How to Earn Money Online In India for Students: ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 तरीके

How to earn money online in India for Students: नमस्ते ! मित्रो आजकल सभी पैसा कमाना चाहते है। चाहे वो कोई भी Student, Housewife हो या फिर जो पार्ट टाइम Work करके पैसा कमाना चाहता है इसके लिए आप अच्छी सी Job ढूंढ़ते है। Internet पर Search करते है। कई बार ऐसा होता है आप बहुत कुछ करना चाहते होते है पर कर नहीं पाते हैं।

अब आप परेशान न होए आपके अंदर जो हुनर छुपा है उसे बाहर लाये।आपके सवालों के जवाब हम देंगे हम आपके पास कुछ अच्छे और Genuine Online पैसा कमाने के तरीके लाये है जिनमे आप थोड़ी मेहनत करके भी Earning कर सकते है अब हम आपको आगे सारी जानकारी देंगे। जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।


How to Earn Money Online in India for Students

भारतीय छात्र कई तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। कुछ उदाहरण हैं फ्रीलांसिंग, सोशल मिडिया साइट, एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन सर्वे और ऑनलाइन चीजें बेचना। छात्र वह विकल्प चुन सकते हैं जो उनके Skills, Interests और शेड्यूल के अनुकूल हो। यहां कुछ ऐसे ऑप्शन हैं जिनके बारे में आप सोच सकते हो।

Students के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के फायदे

एक स्टूडेंट के लिए पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने के कई फायदे होते हैं, जैसे की:

  • Students के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के फायदे।
  • पैसे कमाने से स्टूडेंट्स को financial independence मिलती हैं।
  • स्टूडेंट्स को आत्मविश्वास मिलता हैं और नया कौशल सीखते हैं।
  • पैसा कमाने से स्टूडेंट्स को कई कॅरिअर ऑप्शन के बारे में पता चलता हैं।
  • स्टूडेंट्स को कॉर्पोरेट सेक्टर के बारे में जानकारी मिलती हैं।

Top 10 Ways To Earn Money Online in India 2023

Simple Ways for Students to Earn Money Online in India – Start Today!

IdeaEarning (कमाई)Skills (क्या आना चाहिए)
Blogging20 हज़ार – 8 लाख– Passion
– Writing
– Editing
– SEO
– Marketing
– Networking
– Analytical Skills
– Design and Photo/Video Editing
Online Photo Selling1 लाख– Photography Skills
– Photo &Video Editing Skills
– Creativity
– Digital Marketing
Graphic Designing 1 लाख – 6 लाख– Design principles
– Branding
– Typography
– Designing for print
– UX and UI design
– Technology
Freelancing 3 लाख – 4 लाख– Communication Skills
– Website Design
– Copywriting
– Digital Marketing
Affiliate Marketing1 लाख – 12 लाख– Communication Skills
– Analytics
– Technical Skills
– Writing skills
– Networking
– Time management
Online Paid Survey20 हज़ार – 5 लाख– Communication Skills
– Analytics
– Technical Skills
URL Shortener$20/1000 views– Communication Skills
– Analytics
– Technical Skills
Youtube20 हज़ार – 10 लाख– Creative mind
– Video editing
– Photo Editing

Best Way to Earn Money Online in India for Students(How to Earn Money Online for Students)

Virtual Income Ventures: Empowering Indian Students to Earn Money Online with Success!

1- Blogging 

blogging

अगर इंटरनेट से पैसा कमाने की बात की की जाए सबसे अच्छा और Effective तरीका Blogging है। Blogging के जरिये दुनिया भर के कई सारे लोग एक अच्छी कमाई कर रहे हैं। बहुत सारे लोग इसको पार्ट टाइम करते हैं और कुछ लोगो ने Blogging को Full Time के लिए Join कर लिया हैं और Join न करने का उनके पास कोई कारण नहीं हैं क्योकि Blogging से लोग घर बैठे लाखो रु. कमा रहे हैं।

इसका सबसे बड़ा लाभ यह हैं की आप Blogging अपने Computer या Laptop पर कर सकते हैं और आपको अपने घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं हैं। आप भी एक blog बनाकर उसे पर किसी भी बारे में Information दे सकते हैं और blog पर Ad sense लगाकर कमाई कर सकते हैं Generally जब हम कोई भी Job करते हैं तो हमे Rules और Restrictions को Follow करना पड़ता हैं और एक Presher में काम करना पड़ता हैं पर Blogging में आप अपने तरीके के साथ काम कर सकते है यंहा आप अपने खुद के बोस होते हैं।

Blogging शुरू करने के लिए आपको इसमें पैसा लगाने की भी जरूरत नहीं हैं। बल्कि आप इसको Free में शुरू कर सकते हैं। Blogging करने में आपका खुद का एक भी पैसा खर्च नहीं होगा। इसलिए आप कह सकते हैं की Blogging में आपके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं हैं पर पाने के लिए बहुत कुछ हैं यदि कोई Blogging में Seriousहोकर काम करता हैं। और अपने Blog को Famous कर देता हैं तो फिर चाहे वो Blogging छोड़ भी दे तो भी ठीक ठाक Earning आती रहती हैं।

आपका Blog आपको तब भी पैसे कमा कर देगा जब आप सोच रहे होंगे। Blogging से आप जितना मर्जी पैसा कमा सकते हैं पर यंहा पर हम आपको एक बात बता देना चाहते हैं ऐसा बिलकुल ना सोचे की आपने Blog बनाया और पैसे आना शुरू हो जायेगे मै आपको Blogging की सच्चाई बताना चाहूँगी।

Blogging आपसे बहुत सारी मेहनत और कुछ कर दिखाने का जूनून मांगती हैं| इसके बदले में आप यंहा एक अच्छी Income कर सकते हैं। Blogging Field में आने के बाद अगर आप अपनी Information को अच्छे तरीके से लोगो तक पहुचा सकते हैं।

आपको ठीक ठाक Earning करने में कम से कम 6 महीने लग जायेंगे इसके अलावा बहुत Blogging करने के लिए आपको बहुत सारी चीज़े Internet से सीखनी होगी जैसे कि Blog कैसे बनाये, Blog पे ADS कैसे लगाए, पोस्ट कैसे डालें आदि। एक Basic जानकारी यह हैं कि अगर आपने Blogging करने का मन बना लिया हैं। तो आप Free Platform पर Try करके देख सकते हैं कि आप Blogging कर पा रहे हैं या नहीं।

मेरे हिसाब से आप इन दोनों में से किसी एक पर अपना Account बनाकर अपने Blogging Carrier की शुरुआत कर सकते हैं Blogger या WordPress जब आपको लगने लगे की अब इस Field मै अच्छा कर पा रहे है और कुछ अलग करने की क्षमता रहते हैं तो आप Domain और Hosting खरीदकर अपने काम को और ज्यादा लोगो तक पहुँचा सकते हैं।

उसके बाद आपको अपने Blog पर Ad sense Enable करने हैं जिससे आपको Account पर ADS आने शुरू हो जायेंगे जो की आपकी Earning का जरिया होंगे। जितने ज्यादा लोग आपके Blog को पढ़ते हैं उतने ज्यादा आपकी Earning होगी। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की ADS से आपकी जो Earning होगी वो Dollars में होगी और जब आपके 100 Dollars हो जायेंगे तब आप उन पैसों को अपने Account में Transfer का पाएंगे।


2- Online Photo Selling (फोटो Sale करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है )

how to earn money online in india for students

Blogging के अलावा आपको Online Photo Selling के बारे में सोचना चाहिए। Online Photo Selling के बारे मे बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको Photography करना पसंद होता हैं और उनके पास फोटो Click करने की एक अच्छी समझ होती हैं। आपने आपके आस पास ऐसे बहुत से लोगो को देखा होगा जिनको Photo खींचना बहुत पसंद होता हैं।

अपने इसे शोक के चलते हुए वो कई सारे महंगे-महंगे केमेरे खरीदते हैं पर वो उसे Camera का इस्तेमाल सिर्फ Photo खींचने के लिए करते हैं। जरा सोचिये आपने जो Photo Click किये हैं उनसे आपको पैसे मिलने लग जाए तो आप क्या करोगे, शायद आपको सुनने मे बहुत अलग लग रहा हैं पर यह सच हैं। कई सारे Photographer अपने द्वारा खींचे गए Photos को Online Sell करके पैसा कमा रहे हैं।

Photo Selling की बात करे तो ये Interesting तो हैं ही मन ले अगर आपकी Family को Follow कर के ही पैसे मिल रहे हैं तो इससे बड़ी बात क्या होगी आपके जीवन मे आप किसी भी प्रकार के Photo sell कर सकते हैं जैसे: Animals, Cultural, Sports , Historical, Travels, Food, Fashion या फिर Nature की इत्यादि।


3- Graphic Designing

Graphic Designing

आजकल ग्राफ़िक डिज़ाइनरों की जरुरत मार्किट में काफी ज्यादा बढ़ गयी हैं। यह एक Student के रूप में ऑनलाइन पैसा कमाने का एक शानदार तरीका बन गया हैं। अगर आपको भी ग्राफ़िक्स बनाना पसंद हैं तो, यह पार्ट-टाइम जॉब आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं।

एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर के रूप में, आप कंपनियों या व्यक्तियों के लिए काम का सकते हो और पोस्टर्स, बैनर, लोगो आदि डिज़ाइन कर सकते हो। ग्राफ़िक्स बनाकर आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हो।


4- Freelancing

freelance work

Freelancing को आप इस तरह से समझ हैं कि यदि किसी व्यक्ति मे कोई भी हुनर हैं तो वो उस कला को दूसरे के लिए Use करे या फिर कह सकते हैं की सर्विस प्रोवाइड करवाए उसको Freelancing कहते हैं। अब Freelancing बहुत तरह की हो सकती हैं। इस में Online कोई भी काम Include हो सकता है जैसे: Content Writing, Coding, Graphic Designing, Video Editing etc.

अब बात आती है कि वो दो लोग Contact कैसे करें जो Freelancing करना चाहते हैं। तो उसके लिए Internet पर बहुत सारी अच्छी-अच्छी Websites मौजूद हैं जो Creator को Customer तक पहुंचा देती है।

हमको बस इन Website पर अपना एक Account बनाना होता है और जो भी Skills हमारे अंदर हैं उन सबके बारे में बताना होता है।आम तौर पर Internet पर हज़ारों Freelancing Website देखने को मिल जाएँगी जिनका कोई भरोसा नहीं होता है कि वो आपको काम दिलवा पाती हैं या फिर नहीं। इसलिए आपकी सुविधा के लिए हमने कुछ अच्छी Freelancing Websites को छांट कर रखा है। आप इनमे से किसी पर भी Account बना सकते हैं और Work Start कर सकते हैं।

  • Fiverr
  • Freelance India
  • Upwork
  • Truelancer
  • 99designs
  • Freelancer.com
  • Toptal
  • Envato Studio
  • Guru
  • WorknHire
  • Fixnhour
  • Rockerstop

5- Affiliate Marketing

Affiliate Marketing

अब हम बात करेंगे Affiliate की। पैसा कमाने की लिस्ट में Affiliate Marketing का अपना अलग एक स्थान है क्योकि Affiliate  Marketing एक ऐसा रास्ता है जिसके जरिये एक Blogger अपना खुद का या फिर किसी दूसरे Person के Product का link अपने Article में देता है और जब कोई Visitor उसके Blog पर आता है और उसको वो Product अच्छा लगता है तो वो Visitor उस Product को Buy कर लेता है ठीक वैसे ही जैसे की आप Amazon से कोई समान खरीद लेते है।

Affiliate Marketing का उसे करने के लिए आपको बहुत सारे Visitors की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपकी Websaite पर बहुत कम Visitors है तो आपके Affiliate Marketing करने का कोई फायदा नहीं होगा Blogging के अलावा भी आप सिर्फ किसी भी Product का लिंक Provide करवा कर भी किसी भी Product को User से Buy करवा सकते हूँ पर आज कल ये देखा जा रहा है की Internet की दुनिया में Bloggers की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ रही है और ऐसे में Affiliate Marketing का Use Blogging में ज्यादा तेज़ी से होने लगा है।

Affiliate Marketing Basically यह है की जब आप किसी Company के Product को Online किसी Buyकरवा देते हो तो आपको उसके मुनाफे में से कुछ प्रतिशत मिल जाता है। Internet पर अंधाधुंध Companies है जो Product के लिंक Provide करती है 1 Amazon, 2 Flip cart, 3 Snap Deal Affiliate Program में आपको इनकी Website पर Simply Signup करना है और आप Simply तो आप Simply Register कर सकते है इस तरह आप उनसे किसी भी Product का Link Provide करवा करवा सकते है और अपने Blog Use कर सके है।

Affiliate Marketing में ख़ास बात यह है की इसमें आपको अपना खुद का एक रुपया भी नहीं देना होगा और आप इस फिल्ड में जितना चाहे उतने पैसे कमा सकते है। Affiliate Marketing से बहुत सारे लोग अच्छी Income कर पा रहे है। Affiliate Marketing Online Earning के अच्छे तरीके का एक अच्छा Source है।


6- Online Paid Survey

Online Paid Survey

Online Survey जो की कमाई करने का बहुत अच्छा Option है। India में ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशो से ये Work मिलता है जैसे: America, England , Singapore आदि से कुछ Companies हमे ये Work करने के लिए देती है और Survey का हिस्सा बनाने के लिए हमे पैसे मिलते है।

Online Paid Company जैसे: Microsoft , Apple, Amazon, Nokia अपने Product की पहुंच और Quality पता करने के लिए Online Paid Survey करती है। जिससे इनको अपने Product और Customer के बीच के Bond का पता चल जाता है की Customer उनके Product से संतुष्ट है की नहीं।

Example के लिए आपसे पूछा जाएगा की कौन से फ़ोन का Processor अच्छा है और अगर आप एक सही और अच्छा जवाब देते हैं तो आपको 0.10 डॉलर से लेकर 0.50 डॉलर तक मिल जाते हैं जो की Indian रूपए में लगभग 6 से 30 रुपए तक होता है।

इस तरह के Paid Survey करके पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको हम बता देते है कि Market में Genuine Website के साथ -साथ फेक Website भी भरी पड़ी है, जो Joining के नाम पर आपसे पैसा भी लेती है और फिर धोखा दे देती है। आप ऐसी Website पर ही Login करे जो सच में आपको मेहनत के पैसे दें। आपसे Joining के पैसे भी न मांगे। Genuine और Fake Website में अंतर ढूंढ पाना मुश्किल नहीं होता है। जिससे आपको इस समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए हमने अलग से इन website कोई छाँट के रखी है।

  • Toluna
  • iPanel Online
  • Star Panel
  • I poll
  • Paid Viewpoint.

8- URL Shortener

URL Shortener

URL Shotner का सीधा सा मतलब है की URL को SHORT करना और इस काम को करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। URL SHORT पैसा कामना बहुत आसान है बस आपको URL को करना है और फिर SHORT URL पर ADS लगाए जाते है।

जो भी PERSON उस AD पर click करता है मेन पेज खुलने से पहले उसके सामने एक AD Show होता है और उसी AD के हमको पैसे मिलते है। चलिए अब बात करते है की ये काम कैसे करता है। Google सबसे ज्यादा Use किया जाना वाला Search Engine है। जब आप Google पर कुछ भी Search करते है तो Web Page आपके सामने Open हो जाता है उस Web Page का Address ही URL कहलाता है।

जो दिखने में Normally काफी बड़ा होता है। इस URL को आप किसी भी Shrtner की मदद से बड़ा कर सकते है और उससे पैसा कमा सकते है पैसा कमाने के लिए आपको उस Shorter Link को promote करना होगा आपका वो link जितना ज्यादा लोग देखेंगे वो आपको उतने ही पैसे कमा कर देगा। जब कोई भी shorter लिंक पर click करेगा तो वो link सबसे पहले उसको shorter की website तक पहुंचा देगी और वंहा ले जाकर user को कोई ad show करेगी जिससे उस website को फायदा होता है और उसका कुछ हिस्सा वो आपको देती है।

अब अगर URL Shorter Website की बात करे तो ये Website आपको 1000 व्यू के औसत 5 डॉलर से लेकर 10 डॉलर तक देती है URL Shorter से आप एक अच्छी Income कर सकते है इससे लोग बहुत अच्छी Income वैसे ही निकाल रहे है अगर आप चाहे तो इसको Try कर सकते है यह Online पैसा कमाने का एक अच्छा Option है।

  • ALLY
  • CLKIM
  • SHORTEN
  • SHORT.AM

9- Youtube 

Youtube 

You Tube एक Video Sharing Platform है जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति Video Upload कर सकता है। ये एक Free Platform है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना होता है। आप इस पर किसी भी तरह के Video Upload कर सकते है।

आप इस पर किसी भी तरह से Related Video Upload कर सकते है। Google के बाद You Tube दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine जो कोई भी PERSON हमारा लेख पढ़ रहे है। उसने You Tube जरूर Use किया होगा।

You Tube पर हमे किसी भी प्रकार की Video देखने को मिल जाती है जैसे की: Entertainment, Technology, General Information, Education, Business, Recipe आदि। जिससे हमे काफी मदद मिलती है You Tube पर Video Start होने से पहले एक ad Show होता है। जब हम उस AD को देखते है तो उस Video के Owner को पैसे मिलते है। मतलब You Tube के लोग अच्छी Income कर रहे है।

आप सोच रहे होंगे की You Tube पर Famous होने के लिए हमे Video बनानी पड़ेगी और उसके लिए हमे महंगे Camera और Lance की जरूरत पड़ेगी तो ऐसा बिलकुल नहीं है क्योकि आप अपने मोबाईल की मदद से भी एक अच्छी Quality की वीडियो बना सकते है वो वीडियो किसी भी Topic पर हो सकती है।

अब हम बताएंगे की Video Edit कैसे करेंगे उसके लिए भी आपको Laptop या Computer की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप मोबाईल पर ही उस Video को Edit कर सकते है, और फ़ोन से ही चैनल पर Upload कर सकते हैं। जब Video बनाने से लेकर upload करने तक के सारे काम मोबाईल पर हो रहे है तो कोई भी You Tube Chanel बना सकता है और उससे Online पैसे कमा सकते है पर You Tube पर आपको बहुत ही Serious होकर मेहनत करनी होती है और अपने Channel को Grow करना होता हैं।


10- Instagram

Instagram

Instagram Facebook का ही एक पार्ट है जो की एक तेज़ी से बढ़ रहा है। Social Media है ये तो आप सब जानते ही होंगे, पर आपको ये सुनकर अजीब लगेगा क्या ऐसा संभव है की हम थोड़ी सी मेहनत करके पैसा भी कमा सकते है।

अगर आपके पास अच्छा Crowd Follower है तो आप Instagram पर केवल एक फोटो upload करके ही पैसा कमा सकते हैं जरा सोचिये आपको सिर्फ एक ही फोटो Upload करनी पड़ी है पर शर्त यह है की आपके पास 10-15 हजार Follower होने चाहिए। तभी आप पैसे कमा सकते है। लाखो लोग ऐसे है Instagram पर जिनके 20 हजार से ज्यादा Followers है। लेकिन उन्हें पता नहीं कि इससे पैसा कमाया जा सकता हैं।

असल में सब Company चाहती है की उसके Products की पहुंच दुनिया के हर इंसान तक हो मतलब उनका Product हर इंसान खरीद सके इसलिए ADS और sponsor का सहारा लेते है। आप Instagram Influence Sponsor को Find करने के लिए iFluenez Website का Use कर सकते हैं जहाँ पर आपको बहुत सारे अच्छे Deals मिल जायेंगे।


निष्कर्ष /Conclusion

इस ब्लॉग में, हमने भारत में छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 अलग-अलग तरीकों पर ध्यान दिया। आपके पास कितना समय है और आप कितने Flexible हैं, इसके आधार पर आप विकल्प के बारे में सोच सकते हैं। इन सभी विकल्पों को आजमाया और परखा गया है, और ये सभी आपको एक अच्छा लाभ देंगे। यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इससे अच्छा और बेस्ट उपाय आपको कही नहीं मिलेगा।

इसलिए आज ही इन ऑप्शन के बारे में गौर करें। यह सभी उपाय आपको करोड़पति बना सकते हैं। अपनी पढाई के साथ -साथ यह सभी ऑनलाइन ऑप्शन में से कोई एक आपके लिए हैं।

FAQs:

Best job for students कोनसी हैं?

स्टूडेंट्स के लिए अगर सबसे अच्छी जॉब की बात की जाए वो affiliate marketing हैं। क्योंकि इसमें एक स्टूडेंट अपने हिसाब से काम कर सकता हैं।

How can students earn money online in india?

ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिये स्टूडेंस्ट ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। सबसे अच्छे तरीके आपको निचे बताये गए हैं:
– Affiliate Marketing
– Blogging
– Taking Online Surveys
– Online Tutoring
– Data Entry

मैं तेजी से पैसा कैसे कमा सकता हूँ?

MONEY

अपने धीरे इस्तेमाल किए गए कपड़े बेचें। अब आप जो कपड़े नहीं पहनते हैं उन्हें बेचना कुछ पैसे कमाने का एक त्वरित तरीका है। नकदी के लिए पुराने फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार करें। एक बच्चा सम्भालना टमटम प्राप्त करें। अपनी कार किराए पर दें। टास्क खरगोश के लिए साइन अप करें। एक निजी ट्यूटर बनें। उबेर के लिए ड्राइव, लिफ्ट। Amazon, Uber Eats के लिए डिलीवरी करें।

क्या मैं Google से पैसे कमा सकता हूँ?

खोज परिणामों में रखे गए relevant-relevant विज्ञापनों पर पैसा कमाने के लिए  आप  Google Ad Sense खाते को अपने कस्टम खोज इंजन से जोड़ सकते हैं। Advertiser खोज परिणामों में प्लेसमेंट के लिए Competition करते हैं, और जब कोई उनके किसी विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो आप Revenue का एक हिस्सा बना सकते हैं।

मै यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकता हूँ?

make money online

ये एक Free Platform है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना होता है। आप इस पर किसी भी तरह से Related Video Upload कर सकते है। Google के बाद You Tube दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine जो कोई भी PERSON हमारा लेख पढ़ रहे है। उसने You Tube जरूर USE किया होगा।

Leave a Comment