SBI E Mudra Loan Apply Online 50 000 – ई मुद्रा लोन आवेदन, ब्याज दरें, लाभ पात्रता

SBI E Mudra Loan Apply Online 50 000: आजकल लोन की जरुरत किसी भी समय पड़ सकती हैं, लेकिन ऐसे मुश्किल समय में लोन का मिलना काफी मुश्किल हो जाता हैं। ऐसी मुश्किल स्थिति में आप SBI बैंक से मात्र 5 मिनट में 50,000 रुपये का लोन ले सकते हो।

SBI E Mudra Loan योजना के तहत आप कुछ ही मिनटों में SBI बैंक से 50,000 रुपयों के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में, हम आपको SBI Bank E Mudra Loan Apply Online 50 000 के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

अगर आपका खाता भी SBI बैंक में हैं, तो आप आसानी से 50000 रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हो और 5 मिनट में SBI Mudra Loan Yojana के अंतर्गत 50000 रुपये का लोन प्राप्त कर सकते हो.

अगर आपका खाता SBI बैंक में नहीं हैं तो चिंता की कोई बात नहीं, आपको सिर्फ आधार कार्ड, फोटो और मोबाइल नंबर के माध्यम से SBI बैंक में खाता खुलवा लेना हैं ताकि आप भी लोन के लिए पात्र हो सके.

SBI E Mudra Loan Apply Online 50 000 Hindi

SBI E Mudra Loan भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना हैं जिसके अंतर्गत छोटे और माध्यम स्तर के बिज़नेस या उद्योगों को लोन दिया जाता हैं.

इस योजना के तहत आवेदक Micro Small and Medium Enterprises यानी की MSME के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक का लोन लेकर अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकता हैं.

यह लोन उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता हैं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। इसी मुद्रा लोन योजना के तहत SBI 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराता हैं.

SBI E Mudra Loan Interest Rate Details

Name of the BankState Bank Of India
Purpose Of Loanजरूरतमंद लोगो को नया बिज़नेस शुरू करने या उसका विस्तार करने के लिए लोन उपलब्ध कराना
Loan amount अधिकतम Rs. 10 लाख रुपये
Loan Tenure 3 से 5 वर्ष तक
Type Of Mudra Loanशिशु लोन – Rs. 50,000 रूपये
किशोर लोन – Rs. 50,000 से 5 लाख रुपये तक
तरुण लोन – Rs. 5 लाख से Rs. 10 लाख रुपये तक
Beneficiariesव्यवसायी (businessman, entrepreneur)
Processing Feesशिशु और किशोर लोन के शुन्य फीस
तरुण लोन के लिए loan amount का 0.50% + tax

SBI E Mudra Loan Amount

SBI E Mudra से आप Rs. 50,000 से लेकर Rs. 10 लाख तक का लोन ले सकते हो। वैसे लोन की राशि आपके बिज़नेस के साइज और प्रकार पर भी निर्भर करती हैं। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से और security के हिसाब से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।

SBI E Mudra Loan Apply Online का उद्देश्य

भारत सरकार ने छोटे और मध्यम उद्योगों की मदद करने के लिए SBI E Mudra Yojana की शुरुआत करी थी। इस मुद्रा योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति अपना नया स्टार्टअप या बिज़नेस शुरू करने के लिए कम ब्याज दरों पर SBI E Mudra Loan ले सकता हैं।

उद्यमी अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए 50,000 रुपये से 10,00,000 रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। इस लोन को तीन वर्गों में बांटा गया हैं – शिशु, किशोर और तरुण.

ऐसे व्यवसाय मालिक जो अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं और उसके लिए पूंजी जुटाना चाहते हैं, उन्हें SBI E Mudra Loan के लिए जरूर आवेदन करना चाहिए।

sbi e mudra loan apply

SBI E Mudra Loan के प्रकार

SBI E Mudra Loan को निम्न वर्गों में बांटा गया हैं:

  • शिशु लोन ( loan up to ₹50,000): यह लोन ऐसे लोग लेते हैं जो अपना नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं। शिशु लोन में 10 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक का लोन दिया जाता हैं। इसके अलावा इस लोन में प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती हैं। इस लोन को 6 महीने से 12 महीनों के अंदर चुकाना होता हैं।
  • किशोर लोन (₹50000 से ₹5 लाख): यह लोन ऐसे व्यापारियों के द्वारा लिया जाता हैं जो अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते है। इस लोन में आवेदक को 50 हज़ार से 5 लाख तक का लोन दिया जाता हैं, जिसे 12 महीनो से लेकर 36 महीनों तक चुकाना होता हैं। इस लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती हैं, लेकिन 10% मार्जिन राशि आपको देनी होती हैं।
  • तरुण लोन (₹5 लाख से ₹10 लाख): यह लोन ऐसे व्यापारियों के लिए हैं जो अपना बिज़नेस पूरी तरह फैला चुके हैं। इस लोन स्कीम के तरह 5 लाख से 10 लाख का लोन ले सकते हैं। इस लोन पर कुल राशि का 0.50% की ब्याज दर और टैक्स लागू होता हैं साथ ही आपको 10% मार्जिन राशि भी देनी होती हैं। इस लोन को चुकाने के लिए 12 महीनों से 5 साल तक समय दिया जाता हैं।

SBI E Mudra Loan के फायदे

  • SBI E Mudra Loan कम ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस पर मिलता हैं, इसलिए कोई भी इस लोन को लेकर अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकता हैं।
  • एसबीआई मुद्रा लोन का उपयोग आप बिज़नेस के विस्तार में, मशीनें खरीदने के लिए और आधुनिकरण आदि जैसे उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कर सकते हो।
  • लोन को चुकाने के लिए आपको 12 महीनों से लेकर 5 साल तक की लम्बी अवधि दी जाती हैं।
  • इस लोन का उपयोग आप नए बिज़नेस को शुरू करने या उसका विस्तार करने के लिए कर सकते हो।
  • SBI E Mudra Loan आवेदन के लिए आपको बैंक जाने की भी जरुरत नहीं हैं, आप घर से ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

SBI E Mudra Loan का लाभ कौन-कौन ले सकता हैं

जैसा की आपको पता हैं की SBI Mudra Loan छोटे और मध्यम बिज़नेस के मालिकों को दिया जाता हैं, मतलब ऐसे लोग जो कॉर्पोरेट क्षेत्रों से जुड़े हैं। इस लोन का फायदा निचे बताये गए व्यवसाय से जुड़े हुए लोग ले सकते है:

  • छोटे दुकानदार
  • फल और सब्जी बेचने वाले
  • कारीगर
  • छोटे बिज़नेस करने वाले लोग
  • किसी समुदाय की मदद करने वाले लोग
  • मेडिकल स्टोर, वाहन ठीक करने वाले, ब्यूटी सलून, दर्जी आदि व्यवसायों से सम्बंधित लोग

SBI E Mudra Loan Eligibility Criteria

एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए आवदेन करने के लिए ये जरुरी पात्रताएँ होनी चाहिए:

  • आवेदक की आयु 18 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक का SBI बैंक में कम से कम 6 महीने पुराना खाता होना चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति non-defaulter होना चाहिए।
  • केवल छोटे और माध्यम व्यवसाय से सम्बंधित व्यक्ति ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आपके पास अपने बिज़नेस से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ होने चाहिए।

SBI E Mudra Loan Documents Required – आवश्यक दस्तावेज़

SBI E Mudra Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ जरूर होने चाहिए, तभी आप लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।

  • SBI E Mudra Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ जरूर होने चाहिए, तभी आप लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • पहचान प्रमाण के लिए: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
  • निवास प्रमाण के लिए: राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या टेलीफोन का बिल, Voter ID कार्ड आदि।
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आपके व्यवसाय का प्रमाण
  • Income tax से सम्बंधित दस्तावेज़

SBI Bank E Mudra Loan Apply Online 50 000 Loan

SBI E Mudra लोन योजना के तहत 50 हज़ार का लोन तुरंत पाने के लिए आपको निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप SBI E Mudra लोन की ऑफिसियल वेबसाइट emudra.sbi.co.in पर जाएँ।
  • अब आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा, यहां आपको Proceed For E Mudra के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
sbi e mudra loan apply
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको Ok पर क्लिक करना होगा।
sbi e mudra instruction page
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना mobile number, captcha code, SBI account number और लोन की राशि भरनी होगी।
sbi e mudra loan filling details
  • ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको “Proceed” पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको बताया जायेगा की आपको कितनी राशि का लोन मिलेगा और आपको कितनी ब्याज दर के साथ लोन चुकाना होगा।
  • इसके बाद आपको submit पर क्लिक कर देना हैं। इसके कुछ ही देर बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी
  • इस प्रकार आप SBI E Mudra Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SBI e Mudra Loan Helpline Number

SBI E Mudra लोन से सम्बंधित और अधिक जानकारी पाने के लिए या किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए आप निचे बताये गए पते पर संपर्क कर सकते हैं:

  • email: help@mudra.org.in
  • Customer care number: 1800-180-111 या 1800-11-0001 पर संपर्क करें।

SBI E Mudra Loan से सम्बंधित प्रश्न

SBI E Mudra Loan Yojana क्या हैं?

SBI E Mudra PM Svanidhi Loan

SBI E Mudra Loan भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना हैं जिसके अंतर्गत छोटे और माध्यम स्तर के बिज़नेस या उद्योगों को लोन दिया जाता हैं। इस योजना के तहत आवेदक Micro Small and Medium Enterprises यानी की MSME से 10 लाख रुपये तक का लोन लेकर अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकता हैं।

SBI E Mudra लोन योजना के तहत कितनी राशि तक का लोन ले सकते हैं?

SBI E Mudra PM Svanidhi Loan

इस मुद्रा योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति अपना नया स्टार्टअप या बिज़नेस शुरू करने के लिए कम ब्याज दरों पर SBI E Mudra Loan ले सकता हैं। उद्यमी अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए 50,000 रुपये से 10,00,000 रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

SBI E Mudra Loan Yojana को कितने वर्गों में बांटा गया हैं?

SBI E Mudra PM Svanidhi Loan

SBI E Mudra Loan को निम्न वर्गों में बांटा गया हैं:
शिशु लोन – 50,000 रूपये
किशोर लोन – 50,000 से 5 लाख रुपये तक
तरुण लोन – 5 लाख से 10 लाख रुपये तक

SBI Mudra Loan में 50000 की राशि पर कितना ब्याज लगता हैं?

SBI E Mudra PM Svanidhi Loan

50000 का लोन किशोर मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत दिया जाता हैं। हालांकि, ब्याज दरें लोन देने वाले वित्तीय संस्थान पर निर्भर करती हैं। किशोर योजना में 50000 रुपये के लोन पर 8.60% से 11.15%की ब्याज दरें लागगो होती हैं।

SBI E Mudra Loan के लिए पात्रता क्या हैं?

SBI E Mudra PM Svanidhi Loan

– आवेदक की आयु 18 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक का SBI बैंक में कम से कम 6 महीने पुराना खाता होना चाहिए।
-लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति non-defaulter होना चाहिए।
– केवल छोटे और माध्यम व्यवसाय से सम्बंधित व्यक्ति ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
– आपके पास अपने बिज़नेस से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ होने चाहिए।

Leave a Comment