American Express Platinum Reserve Credit Card – प्रीमियम ट्रेवल और गोल्फ ट्रेवल क्रेडिट कार्ड

American Express Platinum Reserve Credit Card एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड जो कार्डहोल्डर को ट्रेवल और लाइफस्टाइल बेनिफिट्स ऑफर करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको movies और online shopping के वाउचर्स मिलते हैं। इसके अलावा आपको ट्रेवल और होटल्स जैसी केटेगरी में भी काफी अच्छे लाभ मिलते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको 11,000 बोनस Membership reward points मिलते हैं। यह क्रेडिट कार्ड American Express के Platinum Credit Card के बाद दूसरा सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है। इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को Taj Epicure Membership और EasyDiner Prime मेंबरशिप भी मिलती है।

डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउन्ज के अलावा कार्डहोल्डर Priority Pass Membership भी मिलती है। प्रीमियम बेनिफिट्स में कार्डहोल्डर को Golf Game की सुविधा भी मिल जाती है।

इस क्रेडिट कार्ड के और भी कई बेनिफिट्स हैं जिसकी डिटेल से जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गयी हैं।

American Express Platinum Reserve Credit Card Review

Joining Fee₹5,000 + taxes
Annual Fee₹10,000 + taxes
Interest Rate3.5% per month 42% per year
Welcome Benefits 11000 bonus Membership Reward Points मिलते हैं
american express platinum reserve credit card
  • Card Name: American Express Platinum Reserve Credit Card
  • Issuer: American Express
  • Joining Fee: ₹5,000 + taxes
  • Card Network: American Express

American Express Platinum Reserve Credit Card Benefits & Features

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको travel, golf, shopping और movies जैसी कई केटेगरी में काफी अच्छे लाभ मिलते हैं। ऐसे में यह एक all rounder क्रेडिट कार्ड बन जाता है। इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स की जानकारी आपको डिटेल से निचे दी गयी हैं।

1. Welcome Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको 11000 bonus Membership Reward Points मिलते हैं।
  • यह वेलकम गिफ्ट पाने के लिए आपको कार्ड जारी होने के 90 दिनों के अंदर ₹30,000 खर्च करने होंगे।

2. Reward Points Benefits

Spend CategoryReward Points
Every spend1 Membership Reward Point/₹50

Note: इस बात का ध्यान रखे की fuel, insurance, utilities, cash transactions और EMI conversion जैसी केटेगरी में आपको किसी भी प्रकार के रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलते हैं।

Reward Points Redemption:

  • इस क्रेडिट कार्ड के Membership Rewards Points से आप ‘Pay with Points’ के जरिये फ्लाइट टिकट आदि बुक कर सकते हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए travel, dining जैसी कई केटेगरी में आपको 500 से भी ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स से आप क्रेडी कार्ड के चार्ज का भुगतान कर सकते हो।

Redeem Membership Reward Points: click here

3. Travel Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को 1 साल में 12 domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं। कार्डहोल्डर 1 quarter में 3 लाउन्ज विजिट कर सकता हैं।
  • कार्डहोल्डर को Priority Pass Membership मिलती हैं जिसके जरिये वह international lounge visit कर सकता हैं।
  • अगर कोई guest लाउन्ज विजिट करता हैं तो हर एक विजिट के लिए USD 32 चार्ज किया जाता हैं।

4. Golf Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को भारत के 32 से भी ज्यादा premium golf की जगहों पर हर महीने 2 golf rounds की सुविधा मिलती हैं।
  • इस आलावा 100% green fee waiver की सुविधा भी मिलती हैं।

5. Hotels/Dining Benefits

  • कार्डहोल्डर को Taj Epicure Membership मिलती हैं जिसके जरिये उन्हें restaurant, dineout, spa, SeleQtions, Vivanta और dining पर 50% तक discount मिलता हैं।
  • इसके अलावा कार्डहोल्डर को EazyDiner Prime Membership मिलती हैं जिसके जरिये आपको रेस्टोरेंट पर 25% तक का discount मिलता हैं।

6. Movie Benefits

  • कार्डहोल्डर को हर साल ₹6000 के BookMyShow के वाउचर या शॉपिंग के वाउचर (Flipkart) में से किसी एक वाउचर को चुनने की सुविधा मिलती हैं।

7. Insurance Benefits

  • कार्डहोल्डर को ₹1 करोड़ का Personal air-accident cover का लाभ मिलता हैं।
  • इसके अलावा कार्डहोल्डर को purchase protection का लाभ भी मिलता हैं।
  • ये दोनों insurance आपको ICICI Lombard General Insurance Company Limited के द्वारा मिलते हैं।

8. Fuel Surcharge Waiver

  • HPCL के फ्यूल स्टेशन पर 5000 से ज्यादा के लेनदेन पर आपको 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • BPCL और IOCL के फ्यूल स्टेशन पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • बाकी सभी फ्यूल स्टेशन पर आपको 2.5% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।

9. Other Benefits

  • Zero Liability Protection: किसी भी प्रकार के fraud transaction होने या कार्ड खो जाने की स्थिति में आपको zero liability Protection की सुविधा मिलती हैं।
  • Concierge Services: इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को 24×7 कार्ड सम्बंधित सभी सेवाओं की सुविधा मिलती हैं।

American Express Platinum Reserve Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹5,000 + taxes
Annual Fee₹10,000 + taxes
Interest Rate3.5% per month 42% per year
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Charges3.5% of amount (min. 250)
Forex Markup Fee3.5% of transaction fee

Amex Platinum Reserve Credit Card Eligibility Criteria & Documentation

Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 21 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक salaried या self employed होना चाहिए।
  • आवेदक की सालाना आय ₹6 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक का CIBIL Score भी अच्छा होना चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

Card Design, Mobile Application & Customer Care

आइये अब इस क्रेडिट कार्ड के डिजाइन, मोबाइल एप्लीकेशन और कस्टमर केयर सर्विस के बारे में बात करते हैं:

1. Card Design

  • यह एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड लेकिन आपको plastic variant में मिलता हैं। ये क्रेडिट कार्ड silver कलर का हैं और देखने में काफी प्रीमियम लगता हैं।

2. Mobile Application

American Express का मोबाइल एप्लीकेशन android और apple दोनों के लिए उपलब्ध हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन के साथ आपको निम्न सुविधाएँ मिलती हैं:

  • अकाउंट की डिटेल्स देख सकते हैं
  • बैलेंस को चेक कर सकते हैं
  • किसी भी प्रकार का पेमेंट कर सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं
  • बिल का पेमेंट कर सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड replacement के लिए request कर सकते हैं

3. Customer Care Number

अगर आपको American Express बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप नीचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Customer Care Number: 1-800-419-2122 (Toll Free)
  • Email support: Customerservicesindia@aexp.com

How to apply for American Express Platinum Reserve Credit Card?

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना काफी आसान है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर एक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप ऊपर दिए गए “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Amex Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको कार्ड के section में जाकर क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहां आपको प्रीमियम कार्ड के सेक्शन में जाकर ‘Platinum Reserve Credit Card’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Platinum Reserve Credit Card
  • इसके बाद आपके सामने इस क्रेडिट कार्ड का पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां आपको ‘Apply Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही से भर देना है।
platinum reserve credit card apply page
  • अब आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  • डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।

Amex Platinum Reserve Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • कार्डहोल्डर को 12 domestic lounge visit के साथ Priority Paas Membership मिलती हैं।
  • वेलकम गिफ्ट के तौर पर 11,000 Membership Reward Points मिलते हैं।
  • Golf गेम्स की खेलने की सुविधा भी मिलती हैं।
  • Taj Epicure और EazyDiner Prime की मेम्बरशिप भी मिलती हैं।

Cons:

  • Annual fee ज्यादा हैं।
  • फ्री में international lounge विजिट की सुविधा नहीं मिलती हैं।

क्या आपको Amex Platinum Reserve Credit Card लेना चाहिए?

Amex Platinum Reserve क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही बढ़िया प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो ऐसे लोगों के लिए बेस्ट हैं जो लक्ज़री लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको लाउन्ज विजिट, मूवी टिकट्स, शॉपिंग वाउचर्स और गोल्फ गेम्स जैसे प्रीमियम लाभ मिलते हैं। अगर आपको ये निम्न लाभ चाहिए तो आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं:

  • अगर आप सभी केटेगरी में प्रीमियम लाभ प्राप्त करना चाहते हैं।
  • अगर आप ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त नहीं करना चाहते हैं।
  • अगर आप अक्सर मूवी टिकट्स बुक करते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं।
  • अगर आप अक्सर डोमेस्टिक यात्रा करते हैं।
  • अगर आप ₹10,000 की वार्षिक फीस दे सकते हैं।

Conclusion

अगर American Express के इस क्रेडिट कार्ड के लाभ को देखे तो ये एक शानदार प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको लगभग सभी केटेगरी में काफी अच्छे बेनिफिट्स ऑफर करता हैं। ट्रेवल से लेकर गोल्फ तक लगभग सभी केटेगरी में आपको प्रीमियम लाभ मिलते हैं। ऐसे में अगर आप एक ऐसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं जो सभी तरह के लाभ ऑफर करें तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं।

हालांकि, आप इस बात का ध्यान रखे की इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप ₹10,000 की वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा। इसलिए आवेदन करने से पहले एक बार इस बारे में भी विचार कर ले।

FAQs:

Amex Platinim Reserve Credit Card annual fee कितनी हैं?

American Express के Platinum Reserve Credit Card की वार्षिक फीस 10000 + taxes हैं।

क्या आपको Amex Platinum Reserve Credit Card लेना चाहिए?

Amex Platinum Reserve क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही बढ़िया प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो ऐसे लोगों के लिए बेस्ट हैं जो लक्ज़री लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको लाउन्ज विजिट, मूवी टिकट्स, शॉपिंग वाउचर्स और गोल्फ गेम्स जैसे प्रीमियम लाभ मिलते हैं।

Amex Platinum Reserve Credit Card Eligibility Criteria क्या हैं?

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदक की उम्र 18 से 21 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक salaried या self employed होना चाहिए।
– आवेदक की सालाना आय ₹6 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक का CIBIL Score भी अच्छा होना चाहिए।

Amex Platinum Reserve Credit Card के लिए आवेदक की इनकम कितनी होनी चाहिए?

Amex Platinum Reserve Credit Card के लिए आवेदक की सालाना इनकम 6 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।

American Express के Membership Reward Points की वैलिडिटी कितने समय के लिए होती हैं?

Amercian Express के membership Reward Points कभी भी expire नहीं होते हैं।

Leave a Comment