ICICI Bank Parakram Credit Cards – Best Defence Credit Card In India

ICICI Bank Parakram Credit Card: ICICI Bank प्राइवेट सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को लोन, क्रेडिट कार्ड्स और बैंकिंग जैसी सभी financial सुविधाएं उपलब्ध कराता हैं. ICICI Bank Credit Card भारत में एक प्रमुख क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता भी हैं जो सभी प्रकार की श्रेणियों के लिए क्रेडिट कार्ड्स लांच करता हैं.

हाल ही में ICICI Bank ने defence personnel के लिए Parakram और Parakram Select Credit Card को लांच किया हैं जो खासतौर पर भारत के सैनिकों के लिए डिज़ाइन किये गए हैं. ये एक defence Credit Card हैं जो Indian Army, Air Forcen Indian Navy और Paramillitary जैसे क्षेत्रों में अपने सेवाएं दे रहे जवानों के लिए बनाये गए हैं.

ICICI Bank Parakram Credit और ICICI Bank Parakram Select Credit Card दोनों ही काफी बढ़िया defence Credit Cards हैं जो काफी अच्छे फीचर्स और लाभ ऑफर करते हैं. ये दोनों क्रेडिट कार्ड्स Air Force, Navy, Indian Army और Paramillitary जैसी सर्विस की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किये गए हैं.


ICICI Bank Parakram Credit Cards (Best Credit Card For Defence Personnel)

ICICI Bank के इन क्रेडिट कार्ड्स की एक सबसे ख़ास बात ये हैं की इन क्रेडिट कार्ड्स की कोई भी joining और annual fee नहीं हैं. ICICI Bank के इन दोनों क्रेडिट कार्ड्स से आप खरीदारी पर काफी अच्छी बचत कर सकते हैं.

ICICI Bank Parakram क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं तो ICICI Bank Parakram Select Credit Card इसी का ही प्रीमियम version का क्रेडित कार्ड हैं.

ये दोनों ही क्रेडिट कार्ड्स अलग-अलग श्रेणियों में शानदार लाभ प्रदान करते हैं जैसे की Canteen Store से खरीदारी करने पर आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं, ₹2 लाख का personal accident cover और ₹20 लाख का Air Accidental Cover जैसे insurance के फायदे भी मिल जाते हैं. इनके अलावा कार्डधारकों को dining के साथ-साथ railway और airport lounge visit जैसे फायदे भी मिल जाते हैं.

तो चलिए, इन दोनों ही क्रेडिट कार्ड्स के सारे features और benefits के बारे में बात करते हैं.

icici bank credit cards for defence personnel

ICICI Parakram Credit Cards Overview

ICICI Parakram Credit CardICICI Bank Parakram Select Credit Card
Joining FeeNilNil
Annual FeeNilNil
Card TypeEntry LevelEntry Level
Reward Points 5x5x
Airport Lounge AccessN/A2 per quarter

#1. ICICI Parakram Credit Card

ICICI Parakram credit card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: N/A

ICICI Parakram Credit Card खरीदारी करने पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आपको कुछ चुनी गयी श्रेणियों में 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं और इनके अलावा सभी श्रेणियों में 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं.

एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड होने के बाद भी ये क्रेडिट कार्ड आपको ₹2 लाख का personal accident cover और ₹20 लाख का Air Accident Cover प्रदान करता है. इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड ICICI Bank Culinary Treats Programme के तहत कई शानदार डाइनिंग के ऑफर्स भी प्रदान करता हैं.

अगर यात्रा लाभों की बात करें तो ये क्रेडिट कार्ड आपको complimentary railway lounge visit की सुविधा भी देता हैं.

ICICI Parakram Credit Cards Benefits & Features:

तो चलिए, अब जानते हैं की ICICI Bank का ये क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को क्या-क्या लाभ देता है:

Rewards Points:

Spend CategoryReward Points (100 खर्च करने पर)
Grocery, Departmental stores, Canteen Stores5x (एक महीने में अधिकतम 400 पॉइंट्स)
All categories1
Insurance, Fuel, Utility1
Cash advance, EMI, ATM Withdrawal, Balance transfer, etc0

Reward Points Redemption:

  • आप जितने भी रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करते हैं, उन्हें ICICI bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप रिडीम कर सकते हैं.
  • आप रिवॉर्ड पॉइंट्स को अपनी मनचाही brand के voucher में भी रिडीम कर सकते हैं.
  • Reward redemption के लिए हर एक request पर आपसे ₹99 चार्ज किये जायेंगे.
  • Reward Rate: 1 RP = ₹0.25

Lounge Access:

  • कार्डधारक इस क्रेडिट कार्ड से एक साल में 8 domestic railway lounge visit कर सकते हैं (2 per quarter).
  • Railway lounge में प्रवेश सीट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलती है.
  • Lounge visit का लाभ जारी रखने के लिए आपको हर एक quarter में ₹5000 खर्च करने होंगे.

Insurance Benefits:

  • कार्डधारक को ₹2 लाख का personal accident cover मिलता हैं.
  • इसी के साथ कार्डधारक को ₹20 लाख air accidet cover भी मिलता हैं.

Dining Benefits:

  • इस क्रेडिट के साथ कार्डधारक को ICICI Bank Culinary Treats Programme के जरिये dining पर काफी अच्छे फायदे मिलते हैं.

Fuel Surcharge Waiver:

  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge का लाभ मिलेगा.
  • Fuel Surcharge का लाभ लेने के लिए आपको ₹400 से ₹4000 का लेनदेन करना होगा.

ICICI Parakram Credit Card Charges & Fees

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.40% प्रति महीना
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.50%

#2. ICICI Bank Parakram Select Credit Card

ICICI Bank Parakram Select Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: N/A

ICICI Bank Parakram Select Credit Card एक प्रीमियम कार्ड हैं Parakram Credit Card से। ये क्रेडिट कार्ड भी आपको Cateen stores, departmental और grocery stores पर खरीदारी करने पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं और बाकी श्रेणियों में 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं।

यह क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को railway lounge visit के साथ-साथ airport lounge visit की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके अलावा milestone प्राप्त करने पर golf rounds का फायदा भी मिलता हैं।

Parakram Credit Card की तरह ही इस क्रेडिट कॉर्ड की भी कोई joining और annual fee नहीं हैं। इस क्रेडिट कार्ड में भी आपको personal accident Cover और air accident cover का लाभ मिल जाता हैं।

ICICI Bank Parakram Select Credit Card Benefits & Features:

ICICI Bank Parakram Select Credit Card काफी शानदार लाभ देता हैं जिसमें आप हर खर्च पर पैसे बचा सकते हो। तो चलिए, अब जानते हैं की इस क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं:

Rewards Points

Spend CategoryReward Points (100 खर्च करने पर)
Grocery, Departmental stores, Canteen Stores5x (एक महीने में अधिकतम 400 पॉइंट्स)
All Categories 2
Insurance, Fuel, Utility1
Cash advance, EMI, ATM Withdrawal, Balance transfer, etc0

Reward Redemption

  • आप जितने भी रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करते हैं, उन्हें ICICI bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप रिडीम कर सकते हैं।
  • आप रिवॉर्ड पॉइंट्स को अपनी मनचाही brand के voucher में भी रिडीम कर सकते हैं.
  • Reward redemption के लिए हर एक request पर आपसे 99 चार्ज किये जायेंगे।.
  • Reward Rate: 1 RP = ₹0.25

Domestic Lounge Access

  • कार्डधारकों को 8 domestic airport lounge visit का लाभ मिलता हैं (2 per quarter)।
  • कार्डधारकों को 8 domestic railway lounge visit की सुविधा भी मिलती हैं (2 per quarter)।
  • ये लाभ लेने के लिए आपको एक quarter में हर बार ₹5000 खर्च करने होंगे।

Milestone Benefits

  • अगर आप एक महीने में ₹50,000 खर्च करने का माइलस्टोन पूरा कर लेते हो तो आपको complimentary golf rounds की सुविधा मिलती हैं।
  • इस सुविधा का लाभ आप एक महीने में अधिकतम 4 बार ही ले सकते हो।

Insurance Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारक को ₹2 लाख का personal accidet cover मिलता हैं।
  • कार्डधारक को ₹20 लाख का air accident cover भी मिलता हैं।

Golf Benefits:

  • कार्डधारकों को 50000 खर्च करने पर एक golf round की सुविधा मिलती हैं। इस सुविधा का उपयोग आप एक महीने में 4 बार कर सकते हैं.

Dining Benefits

  • ICICI Bank के Culinary Test Programme के जरिये आप dining पर काफी अच्छा discount पा सकते हैं।

Fuel Surcharge Waiver

  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर आपको 1% fuel surcharge का लाभ मिलेगा।
  • Fuel Surcharge का लाभ लेने के लिए आपको फ्यूल स्टेशन पर ₹400 से ₹4000 का लेनदेन करना होगा।

ICICI Bank Parakram Select Credit Card Charges & Fees

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.40% प्रति महीना
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.50%

ICICI Parakram Credit Cards Eligibility Criteria

ICICI bank के इन दोनों क्रेडिट कार्ड्स के आवेदन के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक Indian Army, Navy, Airforce या Paramillitary में से किसी भी एक सर्विस में होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला का Cibil score अच्छा होना चाहिए।

ICICI Credit Card Apply Online | ICICI Parakram Credit Cards Apply Online

अगर आप ICICI Bank Parakram क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप ICICI Bank की Official website पर जाएँ।
  • इसके बाद आप Cards के सेक्शन में जाकर Cedit Cardds पर क्लिक करें।
  • अब Parakram Credit Cards को चुने।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे भरकर आपको submit कर देना हैं।
  • इस तरह आप क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देना हैं।

ICICI Credit Card Application Status

निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप ICICI Credit Card Application Status चेक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप ICICI bank के Credit Card Application पेज पर जाएँ।
  • इसके बाद आप application number और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP को वेरीफाई करने के बाद आप application status देख सकते हैं।

Conclusion

ICICI Bank के ये दोनों ही क्रेडिट कार्ड्स भारत के जवानों के लिए बनाये गए हैं। ये क्रेडिट कार्ड जवानों की सभी जरूरतों को तो पूरा नहीं कर सकते हैं लेकिन रोजमर्रा के खर्चों और emergency में पैसों की जरुरत को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।

इन क्रेडिट कार्ड्स को defence personnel की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया हैं। इन क्रेडिट कार्ड्स से canteen, departmental stores और grocery store पर खर्च करके आप अच्छे खासे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हो।

ICICI Bank के ये दोनों ही क्रेडिट कार्ड्स dining और travelling पर भी काफी अच्छे फायदे देता हैं। इन दोनों ही क्रेडिट कार्ड्स में आपको personal accident cover और air accident cover का फायदा मिल जाता हैं।

अगर आप इन क्रेडिट कार्ड्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।


ICICI Bank Credit Card Customer Care Number

अगर आपको इन दोनों क्रेडिट कार्ड्स को लेकर कोई समस्या हैं या और अपनी पात्रता के बारे जानना चाहते हैं तो निचे बताये गए customer care से संपर्क कर सकते हैं:

  • Customer Care Number: 1800 1080

FAQs

Best Credit Card For Defence Personnel कोनसा हैं?

ICICI-Parakram-Select credit card

ICICI Bank Parakram Select Credit Card एक प्रीमियम कार्ड हैं Parakram Credit Card से। ये क्रेडिट कार्ड भी आपको Cateen stores, departmental और grocery stores पर खरीदारी करने पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं और बाकी श्रेणियों में 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं।

ICICI Credit Card Apply कैसे करें?

icici bank parakram credit card

– सबसे पहले आप ICICI Bank की Official website पर जाएँ।
– इसके बाद आप Cards के सेक्शन में जाकर Cedit Cardds पर क्लिक करें।
– अब Parakram Credit Cards को चुने।
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
– इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे भरकर आपको submit कर देना हैं।
– इस तरह आप क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देना हैं।

ICICI Parakram Credit Card charges कितने हैं?

ICICI Parakram credit card

ICICI Bank Parakram क्रेडिट कार्ड की कोई भी joining और annual fee नहीं हैं।

ICICI Parakram Credit Cards Eligibility Criteria क्या हैं?

icici bank parakram credit card

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदक Indian Army, Navy, Airforce या Paramillitary में से किसी भी एक सर्विस में होना चाहिए।
– आवेदन करने वाला का Cibil score अच्छा होना चाहिए।

ICICI Defence Credit Cards कोनसे हैं?

icici bank parakram credit card

हाल ही में ICICI Bank ने defence personnel के लिए Parakram और Parakram Select Credit Card को लांच किया हैं जो खासतौर पर भारत के सैनिकों के लिए डिज़ाइन किये गए हैं। ये एक defence Credit Card हैं जो Indian Army, Air Forcen Indian Navy और Paramillitary जैसे क्षेत्रों में अपने सेवाएं दे रहे जवानों के लिए बनाये गए हैं।

Leave a Comment