SBI e Mudra Loan – MSME Loan / SME Loan Scheme 2024 [बस 5 मिनट में लोन]

SBI e mudra loan: इस लेख में हम आपको बतायंगे की SBI e mudra लोन क्या है [Sbi e mudra लोन kya hai] और आप एसबीआई ई-मुद्रा लोन कैसे ले [SBI e mudra लोन kaise le] सकते है और एसबीआई ई-मुद्रा लोन के क्या फायदे है.

अगर आप भी कोई व्यापार शुरू करना चाहते है या फिर अपने किसी पुराने बिजनेस को ओर आगे बढ़ना चाहते है तो आप बेशक आसानी से sbi e -mudra लोन की सहायता ले सकते है.

SBI Mudra Loan मध्यम वर्ग के व्यवसाय या छोटे व्यवसायों के लिए दिया जाता है। SBI Mudra Loan सबसे कम प्रोसेसिंग राशि और आसान किस्तों के विकल्पों के साथ सबसे आकर्षक ब्याज दरों के साथ मिलता है.

SBI Bank से ई-मुद्रा लोन लेने पर आपको बहुत से फायदे मिल सकते है, जो की अन्य बैंको में मिलना शायद थोड़ा मुश्किल है, इस लोन से आपके ब्याज दर भी कम लगेगी, इन सारे फायदे और आप इस लोन के आवेदन कैसे करेंगे यह सारी बाते जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।


SBI Bank Mudra Loan क्या है?

sbi mudra loan

छोटे व्यापार वाले लोगो के व्यापार को ओर अधिक बढ़ाने के लिए ओर अधिक फैलाने के लिए मुद्रा लोन योजना को शुरू किया गया है। जिससे की ओर अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।

ई मुद्रा योजना को 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम से शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य छोटा व्यापार करने वाले लोगो को अपना व्यापर बढ़ाने और नया व्यापार शुरू करने के लिए कम ब्याज पर लोन देना है।

जिससे की नए व्यापार शुरू होने से लोगो को आसानी से रोजगार मिल सके और देश की बरोजगारी को कम किया जा सके।


SBI E Mudra Loan Online

इस योजना से छोटे उद्योग वाले लोग ₹10 लाख तक का लोन ले सकते है। मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक, गैर-सरकारी वित्तीय संस्थान, या किसी ग्रामीण बैंको में आवेदन कर सकते है।

यदि आपका अकाउंट भी एसबीआई बैंक में है तो आप आसानी से ऑनलाइन तरिके से आप 1 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

अभी के समय में आप एसबीआई बैंक से ई-मुद्रा लोन आसानी से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन आवेदन करके ले सकते है, ऑनलाइन आवेदन में आपसे कुछ जरूरी जानकारी भरके, और यह मांगे गए डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होने के बाद, लोन अप्प्रोवल मिलते ही लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है।


SBI Bank E Mudra Loan Highlights

Loan Purpose (उद्देश्य)नया बिज़नेस शुरू करने, बिज़नेस को बढ़ाने और आधुनिक बनाने के लिए
Loan Amount ₹50,000 से ₹10 लाख तक
– शिशु योजना: ₹50,000 तक
– किशोर योजना: ₹50,000 से ₹5 लाख तक
– तरुण योजना: ₹5 लाख से ₹10 लाख तक
Loan Tenure3 से 5 साल तक
Processing FeeShishu और Kishor लोन के लिए – Nil
Traun के लिए – लोन राशि का 0.50% + taxes
Eligible Candidatesव्यापारी जो कृषि, निर्माण क्षेत्रों और सेवा क्षेत्रों में शामिल हैं

SBI Bank E Mudra Loan Interest Rate (e mudra loan sbi 50 000 interest rate)

जब आप किसी भी बैंक से लोन लेने के बारे में सोचते है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता है की ब्याज दर कितनी होगी तो में आपको बता दू की SBI Mudra Loan की ब्याज दर 9.75% से शुरू होती है.

इसलिए लोन लेने से पहले आप जिस बैंक से लोन ले रहे है उस बैंक की ब्याज दरों के बारे में आपको पता होना चाहिए.

Note

ब्याज दरें सरकार के अपडेट के साथ-साथ चेंज हो सकती है।


Types Of SBI Bank e Mudra Loan

मुद्रा लोन के तहत छोटे, माध्यम व सीमांत उद्योगपतियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तीन प्रकार के मुद्रा- लोन प्रदान किया जाता है।

  • Shishu Loan: इसके अंतर्गत बैंक ₹50,000/ – रुपये तक की राशि शिशु ऋण {Loan} के रूप में प्रदान करता है।
  • Kishor Loan: किशोर ऋण के अंतर्गत बैंक द्वारा ₹50,000 / – रुपये के ऊपर और 5 लाख रूपए तक के लोन दिए जाते है।
  • Tarun Loan: तरुण ऋण के तहत ₹5 लाख रुपये से ऊपर और ₹10 लाख रुपये तक के loan दिए जाते है।

एसबीआई मुद्रा लोन का उपयोग कहा कर सकते है?

  • यदि आप कोई नया व्यवसाय खोलना चाहते है।
  • अगर आप अपने पुराने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते है।
  • कृषि के काम में आने वाले उपकरणों को खरीदने के लिए।
  • कोई दुकान खोलने के लिए।
  • माइक्रो उद्योग व्यवसाय।
  • सर्विस सेक्टर की कम्पनिया व्यवसाय।
  • दुकान व्यवसाय की मरम्मत के लिए।
  • ट्रांसपोर्ट कंपनी व्यवसाय के लिए।
  • थोक विक्रयता व्यसाय के लिए।
  • इन सब के अलावा और भी किसी छोटे व्यवसाय के लिए।
sbi e mudra loan

SBI Bank e Mudra Loan के लिए CIBIL SCORE

जब आप किसी भी बैंक से लोन लेते है तो सबसे जरूरी होता है आपका सिबिल स्कोर। लेकिन इस लोन में आपका बिजिनेस प्लान भी मायने रखता है।

अगर बैंक को आपका बिजनेस अच्छा लगेगा तो आपका लोन आसानी से पास हो जायेगा। इस लोन के लिए आपका Cibil Score 700 से ऊपर होना चाहिए।


SBI Bank e Mudra Loan | भुगतान समय

अगर आप एसबीआई बैंक से मुद्रा लोन लेते है तो इस लोन का भुगतान करने के लिए यानि की भुगतान की अवधि कम से कम 3 साल और और ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक का टाइम दिया जाता है।


SBI Mudra Loan में प्रोसेसिंग फीस

अगर आप एसबीआई मुद्रा लोन से 50000 या इससे कम का लोन लेते है तो उस पर कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता है।

वही अगर आप 50000 से लेकर 10 लाख तक का लोन लेते है तो आपको 10 % का मार्जिन लगेगा।


एसबीआई मुद्रा लोन के अंतर्गत कितना लोन मिलता है

जब आप एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए जाते है तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता है की आपको लोन की कितनी राशि मिलेगी। तो आपको बता दे की आपको न्यूनतम 50000 से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल सकता है। 50000 से 2 लाख तक का लोन आपको शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत मिलेगा और 2 लाख से लेकर 5 लाख तक लोन किशोर मुद्रा लोन के अंतर्गत मिलता है। अगर आप 5 लाख से 10 लाख तक का लोन लेते है तो आपको तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत मिलेगा।

Note :- अगर आपका खाता एसबीआई बैंक पहले से है तो आपको 50000 तक का लोन जल्दी मिल जायेगा। इस तरह के लोन में आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत भी नहीं होती। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।

SBI e mudra loan क्या है?

Eligibility Criteria

  • आवेदन करने के लिए आपका SBI बैंक में अकाउंट होना चाहिए (कम से कम 6 महीने पुराना)
  • लोन की राशि अधिकतम 1 लाख तक होनी चाहिए।
  • लोन के भुगतान का समय ज्यादा से ज्यादा 5 वर्ष है।
  • बैंक तत्काल आपको 50000 रूपये उपलब्ध करवाएगा।
  • यदि आपके लोन की राशि 50000 से ज्यादा है तो आपको नजदीकी बैंक में जाना होगा।
  • SBI Mudra Loan केवल गैर कृषि व्यवसायों के लिए दिया जाता है।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति का पहले से कोई लोन बाकि (नॉन डिफाल्टर ) नहीं होना चाहिए।
  • इसके लोन के लिए व्यक्ति और कोई छोटी इकाई ही आवेदन क्र सकते है।
  • सबसे जरूरी आपके पास आपके व्यापार के डॉक्यूमेंट होना बहुत ही जरूरी है।

Documents Required

  • अपने बचत या चालू खाते की पासबुक (अकाउंट नंबर )
  • आपका खाता जिस बैंक में है उस बैंक शाखा का विवरण
  • उस व्यवसाय का नाम और पता जिस व्यवसाय को आप शुरू या आगे बढ़ाना चाहते है।
  • आधार कार्ड नंबर
  • पैन कार्ड
  • पहचान-पत्र
  • एड्रेस के तौर पर राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस भी मांग सकते है।
  • जाती प्रमाण पत्र भी मांग सकते है।
  • आपके व्यवसाय का GSTN नंबर।
  • व्यवसाय का रेजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र।

SBI Bank e Mudra Loan Apply Online 50 000

SBI बैंक से ई-मुद्रा लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते है।

  • अगर आप 50000 से 1 लाख तक का लोन लेना चाहते है तो आसानी से ऑनलाइन (e mudra loan online) आवेदन कर सकते है।
  • वही अगर आप 1 लाख से 10 लाख तक का लोन लेते है तो आपको बैंक जाना पड़ेगा.

#1. एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन? (E mudra loan online)

  • एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट (emudra.sbi.co.in) पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने इसका मुख्य पृष्ठ खुलेगा जहा आपको Proceed For e-mudra के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आपको कुछ निर्देश दिखाई देंगे उनको आप अच्छे तरिके से पढ़े और OK के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आपको अपनी भाषा चुननी होगी।
  • अब जो आपके सामने पेज खुला उसमे आप बैंक अकाउंट नंबर और लोन की राशि डाले और Processed के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर लोन की राशि अपलोड करने के लिए एक मैसेज आएगा।
  • लोन पास होने के बाद 30 दिनों के भीतर आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायगी।
  • इस प्रकार आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से एसबीआई मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते है।

#2. मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन

  • मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी ब्राँच में जाना होगा और बैंक अधिकारी से बात करे।
  • अगर आप कोई नया बिजिनेस खोलने के लिए लोन लेना चाहते है तो उस व्यवसाय की पूरी जानकारी और उसका प्लान और डीपीआर रिपोर्ट साथ में लाये।
  • अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही पाई गयी और आप सरे नियम और शर्तो का सही से पालन करते है तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जायगा।
  • लोन की राशि एक सप्ताह से लेकर एक महीने के अंदर आपके बैंक खाते में आ जाएगी।
SBI e-mudhra Loan हेल्पलाइन नंबर

SBI E Mudra Helpline Number

अगर आपको एसबीआई मुद्रा लोन लेने में कोई दिक्क्त है तो आप एसबीआई के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।

एसबीआई मुद्रा लोन के हेल्पलाइन नंबर निम्न प्रकार से है –

1800 1234 (टोल-फ्री), 1800 11 2211 (टोल-फ्री), 1800 425 3800 (टोल-फ्री), 1800 2100 (टोल-फ्री) या 080 26599990 पर फ़ोन करे।


FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

SBI E Mudra लोन कैसे मिलता है ?

PERSONAL LOAN

SBI बैंक से ई-मुद्रा लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते है।
1. अगर आप 50000 से 1 लाख तक का लोन लेना चाहते है तो आसानी से ऑनलाइन (e mudra loan online) आवेदन कर सकते है।
2. वही अगर आप 1 लाख से 10 लाख तक का लोन लेते है तो आपको बैंक जाना पड़ेगा।

SBI e mudra लोन क्या है?

छोटे व्यापार वाले लोगो के व्यापार को ओर अधिक बढ़ाने के लिए ओर अधिक फैलाने के लिए मुद्रा लोन योजना को शुरू किया गया है। जिससे की ओर अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।ई मुद्रा योजना को 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम से शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य छोटा व्यापार करने वाले लोगो को अपना व्यापर बढ़ाने और नया व्यापार शुरू करने के लिए कम ब्याज पर लोन देना है।
जिससे की नए व्यापार शुरू होने से लोगो को आसानी से रोजगार मिल सके और देश की बरोजगारी को कम किया जा सके।

एसबीआई मुद्रा लोन का उपयोग कहा कर सकते है ?

– यदि आप कोई नया व्यवसाय खोलना चाहते है।
– अगर आप अपने पुराने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते है।
– कृषि के काम में आने वाले उपकरणों को खरीदने के लिए।
– कोई दुकान खोलने के लिए।
– माइक्रो उद्योग व्यवसाय।
– सर्विस सेक्टर की कम्पनिया व्यवसाय।
– दुकान व्यवसाय की मरम्मत के लिए।
– ट्रांसपोर्ट कंपनी व्यवसाय के लिए।
– थोक विक्रयता व्यसाय के लिए।
– इन सब के अलावा और भी किसी छोटे व्यवसाय के लिए।

मुद्रा लोन के कितने प्रकार है ?

मुद्रा लोन के तहत छोटे, माध्यम व सीमांत उद्योगपतियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तीन प्रकार के मुद्रा- लोन प्रदान किया जाता है।
Shishu Loan : इसके अंतर्गत बैंक 50,000/ – रुपये तक की राशि शिशु ऋण {Loan} के रूप में प्रदान करता है।
Kishor Loan : किशोर ऋण के अंतर्गत बैंक द्वारा 50,000 / – रुपये के ऊपर और 5 लाख रूपए तक के लोन दिए जाते है।
Tarun Loan : तरुण ऋण के तहत 5 लाख रुपये से ऊपर और 20 लाख रुपये तक के loan दिए जाते है।

Mudra RuPay Card क्या है?

जब आप एसबीआई के साथ मुद्रा लोन खाता खोलते हैं और यह काम करता है, तो आपको मुद्रा रुपे कार्ड मिलेगा। कार्ड डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड दोनों के रूप में काम करता है, इसलिए इसका उपयोग नकद प्राप्त करने और अन्य लेनदेन करने के लिए किया जा सकता है। आप पॉइंट-ऑफ़-सेल टर्मिनलों पर व्यापार लेनदेन करने के लिए कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं।

Leave a Comment