Personal Loan Interest Rate BOB: बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पर्सनल लोन आपकी पैसों की जरुरत को बड़ी ही जल्दी और आसान तरीके से पूरा करने में मदद करता हैं और इसके कई सारे फायदे भी आपको मिलते हैं जो क्रेडिट कार्ड्स और लोन देने वाले संस्थान आपको नहीं दे पाते हैं। अगर आप भी Bank Of Baroda से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं और Bank Of Baroda Personal Loan की ब्याज दरों, loan amount और पात्रता के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं.
Bank Of Baroda अपनी बैंकिंग सेवाओं के अलावा आकर्षक ब्याज दरों और लम्बे loan tenure के साथ personal loan भी उपलब्ध कराता हैं। Bank Of Baroda का पर्सनल लोन salaried और self – employed और लगभग सभी वर्गों के लोग ले सकते हैं। आवेदक आसान EMIs में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पर्सनल लोन का भुगतान कर सकते हैं। तो आइये, Bank Of Baroda के पर्सनल लोन और ब्याज दरों के बारे में detail में जानते हैं.
- 1 What is Personal Loan – पर्सनल लोन क्या होता हैं?
- 1.1 Personal Loan Interest Rate BOB
- 1.2 Bank Of Baroda Personal Loan Highlights
- 1.3 Bank Of Baroda Personal Loan Benefits
- 1.4 BOB Personal Loan Interest Rate
- 1.5 Bank Of Baroda Personal Loan Fees & Charges
- 1.6 BOB Personal Loan Eligibility Criteria
- 1.7 Bank Of Baroda Personal Loan Documents Required
- 1.8 Types Of Bank Of Baroda Personal Loans
- 1.9 BOB Personal Loan Apply
- 1.10 BOB Personal Loan Calculator
- 1.11 Bank Of Baroda Customer Care
- 1.12 Bank Of Baroda Personal Loan से सम्बंधित प्रश्न
What is Personal Loan – पर्सनल लोन क्या होता हैं?
Personal Loan एक ऐसी क्रेडिट सुविधा हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपनी कई प्रकार की जरूरतों को पूरा करने में कर सकते हो। पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप कर्ज चुकाने, घर की मरम्मत करवाने, अपने पर्सनल खर्चों और शादी करने के लिए कर सकते हो। पर्सनल लोन कई banks, credit unions और online lenders के द्वारा दिया दिया जाता हैं।
Personal Loan लेना काफी आसान हैं, क्योंकि इसमें आपको किसी भी प्रकार की security जमा नहीं करवानी होती हैं और इस लोन के पैसे को आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हो, आप पर ज्यादा पाबंदियां नहीं होती हैं।

Personal Loan Interest Rate BOB
वर्तमान में Bank Of Baroda, 10.90% प्रति वर्ष की ब्याज दर से 20 लाख रुपये तक का Personal Loan दे रहा हैं, जिसे आपको आपको 7 सालों के अंदर वापस चुकाना होता हैं। Personal Loan के अलावा बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन भी ऑफर करता हैं जिसकी ब्याज दरें 12% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं.
Bank Of Baroda Personal Loan Highlights
Interest Rate | 10.90% प्रति वर्ष से 18.25% प्रति वर्ष |
Loan Amount | ₹20 लाख |
Tenure (भुगतान अवधि) | 7 साल |
Processing Fees | – Govt. Employees जिनका सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में हैं – Nil – बाकी अकाउंट धारकों के लिए 2% – Minimum: 1,000 + GST – Maximum: 10,000 + GST |
Employment Status | Salaried, Self-employed, etc. |
Official website | bankofbaroda.in |
Bank Of Baroda Personal Loan Benefits
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के कई फायदे हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:
BOB Personal Loan Interest Rate
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.90% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं, लेकिन कर्मचारियों और job profile के हिसाब से ये ब्याज दरें अलग-अलग हो सकती हैं:
Category | Types of Employees | Interest Rate (प्रति वर्ष) |
Govt Employees/defence personnel, जिनका सैलरी अकाउंट स्कीम कोड SB 182 और 186 के तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा में होना चाहिए। | 10.90% से 11.40% | |
Gold | Silver category में आने वाले सभी employees, लेकिन इनका salary account बैंक ऑफ़ बड़ौदा में होना चाहिए। | 11.40% से 16.25% |
Silver (C) | Employees of Central / State Govt. / PSUs / Autonomous Bodies/ Listed Public Limited Company, Joint Sector Undertakings, & Educational Institutions of National Repute जिनकी बाहरी रेटिंग “A” या इससे ऊपर होनी चाहिए। हालांकि, इनका सैलरी अकाउंट किसी दूसरे बैंक में हो सकता हैं। | 11.90% से 16.25% |
B | Employee of Private / Public, Trust, LLP, Insurance Agent, Self Employed Professional, business persons जिनका खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में होना चाहिए। | 12.65% से 16.25% |
A | Employee of Private / Public, Trust, LLP, Insurance Agent, Self Employed Professional, business persons जिनका खाता किसी दूसरे बैंक में हो। | 14.65% से 18.25% |

Bank Of Baroda Personal Loan Fees & Charges
Processing Fees | – Govt. Employess जिनका सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में हैं – Nil – बाकी अकाउंट धारकों के लिए 2% – Minimum: ₹1,000 + GST – Maximum: ₹10,000 + GST |
Interest On Penalty | बची हुई शेष राशि का 2% |
Foreclosure Charges | Nil |
Preclosure Charges | Nil |
BOB Personal Loan Eligibility Criteria
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन ने आवेदकों के लिए ये निम्न पात्रताएँ रखी हैं:
Bank Of Baroda Personal Loan Documents Required
Bank Of Baroda से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:
Salaried indivdual के लिए:
Sel-employed individuals के लिए:
Types Of Bank Of Baroda Personal Loans
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुख्य रूप से ये 3 तरह के Personal Loan देता हैं:
1. Baroda Personal Loan
2. Baroda Loan to Pensioners
3. Pre Approved Personal Loan
BOB Personal Loan Apply
बैंक ऑफ़ बड़ोदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निचे बताये गए steps को follow करना होगा:
- सबसे पहले आपको bank of baroda की आधिकारिक वेबसाइट banofbaroda.in पर आना होगा।
- इसके बाद में आपको home page पर आना हैं और “Loans” के सेक्शन में जाकर Baroda Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुँच जाओगे जहां आपको पर्सनल लोन की सारी जानकारी दिखेगी। इस पेज में निचे आपको “Proceed” पर क्लिक देना हैं।

- अब आप फिर से एक नए पेज पर पहुंच जाओगे जहां आप आपको अपना mobile number डालना होगा। अब एक OTP आएगा जिसे आपको बॉक्स में भरकर submit पर क्लिक कर देना हैं।

- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको सभी जानकारी भर देनी हैं और submit कर देना हैं।
- इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और आगे का प्रोसेस बताएंगे।
BOB Personal Loan Calculator
Bank Of Baroda Customer Care
Bank Of Baroda Personal Loan से सम्बंधित प्रश्न
Personal Loan क्या होता हैं?

Personal Loan एक ऐसी क्रेडिट सुविधा हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपनी कई प्रकार की जरूरतों को पूरा करने में कर सकते हो। पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप कर्ज चुकाने, घर की मरम्मत करवाने, अपने पर्सनल खर्चों और शादी करने के लिए कर सकते हो। पर्सनल लोन कई banks, credit unions और online lenders के द्वारा दिया दिया जाता हैं।
BoB Bank Personal Loan Interest Rate कितनी हैं?

वर्तमान में Bank Of Baroda, 10.90% प्रति वर्ष की ब्याज दर से 20 लाख रुपये तक का Personal Loan दे रहा हैं, जिसे आपको आपको 7 सालों के अंदर वापस चुकाना होता हैं। Personal Loan के अलावा बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन भी ऑफर करता हैं जिसकी ब्याज दरें 12% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।
क्या Bank Of Baroda पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय co-applicant भी शामिल हो सकता हैं?

नहीं, बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय Co-applicants शामिल नहीं हो सकते हैं। केवल आवेदक ही लोन के लिए पात्र माने जाते हैं।
Bank Of Baroda Personal loan processing fee कितनी हैं?

- Govt. Employess जिनका सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में हैं - Nil
- बाकी अकाउंट धारकों के लिए 2%
- Minimum: 1,000 + GST
- Maximum: 10,000 + GST