Paytm SBI RuPay Credit Card: दोस्तों, RuPay Credit Cards का चलन अभी कितना ज्यादा हैं, ये बात तो आप जानते ही होंगे। अब सभी बैंक धीरे-धीरे करके RuPay Credit Cards को लांच कर रहे हैं। कुछ बैंक अपने स्तर पर ही रूपए क्रेडिट कार्ड लांच कर रहे हैं तो कुछ बैंक किसी के साथ पार्टनरशिप करके co-branded क्रेडिट कार्ड लांच कर रहे हैं.
अब Paytm की parent company (मूल कंपनी) One 97 Communications ने SBI के साथ साझेदारी करकर Rupay network पर एक नया co-branded क्रेडिट कार्ड Paytm SBI RuPay क्रेडिट कार्ड लांच कर दिया हैं.
भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और क्रेडिट कार्ड्स का चलन बढ़ाने के लिए Paytm, SBI Card और NPCI ने मिलकर इस Rupay Card को लांच किया हैं। इससे पहले Paytm ने 2020 में SBI के साथ साझेदारी करके co-branded क्रेडिट कार्ड्स लांच किये थे, लेकिन Rupay network पर ये पहला क्रेडिट कार्ड हैं। इससे डिजिटल पेमेंट को अब काफी बढ़ावा मिलेगा.
Paytm के CEO के अनुसार, यह co-branded क्रेडिट कार्ड कार्डधारक को काफी अच्छे लाभ और रिवार्ड्स प्रदान करेंगे। एक Rupay Credit Card होने की वजह से आप इसे UPI से भी लिंक कर सकेंगे और QR code को स्कैन करके आप आसानी से पेमेंट कर पाएंगे.
Paytm SBI Rupay Credit Card Review
SBI और Paytm का यह क्रेडिट कार्ड Rupay Network पर लांच किया गया हैं, इसलिए इस क्रेडिट कार्ड को UPI apps से लिंक करने का सबसे बड़ा फायदा मिल जाता हैं। इस क्रेडिट कार्ड को UPI apps से लिंक करके कार्डधारक आसानी से QR code को स्कैन करके या मोबाइल नंबर से पेमेंट कर सकता हैं।
ये क्रेडिट कार्ड खासतौर पर Paytm का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बनाया गया हैं और इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आप Paytm app से कर सकते हैं।
Paytm के CEO Vijay Shekhar Sharma ने इसके लिए twitter पर पोस्ट कर कहा की इस क्रेडिट कार्ड को “UPI Credit Card Of India’ भी कहा जा सकता हैं।
यह क्रेडिट कार्ड शानदार welcome benefits, Paytm Membership, flight tickets, OTT memberships और रोजमर्रा के खर्चों पर काफी अच्छा ख़ासा कैशबैक प्रदान करता हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के और भी कई फायदे हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।
Paytm SBI Bank Rupay Credit Card Highlights
Best for | Cashback on travel tickets, movie tickets |
Cashback Rate | – Movie और travel tickets पर 3% कैशबैक – Paytm पर बाकी खर्चों पर 2% कैशबैक – बाकी सभी खर्चों पर 1% कैशबैक |
Platform | RuPay Network |
Welcome Benefits | – ₹75000 के exclusive privileges मिलते हैं। – ₹750 की Complimentary Paytm First Membership |
Paytm SBI Bank RuPay Credit Card Benefits & Features
Paytm SBI RuPay क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को ये निम्न लाभ, रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक प्रदान करता हैं:
1. Membership Benefits
2. Cashback Benefits
3. Paytm SBI Bank RuPay Credit Card lounge Access
3. Fuel Surcharge
4. Insurance Benefits
Paytm SBI Card Credit Card Eligibility Criteria
हालांकि, SBI बैंक और paytm ने इस क्रेडिट कार्ड को लेकर किसी ख़ास पात्रता की जानकारी नहीं दी हैं, लेकिन आवेदन के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता जरूर होनी चाहिए:
Paytm SBI Bank RuPay Credit Card Apply Online
ये क्रेडिट कार्ड सिर्फ Paytm Users के लिए हैं। तो अगर आप Paytm app का इस्तेमाल करते हैं तो निचे बताये गए स्टेप्स की मदद से आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप Paytm app को ओपन कर लें और ‘Loans & Credit Cards’ के सेक्शन में जाकर SBI credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद “Apply Now” पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको अपनी जरुरी जानकारी भरनी होगी.
- अब terms and conditions को accept करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे.
- इस तरह से Paytm SBI Rupay क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Conclusion
Paytm और SBI Card का यह Rupay Credit Card काफी अच्छे कैशबैक लाभ प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं जो paytm और UPI का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेना चाहते हैं।
भारत में Rupay Network अब काफी ज्यादा फ़ैल गया हैं, ऐसे में RuPay क्रेडिट कार्डधारक भी अपने क्रेडिट कार्ड को upi apps से लिंक करके क्रेडिट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।
कार्डधारक आसानी से किसी भी QR code को स्कैन करके upi payment कर सकते हैं। इससे कार्डधारकों को एक modern payment service को अनुभव करने का मौका मिलता हैं। ऐसे में Paytm SBI Rupay क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों के लिए एक शानदार क्रेडिट कार्ड साबित होगा।
FAQs:
Paytm SBI Bank RuPay Credit Card Lounge Access Benefits क्या हैं?
– इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को हर साल 4 domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
– Lounge visit के अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ ₹8000 की Complimentary Priority Pass Membership मिलती हैं।
Paytm SBI RuPay क्रेडिट कार्ड क्या हैं?
भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और क्रेडिट कार्ड्स का चलन बढ़ाने के लिए Paytm, SBI और NPCI ने मिलकर इस Rupay Card को लांच किया हैं। SBI और Paytm का यह क्रेडिट कार्ड Rupay Network पर लांच किया गया हैं, इसलिए इस क्रेडिट कार्ड को UPI apps से लिंक करने का सबसे बड़ा फायदा मिल जाता हैं। इस क्रेडिट कार्ड को UPI apps से लिंक करके कार्डधारक आसानी से QR code को स्कैन करके या मोबाइल नंबर से पेमेंट कर सकता हैं।
Paytm SBI Bank RuPay Credit Card Cashback लाभ क्या हैं?
– Paytm app से movie tickets और travel tickets पर बुक करने पर 3% cashback मिलेगा।
– Paytm app से बाकि श्रेणियों में खर्च करने पर आपको 2% कैशबैक मिलेगा।
– Paytm app से कहीं भी खर्च करने पर आपको 1% कैशबैक मिलेगा (wallet reloads और fuel के खर्चों को छोड़कर)।
Paytm SBI Bank RuPay Credit Card Eligibility क्या हैं?
– आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक salaried या self-employed होना चाहिए और आवेदक के पास आय का एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए।
– आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।