Navi Instant Personal Loan App- आपकी लाइफ में ऐसे खर्चे जिनकी आपने उम्मीद नहीं की थी। लेकिन जब आप उन खर्चो से परेशान होते हैं तो आपको एक सरल उपाय दिखता हैं ओर वो हैं लोन। आप Navi app के जरिये इंस्टेंट लोन ले सकते हैं, जो की एक विश्वसनीय ऐप हैं.
आप यहाँ से बिना किसी अतिरिक्त कागजी – कार्रवाई के 20 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। तो आइये देखे Navi ऐप क्या हैं और यह कैसे लोन प्रदान करती हैं।
- 1 Navi Instant Personal Loan App
- 1.1 Navi Personal Loan App Key Highlights
- 1.2 Navi Personal Loan Interest Rate
- 1.3 Navi Personal Loan Eligibility
- 1.4 Navi Personal Loan Documents Required
- 1.5 Navi Personal Loan Apply Online
- 1.6 Navi Personal Loan EMI Calculator
- 1.7 Navi Personal Loan Features | विशेषताएं
- 1.8 Navi Personal Loan Customer Care Number
- 1.9 FAQs:
Navi App एक Online Instant Loan Platform हैं जो की ₹20 लाख तक की Online Loan देते हैं वो भी 72 महीनो के के लिए। आप इस App में Online आवेदन आधार कार्ड के जरिये कर सकते हो। यह एक प्रकार की Home Loan App हैं जिसके जरिये आप अपने घर बैठे Loan ले सकते हो और और अपने Bank Account में आप Instantly उस Loan राशि को पा सकते हो।
यह Company RBI के नियमो के अंतरगर्त काम करती हैं। Navi App को Sachin Bansal जी ने Launched किया हैं। उन्होंने 2020 में Navi Company की स्थापना की। यह Company ₹20 लाख तक का Instant Personal Loan और ₹5 करोड़ रूपए तक का Home Loan प्रदान करवाती हैं।
इस App से Loan मिलना काफी आसान हैं और लोगो ने इस App को काफी ज्यादा पसंद किया हैं और Google Play Store ने इसे 4.3 की Rating दी हैं और Apple Store ने इसे 4.3 की Rating दी हैं ।
इस App की सबसे ज्यादा खास बात यह हैं की इसमें आपको अपना किसी भी तरह का कोई कागज चाहे वो Salary Sleep हो या Land Paper गिरवी नहीं रखना हैं। इसमें आप बेफिक्र होकर Loan ले सकते हो। इस App के जरिये Loan सीधा आपके Bank में आता हैं और हर महीन की EMI सीधे आपके Bank से कट जाती हैं।
Loan amount | ₹10 हज़ार से – ₹20 लाख |
Interest rates | 9.9% – 45% p.a |
Loan Tenure | 3 महीनें से 72 महीनें |
Processing Fees | लोन राशि का 3.99% |
Collateral | Nil (जरुरत नहीं पड़ती हैं) |
Foreclosure Charges | Nil |
Navi Personal Loan की ब्याज दरें फिक्स हैं जो 9.9% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। हालांकि, ये ब्याज दर लोन की राशि, लोन की अवधि पर निर्भर करती हैं और आवेदक की पात्रता पर निर्भर करती हैं।
लोन लेते समय आपको 3.99% से 6% की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी।
Navi app से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सिर्फ निम्न दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती हैं:
- सबसे पहले आपको Play Store से Navi App को download करना हैं।

- उसके बाद Term & Coditions पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
- उसे बाद आपसे Navi एक Permission मांगता हैं उसे आपको Allow करना है।
- उसके बाद आपको अपना Mobile Number Register करना हैं।

- Mobile Number दर्ज करने के बाद आपके Phone में एक OTP आएगा जिसे आपको Varify करना हैं।
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका Account Navi App पर बन जायेगा।
- इसके बाद आप जैसे ही Navi के Home Page पर आते हो तो आपको वह पर दो विकल्प दिखाई देंगे –
- Personal Loan
- Home Loan
- अब आपको जिस भी प्रकार का Loan चाहिए उस पर Click कीजिये जैसे- Personal Loan Home Loan .
- इसके बाद आपको अपनी Details लिखनी हैं-
- आपका नाम, जो किसी भी Id Proof में दिया गया हो।
- Marital Status
- Employment type- Salaried, Unemployed, Student, Retired.
- Monthly Income
- जिस भी जगह आप काम करते हैं उस Industry का नाम
- Loan लेने की वजह
- Education Qualification
- Date of Birth जो Pan Card में हैं।
- जिस जगह आप रहते हो वहां का 6 अंको का Pin code
- यह सारी Details भरकर आपको Submit Application पर Click करना हैं।
- इसके बाद आपका Application Process 2-3 मिनिट में पूरा हो जायेगा।
- यदि आप Loan लेने के लिए योग्य हैं तो आप आगे की प्रक्रिया पूरी करे।
- इसके बाद आपको Loan लेने के लिए Monthaly EMI को Select करोगे।

- इसके बाद आपको अपनी KYC Information को पूरा करना हैं।
- KYC की जानकारी को पूरा करने के लिए आधार कार्ड और एक Selfie की आवश्यकता पड़ेगी।
- आपका जो भी Bank Account हैं आपको उसकी Details भरनी हैं।
- याद रहे आपका Bank Account Active होना चाहिए।
Navi Personal Loan EMI कैलकुलेटर से आप पता कर सकते हैं कि आप अपना लोन कब तक चुकाते हैं और आपकी लोन पर कितनी EMI होती हैं। नीचे दिया गया कैलकुलेटर आपकी सहायता के लिए हैं।
यदि आपको इस App से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए हो या फिर आपको इसमें कोई परेशानी आ रही हो तो आप Customer Care Number पर संपर्क कर सकते हो।
- Helpline Number- 80108 33333
- Email ID – help@navi.com
- Official Website – https://navi.com/
- Address – 3rd Floor, Salarpuria Business Center, 93, 5th A Block, Koramangala Bangalore – 560095
FAQs:
Navi App पर ऋण लेने के लिए योग्यता बताइये?
यदि आप भारतीय नागरिक हैं तो आप इस App के जरिये Loan ले सकते हैं। Navi न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 65 साल के लोगो को लोन राशि देती हैं। आपकी वार्षिक आय कम से कम 3 लाख रुपये तो होनी ही चाहिए। Navi Loan App सैलरीड और सेल्फ-एम्प्लोयी व्यक्ति के लिए लोन की सुविधा प्रदान करती हैं।
Navi Personal Loan Interest Rate कितनी हैं?
Navi Personal Loan की ब्याज दरें फिक्स हैं जो 9.9% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। हालांकि, ये ब्याज दर लोन की राशि, लोन की अवधि पर निर्भर करती हैं और आवेदक की पात्रता पर निर्भर करती हैं।
Navi app documents required कोनसी हैं?
Navi पर्सनल लोन ऐप के लिए आपको बहुत कम दस्तावेज की आवश्यकता होती हैं, जैसे: आधार कार्ड, और पेन कार्ड।
Navi Personal Loan Eligibility क्या हैं?
– आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
– आवेदक salaried या self – employed होना चाहिए।
– आवेदक करने वाले की उम्र 18 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक का credit score 650 या इससे ज्यादा होना चाहिए।
अगर मैं अपनी लोन की EMI मिस कर दूं तो क्या होगा?
यदि आप एक से अधिक भुगतान चूक जाते हैं, तो आपका Loan डिफ़ॉल्ट हो सकता है। यह आपके क्रेडिट स्कोर को इस तरह से नुकसान पहुंचा सकता है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता है और आपको कम क्रेडिट योग्य दिखता है।
क्या मुझे इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?
यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आप अपने लोन पर बेहतर डील प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं। नवी ऐप के साथ, यह पता लगाने में केवल कुछ सेकंड लगते हैं कि अभी आपका क्रेडिट स्कोर क्या है। यदि आपका सिबिल स्कोर औसत से अधिक नहीं है तो चिंता न करें।