American Express Platinum Travel Credit Card Review – Apply Online

अगर आप एक best travel credit card की तलाश कर रहे हैं तो आपकी लिस्ट में American Express Platinum Travel Credit Card जरूर होना चाहिए, क्योंकि ये कार्ड भारत में सबसे अच्छे ट्रेवल क्रेडिट कार्डों में से एक हैं।

वैसे American Express को दुनियाभर में अपने प्रीमियम क्रेडिट कार्डों की वजह से जाना जाता हैं। भारत में American Express ने ज्यादातर ट्रेवल केटेगरी में अपने क्रेडिट कार्ड्स को लांच किया हैं। इस केटेगरी में American Express का सबसे पॉपुलर क्रेडिट कार्ड American Express Platinum Travel क्रेडिट कार्ड हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको काफी अच्छी reward rate मिलती हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को premium travel बेनिफिट्स ऑफर करता हैं जैसे की vouchers, lounge access, reward points, discount आदि।

आइये आज इस पोस्ट में American Express Platinum Travel क्रेडिट कार्ड के लाभ, फीचर्स, फीस और apply process के बारे में जानते हैं।

American Express Platinum Travel Credit Card Review 2023

American Express Platinum Travel क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो वेलकम गिफ्ट के तौर पर कार्डहोल्डर्स को 10000 membership reward points ऑफर करता हैं। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप air tickets, hotels, shopping vouchers जैसी कई केटेगरी में redeem कर सकते हो।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को domestic और international lounge visits की सुविधा भी मिल जाती हैं। इसके अलावा पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको काफी अच्छा discount भी मिल जाता हैं।

अगर आप एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं जो अपको प्रीमियम केटेगरी के ट्रेवल लाभ तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।

Amex Platinum Travel Credit Card India Highlights

Joining Fee₹3500 + taxes
Annual Fee₹5000 + taxes
Interest Rate 3.5% per month
Welcome Benefits 10,000 Membership Rewards Points
Reward Type Membership Reward Points
American Express Platinum Travel Credit Card
  • Card Name: AmEx Platinum Travel Credit Card
  • Issuer: American Express
  • Network: American Express
  • Type of Card: Premium

Amex Platinum Travel Credit Card Benefits & Features

एक प्रीमियम ट्रेवल क्रेडिट कार्ड होने के नाते ये क्रेडिट कार्ड कई केटेगरी में benefits प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के सभी features और benefits की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

1. Welcome Benefits

  • Welcome gift के तौर पर आपको 10,000 bonus Membership Rewards points मिलते हैं।
  • इन membership reward points को आप Flipkart vouchers में रिडीम कर सकते हो।
  • ये वेलकम गिफ्ट पाने के लिए आपको कार्ड जारी होने के 90 दिनों के अंदर ₹15,000 खर्च करने होंगे।

2. Reward Points

Spend CategoryReward PointsReward Rate
All spends 1 MRP/₹500.50%
  • Insurance, Utilities, Cash transaction, EMI conversion और fuel पर खर्च करने पर आपको कोई reward points नहीं मिलते हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स expire नहीं होते हैं।

Reward Redemption

  • Membership Reward Points को आप Flipkart जैसी पॉपुलर वेबसाइट के वाउचर्स में रिडीम कर सकते हो।

3. Milestone Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ निम्न milestone benefits मिलते हैं:

a) एक साल में ₹1.9 लाख खर्च करने पर

  • अगर आप एक साल में ₹1.9 लाख खर्च कर देते हो तो आपको Flipkart voucher या travel लाभ मिलते हैं जिनकी कीमत ₹4500 होती हैं।
  • इसके अलावा आपको 3,400 membership reward points भी मिलते हैं जिन्हें आप vouchers में रिडीम कर सकते हो।

b) एक साल में ₹4 लाख खर्च करने पर

  • 25000 membership reward points मिलते हैं जिन्हें आप flipkart vouchers में रिडीम कर सकते हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को अतिरिक्त 3600 reward points मिलते हैं जिन्हें आप रिडीम कर सकते हो या कार्डहोल्डर्स को 1,080 के travel लाभ मिलते हैं।
  • Taj Stay voucher मिलता हैं जिसकी कीमत ₹10,000 होती हैं।

4. Travel Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न travel benefits मिलते हैं:

  • Airport Lounge: कार्डहोल्डर्स को एक साल में 8 domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • Membership: कार्डहोल्डर्स को $US 99 Priority Pass Membership मिलती हैं। इस मेम्बरशिप में आपको international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।

Airport Lounges List: click here

Amex Platinum Travel Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹3500 + taxes
Annual Fee₹5000 + taxes
Interest Rate 3.5% per month
Add-on Card FeeNil up to 2 add-on cards, इसके बाद में ₹1500
Forex Markup Fee3.5%
Cash Advance Fee3.5% (minimum. ₹250)
Reward Redemption FeeNil

American Express Platinum Travel Card Other Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको travel लाभ के अलावा निम्न लाभ मिलते हैं:

1. Movie & Dining Benefits

  • American Express के पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% तक का discount मिलता हैं।
  • इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड Swiggy और Qmin जैसे पॉपुलर फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म पर काफी अच्छे ऑफर्स के साथ आता हैं।

2. Fuel Surcharge Waiver

  • HPCL के फ्यूल स्टेशन पर आपसे fuel surcharge नहीं चार्ज किया जाता हैं।
  • इसके अलावा ₹5000 से ज्यादा के fuel transaction पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।

3. Zero Lost Card Liability

  • किसी भी तरह के fraud transaction होने पर अगर आप 3 दिनों के अंदर बैंक को सूचित कर देते हो तो आपकी इसमें कोई liability नहीं होगी। अगर 3 दिनों के बाद करते हो तो आपसे ₹1000 चार्ज किये जायेंगे।

Eligibility & Documentation

Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक self employed या salaried होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक की annual income ₹6 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

American Express Platinum Travel Card Usability & Services

1. Card Design

  • American Express Platinum Travel क्रेडिट कार्ड का डिज़ाइन काफी सिंपल और क्लासिक लगता हैं जो देखने में काफी अच्छा लगता हैं। हालाँकि ये कार्ड प्लास्टिक का हैं लेकिन आप इसके डिज़ाइन से निराश नहीं होंगे।

2. Amex App

American Express (Amex) app को आप गूगल प्ले स्टोर या app store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस app से आप क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के अलावा आप ये निम्न काम कर सकते हो:

  • Account का होम पेज देख सकते हो।
  • अलग-अलग ऑनलाइन सर्विसेज के लिए रजिस्टर कर सकते हो।
  • अपने क्रेडिट कार्ड को activate कर सकते हो।
  • क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कर सकते हो।
  • Membership rewards प्राप्त कर सकते हो।

3. American Express Platinum Travel Customer Service

अगर आपको Amex Credit Card से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आप निचे बताये गए customer care नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Toll-free number: 1-800-419-2122, 0124 670 2929

How to apply for American Express Platinum Travel Card?

Amex Platinum Travel Credit Card के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप ऊपर बताये गए “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Amex की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।
amex platinum travel credit card
  • अब आपको Amex Platinum Travel Credit Card के लिए “Apply” पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना होगा।
Amex Platinum Travel Credit Card
  • फॉर्म भरकर आपको सबमिट कर देना हैं।
  • अब आपका ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।

American Express Platinum Travel Card Limit

वैसे किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं। एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट मुख्य रूप से आवेदक के cibil score और income पर निर्भर करती हैं। अगर Amex Platinum Travel Credit Card के लिमिट की बात करें तो ये क्रेडिट कार्ड 2 लाख की क्रेडिट लिमिट के साथ आता हैं।

वैसे ये क्रेडिट लिमिट आपके खर्चों और payment history के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती हैं।

Amex Platinum Travel Credit Card Pros & Cons

Pros

  • इस कार्ड के milestone benefits काफी attractive हैं।
  • Welcome gift के तौर पर 10000 reward points मिलते हैं।
  • Domestic lounge visits की सुविधा मिलती हैं।
  • Dining पर 20% तक discount मिलता हैं।

Cons

  • Complimentary international lounge visits नहीं मिलते हैं।
  • Insurance के लाभ नहीं मिलते हैं।

Is American Express Platinum a Good Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको complimentary lounge benefits और reward points मिलते हैं जिन्हें आप अलग-अलग वाउचर्स में रिडीम कर सकते हो। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के milestone benefits भी काफी अच्छे हैं। कार्डहोल्डर्स को Priority Pass Memberhip भी मिलती हैं। ऐसे में ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए तभी लाभदायक साबित होगा अगर आप:

  • अगर आप हर साल domestic यात्रा करते हैं।
  • अगर आप reward points के लिए ज्यादा खर्च कर सकते हैं।
  • अगर आप ट्रेवल केटेगरी में reward points प्राप्त करना चाहते हो।
  • अगर आप international trip नहीं करते हैं।

Other Similar Credit Cards

अगर आप अक्सर यात्रा करते हैं तो आप निचे बताये गए क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हो:

Credit CardAnnual FeeBest Features
Citi Premier Miles Credit Card₹3,000 + taxesPremiermiles website पर ₹100 खर्च करने पर आपको 10 miles मिलते हैं।
SBI Elite Credit Card₹4,999 + taxes– Club Vistara और Trident Privilege की मेम्बरशिप मिलती हैं।
– हर साल 50000 bonus reward points मिलते हैं।
Axis Bank Vistara Signature Credit Card₹3,000 + taxes– ₹200 खर्च करने पर 4 CV Points मिलते हैं।
– Club Vistara memership मिलती हैं।
Air India SBI Signature Credit Card ₹4,999 + taxesAir India website से टिकट बुक करने पर 30 reward points मिलते हैं।

Conclusion – Amex Platinum Travel Card Review

वैसे इस क्रेडिट कार्ड की annual fee थोड़ी ज्यादा हैं, लेकिन फिर भी यात्रा के लिए ये एक बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं। ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए बहुत अच्छा हैं जो अक्सर यात्रा करते हैं। यात्रा लाभ के अलावा आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ movies और dining पर भी काफी अच्छा discount मिलता हैं।

वैसे आपको इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स और फीचर्स कैसे लगे, हमने कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर बताएं।

FAQs:

What is American Express Platinum Travel Card Limit?

american express platinum travel credit card

वैसे किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं। एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट मुख्य रूप से आवेदक के cibil score और income पर निर्भर करती हैं। अगर Amex Platinum Travel Credit Card के लिमिट की बात करें तो ये क्रेडिट कार्ड ₹2 लाख की क्रेडिट लिमिट के साथ आता हैं।

American Express Platinum Travel Card annual fee कितनी हैं?

american express platinum travel credit card

American Express Platinum Travel Card annual fee 5000 + taxes हैं।

Is American Express Platinum a Good Credit Card?

american express platinum travel credit card

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको complimentary lounge benefits और reward points मिलते हैं जिन्हें आप अलग-अलग वाउचर्स में रिडीम कर सकते हो। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के milestone benefits भी काफी अच्छे हैं। कार्डहोल्डर्स को Priority Pass Memberhip भी मिलती हैं।

Is Amex Platinum the Best Credit Card?

american express platinum travel credit card

Amex Platinum Travel Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर ट्रेवल क्रेडिट कार्ड हैं जो domestic lounge और काफी अच्छी reward rate प्रदान करता हैं। हालंकि इस क्रेडिट कार्ड की फीस 5000 हैं। इसके साथ आपको Priority Pass memberhip भी मिलती हैं।

What is American Express Platinum Travel Card customer care number?

american express platinum travel credit card

Amex Credit Cards से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1-800-419-2122, 0124 670 2929 पर संपर्क कर सकते हैं।

American Express Platinum Travel Card Forex Transaction fee कितनी हैं?

american express platinum travel credit card

अगर आप American Express Platinum Travel क्रेडिट कार्ड से विदेश में खरीदारी करते हो तो आपसे 3.5% की forex markup fee चार्ज की जाती हैं।

Leave a Comment