PhonePe Loan Kaise Le 2024: फ़ोन पे से कैसे ले लोन?

PhonePe Loan:- क्या आपको पता हैं की आप PhonePe से भी लोन ले सकते हो। अगर आपक पैसों की सख्त जरुरत हैं और आप बैंकों के चक्कर लगाने और कागज़ी कार्यवाई से बचना चाहते हो तो PhonePe लोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं.

वर्तमान में PhonePe एक बहुत ही लोकप्रिय और उपयोगी payment application बन चूका हैं जो पेमेंट करने के अलावा कई सारी सुविधाएँ देता हैं जैसे लोन, इंश्योरेंस, बिलों का भुगतान, फास्टैग रिचार्ज और किसी भी तरह का पेमेंट आप PhonePe की मदद से कर सकते हो.

अगर आप भी PhonePe app से लोन लेना चाहते हो तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े, क्योंकि यहां आपको PhonePe लोन से जुडी सभी जानकारियाँ दी गयी हैं.


PhonePe क्या हैं?

आजकल जो भी लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, उन्हें तो पता ही हैं की PhonePe क्या होता हैं? PhonePe एक Digital Payment एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, फास्टैग रिचार्ज और इंश्योरेंस आसानी से किया जा सकता हैं.

PhonePe की फ्लिपकार्ट के साथ भी साझेदारी हैं और वर्तमान PhonePe के करोड़ों यूज़र्स हैं और इसी वजह से हर रोज PhonePe से करोड़ों ट्रांज़ैक्शन होती हैं। PhonePe एक बहुत ही सुरक्षित एप्लीकेशन हैं जो RBI और NBFC दोनों से एप्रूव्ड हैं.

इसके अलावा PhonePe अपने users को UPI payments, Insurance और लोन की सुविधा भी देता हैं। PhonePe पर वर्तमान में 43 करोड़ से ज्यादा users रजिस्टर्ड हैं.


PhonePe Loan Kaise Le

PhonePe कभी भी डायरेक्ट आपको लोन नहीं देती, लोन देने के लिए ये कुछ फाइनेंस कंपनियों का सहारा लेती हैं और फिर आपको लोन की पेशकश करती हैं।

PhonePe से डायरेक्ट लोन नहीं लिया जा सकता। लोन लेने के लिए आपको कुछ और एप्लीकेशन की जरुरत पड़ेगी जैसे फ्लिपकार्ट, MoneyView, Bajaj Finserv, Navi आदि। यहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही आप PhonePe से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।

इसके बाद PhonePe आपके लोन आवेदन को इन एप्लीकेशन को फॉरवर्ड करती हैं।


PhonePe Personal Loan Interest Rate 2024

अगर आप फ़ोन पे से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी हैं की इस पर्सनल लोन की ब्याज दरें कितनी होगी? Phone Pe पर्सनल लोन में आपको 45 दिनों का interest free period मिलता हैं यानी की आपको 45 दिनों तक ब्याज नहीं देना पड़ता हैं।

अगर आप 45 दिनों के अंदर पुरे पैसे को चूका देते हैं तो आपसे बिल्कुल भी ब्याज नहीं देना पड़ता हैं और अगर आप इसके बाद में लोन का भुगतान करते हैं तो आपसे 0% से 46% की दर से ब्याज लिया जाता हैं।

phonepe laon

Phonepe Personal Loan से कितनी राशि का लोन ले सकते हैं?

Phonepe से आप ₹5,000 से ₹50,000 तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। PhonePe और Flipkart Company पहले आपका Cibil Score Check करेगी जो कि 700 से अधिक होना चाहिए।


PhonePe Personal Loan Eligibilty Criteria

Phone Pe से लोन लेने के लिए आवेदक के पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके मोबाइल में PhonePe install होना चाहिए और आपका एक PhonePe account भी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज़ होने चाहिए।
  • आवदेक का CIBIL Score 700 से ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहले से कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिए।

Documens Required

PhonePe से लोन लेने के लिए आपके पास ये दस्तावेज़ अवश्य होने चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पता प्रमाण – ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, राशन कार्ड आदि
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PhonePe Personal Loan Apply Online

आप निचे बताये इन स्टेप्स को फॉलो करके PhonePe से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो:

  • सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर PhonePe ऐप को डाउनलोड करके install करना होगा.
phonepe app
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर एक नया अकाउंट बनाना होगा.
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको Bank account डिटेल्स को भरकर KYC करनी होगी.
  • अब आपको Flipkart पर भी एक अकाउंट बनाना होगा ताकि आपको लोन लेने में आसानी हो.
  • इसके बाद आपको Flipkart के अकाउंट सेक्शन में जाकर Flipcart Pay Later Option को activate करना होगा.
  • अब आपको PhonePe में कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड और Cibil report को अपलोड करना होगा.
  • इस तरह आप PhonePe से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो.

PhonePe Personal Loan Interest Rate कितनी हैं?

जैसा की आपको पहले बताया था की फोनपे से लोन के लिए आपको किसी दूसरे लेंडिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना होगा, इसलिए PhonPe Loan की ब्याज दरें उसी लेंडिंग प्लेटफार्म पर निर्भर करती हैं।

जैसे अगर आप MoneyView ऐप का उपयोग करते हैं तो 16% से लेकर 39% प्रति वर्ष से इंटरेस्ट देना होता है। इसके अलावा आपको processing फी और GST भी देनी होती हैं।


PhonePe Personal Loan Features

  • लोन की राशि: 10,000 से 5 लाख तक
  • लोन चुकाने की अवधि: 3 महीने से 5 साल तक
  • ब्याज दर (वार्षिक): 16% – 39%
  • प्रोसेसिंग शुल्क: 2% से – 8%

Customer Care Number

अगर आपको लोन लेने में कोई समस्या आ रही है तो आप PhonePe कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जो 24 घंटे अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा आप इनके ईमेल भी कर सकते हो। PhonePe के Customer Care नंबर कुछ इस प्रकार हैं:

  • PhonePe Customer Care Number: 080-68727374 / 022-68727374

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs

Phonepe क्या है?
personal loan

PhonePe एक Digital Payment एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, फास्टैग रिचार्ज और इंश्योरेंस आसानी से किया जा सकता हैं।

PhonePe से कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?
personal loan

Phonepe से आप ₹ 5000 से ₹ 50000 तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। PhonePe और Flipkart Company पहले आपका Cibil Score Check करेगी जो कि 700 से अधिक होना चाहिए।

PhonePe से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज़ कोनसे हैं?
personal loan

– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– पता प्रमाण – ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, राशन कार्ड आदि
– पासपोर्ट साइज फोटो

PhonePe लोन Eligibility क्या हैं?
personal loan

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– PhonePe लोन के लिए आवेदक की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
– लोन आवेदक के पास एक active bank account होना चाहिए।
– आवदेक के पास KYC से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ होने चाहिए।

Does Phonepe give loan?
personal loan

Phone Pe खुद से कोई भी लोन नहीं देता हैं। Phone Pe ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर लोन की सुविधा शुरू की हैं जिसके अंतर्गत आप 10000 से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

Leave a Comment