[तुरंत 40 लाख] Axis Bank Se Loan Kaise Le – Axis Bank Personal Loan

Axis Bank Se Loan Kaise Le: एक्सिस बैंक पर्सनल लोन से आप अपना लोन जल्दी प्राप्त कर सकते हैं। पर्सनल लोन का उपयोग करने के कई तरीके हैं। यदि आप यात्रा करना चाहते हैं, अपना घर ठीक करना चाहते हैं, या अपने या अपने परिवार के किसी विशेष व्यक्ति के लिए सपनों की शादी की योजना बनाना चाहते हैं, तो आप उनका उपयोग कर सकते हैं। अब आपको अपनी सूची में चीजों को टालने की जरूरत नहीं है.

ऐक्सिस बैंक आपको ₹50,000 रुपये से लेकर ₹40,00,000 रुपये तक का पर्सनल लोन जल्दी और कम कागजी कार्रवाई के साथ देगा। आप अपने पर्सनल लोन को उच्च ब्याज दर के साथ एक्सिस बैंक में Transferred कर सकते हैं। ऐक्सिस बैंक पर्सनल लोन से आप अपने सपनों को जल्दी साकार कर सकते हैं.


Axis Bank Personal Loan 2023

लोन लेने से पहले हमे ये जान लेना चाहिए की पर्सनल लोन क्या होता है? दोस्तों अपने निजी उपयोग के लिए लिया गया लोन Personal Loan कहलाता हैं. Personal लोन को signature लोन या unsecured loan भी कहते हैं क्यूंकि इसमें आपको बैंक को ये बताने की जरुरत नहीं होती की आप ये पैसा कहाँ काम में लेने वाले हो.

लोन लेने में लगने वाला समय सभी बैंको का अलग-अलग होता हैं जैसे HDFC में मात्र 10 मिनट में लोन मिल जाता हैं. Personal Loan आपके CIBIL स्कोर पर भी निर्भर करता है. जितना अच्छा आपका CIBIL होगा उतनी ज्यादा लोन की राशि आपको मिलेगी.

Personal Loan लेना काफी आसान है और आपको अपनी जरुरत के हिसाब से लोन लेना चाहिए. आप उतना ही लोन ले जितना आप वापस चुका सके.

personal loan

Axis Bank Personal Loan Interest Rate 2023

दोस्तों, Axis Bank आपको 10.49% शुरू होने वाली की ब्याज दर पे लोन उपलब्ध कराता हैं। कोई भी लोन लेने से पहले हमे ब्याज दर के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए, क्यूंकि ब्याज दर लोन लेने में सबसे अहम रोल निभाती हैं। एक्सिस बैंक पर्सनल लोन वैसे तो मेने आपको एक्सिस बैंक की ब्याज दर के बारे में जानकारी दे दी हैं लेकिन आप फिर भी और अधिक जानकारीं लेना चाहते हैं तो आप एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।


Axis Bank Personal Loan Details

Loan TypeAxis Bank Personal Loan
BankAxis Bank
Max Loan Amount₹50000 से ₹40 लाख रूपये तक
Interest Rate10.49% प्रति वर्ष से शुरू
Age Limit21 से 60 वर्ष
Loan Tenureupto 60 months
Processing Feeलोन राशि का 1.5% से 2% + GST
Official WebsiteClick here
Axis Bank Se Loan Kaise Le

Axis Bank से कितना पर्सनल लोन मिलता हैं?

दोस्तों, एक्सिस बैंक से आप काफी आकर्षक राशि का लोन ले सकते हैं। Axis Bank से आप ₹50 हज़ार से लेकर ₹40 लाख तक का लोन ले सकते हैं। आप इसके लिए online अप्लाई करके 40 लाख तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन आपको काफी आकर्षक interest rate पर मिल जायेगा। इस लोन को लेकर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। 


Axis Bank Personal Loan Benefits & Features

अब हम आपको बतायंगे की एक्सिस बैंक से लोन लेने की क्या-क्या विशेषताएं है:

  • अगर आपको पैसो की बहुत ही ज्यादा जरूरत है तो आप axis Bank के Instant Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • Axis Bank से आप अर्जेंट ₹50 हजार रूपये से ₹40 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।
  • Axis Bank पर्सनल लोन की ब्याज बाकि बैंको से कम है।
  • आप एक्सिस बैंक EMI Calculator के आधार पर अपने लोन की EMI तय कर सकते है।
  • लोन को चुकाने के लिए 1 से 5 साल तक का समय मिल जाता है।
  • आप लोन की EMI कैसे चुकाने कहते है यह (EMI Mode ) भी आप अपने आधार पर तय कर सकते है।
  • आप एक्सिस बैंक के द्वारा पर्सनल लोन, होम लोन, स्टूडेंट लोन, बिज़नेस लोन भी बहुत ही आसानी से ले सकते है।
  • यदि आपका अकाउंट इस बैंक में नहीं है फिर भी आप इस बैंक से लोन ले सकते है।
  • एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आपकी एक निश्चित सैलरी होनी चाइये।
  • 21 से 60 वर्ष तक की आयु का कोयो भी व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • Axis Bank Personal loan में ज्यादा से ज्यादा 25 दिन का समय लग सकता है।

Axis Bank Personal Loan Charges & Fee

Type of FeeCharges
Interest Rate 10.49% – 22%
Processing Feeलोन राशि का 1.5% से 2% + GST
Swap charges₹500
Penal Interest2% per month
Pre Payment Charges5% + GST
Stamp Duty Charges State Stamp Act के अनुसार

Axis Bank Personal Loan Eligibility

दोस्तों, लोन लेने के लिए एक्सिस बैंक कुछ पात्रताएं रखता हैं और यदि आप इन पात्रता में आते हैं तो आपको आसानी से (Axis Bank Personal Loan) लोन मिल जायेगा।

  • Salaried Employess
  • Salaried Professionals (doctors etc )
  • Public और Private limited companies के कर्मचारी
  • Government sector के कर्मचारी
  • Salaried Person और Self Employed दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक की उम्र 21 से लेकर 60 साल ले बीच होनी चाहिए।
  • लाभार्थी की आय कम से कम ₹15000 होनी चाहिए।
  • ज्यादि राशि लेने के लिए आपका CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Axis Bank Personal Loan Documents

ये दस्तावेज़ लोन लेने के लिए जरुरी हैं :

KYC DocumentsDate of Birth ProofSignature ProofIncome Proof
– पैन कार्ड
– आधार कार्ड
– फोटो
– वोटर आईडी कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पैन कार्ड
– आधार कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पैन कार्ड
– पासपोर्ट
– पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 2 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • KYC Documents ( आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पहचान-पत्र, आदि)
  • पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
  • पिछले 3 महीने का bank statement

Axis Bank Personal Loan Apply (Axis bank se loan kaise le)

  • सबसे पहले आपको ये निर्धारित करना होगा की आप कितनी राशि का लोन लेना चाहते हो. साथ ही आपको ये भी देखना होगा की आप 1 महीने में वापस कितना चूका सकते हैं.
  • इसके लिए आपको पहले EMI निर्धारित करनी होगी, इसके लिए आप पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है.
  • अगर आप Axis bank के ग्राहक हैं तो आप mobile app या internet banking के जरिये लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि नहीं हैं तो आप इसकी Official Website पर जाकर apply कर सकते हैं.
axis bank loan
  • आप बैंक की शाखा में जाकर भी इसके लिए apply कर सकते है। इसके लिए आपको बैंक से application form लेना होगा या इसकी Official Website से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  • अब आपकों फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकरी सही से भरनी होगी। और सभी documents को attach करके फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा.
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके Documents का verification किया जायेगा, verify होने के बाद आपके लोन को मंजूरी मिल जाएगी.
  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ दिनों में लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Axis Bank Personal Loan Benefits

  • जब कभी हमको पैसो की जरूरत होती है तो हमे दुसरो के सामने हाथ फैलाने पड़ते है, ऐसी स्थिति में यदि हमे पर्सनल लोन मिल जाये तो हयं शर्मिंदा होने से बच सकते है।
  • यदि आपके घर में शादी या कोई भी फंग्शन हो तो आप Axis Bank से पर्सनल लोन ले सकते है।
  • Axis Bank आपको 15 लाख तक का पर्सनल लोन उपलब्ध करता है।
  • Axis Bank कुछ मिनटों में ही आपको लोन उपलब्ध करवा देता है।

Axis Bank Personal Loan Calculator

  • दोस्तों, यदि आप अपने पर्सनल लोन की EMI कैलकुलेट करना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जाकर कर सकते हैं।

EMI calculator

  • Website पर आने के बाद आप पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर पेज पर आ जायेंगे |यहां आपको लोन अमाउंट, ब्याज दर, और वर्ष को सेलेक्ट करना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद EMI रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा।

Axis Bank Personal Loan EMI Calculator

आप अपने personal Loan की EMI कैलकुलेट करने के लिए Loanmafiya के EMI Calculator का भी उपयोग कर सकते हैं:

Axis Bank Personal Loan Status

  • सबसे पहले अपने फ़ोन या लैपटॉप में Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट खोले।
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Loan Application Status का एक फॉर्म ओपन होगा।
  • इस फॉर्म मे आपको Application ID, DOB और कैप्चा कोड दर्ज करके Inquiry के विकल्प को चुनना होगा।
  • इस विकल्प को चुनने के बाद आपके सामने आपके लोन का स्टेटस ओपन हो जायेगा।

Axis Bank Personal Loan Login

  • Log In करने के लिए आपको सबसे पहले एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा|
  • website के मुख्य पेज पर लॉग इन के आप्शन में पर्सनल लोन के लिए लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इसमें आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है |

Axis Bank Personal Loan Banking Centres

वर्तमान में एक्सिस बैंक पर्सनल लोन केवल निचे बताये गए स्थानों पर ही उपलब्ध है | पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता टियर स्थान पर आधारित होती है |

1बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद
2पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता
3कोयम्बटूर, कोच्चि, जयपुर, लखनऊ, पटना, जमशेदपुर, वडोदरा, त्रिवेंद्रम, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, त्रिची, सूरत, नासिक, औरंगाबाद, गोवा, गुवाहाटी, नागपुर, चंडीगढ़
4भोपाल, कालीकट, जोधपुर, मैसूर, पांडिचेरी, रायपुर, राजकोट, दुर्गापुर, देहरादून, हुबली, जालंधर, कोल्हापुर, लुधियाना, मदुरै, मैंगलोर, पटियाला, सिलीगुड़ी, रांची, तिरुनेलवेली, उदयपुर, विजयवाड़ा, इंदौर, अजमेर, इलाहाबाद, भटिंडा बेलगाम, भावनगर, भीलवाड़ा, जामनगर, कानपुर, कोटा, सलेम, उज्जैन, वारंगल, मेहसाणा

Axis Bank Personal Loan Customer Care

यदि आपको एक्सिस बैंक पर्सनल लोन में किसी भी प्रकार की दिक्खत आ रही है तो आप एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के कस्टमर केयर से हेल्प ले सकते है.

  • टोल फ्री नंबर1-860-419-5555

Conclusion

दोस्तों इस article में हमने आपको Axis Bank Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी पर्सनल खर्चे की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है | अगर आपको एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है | लोन के लिए आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से अपना एक्सिस बैंक पर्सनल लोन स्टेटस चेक कर सकते है।

Axis Bank Personal Loan FAQs

Axis Bank से हम कितना लोन ले सकते हैं ?

एक्सिस बैंक से हम 50 हज़ार से लेकर 40 लाख तक का लोन ले सकते हैं। आप इसके लिए online अप्लाई करके 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

Axis Bank Personal Loan Documents कौन-कोनसे चाहिए?

ये दस्तावेज़ लोन लेने के लिए जरुरी हैं :
KYC Documents ( आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पहचान-पत्र, आदि)
पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
पिछले 3 महीने का bank statement

Axis Bank Personal Loan Eligibility क्या हैं?

दोस्तों, लोन लेने के लिए एक्सिस बैंक कुछ पात्रताएं रखता हैं और यदि आप इन पात्रता में आते हैं तो आपको आसानी से लोन मिल जायेगा।
– Salaried Person और Self Employed दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
– आवेदक की उम्र 21 से लेकर 60 साल ले बीच होनी चाहिए।
– लाभार्थी की आय कम से कम 15000 होनी चाहिए।
– ज्यादि राशि लेने के लिए आपका CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए।
 

Axis Bank Personal Loan Status कैसे चेक करे?

सबसे पहले अपने फ़ोन या लैपटॉप में Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट खोले ।
ऑफिसियल वेबसाइट के मुख्य पृष्ट पर आपको Loan Application Status का एक फॉर्म ओपन होगा।
इस फॉर्म मे आपको Application ID , DOB और कैप्चा कोड दर्ज करके Inquiry के विकल्प को चुनना होगा।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं बताइये?

अगर आपको पैसो की बहुत ही ज्यादा जरूरत है तो आप axis Bank के Instant Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है। Axis Bank से आप अर्जेंट 50 हजार रूपये से 40 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। Axis Bank पर्सनल लोन की ब्याज बाकि बैंको से कम है। लोन को चुकाने के लिए 1 से 5 साल तक का समय मिल जाता है।

पर्सनल लोन का उपयोग किस लिए लिया जाता हैं?

पर्सनल लोन एक तरह का unsecured loan होता हैं, यानी की आप पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होता हैं। आप पैसे को जहां चाहे वहां खर्च कर सकते है। पर्सनल लोन मुख्य रूप से स्वास्थ्य के लिए, छुट्टियों के लिए या शादी जैसे खर्चों को पूरा करने के लिए लिया जाता हैं।

Leave a Comment