Urgent Loan in Just One Day [Same Day Loan]

Urgent Loan in Just One Day [Same Day Loan]: जैसे की आपको पता है कई बार अचानक से हमे पैसो की ज़रुरत पड़ जाती है और अचानक से कोई पैसे देने को भी राजी नहीं होता तो ऐसे में हम पर्सनल लोन लेते है क्यूंकि कई बार बैंक से लोन लेने पर हमे तुरंत लोन नहीं मिल पाता क्यूंकि हमे लोन लेने के लिए बहुत सारी कार्यवाही करनी पड़ती है जिसमे बहुत समय लगता है।

लेकिन क्या आपको पता है हम एक दिन में भी लोन प्राप्त कर सकते है जिसे हम Same Day Loan (सेम डे लोन) कहते है। इसमें आपका लोन कुछ घंटो में अप्रूव हो जाता है। तो वहीं कई बार आपका बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला संस्‍थान भी आपको तुरंत लोन मंजूर कर देता है।

तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की हम अर्जेंट लोन कैसे ले सकते है या हम एक दिन में लोन कैसे प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त हम बताएंगे की सेम डे लोन क्या होता है, इसकी ज़रुरत हमे कब पड़ती है और सेम डे लोन प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है और कौन ले सकता है सेम डे लोन।

पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े और जाने कैसे ले Urgent Loan?

क्या होता है ‘Same Day’ लोन?

कभी-कभी आप ऐसी स्थिति में होते है कि आपको पैसो की सख्त ज़रुरत होती है और आपके पास इतना समय नहीं होता की आप बैंक जाये फिर फॉर्म भरे और बाक़ी कारवाही करे क्यूंकि बैंक से लोन लेने में कभी कभी कई घंटे लग जाते है तो इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है ‘Same Day Loan’ जो की आपको तुरंत ही लोन प्रदान करवा देता है।

सेम डे लोन एक Short term पर्सनल लोन है जो हमे तुरंत फण्ड जुटाने में मदद करता है। यह इमरजेंसी में हमारे लिए मददगार साबित होता है क्यूंकि यह हमे कुछ ही देर में लोन प्राप्त करवा देता है।

सेम डे लोन में कम्पनीज क्रेडिट चेक नहीं करती और इसी कारण हमे तुरंत लोन मिल जाता है। और यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री काफी अच्छी होगी तो आपके लिए ये लोन लेना बहुत आसान हो जाएगा। आमतौर पर इमरजेंसी लोन आपको 11-21 प्रतिशत सालाना ब्‍याज दर पर मिलता है।

कब पड़ती है ‘सेम डे’ लोन की ज़रुरत ?

हमे सेम डे लोन की ज़रुरत कुछ ख़ास स्थिति में पड़ती है जैसे –

  • कोई दुर्घटना का होना या कार के बिगड़ने में भी हमे सेम डे लोन की ज़रुरत पड़ सकती है।
  • परिवार में कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाने पर।
  • जब हम किसी से उधार न लेना चाहे।
  • जब हमे खराब क्रेडिट स्‍कोर की वजह से नियमित लोन लेने में दिक्‍कत हो।
  • जब हमे तुरंत पैसो की ज़रुरत हो।

कौन ले सकता है सेम डे लोन | Urgent Loan in India

जैसे स्कूल में पड़ने के लिए नियम होते है , जैसे कही काम करने के लिए भी नियम होते है वैसे ही सेम डे लोन प्राप्त करने के भी कुछ नियम और पात्रता है जो की काफी ज़रूरी है तो अगर आपको सेम डे लोन चाहिए तो पहले ये अवश्य जान ले।

  • सबसे पहला और ज़रूरी नियम की बेरोजगार व्यक्ति भी same day लोन लें सकता है ।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • यदि आपके पास आमदनी का स्थिर/स्थायी स्रोत है, तो भी आप यह लोन ले सकते हैं।
  • आपकी न्यूतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।

सेम डे लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजImportant Documents For ‘Same Day Loan’

आमतौर पर बैंक कम से कम दस्‍तावेजों में ही आपका इमरजेंसी लोन मंजूर करते हैं। इस तरह के लोन के लिए दस्‍तावेज की प्रक्रिया बहुत तेज और आसान होती है। हालांकि इस तरह का लोन लेते वक्‍त अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की जरुरत होती है।

सेम डे लोन प्राप्त करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जैसे –

  • पहचान का प्रमाण – इसमें आप वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन, पासपोर्ट और अपना आईकार्ड दे सकते हैं।
  • पते का प्रमाण – इसमें आप राशन कार्ड, आधार, बिजली/पानी/टेलीफोन आदि का बिल जमा कर सकते हैं।
  • नियोक्‍ता द्वारा जारी आमदनी का सबूत।
  • कर्ज देने वाले संस्‍थान द्वारा मांगा जाने वाला कोई अन्‍य दस्‍तावेज।

सेम डे लोन लोन देने वाले ऐप्स (Urgent Loan Online in India)

1. LoanTap App के जरिये 2 मिनट में तुरंत लोन कैसे ले

50,000 रुपये और 10,00,000 रुपये के बीच किसी भी राशि के लिए जल्दी से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए LoanTap का उपयोग करें। LoanTap से लोन लेने के लिए बहुत अधिक कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है, और यहाँ से लोन लेने के लिए किसी प्रकार की सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है।

यह भुगतान करने के विभिन्न तरीके भी प्रदान करते हैं। LoanTap से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी मासिक आय 30000 रुपये होनी चाहिए। LoanTap ऐप इसलिए बनाया गया है ताकि आप इसे बिना किसी समस्या के इस्तेमाल कर सकें। फिर, यह जल्दी से आवेदन के माध्यम से जाते हैं और लोन राशि देते हैं।

LoanTap ऐप आपको उसी दिन लोन प्रदान करती हैं जिस दिन आपको लोन की सख्त आवश्यकता होती हैं। यह लोन ऐप आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं। आप नीचे इसकी आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

ब्याज दर16% से 24% प्रति वर्ष
लोन राशि50,000 रुपये और 10 लाख रुपये तक
लोन अवधि12 महीने से 60 महीने तक
प्रोसेसिंग फीस2% + लागू टैक्स

लोन आवेदन प्रक्रिया

LoanTap
  • अब आपको मोबाइल नंबर या ईमेल के जरिये साइन इन करना हैं और “Apply Now” पर क्लिक करना हैं।
  • Apply Now पर क्लीक करने के बाद आपको लोन के प्रोडक्ट्स दिखेंगे जहाँ आपको “Personal Loan” पर क्लिक करना हैं और प्रोसेस को आगे बढ़ना हैं।
  • यहां पर आपको एप्लीकेशन प्रोसेस तीन चरणों में पूरा करना होगा।
  • Your Needs
  • Profile
  • Offers
  • इसके बाद की प्रक्रिया ऊपर दी गई वेबसाइट से अप्लाई करने की प्रक्रिया के समान ही हैं।
  • सभी दस्तावेज़ स्वीकृत होने के बाद लोन राशि बैंक खाते में वितरित कर दी जाएगी।

2. True Balance के जरिये 2 मिनट में तुरंत लोन कैसे ले

Truebalance बेहद विश्वसनीय और लाइसेंस्ड NBFC मोबाइल ऐप में आती है। इसके अंतर्गत आप 5 मिनट में लोन ले सकेंगे। इस ऐप से आप 5000 से 50000 रूपए तक लोन ले सकते है, और इसमें ब्याज भी कम लगता है।

Truebalance के द्वारा आप 60 दिन से 115 दिन तक के लिए लोन ले सकते है, इस लोन की अच्छी बात यह है की इसमें आपसे कम से कम जानकारी मांगी जाती है।

ब्याज दर2.4% प्रति माह 
लोन राशिन्यूनतम 1,000 रुपये से अधिकतम 1,00,000 रुपये तक
लोन अवधिन्यूनतम 62 दिनों के लिए और अधिकतम 6 महीने तक
प्रोसेसिंग फीस6% + GST (18%)

लोन आवेदन प्रक्रिया

  • इस ऐप के द्वारा लोन लेने के लिए आपको प्ले स्टोर से Trubalance App को डाउनलोड करना होगा।
True-Balance
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब आपके सामने Truebalance ऐप का मैन पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको Cash Loan पर क्लिक करना होता है, और KYC के लिए आपको कन्फर्म पर क्लिक करने के लिए कहा जायेगा,
  • इसके बाद टर्म्स (terms ) और कंडीशन (condition ) पढ़ने के बाद agree पर क्लिक करना है और बादमे आपको अपना PAN Card नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा और इसके बाद Proceed पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका नंबर आधार कार्ड से लिंक है वो दर्ज करना होगा, और कन्फर्म पर क्लिक करना होगा,
  • अब जैसे ही आप आधार कार्ड नंबर दर्ज करेंगे तो आधार से लिंक नंबर पर एक OTP आएगा,
  • इसके बाद आपको GO TO Cash Loan पर क्लिक करना है और बाद में आपको जितने का लोन चाहिए वो राशि दर्ज करे।
  • इसके बाद अंतिम प्रक्रिया में आपसे बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डिटेल मांगी जाती है, और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को PDF Form पर क्लिक करके अपलोड करना है,
  • अपलोड करने के बाद आपको सिर्फ Click Here To Finish के विकल्प को चुनना है।
  • उसके बाद 2 मिनट में आपका लोन अप्प्रूव हो जायेगा।
  • इसके बाद आप Take Loan पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट में लोन की राशि ले सकते है।

3. Kreditzy के जरिये 2 मिनट में तुरंत लोन कैसे ले

ब्याज दर0% to 29.95%  per annum
लोन राशिन्यूनतम 1000 रुपये से अधिकतम 2 लाख रुपये तक
लोन अवधि62 दिन से 15 महीने तक
प्रोसेसिंग फीसLow risk customers 0%-3%
Very high-risk customers 2.5%-6.5%*

लोन आवेदन प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Kreditzy लोन ऐप इनस्टॉल करनी हैं ।
Kreditzy - Personal Loan App
  • अब आप इस ऐप को अपने फ़ोन में ओपन करेंगे और Facebook और Google profile के माध्यम से साइन अप करेंगे।
  • अब आपका नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं और आपके फ़ोन में जो OTP आएगा उससे वेरिफिकेशन करना हैं।
  • इसके बाद अब आप “Check Your Eligibility” पर क्लिक करेंगे और बेसिक डिटेल्स को भरेंगे जैसे: आपका नाम,आपकी जन्म दिनांक और जेंडर, आपकी मासिक आय और पिनकोड इत्यादि और फिर “Next” पर क्लिक करेंगे।
  • अब आप पैन नंबर दर्ज करेंगे और “Next” पर क्लिक करेंगे। अब यदि आप Eligible होते हैं तो आगे की प्रक्रिया आपके सामने आ जाएगी।
  • Eligible होने के बाद आपको अपनी KYC कम्पलीट करनी हैं जिसके लिए आपको अड्रेस प्रूफ वाली कोई भी आईडी जो ऊपर दस्तावेज में बताई गई हैं, पैन कार्ड और एक सेल्फी अपलोड करना हैं और आगे बढ़ना हैं।
  • अब Kreditzy द्वारा आपका लोन एप्लीकेशन प्रोसेस चेक किया जायेगा।
  • चेक आउट हो जाने के बाद, आप लोन के लिए आवेदन करने और Loan Agreement पर हस्ताक्षर करने के लिए क्रेडिटज़ी का उपयोग कर सकते हैं।
  • आपके द्वारा Loan Agreement पर हस्ताक्षर करने और लोन एप्लीकेशन भरने के बाद, पैसा आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में 15 मिनट के अंदर भेज दिया जाएगा।

4. Navi ऐप से ले 2 मिनट में तुरंत लोन कैसे ले

यह भी एक लोन देने वाला ऐप है, जो की आपको लोन देने का काम करता है। इसकी खास बात यह है की इसमें Customer Support बहुत शानदार है, जिस पर आपको तुरंत सहायता प्रदान की जाती है।

ब्याज दर9.9%-45% सालाना
लोन राशि10 हज़ार से लेकर 20 लाख
लोन अवधि 3 से 72  महीना
प्रोसेसिंग फीस3.99% – 6%

लोन आवेदन प्रक्रिया

  1. इस ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  2. इसके बाद मोबाइल नंबर से इस ऐप में लॉगिन कर ले।
  3. होम पेज पर आपको पर्सनल लोन का विकल्प मिलेगा उस पर अप्लाई नाउ पर क्लिक करे।
  4. यहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जैसे आपका नाम, आधार नंबर, married status आदि।
  5. अब आपसे कुछ और जानकारी मांगी जाएगी जैसे- आप किस तरह का रोजगार करते है, और आपकी सैलरी कितनी है, यहां मांगी गयी जानकारी सही से डाले ताकि लोन लेने में आपको कोई परेशानी नहीं हो।
  6. ध्यान रहे आपकी सैलरी कम से कम 30000 होनी चाहिए, क्युकी इससे कम सैलरी होने पर यह ऐप आपको लोन नहीं देगा।
  7. अब आपसे यहां लोन लेने का कारण पूछा जायेगा।
  8. अब आपसे यहां आपका Pan Card Number और आपकी जन्म तिथि पूछी जाएगी, यह जानकारी भरने के पश्चात आपसे आपके जिले का Pin Code पूछा जायेगा।
  9. अब आप ये सारी जानकारी भरकर submit कर दीजिए। इसके बाद कुछ समय तक आपके सामने Processing होगी।
  10. अब आप यह देख सकते है की आप कितना लोन ले सकते है, साथ ही यह भी देख सकते है लोन कितने समय में वापस देना है।
  11. इस लोन पर आपसे GST भी ली जाती जो लोन की राशि में से काट ली जाती है।
  12. अब आपसे KYC करने को कहा जाएगा जिसके लिए आप अपने कैमरे से सेल्‍फी लेकर अपलोड कर दीजिए। साथ ही आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर दिया है आप उसका नंबर डालकर Verification भी कर दीजिए। जो कि OTP के माध्‍यम से होगा।
  13. Verification करने के बाद आपसे आपके बैंक से जुड़ी जानकारी देनी होगी जिसमें आप Loan की राशि लेना चाहते हैं। इसमें आप बैंक का नाम खाता नंबर डाल कर आगे बढिए।
  14. ये प्रक्रिया आप ध्‍यान से पूरी कीजिए। इसके बाद आप आपको एक दो मिनट का समय लगेगा।
  15. आगे आप देख पाएंगे कि आपका Loan पास हो चुका है और आपके बैंक खाते मे डाल दिया जा चुका है।

5. Money View द्वारा 2 मिनट में तुरंत लोन कैसे ले

यह ऐप्प भी लोन देने के लिए बहुत ही बढ़िया है, इसके लिए इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है। इस ऐप्प के जरिये आप 5 लाख तक का लोन ले सकते है, जो की तुरंत आपके अकाउंट में आ जायँगे।

ब्याज दर16% – 39% सालाना
लोन राशि₹10,000 से ₹10,00,000 तक
लोन अवधि3 महीने – 5 साल
प्रोसेसिंग फीस2% – 8%

लोन आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसके ओपन करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको Allow करना होगा।
  2. इस ऐप में रजिस्टर करने के लिए यह आपसे आपकी Gmail और Mobile Number माँगा जायेगा।
  3. इस ऐप में आपको पर्सनल लोन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपसे यह आपसे कुछ जानकारी मांगेगा जैसे आपकी नौकरी के बारे में या आपके व्यवसाय के बारे में।
  4. यदि आप नौकरी करते है तो आपकी सैलरी कम से कम 15000 होनी चाहिए।
  5. यह सब जानकारी देने के बाद लोन लेने का कारण पूछा जायेगा जो सबसे जरुरी है।
  6. इसके बाद आपसे कुछ और जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तारिक, आपके एरिया का Pin Code और Pan Card Number आदि पूछी जाएगी।
  7. अब एक सारी जानकारी सही से चेक कर ले और सबमिट कर दे।
  8. अब आपसे भाषा का चुनाव करना होगा जो कि आपको भेजे जाने वाले Email और SMS की होगी।
  9. यहां आपको दो तरह का Loan दिखाई देगा, पहला तो होगा कि यदि आप अपने बैंक खाते की पिछली तीन महीने की स्‍टेटमेंट अपलोड करते हैं तो पास होगा। जबकि‍ दूसरा होगा कि आप बिना बैंक स्‍टेटमेंट दिए पास हो जाएगा। आप जिसको भी लेना चाहे आप वही ले लीजिए।
  10. यहां आपसे बैंक की स्‍टेटमेंट देने पर कोई विशेष शर्त नहीं होगी कि आपका लेन देन इतना होना चाहिए।
  11. अब आपको दिखाई देगा कि आपके Bank Account में कितना पैसा आएगा। साथ ही दिखाई देगा किे यदि आप ये लोन चुका देते हैं तो आप इसके बाद कितने का Loan ले सकते हैं।
  12. अब आपसे Loan से संबधित जैसे कि Loan पर ब्‍याज कितना लगेगा और Loan कितने समय के लिए आपको दिया जाएगा। यदि आप Loan को कम ज्‍यादा करना चाहते हैं तो आप उसे भी यही से कर सकते हैं।
  13. अब आपसे आपके पिता का नाम और माता का नाम और वर्तमान में आप जहां रहते हैं वो घर किराए का है या अपना है साथ आपके घर का पता पूछा जाएगा।
  14. इसके बाद 2 मिनट से लेकर 24 घंटे के बीच Loan पास हो जाता है जो कि आपके बैंक खाते में दिखाई देने लगेगा।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको बताया की एक दिन में Urgent Loan कैसे ले?, ‘सेम डे’ लोन (Same Day Loan) कैसे ले, इसके लाभ व् हानि और इसके अलावा वो सरे ऐप्प्स जो आपको आसानी से अर्जेंट लोन दे देते है वो भी सिर्फ एक दिन में, और हमने आपको जितने भी ऐप्प्स बताये है वो सारे के सारे RBI द्वारा regisered है। और इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Frequently Asked Question

कौन ले सकता है सेम डे लोन?

PERSONAL LOAN

सबसे पहला और ज़रूरी नियम की बेरोजगार व्यक्ति भी सेम डे लोन लें सकता है । लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए। यदि आपके पास आमदनी का स्थिर/स्थायी स्रोत है, तो भी आप यह लोन ले सकते हैं। आपकी न्यूतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
आपके पास अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।

क्या होता है ‘सेम डे’ लोन ?

PERSONAL LOAN

कभी-कभी आप ऐसी स्थिति में होते है की आपको पैसो की सख्त ज़रुरत होती है और आपके पास इतना समय नहीं होता की आप बैंक जाये फिर फॉर्म भरे और बाक़ी कारवाही करे क्यूंकि बैंक से लोन लेने में कभी कभी कई घंटे लग जाते है तो इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है ‘Same Day Loan’ जो की आपको तुरंत ही लोन प्रदान करवा देता है।

मुझे तुरंत लोन कैसे मिल सकता है?

PERSONAL LOAN

आप किसी बैंक/वित्तीय संस्थान की वेबसाइट के माध्यम से सीधे संपर्क कर सकते हैं और अपनी व्यक्तिगत ऋण पात्रता, ब्याज दर और देय ईएमआई की जांच कर सकते हैं, जिसके बाद आप ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एक बार ऋण आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद, राशि आपके बैंक खाते में तुरंत वितरित कर दी जाएगी।

कब पड़ती है ‘सेम डे’ लोन की ज़रुरत ?

PERSONAL LOAN

कब पड़ती है ‘सेम डे’ लोन की ज़रुरत ?कोई दुर्घटना का होना या कार के बिगड़ने में भी हमे सेम डे लोन की ज़रुरत पड़ सकती है।परिवार में कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाने पर।जब हम किसी से उधार न लेना चाहे।जब हमे खराब क्रेडिट स्‍कोर की वजह से नियमित लोन लेने में दिक्‍कत हो।जब हमे तुरंत पैसो की ज़रुरत हो।

सेम डे लोन लोन देने वाले ऐप्स कौन-कौन से हैं?

PERSONAL LOAN

LoanTap App
True Balance
Kreditzy
Navi
Money View.

Leave a Comment