score 650 तो होना ही चाहिए।
  • आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 57 वर्ष होनी चाहिए।

MoneyView Personal Loan Documents Required | आवश्यक दस्तावेज

Identity proof (पहचान प्रमाण)Address ProofIncome Proof
– पैन कार्ड
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– Utility bills
– पिछले 3 महीनें का बैंक स्टेटमेंट।
– पिछले 3 महीनें की salary slip

Money View Personal Loan Apply Online

MoneyView लोन के लिए आप आवेदन दो तरीको से कर सकते हैं, एक तो आप डायरेक्ट MoneyView की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और दूसरा आप MoneyView की ऐप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके कर सकते हैं। आपको यहाँ दोनों तरीके से लोन लेने की प्रक्रिया बतायी गई हैं आपको जो भी Suitable हो आप चुन सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

1- From MoneyView Loan Application

  • सबसे पहले आपको MoneyView App को Google Play Store या App Store से Download करना होगा।
Money View Application process
  • इसके बाद आप इस App को Open करके अपना Mobile Number Register कीजिये।
money view application process
  • इसके बाद आपको Loan लेने के लिए Loan की पात्रता जांचनी होगी।
  • अब Loan की Eligibility Check करने के लिए Apply पर Click करे।
money view- check eligibility
  • अब इसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी के बारे में बताना होगा जैसे- नाम, पता, उम्र,और आय इत्यादि।
  • इसके बाद आप जितने Loan के लिए योग्य होंगे आपको उतने Loan का Offer दिया जायगा।
  • इसके बाद आप अपने Document Upload कीजिये और फिर KYC प्रक्रिया को पूरा कीजिये।
  • इसके बाद आपके Documents का Verification किया जायगा।
  • इन सभी प्रक्रिया के बाद आपका Loan Approval हो जायेगा।
  • जैसे ही आपका Loan Approve हो जाता हैं आपकी Loan की राशि आपके Bank Account में Transfer कर दी जायगी।

2- From MoneyView Official Website

  • सबसे पहले आप Money View की Website पर जाये।
Money view a 2nd process
  • उसके बाद आपके सामने Enter Mobile Number का Option होगा या तो उस पर Click कर दे या फिर आप जैसे ही
  • Scroll Down करेंगे तो आपको Apply का Option दिखेगा जिस पर आपको Click करना हैं। आप चाहे तो इस प्रक्रिया को Sign In करके भी Complete कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपसे यह आपका Mobile Number मांगेगा, वो आपको Enter करना हैं।
  • जैसे ही आप अपना Mobile Number दर्ज कर देंगे यह आपसे OTP मांगेगा जिसे आपको Type करना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने एक New Page Open होगा जहाँ आपको Continue पर Click करना हैं।
  • इसके बाद आपकी Salary जिस भी Bank में आती हैं या जंहा भी आपका Bank Account है उसे Select करना होगा।
  • फिर Continue पर Click कीजिये।
  • जैसे ही आप Continue पर Click कर देते हैं आपके सामने Select Plan पेज ओपन हो जाता हैं जिसमे आप Plan को Select करते हैं।
Document Register
  • Plan सेलेक्ट करने के बाद Apply पर क्लिक कर आप Add Details वाले पेज पर पहुँच जाते हो।
  • उसके बाद आपको Details भरनी है Personal और Professional Details ।
  • फिर KYC के लिए Documents Upload करके जो भी Extra Information हैं वह आपको बतानी हैं।
  • यदि आप Loan लेने के लिए Eligible हो जाते हैं तो आपकी Loan राशि आपके Bank Account में Transfer कर दी जाती हैं।

Money View Personal Loan Benefits

  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम हैं तब भी आप इसके पर्सनल क्रेडिट मॉडल से Loan प्राप्त कर सकते हैं.
  • आप इसके अंदर Expenses Manager पर अपने Expenses को Track कर सकते हो.
  • आप अपने Bills का Reminder प्राप्त करके अपने Bills का भुगतान कर सकते हो.
  • आपको अपने Loan का भुगतान करने के लिए EMI को चुनने का भी विकल्प दिया जाता हैं.
  • आपको Loan चुकाने की अवधि भी 5 वर्ष का दिया गया हैं.
  • जैसे ही आप Loan लेने के लिए Eligible हो जाते हैं 24 घंटे में आपके पास Loan की राशि आपके Bank Account में आ जाती हैं.
  • 1.33% प्रति माह (16% वार्षिक*) से शुरू होने वाली कम ब्याज दरों से आपको लाभ दिया जायेगा.

Money View Personal Loan Calculator

Moneyview Personal Loan Customer Care Number

  • आप 080 4569 2002 पर किसी भी प्रश्न के लिए मनी व्यू कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कर सकते हैं।
  • मनी व्यू कस्टमर केयर मेल आईडी loan@moneyview.in पर ईमेल भेजें।
  • यदि आपके पास कोई ऋण भुगतान संबंधी प्रश्न हैं, तो Payments@moneyview.in पर ईमेल करें।

FAQs:

Money View Personal Loan क्या हैं?

MoneyView App Money View Company द्वारा Develop Mobile Applications है जो Instant Personal Loan प्रदान करती है इसके साथ ही Money Management का काम भी करती है, Money View एक RBI Registered Non-Banking Finance Company है।

Money View Personal Loan Eligibility क्या हैं?

इस Loan App का उपयोग वही व्यक्ति कर सकता है जो Salaried या Self-Employed है। Loan App के जरिये मासिक आय ₹13,500 या उससे अधिक होनी चाहिए | आपकी मासिक आय Bank में प्राप्त होनी चाहिए | Minimum CIBIL Score 600 या Experian Score 650 तो होना ही चाहिए |

क्या Money View ऑनलाइन पर ऋण के लिए आवेदन करना सुरक्षित है?

मनी व्यू की सुरक्षा प्रणालियों को देश के सर्वश्रेष्ठ बैंकों के अनुरूप बनाया गया है। यह जानकर निश्चिंत रहें कि आपका सारा डेटा सकुशल और सुरक्षित है क्योंकि मनी व्यू डेटा प्रबंधन के लिए 256-बिट डेटा एन्क्रिप्शन का उपयोग करते हैं।

Money View से पर्सनल लोन पर उपलब्ध न्यूनतम और अधिकतम लोन राशि क्या है?

आप विभिन्न वित्तीय ज़रूरतों से निपटने के लिए मनी व्यू से 10,000 रुपये से 5 लाख रुपये के बीच के व्यक्तिगत ऋण का लाभ उठा सकते हैं।

MoneyView App के लाभ बताइये?

अगर आपका Credit Score कम हैं तब भी आप इसके Personal Credit Modal से Loan प्राप्त कर सकते हैं। आप इसके अंदर Expenses Manager पर अपने Expenses को Track कर सकते हो। आप अपने Bills का Reminder प्राप्त करके अपने Bills का भुगतान कर सकते हो। आपको अपने Loan का भुगतान करने के लिए EMI को चुनने का भी विकल्प दिया जाता हैं।

MoneyView से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया बताइये?

सबसे पहले आपको MoneyView App को Google Play Store या App Store से Download करना होगा। केवल 2 मिनट में अपनी पात्रता जांचने के लिए कुछ बेसिक डिटेल्स प्रदान करें। अपनी ऋण राशि और पुनर्भुगतान अवधि चुनें। अपना केवाईसी पूरा करें और इनकम वेरिफाई करें और कुछ ही मिनटों में डायरेक्ट बैंक खाते में ट्रांसफर।

Money View Personal Loan Interest Rate कितनी हैं?

personal loan

अगर आप MoneyView app से personal loan लेते हैं तो इसकी ब्याज दरें 1.33% प्रति महीनें से शुरू हो जाती हैं। हालांकि, ये ब्याज दरें हर व्यक्ति के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं जो उनके credit score, मासिक आय जैसे कारकों पर निर्भर करती हैं।

Leave a Comment