20000 Ka Loan Kaise Le- 20000 का लोन चाहिए (मोबाइल से)

20000 Ka Loan Kaise Le: अगर आपकी कमाई आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही है या आपके घर कोई फाइनेंसियल समस्या है और आप भी जानना चाहते है की- 20,000 Ka Loan Kaise Le, 20000 का लोन कैसे ले, 20000 का लोन कहाँ से मिलेगा, 20000 का लोन कैसे लिया जाता है.

20000 Ka Loan Kese Le 20000 का लोन घर बैठे, 20000 का लोन ऑनलाइन बिना सिबिल स्कोर 20000 का लोन बिना इनकम प्रूफ के 20000 का लोन 20000 का लोन चाहिए तुरंत आधार कार्ड लोन 20000, 20000 का लोन फ़ोन से कैसे लिया जाता है, बिना बैंक स्टेटमेंट 20000 का लोन कैसे लिया जाता है,पर्सनल लोन , तो बिल्कुल सही जगह आये है.

20000 का लोन कैसे मिलेगा

ऐसे में आपके पास दो तरिके होते है एक आप बैंक से लोन ले सकते है या आप किसी मोबाइल अप्प से लोन ले सकते। लेकिन बैंक से लोन लेना आसान नहीं है और इसमें कम से कम एक हफ्ते तक का समय भी लग सकता है, और आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है।

यदि आप दूसरे तरिके यानी किसी लोन अप्प की मदद से लोन लेते है तो आपको कुछ ही देर में लोन मिल जाता है इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है। Loan app से आप आसानी से 1,00,000 तक का लोन ले सकते है।

I Need 20000 Rupees Loan Urgently

आज के समय में बहुत सारी ऐसी mobile application है जो आपको घर बैठे-बैठे ऑनलाइन लोन उपलब्ध कराती है, यह apps आपको 5000 से लेकर 20000 तक का लोन देती है। 20000 या इससे अधिक लोन लेने के ले आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और इन ऍप्लिकेशन्स को आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना पड़ता है। इस तरह के लोन को माइक्रो लोन कहा जाता है।

आगे हम जानेगे की वो कोन-कोनसी Apps है जिनकी मदद से 20000 का लोन कैसे मिलता है.

20000 का लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी तरह का माइक्रो लोन लेने के लिए सबसे पहले हमे इन कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जो निम्न प्रकार से है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक दस्तावेज
  • ITR बैंक स्टेटमेंट

यह कुछ जरूरी दस्तावेज है जो आपके लोन के लिए आवश्यक है।

20000 का पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

  • आपकी एक निर्धारित इनकम होनी चाहिए।
  • आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
  • कम से कम 750 का सिबिल स्कोर होना चाहिए।
  • आपके पास मोबाइल फ़ोन होना चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

20000 का लोन लेने के लिए ब्याज दर – Interest Rate

  • माइक्रो लोन पर आपको 10% से लेकर 40% तक ब्याज देना पड़ सकता है।
  • 5% तक की प्रोसेसिंग फीस भी लगती है।
  • इस लोन में आपको GST भी देना होता है।

20000 का लोन कैसे मिलेगा – 20000 Ka Loan Kaise Le

20000 का लोन(पर्सनल लोन) लेने के लिए दो तरिके है। पहला तो यह है की आप बैंक से लोन ले और दूसरा की आप किसी लोन app से लोन ले। जैसा की हमने ऊपर बताया की बैंक से लोन लेने में काफी समय लग जाता है, बैंक से लोन लेने में फायदे भी काफी है जैसे की लोन पर आपको कम ब्याज देना पड़ता है और वापस चुकाने का समय भी काफी मिलता है।

लेकिन यदि आप किसी लोन app से लोन लेते है तो आपको ब्याज तो ज्यादा देना पड़ता है लेकिन आपको लोन हाथो- हाथ मिल जाता है, लेकिन इसमें आपको समय कम मिलता है । लोन अप्प से लोन लेने के लिए आपको कुछ एप्लीकेशन (APP) अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना पड़ता है जिनकी जानकारी निम्न प्रकार से है-

1. Loan Apps

CapitalNow AppMoneyView App
IndiaLends AppKredit Loan App
SmartCoin AppKredivo Loan App
Monethics AppPhonePe App
Navi Loan App StuCred Instant Loan App

जैसा की हमने आपको कुछ लोन app बताये जिनकी मदद से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है, अब हम आपको यह बतायंगे की आप लोन कैसे अप्प्रूव करायेंगे और अपने बैंक अकाउंट में कैसे प्राप्त कर पायंगे। हमने आपको जिन-जिन Apps के बारे में बताया है उन सब में लोन लेने की लगभग एक जैसी ही प्रोसेज है तो अब आपको बताते है वो तरिके जिनकी सहायता से आप आसानी से लोन ले पायंगे ।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से अपनी पसंद की लोन app (Loan App) को डाउनलोड करे ।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से रजिस्ट्रेशन या साइन इन करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल या ईमेल में एक OTP आएगा जिसे आपको वेरिफाई करना हैं।
  • अब आप आवेदन करे या Apply Now पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको सबसे पहले एलिजिबिलिटी चेक करनी हैं।
  • आपसे पर्सनल डिटेल्स, बैंक डिटेल्स और एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स पूछी जाएगी फिर आगे बढ़ना हैं।
  • अब आपको KYC पूरी करने के लिए KYC दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अब आप लोन के लिए पात्र हैं या नहीं आपको पता चल जायेगा।
  • यदि आप लोन के लिए पात्र होते हैं तो आपकी लोन राशि आपके बैंक खातेमें आ जाएगी।

2. Bank से 20000 का पर्सनल लोन कैसे ले?

Get a Quick 20000 Rupees Loan to Tackle Urgent Expenses

बैंक से ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका किसी भी बैंक में अकाउंट होना चाहिए और उस अकाउंट में लगातार transaction होते रहने चाहिए, इसके बाद बैंक आपकी जरूरत के अनुसार लोन ऑफर करती है। बैंक आपको बड़ा अमाउंट देने के साथ- साथ आपसे कम ब्याज लेती है व आपको समय भी ज्यादा देती है।

पहले बैंक ऑनलाइन लोन नहीं देती थी लेकिन अब बैंक आपको ऑनलाइन लोन की सेवा उपलब्ध करती है जिससे की आप घर बैठे-बैठे आसानी लोन ले सके, बैंक से ऑनलाइन लोन लेने के लिए जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक का अप्प आपके फ़ोन में होना चाहिए और आप इसमें रजिस्टर्ड होने चाहिए, फिर आप आसानी से ऑनलाइन लोन ले सकते है।

3. आधार कार्ड से 20000 का लोन कैसे मिलता है?

बिना किसी बैंक में गये, आप आधार कार्ड से आसानी से लोन ले सकते है । इसके लिए आपको माइक्रो लोन लेने पड़ते है , माइक्रो लोन (मोबाइल अप्प से लोन ) जिसके बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है।

इस तरिके को समझ कर आप आसानी से आधार कार्ड से लोन ले सकते है, पहले हमने जितनी भी लोन अप्प्स की चर्चा की है आप उन अप्प्स की मदद से भी आधार कार्ड से लोन ले सकते है।

इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी मोबाइल अप्प की मदद से आप लोन ले सकते है, लोन मिलने के बाद आपको वह राशि समय पर चुकानी भी होती यदि आप ऐसा करते है तो बाद में आपको ज्यादा लोन मिल जाता है और यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपकी सिबिल (CIBIL ) कम हो जाती है जिससे की आपको भविष्य में कभी भी लोन नहीं मिलता है।

20000 का लोन लेने के फायदे

  • ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं होती है।
  • आप अपने फ़ोन से भी लोन ले सकते है।
  • बिना इनकम प्रूफ के भी आपको लोन मिल जाता है।
  • आप तुरंत फ़ोन से ₹3000 से लेके ₹5 लाख तक का लोन ले सकते है।
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड पर भी लोन ले सकते है।
  • कुछ मिनटों में लोआब मिल जाता है।
  • जरूरत चाहे कितनी भी छोटी हो आपको लोन मिल जाता है।
  • बैंको की लम्बी लाइन से छुटकारा।
  • भुगतान सही समय पर करने पर सिबिल बढ़ता है जिससे आगे कभी भी और ज्यादा बड़ा लोन ले सकते है।

हमने आपको बताया की 20000 का लोन कैसे ले, 20000 का लोन कैसे मिलता है, 20000 लोन हेतु जरूरी दस्तावेज, 20000 का लोन कैसे मिलेगा, 20000 का लोन ऑनलाइन कैसे मिलेगा, आधार कार्ड से 20000 का लोन कैसे ले, 20000 का पर्सनल लोन बैंक से ऑनलाइन कैसे ले और ऑनलाइन लोन कैसे ले, 20000 का लोन कैसे ले, 20000 Ka Loan Kese Le?, 20000 Ka Loan Kese Le।

FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

20000 का लोन कैसे मिलेगा?

ऐसे में आपके पास दो तरिके होते है एक आप बैंक से लोन ले सकते है या आप किसी मोबाइल अप्प से लोन ले सकते। लेकिन बैंक से लोन लेना आसान नहीं है और इसमें कम से कम एक हफ्ते तक का समय भी लग सकता है, और आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है।

Loan app से लोन लेने में कितना समय लगता है?

यदि आपका सिबिल सही है और आप लोन लेने में सक्षम है तो लोन की राशि 1 घंटे से लेकर 24 घंटे तक आपके अकाउंट में आ जाती है।

20000 के लोन में कम से कम कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

2000 के लोन में कम से कम 750 सिबिल स्कोर होना चाहिए।

क्या हम आधार कार्ड से लोन ले सकते है?

जी हाँ, यदि आपका सिबिल सही है तो लोन app की मदद से आधार कार्ड से भी लोन ले सकते है।

20000 का लोन कैसे मिलता है?

आप 20000 का लोन मोबाइल लोन apps से भी ले सकते है और बैंक से भी ले सकते है।

मुझे 20000 का लोन चाहिए?

आज के समय में बहुत सारी ऐसी mobile application है जो आपको घर बैठे-बैठे ऑनलाइन लोन उपलब्ध कराती है, यह apps आपको 5000 से लेकर 20000 तक का लोन देती है। 20000 या इससे अधिक लोन लेने के ले आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और इन ऍप्लिकेशन्स को आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना पड़ता है। इस तरह के लोन को माइक्रो लोन कहा जाता है।

Leave a Comment