LIC Personal Loan in Hindi 2024 – LIC पर्सनल लोन ब्याज दरें, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया

LIC Personal Loan in Hindi: LIC यानी की Life Insurance Corporation भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी हैं जो अपने कस्टमर्स (policyholders) को कई तरह की insurance की सुविधाओं के अलावा पर्सनल लोन भी ऑफर करता हैं। LIC अपने कस्टमर्स यानी की policyholders को LIC के against पर्सनल लोन ऑफर करता हैं।

यह एक तरह का secured personal loan होता हैं जिसकी ब्याज दरें 9% per annum से शुरू होती हैं। इसके अलावा इस लोन को चुकाने के लिए आपको 5 सालों का समय मिलता हैं।

आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए LIC से policy’s surrender value का 90% तक लोन ले सकते हो। इस पर्सनल लोन से आप पढ़ाई, मैरिज, और मेडिकल से सम्बंधित खर्चों को पूरा कर सकते हो।

चलिए, आज LIC Personal Loan के बारे में डिटेल से जानते हैं।

LIC Personal Loan in Hindi 2024 (Loan Against LIC Policy)

LIC Personal Loan एक तरह का unsecured personal loan होता हैं, यानी इस पर्सनल लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की security जमा कराने की जरुरत नहीं होती हैं। ये लोन LIC के पॉलिसीहोल्डर्स को दिया जाता हैं।

आजकल LIC Policy भी लोन लेने का एक अच्छा और आसान तरीका बन गया हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा नहीं हैं तो आप LIC Personal Loan ले सकते हैं। इस बात का ख़ास ध्यान रखे की आपको LIC से पर्सनल लोन तभी मिलेगा जब आपकी पॉलिसी ने एक निश्चित surrender value प्राप्त कर ली हो।

LIC Policy Loan Details

Loam Amount90% of policy surrender value
Interest Rate9% per year
Loan Tenure 5 साल
Pre-payment Charges Nil
Foreclosure Charges Nil
LenderLIC (Life Insurance Corporation)

LIC Personal Loan Interest Rate 2024

LIC Personal Loan की ब्याज दरें 9% प्रति वर्ष से शुरू हो जाती हैं। वैसे इस पर्सनल लोन की ब्याज दरें सभी आवेदक के लिए अलग-अलग हो सकती हैं। किसी भी पर्सनल लोन की ब्याज दरें एक आवेदक की income, loan amount, cibil score और loan tenure पर निर्भर करती हैं।

अगर आपका CIBIL score और पेमेंट हिस्ट्री अच्छा हैं तो आपको काफी कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिल सकता हैं।

LIC Perosnal Loan Interest Rate of Banks

LenderInterest Rate
LIC (Life Insurance Corporation)9.00% per year
SBI 9.60% per year
HDFC 10.25% per year
ICICI 10.25% per year
Axis10.49% per year
Kotak Mahindra Bank10.75% per year
Bajaj Finserv13% per year

LIC Personal Loan Key Features & Benefits

  • पॉलिसीहोल्डर्स अपनी पॉलिसी की 90% surrender value तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • LIC Personal Loan को चुकाने के लिए आपको 6 महीनों से लेकर 5 सालों तक का समय मिलता हैं।
  • ये पर्सनल लोन केवल LIC policyholders को ही मिलता हैं।
  • LIC Personal Loan की ब्याज दरें सभी आवेदक के लिए अलग-अलग हो सकती हैं।
  • पॉलिसीहोल्डर की इंश्योरेंस पॉलिसी को LIC सिक्योरिटी के तौर पर रखता है। ऐसे में अगर कोई पॉलिसीहोल्डर लोन की EMI का पेमेंट नहीं करता है तो LIC ऐसी स्थिति में पॉलिसी को रोक सकता हैं।
  • अगर आपके लोन का क़र्ज़ आपकी पॉलिसी की surrender value से ज्यादा हो जाता हैं तो LIC आपकी पॉलिसी को बंद कर सकता हैं।
  • अगर आपके loan repayment से पहले आपकी policy mature हो जाती हैं तो LIC के पास अधिकार हैं की वो अतिरिक्त अमाउंट को काट सके।

Policies Eligible for Loan Against LIC Policy

वैसे अभी term plan पर आपको LIC किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन नहीं देती हैं। लेकिन निचे बताई गयी इन policies पर आपको LIC से पर्सनल लोन मिल सकता हैं:

  • Jeevan Pragati
  • Jeevan Labh
  • Single-Premium Endowment Plan
  • New Endowment Plan
  • New Jeevan Anand
  • Jeevan Rakshak
  • Limited Premium Endowment Plan
  • Jeevan Lakshya

LIC Personal Loan Eligibility Criteria

LIC Personal Loan लेने के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए;

  • आवेदक के पास एक LIC policy होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक की LIC policy की surrender value होनी चाहिए।
  • कम से कम 3 वर्षों की LIC Premium की फुल पेमेंट होनी चाहिए।

LIC Personal Loan Documents Required

LIC Personal Loan के आवेदन के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:

  • पासपोर्ट साइज फोटो के साथ duly filled एप्लीकेशन फॉर्म।
  • ओरिजिनल पॉलिसी डॉक्यूमेंट।
  • Identity Proof: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट।
  • Address Proof: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या पानी का बिल आदि।
  • Income Proof: Salary slip, bank statement आदि।

LIC Personal Loan Apply Online

LIC Personal Loan के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। दोनों तरीकों से आवेदन का प्रोसेस आपको निचे दिया गया हैं:

1. Offline Method

  • LIC Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी LIC Office में जाना होगा।
  • अब आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म के साथ आपको KYC डाक्यूमेंट्स और पॉलिसी डाक्यूमेंट्स को भी सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपके आवेदन को वेरीफाई किया जायेगा।
  • वेरीफाई हो जाने के बाद आपको पॉलिसी की 90% surrender value का लोन मिल जायेगा।

2. Online Method

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले LIC की official website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको online loan request के सेक्शन में जाकर “Through Customer Portal” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
LIC Personal Loan Apply Online
  • अब आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे जहां आपको user ID और mobile number की मदद से लॉगिन कर लेना हैं।
  • अगर आप एक नए user हैं तो आपको पहले sign up करना होगा। इसके लिए आपको Sign up के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
LIC Personal Loan up
  • इसके बाद आपको online loan के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट को policy number से लिंक करना होगा।
  • इसके बाद लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा।

LIC Personal Loan Registration & Login

अगर आप LIC Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस आपको निचे बताया गया हैं:

  • सबसे पहले LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद आपको “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
LIC Personal Loan
  • इसके बाद आपको “Customer Portal” पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको New User के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हैं तो आप User ID और मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।
  • अब एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गयी सारी जानकारी आपको भरनी होगी।
LIC Personal Loan Registration & Login
  • इसके अलावा आपको सभी KYC दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
  • आपको अपनी पासपोर्ट की जानकारी भी भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको proceed पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Customer Portal पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं।

How to Get LIC Personal Loan on Low Interest Rate – कम ब्याज दरों पर लोन कैसे ले?

वैसे LIC Personal loan की ब्याज दरें 9% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। लेकिन अगर आप इससे भी कम ब्याज दर पर लोन लेना चाहते है तो आपको निचे बताई गयी बातों पर ध्यान रखना होगा:

  • आपके पास एक अच्छी कंपनी में जॉब होनी चाहिए।
  • आपके क्रेडिट कार्ड के बिलों का समय पर पेमेंट होना चाहिए।
  • LIC के साथ आपके अच्छे सम्बन्ध होने चाहिए।
  • पहले आप अपने पहले के लोन का पेमेंट करें।

LIC Personal Loan Repayment

LIC अपने कस्टमर्स को कम से कम 6 महीनों के लिए पर्सनल लोन ऑफर करता हैं। इन 6 महीनों के अंदर आप पर्सनल लोन का पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, लोन पैमेंट की पूरी जानकारी आपको लोन अमाउंट देते वक्त दी जाती हैं।

आप निचे बताये इन तरीकों की मदद से लोन का repayment कर सकते हैं:

  • लोन के principal amount के साथ आप interest का भी पेमेंट कर सकते हैं।
  • आप आप केवल interest का पेमेंट करके prinicipal amount का भुगतान बाद में या maturity के समय कर सकते हैं।
  • आप कुछ सालों के ब्याज का भुगतान कर सकते हैं और prinicipal amount का भुगतान आप तब कर सकते हैं जब आपके पास अतिरित्क पैसा हो।

LIC Personal Loan Limit

LIC के वर्तमान नियमों के मुताबिक आपको policy की surrender value का 90% तक का पर्सनल लोन मिल सकता हैं। वहीं paid-up plans में आपको 85% तक की surrender value का पर्सनल लोन मिल सकता हैं।

Factors Affecting Personal Loan Interest Rate

ऐसे कई कारक हैं जो LIC Personl Loan की ब्याज दरों को प्रभावित करते हैं:

  • Income: आवेदक की इनकम किसी भी पर्सनल लोन की ब्याज दरों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। जिन आवेदकों की इनकम ज्यादा होती हैं उन्हें काफी कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिलता हैं क्योंकि ऐसे लोगों की repayment हिस्ट्री काफी अच्छी होती हैं।
  • Loan Amount & Tenure: अगर आपका लोन अमाउंट ज्यादा हैं तो आपको ज्यादा interest rate का भुगतान करना होगा। वहीं अगर भुगतान के लिए आप लम्बा समय चुनते हैं तो आपको ज्यादा ब्याज दरों का भुगतान करना होगा।
  • LIC के साथ सम्बन्ध: अगर आपके LIC के साथ अच्छे सम्बन्ध हैं यानी की आपने LIC के premium का समय पर भुगतान किया हैं तो आपको कम ब्याज दरों पर लोन मिल सकता हैं।

Conclusion

LIC Personal Loan आपकी जरूरतों को पूरा करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं। LIC से काफी कम ब्याज दरों और LIC के भरोसे के साथ आपको बहुत ही जल्दी पर्सनल लोन मिल जाता हैं।

LIC के भरोसे के साथ पर्सनल लोन लेकर आप अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

FAQs:

What is the loan amount in LIC Personal Loan?

LIC Personal Loan in Hindi

LIC अपने कस्टमर्स यानी की पॉलिसीहोल्डर्स को उनकी पॉलिसी की surrender value का 85% से 90% तक का पर्सनल लोन प्रदान करती हैं।

LIC Personal Loan Interest Rate कितनी हैं?

LIC Personal Loan in Hindi

LIC Personal Loan की ब्याज दरें 9% प्रति वर्ष से शुरू हो जाती हैं। वैसे इस पर्सनल लोन की ब्याज दरें सभी आवेदक के लिए अलग-अलग हो सकती हैं। किसी भी पर्सनल लोन की ब्याज दरें एक आवेदक की income, loan amount, cibil score और loan tenure पर निर्भर करती हैं।

LIC Personal Loan Eligibility क्या हैं?

LIC Personal Loan in Hindi

– आवेदक के पास एक LIC policy होनी चाहिए।
– आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक की LIC policy की surrender value होनी चाहिए।
– कम से कम 3 वर्षों की LIC Premium की फुल पेमेंट होनी चाहिए।

What is the limit of LIC Personal Loan?

LIC Personal Loan in Hindi

LIC के वर्तमान नियमों के मुताबिक आपको policy की surrender value का 90% तक का पर्सनल लोन मिल सकता हैं। वहीं paid-up plans में आपको 85% तक की surrender value का पर्सनल लोन मिल सकता हैं।

क्या LIC से पर्सनल लोन ले सकते हैं?

LIC Personal Loan in Hindi

हाँ, LIC में अपनी पॉलिसी के आधार पर आप पर्सनल लोन ले सकते हो। LIC अपने कस्टमर्स को पॉलिसी की surrender value का 90% तक लोन ऑफर करता है।

क्या LIC पर्सनल लोन के लिए सिक्योरिटी जमा करानी पड़ती हैं?

LIC Personal Loan in Hindi

नहीं, LIC पर्सनल लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी जमा नहीं करानी पड़ती हैं। LIC आपकी पॉलिसी के आधार पर आपको पर्सनल लोन ऑफर करता हैं।

Leave a Comment