IndusInd Bank Platinum RuPay Credit Card – Get Reward Points on UPI Transactions

IndusInd Bank भी अब रुपए क्रेडिट कार्ड के मार्केट में एंट्री कर चुका है। IndusInd Bank ने अपना पहला रुपए क्रेडिट कार्ड IndusInd Bank Platinum RuPay Credit Card लांच किया है जो काफी अच्छे रिवॉर्ड बेनिफिट्स के साथ आता है। यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जिससे हर ₹100 के UPI ट्रांजैक्शन पर आपको 2 reward points मिलते हैं।

IndusInd Bank का यह RuPay Credit Card एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं जिसे आप सभी upi apps से लिंक कर सकते हैं और सभी तरह के upi payment कर सकते हैं। आजकल मार्केट में RuPay Credit Cards की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है इसलिए सभी बैंक रुपए क्रेडिट कार्ड लांच कर रहे हैं।

IndusInd Platinum RuPay Credit Card से आप हर एक ट्रांसैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं। चलिए, अब इस पोस्ट में इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और बेनिफिट्स के बारे में डिटेल से जानते हैं।

IndusInd Bank Platinum RuPay Credit Card Review

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.83% per year | 46% per year
Reward Rate2 RPs/₹100 (UPI Transaction)
indusind platinum rupay credit card
  • Card Name: IndusInd Bank Platinum RuPay Credit Card
  • Issuer: IndusInd Bank
  • Joining Fee: Nil
  • Type of Card: Entry Level

IndusInd Bank Platinum RuPay Credit Card Benefits & Features

चलिए, अब इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं।

1. Reward Points Benefits

Spend CategoryReward Points
UPI Spends2 RPs/₹100
Non-UPI Transaction1 RP/₹100
Other Spend (UPI & Non UPI Transaction)₹0.70/₹100

Utility bills, government services, insurance premiums, education fees, fuel, rental payments पर आपको किसी भी प्रकार के रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलते हैं।

Reward Points Redemption:

इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप कुछ इस तरीके से रिडीम कर सकते हैं:

  • IndusMoments और दूसरे पॉपुलर ब्रांड के साथ आप रिवॉर्ड प्वाइंट्स को discount, cashback आदि में रिडीम कर सकते हैं।
  • Club Vistara Points: 100 Reward Points = 100 Club Vistara Points
  • InterMiles: 100 Reward Points = 100 InterMiles.
  • Cash Value: 1 Reward Point = ₹0.30

For Terms & Conditions: click here

2. UPI Benefits

  • IndusInd Bank के इस क्रेडिट कार्ड को आप सभी upi apps से लिंक कर सकते हैं और बहुत ही सुरक्षित तरीके अपने मोबाइल फोन से पेमेंट कर सकते हैं। 

3. Fuel Surcharge Waiver

  • IndusInd Platinum RuPay Credit Card से भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं।
  • इससे आप एक साल में ₹480 तक की बचत कर सकते हैं।

4. Insurance Benefits

Insurance CoverAmount
Lost baggage₹1,00,000
Delayed baggage₹25,000
Loss of passport₹50,000
Lost ticket₹25,000
Missed connection₹25,000

Indusind Bank Platinum RuPay Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.83% per year | 46% per year
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Charges 2.5% of transaction amount
Forex Markup Fee3.5%

IndusInd Bank Platinum RuPay Credit Eligibility Criteria & Documentation

Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक salaried या self employed होना चाहिए।
  • आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

How to apply for IndusInd Platinum RuPay Credit Card?

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप इंडसइंड बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको IndusInd Platinum RuPay Credit Card को चुन लेना हैं।
IndusInd Platinum RuPay Credit Card apply
IndusInd Platinum RuPay Credit Card
  • इसके बाद Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अभी आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी सही से भर देनी है।
induisnd bank credit card apply
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना हैं।
  • अब आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इसी तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

How to Link IndusInd Platinum RuPay Credit Card With UPI?

ऐसे में ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद हैं जो पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं।

  • सबसे पहले आप किसी भी UPI apps जैसे की BHIM, PhonePe, Paytm, ya Google Pay को ओपन कर ले।
  • इसके बाद “Add Credit Card/Link Credit Card” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक (IndusInd Bank) को चुन ले।
  • अब IndusInd Platinum RuPay Credit card को सेलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद PIN generate करें।
  • इस तरह आपका क्रेडिट कार्ड UPI से लिंक हो जायेगा।

Card Design, Mobile Application & Customer Care Service 

1. Card Design   

  • IndusInd Bank का यह क्रेडिट कार्ड एक फिजिकल क्रेडिट कार्ड हैं जो लाइफटाइम फ्री मिलता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के ऊपर आपको IndusInd Bank और RuPay का लोगो मिलता हैं।

2. Mobile Application

IndusMobile, बैंक का ऑफिशियल mobile app हैं जो आपके banking एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बना देता है। इस मोबाइल ऐप से आप ये सब कर सकते हैं:

  • Account balances
  • Mini statements
  • Transfer funds (NEFT, IMPS etc.)
  • Mobile/DTH recharges
  • Credit card payments
  • Fixed deposit booking
  • Service requests

3. Customer Care Service

अगर आपको IndusInd Bank के क्रेडिट कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप नीचे बताए गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है:

  • Phone Banking: 022 68577777 / 022 44066666 / 022 42207777 / 1860 267 7777
  • Email support: reachus@indusind.com

IndusInd Platinum RuPay Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • यह एक lifetime free credit card हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड को आप सभी UPI apps से लिंक कर सकते हो।
  • ₹100 के UPI transaction पर 2 Reward Points मिलते हैं।

Cons:

  • किसी भी तरह के lounge, dining और movie benefits नहीं मिलते हैं।

Conclusion

IndusInd Platinum RuPay Credit Card ऐसे लोगों के लिए एक बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं जो अक्सर UPI से अपना पेमेंट करते है। इस क्रेडिट कार्ड से आपको सभी केटेगरी में UPI transaction करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। इसके अलावा Non-UPI transaction करने पर भी आपको 1 reward point मिलता हैं। 

ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जो पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं और अपनी क्रेडिट हिस्ट्री की शुरुआत करना चाहते हैं।

FAQs:

IndusInd Bank Platinum RuPay Credit Card annual fee कितनी हैं ?

यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है यानी इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की जॉइनिंग और एनुअल फीस नहीं देनी होती है।

IndusInd Platinum RuPay Credit Card reward rate क्या हैं?

IndusInd Bank के इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप ₹100 का UPI Transaction करते हो तो आपको 2 reward points मिलते हैं और Non UPI Transaction पर एक रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं ।

क्या IndusInd Platinum RuPay Credit Card को सभी upi apps से लिंक कर सकते हैं?

IndusInd Bank के इस क्रेडिट कार्ड को आप सभी upi apps से लिंक कर सकते हैं और बहुत ही सुरक्षित तरीके अपने मोबाइल फोन से पेमेंट कर सकते हैं। 

IndusInd Platinum RuPay Credit Card Benefits क्या हैं?

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न फायदे मिलते हैं:
– यह एक lifetime free credit card हैं।
– इस क्रेडिट कार्ड को आप सभी UPI apps से लिंक कर सकते हो।
– ₹100 के UPI transaction पर 2 Reward Points मिलते हैं।

क्या indusind bank platinum credit card lifetime free हैं?

हाँ, IndusInd Bank का यह रूपए क्रेडिट कार्ड हैं जिसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होती हैं।

Leave a Comment