Paytm HDFC Bank Credit Card: यह एक Basic entry level को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हैं जिसे HDFC Bank और Paytm ने मिलकर लांच किया है. अगर आप अपने ज्यादतर खर्चों के लिए Paytm का इस्तेमाल करते हो तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं.
Paytm HDFC Credit Card, कार्डधारकों को ट्रेवल, मूवीज और शॉपिंग जैसी श्रेणियों में शानदार लाभ प्रदान करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड से Paytm पर खर्च करने पर आपको 3% cashback मिलता हैं.
इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम लाभ के तौर पर कार्डधारकों को Paytm First Membership मिलती हैं जिसके जरिये आपको Paytm app पर अच्छे ख़ास लाभ मिल जाते हैं.
चलिए, अब इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और लाभ के बारे में डिटेल से जानते हैं.
- 1 Paytm HDFC Bank Credit Card
- 1.1 Paytm HDFC Bank Card Details
- 1.2 Paytm HDFC Credit Card Benefits & Features
- 1.3 Paytm HDFC Credit Card Charges & Fee
- 1.4 Paytm HDFC Credit Card Eligibility Criteria
- 1.5 Paytm HDFC Credit Card Documents Required
- 1.6 Paytm HDFC Credit Card Apply Online
- 1.7 Paytm Credit Card Application Status
- 1.8 Paytm Credit Card Limit
- 1.9 Paytm HDFC Credit Card PIN Generation Online
- 1.10 Paytm HDFC Credit Card Login
- 1.11 Similar Credit Cards
- 1.12 Other HDFC Credit Cards
- 1.13 Customer Care Number
- 1.14 Conclusion
- 1.15 FAQs
Paytm HDFC Bank Credit Card
Paytm HDFC Bank क्रेडिट कार्ड एक Entry – Level लेवल शॉपिंग क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी joining और annual fee ₹500 हैं. इस क्रेडिट कार्ड से Paytm पर खर्च करने पर आपको 2%-3% cashback मिल जाता हैं. इसके अलावा retail खर्च करने पर आपको 1% cashback मिल जाता हैं.
अगर आप milestone खर्च प्राप्त कर लेते हो तो आपको हर साल ₹1200 का कैशबैक मिलता है और ₹10,000 हर महीने खर्च करने पर आपको अतिरिक्त 1% का कैशबैक मिलता हैं.
Paytm HDFC Bank Card Details
Card Segment | Entry-level |
Joining Fee | ₹500 + GST (Monthly membership – ₹49 + GST) |
Annual Fee | ₹500 + GST |
Welcome Benefits | Paytm First Membership |
Best for | Shopping |

- Joining Fee: ₹2500 + taxes
- Annual Fee: ₹2500 + taxes
- Welcome Benefits: InterMiles Silver Membership
Paytm HDFC Credit Card Benefits & Features
एक entry-level क्रेडिट कार्ड होने के नाते ये क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को शॉपिंग पर काफी अच्छा कैशबैक प्रदान करता हैं. इसके क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और लाभ की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:
1) Welcome Benefits
2) Cashback Benefits
इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न प्रकार से कैशबैक (cashpoints) लाभ मिलता हैं:
Spend Category | Cashback |
---|---|
Paytm [Recharge + Utility + Movies + Mini App] | 3% Cashback |
Other spend on Paytm app | 2% Cashback |
Retail spend | 1% Cashback |
Note: Wallet loads, fuel spends, EMI spends, rental spends और सरकार से सम्बंधित खर्चों पर आपको किसी भी प्रकार का कैशबैक नहीं मिलता हैं.
CashPoints Redemption:
- कैशबैक आपको Cashpoints के रूप में मिलता हैं जिन्हें आप cashback और statement balance जैसी श्रेणी में रिडीम कर सकते हो.
3) Milestone Benefits
4) Dining Benefits
5) Fee Waiver (फीस माफ़ी)
6) Fue Surharge Waiver
7) Other Benefits
Paytm HDFC Credit Card Charges & Fee
Joining Fee | ₹500 + GST |
Annual Fee | ₹500 + GST |
Interest Rate | 3.6% per month | 43.2% per year |
Add-on card Fee | Nil |
Foreign Currency Fee | 3.5% |
Late Payment Charges | 100 रुपये से कम:शून्य ₹100 से ₹500: ₹100 ₹501 से ₹5001: ₹500 ₹5001 से ₹10,001: ₹600 ₹10,001 से ₹25,000: ₹800 ₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100 ₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300 |
Paytm HDFC Credit Card Eligibility Criteria
Paytm HDFC Credit Card Documents Required
Identity Proof | Address Proof | Income Proof |
---|---|---|
– आधार कार्ड – पैन कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – पासपोर्ट | – आधार कार्ड – पासपोर्ट – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – बिजली का बिल | – पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप – पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट – ITR return copy – Form 16 |
Paytm HDFC Credit Card Apply Online
HDFC के Paytm Credit Card के लिए आप दो तरीकों से आवेदन कर सकते हो – ऑफलाइन और ऑनलाइन. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको अपनी नजदीकी HDFC की ब्रांच में जाना होगा और एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाए.
- इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाएँ और Paytm HDFC Bank क्रेडिट कार्ड को चुने.

- इसके बाद आपको “Apply Online” पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि.
- इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना हैं.
- अब आपका ऑनलाइन आवेदन हो चूका हैं.
Paytm Credit Card Application Status
अगर आपने HDFC Paytm Credit Card के लिए आवेदन किया हैं तो आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके इसका एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं:
- सबसे पहले आप HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएँ.
- इसके बाद प्रोडक्ट्स के सेक्शन में जाकर credit cards के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आप क्रेडिट कार्ड के पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको ‘Track your Credit Card Application status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.

- क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको reference number या mobile number डालना होगा.
- डिटेल्स को भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है.
- इसके बाद आप application status देख सकते हैं.
Paytm Credit Card Limit
फिलहाल HDFC बैंक ने HDFC Paytm Credit Card की क्रेडिट लिमिट का खुलासा नहीं किया हैं. वैसे भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं क्योंकि ये अलग-अलग कारकों पर निर्भर करती हैं.
एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट मुख्य रूप से क्रेडिट स्कोर, इनकम और पेमेंट हिस्ट्री पर निर्भर करती हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा हैं और इनकम ज्यादा हैं तो आपको ज्यादस क्रेडिट लिमिट मिलेगी.
अगर आपको क्रेडिट कार्ड के साथ कम क्रेडिट लिमिट मिलती हैं तो आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. इसके बाद आप कस्टमर केयर से क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं.
Paytm HDFC Credit Card PIN Generation Online
Paytm HDFC Bank क्रेडिट कार्ड का PIN आप IVR, Netbanking और ATM के माध्यम से बना सकते हो. इन तीनों के तरीकों की जानकारी आपको निचे दी गयी है:
1) Netbanking
- सबसे पहले आप अपने user ID और PIN की मदद से नेटबैंकिंग में लॉगिन कर ले.
- लॉगिन करने के बाद आप क्रेडिट कार्ड के टैब पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद request के ऑप्शन पर क्लिक करके “Instant PIN Generation” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब क्रेडिट कार्ड नंबर को चुने और अपने मन से 4 digit pin नंबर डालें.
- अब PIN को वापस दर्ज करें और सबमिट कर दें.
2) IVR
सबसे पहले आप IVR के टोल फ्री नंबर 1860 266 0333 पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें।
इसके बाद (#) लगाकर अपने क्रेडिट कार्ड के लास्ट के 4 नंबर दर्ज करें.
अब क्रेडिट कार्ड का PIN जेनेरेट करने के लिए 1 dial करें.
अब OTP जेनेरेट करने के लिए फिर से 1 डायल करें और OTP आने पर दर्ज करें.
OTP दर्ज हो जाने के बाद IVR आपसे 4 digit का PIN बनाने के लिए पूछेगा. PIN सेट करने के लिए आपको (#) डायल करके 4 डिजिट का PIN सेट कर लेना हैं.
3) ATM
OTP पाने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से IVR को कॉल करें.
इसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड को ATM में डालें.
अब ” Create new ATM PIN using OTP ” ऑप्शन को चुने.
इसके बाद OTP को दर्ज करें.
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें और 4 digit के PIN को सेट कर दें.
Paytm HDFC Credit Card Login
अगर आप अपने HDFC Paytm Credit Card को नेटबैंकिंग के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएँ.
- इसके बाद ‘Online Banking’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘Credit Card Net Banking,’ के सेक्शन में जाकर “Register Online” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब मांगी गयी जानकारी दर्ज करें और सबमिट कर दें.
- अब आप नेट बैंकिंगे के लिए रजिस्टर हो चुके हैं और अब लॉगिन कर सकते हैं.
Similar Credit Cards
Credit Card | Annual Fee | Features |
---|---|---|
Flipkart Axis Bank Credit Card | ₹500 | Flipkart और Myntra पर 5% कैशबैक |
Paytm SBI Card | ₹499 | Paytm से लेनदेन करने पर 3% कैशबैक |
Axis Bank Ace Credit Card | ₹499 | Google Pay से बिल का पेमेंट, DTH और रिचार्ज करने पर 5% कैशबैक |
Other HDFC Credit Cards
HDFC Freedom Credit Card | IndianOil HDFC Credit Card |
Tata Neu Infinity HDFC Credit Card | HDFC MoneyBack Plus Credit Card |
Shoppers Stop HDFC Credit Card | HDFC Millennia Credit Card |
Customer Care Number
अगर आपको HDFC के क्रेडिट कार्ड्स से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हैं या आपको कोई समस्या हैं तो आप HDFC customer care से सम्पर्क कर सकते हैं:
Conclusion
HDFC Paytm Credit Card एक पॉपुलर कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको Paytm पर आपको 3% तक का कैशबैक प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की मासिक फीस मात्र 49 हैं जिसे माइलस्टोन प्राप्त करके माफ़ किया जा सकता हैं.
वेलकम लाभ के तौर पर आपको Paytm First Membership मिलती हैं जिसमें आपको Paytm पर काफी अच्छे लाभ मिल जाते हैं. आपको लगभग सभी प्रकार के खर्चों पर कैशबैक मिलता हैं. यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं जो Paytm app पर ज्यादा खर्च करते हैं.
FAQs
Paytm Credit Card Limit कितनी हैं?

फिलहाल HDFC बैंक ने HDFC Paytm Credit Card की क्रेडिट लिमिट का खुलासा नहीं किया हैं. वैसे भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं क्योंकि ये अलग-अलग कारकों पर निर्भर करती हैं. एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट मुख्य रूप से क्रेडिट स्कोर, इनकम और पेमेंट हिस्ट्री पर निर्भर करती हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा हैं और इनकम ज्यादा हैं तो आपको ज्यादस क्रेडिट लिमिट मिलेगी.
क्या Paytm HDFC Credit Card Lounge Access लाभ देता हैं?

नहीं, ये एक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको Paytm app से खर्च करने पर शानदार कैशबैक प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ट्रेवल सम्बन्धी लाभ नहीं मिलते हैं।
Paytm HDFC Bank क्रेडिट कार्ड बेनिफिट क्या हैं?

Paytm HDFC Credit Card कार्डधारकों को ट्रेवल, मूवीज और शॉपिंग जैसी श्रेणियों में शानदार लाभ प्रदान करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड से Paytm पर खर्च करने पर आपको 3% का कैशबैक मिलता हैं.
Paytm HDFC Credit Card से कितना कैशबैक मिलता हैं?

Paytm HDFC Credit Card, कार्डधारकों को ट्रेवल, मूवीज और शॉपिंग जैसी श्रेणियों में शानदार लाभ प्रदान करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड से Paytm पर खर्च करने पर आपको 3% cashback मिलता हैं.