HDFC Bank Diners Club Black Metal Credit Card Review – Features, Benefits, Apply Now

HDFC Bank Diners Club Black Metal Credit Card: HDFC bank ने हाल ही में Diners Club Black Credit Card को metal वैरिएंट में लांच कर दिया हैं। पहले ये क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक वैरिएंट के साथ कार्डहोल्डर को मिलता था लेकिन अब क्रेडिट कार्ड को मेटल में भी लॉंच कर दिया हैं।

अब ये क्रेडिट कार्ड HDFC Infinia Credit Card को कड़ी टक्कर देने वाला हैं। Diners Club Black Metal Credit card एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को ट्रेवल, शॉपिंग, रिवार्ड्स और गोल्फ जैसी कई केटेगरी में प्रीमियम लाभ ऑफर करता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड में काफी नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं जैसे की ज्यादा golf games, milestone लाभ और नए SmartBuy बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स आदि। अगर आपको Infinia Credit Card नहीं मिल रहा हैं तो आपको ये क्रेडिट कार्ड जरूर लेना चाहिए।

तो आइये इस क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल से जानते हैं।

HDFC Bank Diners Club Black Metal Credit Card Review & Highlights

Joining Fee₹10,000 + taxes
Annual Fee₹10,000 + taxes
Interest Rate 1.99% per month (23.88% per year)
Welcome Benefits Club Marriott, Amazon Prime और Swiggy One की मेम्बरशिप मिलती हैं
Best for Travel | Dining | Shopping
Reward Type Reward Points
Diners Club Black Metal Credit Card
  • Card Name: HDFC Diners Club Black Metal Credit Card
  • Issuer: HDFC Bank
  • Network: Diners Club
  • Type of Card: Super Premium

HDFC Diners Club Black Metal Credit Card Benefits & Features

Infinia Credit card के बाद अब ये क्रेडिट कार्ड HDFC बैंक का दूसरा सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड बन गया हैं जो अपने साथ काफी अच्छे लाभ लेकर आता हैं। वैसे मार्केट में Infinia और Magnus भी काफी पॉपुलर सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स है, लेकिन अब ये क्रेडिट कार्ड भी इन्हें कड़ी टक्कर देने वाला हैं। चलिए अब इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं:

1. Welcome Benefits

कार्डहोल्डर को इस केडिट कार्ड के साथ Club Marriott, Amazon Prime और Swiggy One की मेम्बरशिप मिलती हैं। लेकिन इसके लिए आपको कार्ड जारी होने के 90 दिनों के अंदर ₹1.5 खर्च करने होंगे।

Club Marriott Membership

इस मेम्बरशिप में आपको निम्न लाभ मिलते हैं:

  • पार्टर होटल पर food और beverages पर आपको 25% का discount मिलता हैं।
  • Asia Pacific में पार्टनर होटल्स पर food और beverages पर आपको 20% तक का discount मिलता हैं।
  • Marriott होटल्स में spa सर्विस पर आपको 20% तक का discount मिलता हैं।
  • Marriott Bonvoy पर आर्डर करने पर आपको 15% का discount मिलता हैं।

Amazon Prime Membership

  • अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप से आपको फ्री और फ़ास्ट डिलीवरी की सुविधा मिलती हैं।
  • प्राइम वीडियो पर आपको ad-free मनोरंजन की सुविधा मिलती है।

Swiggy One Membership

  • Swiggy dineout पर आपको 40% discount मिलता है।
  • ₹149 से ऊपर के आर्डर पर फ्री डिलीवरी की सुविधा।
  • Swiggy dineout के बिलों पर आपको ₹150 तक का off मिलता है।
  • Swiggy Genie पर आपको 10% तक का off मिलता हैं।

2. Reward Points Benefits

Spend CategoryReward Points
Retail spend5 RPs/₹150
SmartBuy10X RPs
Restaurants & Weekend Dining2X RPs
Insurance Transactions5RPs/₹150
Grocery Transactions5RPs/₹150
  • ये रिवॉर्ड पॉइंट्स 3 साल के लिए valid हैं।
  • एक statement cycle में आप अधिकतम ₹75,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हो।
  • SmartBuy से हर महीने आप अधिकतम ₹10,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हो।

Reward Points Redemption:

इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप कई तरीकों से रिडीम कर सकते हो:

  • SmartBuy: 1 RP = ₹1.00
  • Airmiles: 1 RP = 1 Airmile
  • Product Catalogue: 1 RP = ₹0.50
  • Cashback: 1 RP = ₹0.30

3. Milestone Benefits

  • एक calender quarter में ₹4 लाख खर्च करने पर आपको 10,000 बोनस reward points मिलते हैं।
  • एक membership year में ₹8 लाख खर्च करने पर आपको Club Marriott, Amazon Prime और Swiggy One की मेम्बरशिप मिलती हैं।

4. Travel Benefits

  • कार्डहोल्डर को unlimited domestic airport lounge विजिट की सुविधा मिलती है।
  • कार्डहोल्डर को unlimited international airport lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के जरिये कार्डहोल्डर को दुनियाभर के ₹1300 से भी ज्यादा एयरपोर्ट एयरपोर्ट लाउन्ज विजिट की सुविधा मिलती हैं।

5. Golf Benefits

  • कार्डहोल्डर को 1 quarter में 6 complimentary golf game की सुविधा मिलती हैं।
  • गोल्फ गेम बुक करने के लिए आप concierge सर्विस से संपर्क कर सकते हैं।
  • Call: 1800 118 887 | 022 42320226
  • Email: dinersblack.support@smartbuyoffers.co

6. Dining Benefits

  • Good food Trail Program के जरिये आपको डाइनिंग पर काफी अच्छा लाभ मिलता हैं।
  • Swiggy Dineout के जरिये आपको रेस्टोरेंट के बिलों पर 25% तक का डिस्काउंट मिलता हैं।

7. Insurance Benefits

CategoryInsurance Amount
Air accident insurance cover₹2 करोड़
Emergency overseas hospitalisation₹50 लाख
Travel Insurance₹55,000
Credit Liability Cover₹9 लाख

8. Interest-Free Period

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को 50 दिनों का interest free period मिलता है। यानी सामान खरीदने की डेट से लेकर 50 दिनों तक आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा।

8. Other Benefits

  • कार्डहोल्डर को 24/7 concierge service का लाभ मिलता हैं।
  • Foreign Currency Markup: अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन करने पर आपसे मात्र 2% + GST की मार्कअप फीस चार्ज की जाती हैं।
  • Fuel Surcharge Waiver: इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको fuel surcharge waiver का लाभ नहीं मिलता हैं जबकि plastic वाले वैरिएंट के साथ आपको 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • Rent Payment: इस क्रेडिट कार्ड से दूसरी बार रेंट का पेमेंट करने पर 1% फीस माफ़ हो जाती हैं।

SmartBuy Rewards (Upto 10X)

HDFC बैंक के पास SmartBuy नाम से एक प्लेटफार्म हैं जहां पर आप शॉपिंग पर 10X reward points प्राप्त कर सकते हो। वैसे हर एक महीने में SmartBuy से आप अधिकतम 10000 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हो।

CategoryRewards
IGP.com10X
Flights5X
Hotels10X
Red Bus5X
IRCTC3X
Instant Voucher3X
Flipkart2X
Zoom Car5X
Nykaa5X
Jockey10X
Apple Imagine Tresor3X
HDFC Bank Diners Club Black Metal Credit Card Highlights

HDFC Diners Club Black Metal Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹10,000 + taxes
Annual Fee₹10,000 + taxes
Interest Rate 1.99% per month (23.88% per year)
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee2% of the transaction amount
Cash Advance Fee2.5% of total amount
Late Payment Charges ₹100 रुपये से कम: शून्य
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

HDFC Diners Club Black Metal Credit Card Eligibility & Documentation

Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • Salaried individual: आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए और मासिक आय ₹1.75 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।
  • Self-employed: अगर आप एक self employed व्यक्ति हैं तो आपकी उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा आपकी सालाना इनकम ₹21 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

Card Design, Usability & Customer Care Service

1. Card Design

  • HDFC का ये क्रेडट कार्ड अब आपको metal वैरिएंट में मिलेगा जबकि पहले वाला Diners Club Credit card आपको प्लास्टिक वैरिएंट में मिलता था। मेटल वैरिएंट वाला क्रेडिट कार्ड देखने और छूने में काफी प्रीमियम लगेगा।

2. Mobile App (HDFC My Card App)

HDFC MyCard app से आप अपने credit card, debit card, EMI और loan आदि को मैनेज कर सकते हो। इस app के benefits कुछ इस प्रकार हैं:

  • 24 X 7 services
  • Easy Login
  • Simple interface

3. Customer Care Service

अगर आपको HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई समस्या हैं तो आप निचे बताये गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है:

  • Toll-free number: 1800 266 4332
  • Email: customerservices.cards@hdfcbank.com

4. Accepted Location

ये क्रेडिट कार्ड Diners Club नेटवर्क के साथ आता है और इस वजह से आपको कुछ जगह पर थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। हालांकि इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप सभी ऑनलाइन जगह पर कर सकते हो:

  • Domestic PoS Acceptance (Metro/Tier 1 Cities) – लगभग 80% जगहों पर
  • Domestic PoS Acceptance (Tier 2/Other cities) – लगभग 60% जगहों पर
  • International Acceptance – लगभग 50% जगहों पर

How to apply for HDFC Diners Club Black Metal Credit Card?

आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप ऊपर दिए गए “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप HDFC Bank की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।
  • अब यहां आपको HDFC Diners Club Black Metal Credit Card पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही से भरना हैं।
  • अब सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके आपको फॉर्म को सबमिट कर देना हैं।

HDFC Diners Club Black Metal Credit Card vs HDFC Infinia Credit Card

FeaturesDiners Club Metal Credit CardHDFC Infinia Credit Card
Joining Fee₹10,000 + GST₹12,500 + GST
Annual Fee₹10,000 + GST₹12,500 + GST
Welcome BenefitsClub Marriott, Amazon Prime और Swiggy One की मेम्बरशिप मिलती हैं– Club Marriott Membership मिलती हैं
– 12,500 reward points भी मिलते हैं
Base Reward4 RPs/₹1505 RPs/₹150
Travel/Airport Lounge Benefitsकार्डहोल्डर और add-on कार्डहोल्डर दोनों को ही unlimted lounge विजिट की सुविधा मिलती हैंकार्डहोल्डर और add-on कार्डहोल्डर दोनों को ही unlimted lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं
Golf Benefitsएक quarter में 6 golf gamesUnlimited golf games की सुविधा मिलती हैं

HDFC Diners Club Metal Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • कार्डहोल्डर को 33% की reward rate मिलती हैं।
  • Unlimited domestic और international लाउन्ज विजिट का लाभ।
  • 1 quarter में 6 golf games की सुविधा मिलती है।
  • SmartBuy पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

Cons:

  • इस कार्ड की annual fee कुछ लोगों के लिए ज्यादा हो सकती हैं।
  • Annual fee माफ़ करने के लिए आपको एक साल में 8 लाख खर्च करने होंगे।
  • Entertainment पर कोई लाभ नहीं मिलता हैं।

Conclusion

Diners Club Black Metal Credit Card एक शानदार क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको काफी अच्छी रिवॉर्ड रेट ऑफर करता हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको unlimited lounge विजिट की सुविधा ऑफर करता हैं इसलिए ये क्रेडिट कार्ड अपनी केटेगरी में सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड में से एक बन जाता हैं।

SmartBuy पर ये क्रेडिट कार्ड आपको 10X reward points ऑफर करता हैं इससे आप बड़ी से बड़ी खरीदारी भी करके रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं। इसे अपनी केटेगरी में एक all rounder क्रेडिट कार्ड भी कहा जा सकता है क्योंकि ये आपको लगभग सभी केटेगरी काफी अच्छे लाभ ऑफर करता हैं।

अगर आपके पास Diners Club वाला प्लास्टिक क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको इस Metal Credit Card में जरूर अपग्रेड करना चाहिए।

FAQs:

HDFC Diners Club Metal Credit Card monthly salary कितनी होनी चाहिए?

HDFC Bank Diners Club Black Metal Credit Card

अगर आप एक salaried व्यक्ति हैं तो आपकी एक महीने की इनकम ₹1.75 लाख होनी चाहिए और अगर आप एक self employed व्यक्ति हैं तो आपकी सालाना इनकम 21 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।

HDFC Diners Club Black Metal Credit Card annual fee कितनी हैं?

HDFC diners club metal credit card

HDFC Diners Club Metal Credit Card की वार्षिक फीस 10,000 + taxes हैं।

HDFC Diners Club Black Metal Credit Card SmartBuy पर कितने रिवॉर्ड पॉइंट्स देता हैं?

HDFC Bank Diners Club Black Metal Credit Card

Diners Club Metal Credit Card आपको SmartBuy पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करता हैं।

क्या Diners Club Metal Credit Card लेना चाहिए?

HDFC diners club metal credit card

हाँ, इस क्रेडिट कार्ड में काफी नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं जैसे की ज्यादा golf games, milestone लाभ और नए SmartBuy बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स आदि। अगर आपको Infinia Credit Card नहीं मिल रहा हैं तो आपको ये क्रेडिट कार्ड जरूर लेना चाहिए।

HDFC Diners Club Metal Credit Card की रिवॉर्ड रेट क्या हैं?

HDFC Bank Diners Club Black Metal Credit Card

Diners Club Black Metal Credit Card से रिटेल पर 150 खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स और SmartBuy पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

Leave a Comment