Best Credit Card for Withdrawing Cash in India – Interest Rate, Charges, Pros & Cons

Best Credit Card for Withdrawing Cash: क्या आप जानते हैं की आप क्रेडिट कार्ड से cash भी निकाल सकते हैं? इस प्रोसेस को cash advance भी कहते हैं। इस सुविधा के जरिये आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हो। क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का मतलब एक तरह से लेना होता हैं।

हालांकि, क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का काम इतना आसान नहीं हैं जितना ये लगता हैं, क्योंकि इसमें आपसे कई चार्जेज और फीस लगती हैं। एक बार क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के बाद आपसे interest rate और cash withdrawal charges चार्ज किये जाते है। इसलिए मार्किट में ये सबसे महंगे लोन या क्रेडिट में से एक है।

वैसे दूसरे लोन की तुलना में, cash advance में आपको बैंक से अप्रूवल की जरुरत नहीं पड़ती हैं और न ही किसी तरह के डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती हैं।

चलिए, आज इस पोस्ट में जानते हैं की cash advance facility क्या है और किन बैंकों के क्रेडिट कार्ड से आपको cash withdraw करना चाहिए।

What is Credit Card Cash Withdrawal in Hindi?

Credit Card cash withdrawal क्रेडिट कार्ड का एक ऐसा फीचर होता है जिसके जरिये आपको ATM से कैश निकालने की सुविधा मिलती हैं। आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं और उसे आसान EMI में चूका सकते हैं।

वैसे ये सुविधा आपको सभी क्रेडिट कार्ड के साथ नहीं मिलती है। इसके अलावा सभी बैंकों के नियम और चार्जेज अलग-अलग होते हैं। इसलिए अगर आप किसी भी क्रेडिट कार्ड से cash निकालना चाहते हैं तो पहले आपको cash withdrawal के बारे में सब कुछ समझना होगा।

Cash Withdrawal Charges of Top Banks

Credit Card IssuerCash Advance Fee
HDFC Credit Card लेनदेन राशि का 2.5% या ₹500
SBI Credit Card लेनदेन राशि का 2.5% या ₹500 (जो भी ज्यादा हो)
ICICI Credit Card लेनदेन राशि का 2.5% या ₹500 (जो भी ज्यादा हो)
Axis Bank Credit Card लेनदेन राशि का 2.5% या कम से कम ₹500
Yes Bank Credit Card लेनदेन राशि का 2.5% या कम से कम ₹300
RBL Bank Credit Card लेनदेन राशि का 2.5% या कम से कम ₹500
BOB Credit Card लेनदेन राशि का 2.5% या ₹500 (जो भी ज्यादा हो)
IndusInd Bank Credit Card लेनदेन राशि का 2.5% या ₹500 (जो भी ज्यादा हो)
Kotak Mahindra Bank Credit Card 10,000 के लेनदेन पर ₹300
Standard Chartered Credit Card लेनदेन राशि का 2.% या कम से कम ₹300 (जो भी ज्यादा हो)
HSBC Bank Credit Card लेनदेन राशि का 2.5% या कम से कम ₹500

Credit Card Cash Withdrawal Limit

अगर क्रेडिट कार्ड cash withdrawal लिमिट की बात करें तो आप अपनी क्रेडिट लिमिट के बराबर किसी भी ATM या बैंक से कैश निकाल सकते हैं। वैसे आमतौर पर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आपको 20% से 40% की कैश लिमिट ऑफर करते है।

Credit limit आपके क्रेडिट कार्ड के लिए वो अधिकतम अमाउंट होता हैं जो आप एक क्रेडिट कार्ड से खर्च कर सकते हैं, जबकि cash advance limit वो अमाउंट होता हैं जो आप क्रेडिट कार्ड से cash के रूप में निकाल सकते हो।

Best Credit Card for Withdrawing Cash in India 2023

Credit CardAnnual FeeCash Withdrawal Charges
IDFC FIRST Millennia Credit Card Nil₹199 + GST
Yes Private Prime Credit Card ₹20,000 + taxesNil
Axis Bank Reserve Credit Card₹50,000 + taxesNil
Axis Bank Magnus Credit Card ₹12,500 + taxesNil
IndusInd Bank Legend Credit Card₹9,999 + taxesNil

Best Credit Card for Cash Withdrawal in India

यहाँ निचे आपको कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताया गया हैं जिनकी cash advance fee काफी कम हैं या Nil हैं। वैसे ये सभी क्रेडिट कार्ड premium या super premium होते है जिनकी फीस कई लोगों के लिए काफी ज्यादा हो सकती हैं।

1. IDFC FIRST Millennia Credit Card

IDFC FIRST Millennia Credit Card
  • Card Name: IDFC FIRST Millennia Credit Card
  • Issuer: IDFC FIRST Bank
  • Network: VISA
  • Type of Card: Premium

IDFC FIRST Millennia Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर शॉपिंग क्रेडिट कार्ड हैं जो कई केटेगरी में शानदार reward points ऑफर करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप कैश निकालते हो तो आपसे 48 दिनों तक कोई चार्ज नहीं लिया जाता हैं। आपसे सिर्फ ₹199 की cash advance fee चार्ज की जाती हैं।

इस कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको ₹500 का gift voucher मिलता हैं। इसके अलावा online शॉपिंग पर 6X reward points और offline शॉपिंग पर 3X reward points मिलते हैं। सके अलावा birthday पर खर्च करने पर आपो 10X reward points मिलते हैं। सबसे अच्छी बात ये हैं की आपको ये रिवॉर्ड पॉइंट्स कभी भी expire नहीं होते हैं।

Paytm से मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 25% discount मिलता है। अगर ट्रेवल बेनिफिट्स की बात करें तो आपको 1 quarter में 4 domestic lounge visits की सुविधा मिलती हैं। पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 15% discount भी मिल जाता हैं।

IDFC FIRST Millennia Credit Card Benefits & Features

1. Welcome Benefits

  • वेलकम गिफ्ट के तौर पर कार्डहोल्डर को ₹500 का gift voucher मिलता हैं। इसके लिए आपको कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर ₹15,000 खर्च करने होंगे।
  • इसके अलावा EMI के पहले transaction पर आपको 5% cashback भी मिलता हैं।

2. Reward Points

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न केटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं:

Spend CategoryReward Points
Online shopping (₹20,000 एक महीने में खर्च करने पर)6X reward points
Offline shopping (₹20,000 एक महीने में खर्च करने पर)3X reward points
Birthday (₹20,000 से ज्यादा खर्च करने पर)10X reward points
Utility & Insurance1 reward point

3. Travel Benefits

  • कार्डहोल्डर को एक साल में 4 railway lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • इससे आप रेलवे लाउन्ज में आराम से बैठकर फ्री wi-fi और खाने पिने का आनंद ले सकते हैं।

4. Movie Benefits

  • Paytm app से मूवी टिकट्स बुक करने पर 25% तक का disccount मिलता हैं।
  • आपको अधिकतम ₹100 तक का discount मिलता हैं।

5. Dining/Health Benefits

  • IDFC बैंक के ₹1500 से भी ज्यादा रेस्टोरेंट पर आपको dining के बिलों पर 20% तक का discount मिलता हैं।
  • 3000 से भी ज्यादा Health & Wellness outlets पर 15% तक का discount मिलता हैं।

6. Insurance Benefits

CategorySpend Category
Personal Accident Cover₹2 लाख
Lost Card Liability Cover₹25,000

IDFC FIRST Millennia Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate0.75% to 3.5% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%
Cash Advance Fee₹199
Late Payment Charges15% of the due amount

IDFC FIRST Millennia Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
  • रेलवे लाउन्ज विजिट की सुविधा मिल जाती हैं।
  • मूवी टिकेट्स और डाइनिंग पर काफी अच्छा discount मिलता हैं।
  • Online और offline शॉपिंग पर 6X और 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

Cons:

  • एयरपोर्ट लाउन्ज विजिट की सुविधा नहीं मिलती हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ता हैं।

2. Yes Private Prime Credit Card

Yes Private Prime Credit Card
  • Card Name: Yes Private Prime Credit Card
  • Issuer: Yes Bank
  • Network: Mastercard
  • Type of Card: Super Premium

Yes Bank Private Prime Credit Card एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको Yes बैंक से invitation मिलने के बाद ही मिल सकता हैं। एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होने की वजह से इस क्रेडिट कार्ड की cash advance fee भी Nil हैं।

ये क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर को प्रीमियम केटेगरी के लाभ ऑफर करता हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको unlimited domestic और international airport लाउन्ज विजिट की सुविधा मिल जाती हैं।

कार्डहोल्डर्स को domestic spend पर 2% cashback और इंटरनेशनल खर्च करने पर 3% cashback मिलता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ golf, dining और movies जैसे प्रीमियम बेनिफिट भी मिल जाते हैं।

Yes Private Prime Credit Card Benefits & Features

1. Welcome Benefits

  • वेलकम गिफ्ट के तौर पर कार्डहोल्डर को 25000 reward pioints मिलते हैं।

2. Reward Points

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न reward points का लाभ मिलता हैं:

Spend CategoryReward Points
International spend24 RPs/₹200
Domestic spend16 RPs/₹200

3. Cashback Benefits

  • International खर्च करने पर आपको 3% कैशबैक का लाभ मिलता हैं।
  • Domestic खर्च करने पर आपको 2% कैशबैक मिलता हैं।

4. Travel/Airport Lounge Benefits

  • कार्डहोल्डर को Lounge Key Membership मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर को unlimited international airport लाउन्ज विजिट की सुविधा मिलती है। ये लाभ add-on कार्डहोल्डर को भी मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर को unlmited domestic airport Lounge विजिट की सुविधा भी मिलती हैं।
  • VIP meet और greet की सुविधा भी कार्डहोल्डर को मिलती हैं।
  • Cruise बुक करने पर आपको $75 तक की सेविंग कर सकते हो।
  • कार रेंटल पर भी आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिलता हैं।
  • Vacation यानी की छुट्टियों के पैकेज पर भी काफी अच्छा discount मिलता हैं।
  • Oberoi hotels और resorts का आपको gift voucher मिलता हैं।

5. Golf Benefits

  • कार्डहोल्डर को एक साल में 12 कम्प्लीमेंटरी green fees rounds की सुविधा मिलती हैं।
  • Guest को एक साल में 4 कम्प्लीमेंटरी green fee की सुविधा मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर को एक साल में 4 कम्प्लीमेंटरी golf lessons की सुविधा मिलती हैं।

6. Movie Benefits

  • BookMyShow से एक मूवी टिकट बुक करने पर एक टिकट फ्री मिलता है। एक महीने में अधिकतम आपको 4 मूवी टिकट्स मिल सकते है।
  • इसके BookMyShow से मूवी टिकट्स पर 50% discount भी मिलता हैं।

7. Insurance Benefits

CategoryInsurance amount
Personal air accident₹5 करोड़
Overseas Hospitals₹1 करोड़
Credit Shield cover₹15 लाख

8. Other Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee मात्र 1.75% हैं।
  • Cash withdrawal करने पर आपसे कोई फीस चार्ज नहीं की जाती हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशन पर आपको 1% fuel surharge waiver का लाभ मिलता है।

Yes Private Prime Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹20,000 + taxes
Annual Fee₹10,000 + taxes
Interest Rate 2.99% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.75%
Cash Withdrawal FeeNil
Late Payment Charges Nil

Yes Private Prime Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • Cash withdrawal fee नहीं चार्ज की जाती हैं।
  • Unlimited international और domestic airport लाउन्ज विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • काफी अच्छे गोल्फ बेनिफिट्स मिलते हैं।
  • मूवी टिकट्स पर डिस्काउंट मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर को insurance केटेगरी में लाभ मिलते हैं।

Cons:

  • ये क्रेडिट कार्ड हर किसी के लिए नहीं हैं।
  • डिपार्टमेंटल और ग्रोसरी स्टोर जैसी केटेगरी में आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलते हैं।

3. Axis Bank Reserve Credit Card

Axis Bank Reserve Credit Card
  • Card Name: Axis Bank Reserve Credit Card
  • Issuer: Axis Bank
  • Network: VISA/Mastercard
  • Type of Card: Super Premium

Axis Bank Reserve Credit Card, Axis बैंक का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर को travel, shopping, hotel bookings और golf जैसी केटेगरी में काफी अच्छे बेनिफिट्स प्रदान करता हैं।

Cash withdraw करने के लिए भी ये एक बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं क्योंकि आपसे कैश निकालने पर किसी भी प्रकार की फीस चार्ज नहीं की जाती हैं। इसके अलावा एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होने के नाते आपको unlimited international और domestic lounge visit की सुविधा मिल जाती हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Club ITC Culinaire और Accorplus जैसी प्रीमियम मेम्बरशिप मिल जाती हैं जो आपको डाइनिंग और होटल पर काफी अच्छे लाभ ऑफर करते हैं।

Axis Bank Reserve Credit Card Benefits & Features

1. Welcome Benefits

  • Welcome gift के तौर पर कार्डहोल्डर को 50,000 Edge Reward Points मिलते हैं।
  • ये रिवॉर्ड पॉइंट्स मेम्बरशिप फीस का भुगतान करने पर हर साल आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं।

2. Reward Points

Spend CategoryRewards/EDGE PointsReward Rate
Everywhere (कहीं भी खर्च करने पर)15 EDGE Reward Points/₹2001.5%
International spends2X EDGE Reward Points3%

Reward Redemption:

  • Edge Reward Points को आप 5:2 के ratio में Edge Miles में रिडीम कर सकते हैं।
  • 1 Edge Reward Points = ₹0.20

3. Travel Benefits

  • Airport Lounge Benefits: इस कार्ड के साथ आपको unlimited domestic और international Lounge visits की सुविधा मिलती हैं।
  • Luxury Airport Pickup: आपको एक साल में 4 complimentary airport pickup और drop की सुविधा मिलती हैं। ये सर्विस आपको www.extraordinaryweekends.com के द्वारा दी उपलब्ध कराई जाती हैं।
  • Airport Concierge Service: आपको एयरपोर्ट पर एक साल में 8 VIP assistance services की सुविधा मिलती हैं जिसमें immigration, security check और porter जैसी सर्विसेज शामिल हैं।
  • Club ITC Culinaire Membership: कार्डहोल्डर को कम्प्लीमेंटरी ITC Culinaire Membership मिलती हैं जिसमें आपको night stay, रूम्स पर 50% discount, खाने और पिने के सामानों पर 25% discount मिलता हैं।

4. Movies & Dining Benefits

  • Movie tickets: BookMyShow से 1 मूवी टिकट बुक करने पर आपको 1 टिकट फ्री मिलता हैं। आपको मूवी टिकट पर अधिकतम ₹500 का लाभ और non-movie ticket पर ₹1000 का लाभ मिलता हैं।
  • EazyDiner Prime Membership: इस मेम्बरशिप के जरिये आपको भारत के प्रीमियम रेस्टोरेंट पर 25% का discount मिलता हैं।
  • Dining Delight Program: इस प्रोग्राम के जरिये आपको Axis Bank के पार्टनर रेस्टोरेंट पर 20% तक का डिस्काउंट मिलता हैं।

5. Health & Wellness Benefits

  • Welji Offers: Welji के जरिये आपको हेल्थ और वैलनेस पर 25% discount और information session की सुविधा मिलती हैं।
  • Health Packages and Pathology Tests: इस क्रेडिट कार्ड के जरिये आपको Dr. Pathlabs और Metropolis के पैकेजेस पर डिस्काउंट मिलता हैं।
  • Global Medical Assistance: इस क्रेडिट कार्ड से आपको भारत और विदेश में global medical assistance की सुविधा मिलती हैं।

6.. Insurance Benefits

CategoryCoverage Amount
Purchase ProtectionUp to ₹2 Lakh
Loss/Delay in Baggage & Personal DocumentsUSD 500
Credit Shield₹5 Lakh
Lost card liability₹450 Lakh

7. Fuel Surcharge Waiver

  • सभी फ्यूल स्टेशन पर ₹400 से ₹4000 के लेनदेन पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।

Axis Bank Reserve Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹50,000 + taxes
Annual Fee₹50,000 + taxes
Interest Rate3% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.5% of transaction amount
Cash Advance FeeNil
Late Payment Charges₹500 से कम: Nil
₹501 से ₹5,000: ₹500
₹5001 से ₹10,000: ₹750
₹10,000 से ज्यादा: ₹1,200

Axis Bank Reserve Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • Hotel memberships मिलती हैं जिसमें आपको शानदार ऑफर्स मिलते हैं।
  • Unlimited domestic और international लाउन्ज विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • पार्टनर रेस्टोरेंट पर 20% का discount मिलता हैं।
  • BookMyShow पर फ्री मूवी टिकट्स मिलते हैं।कार्डहोल्डर को luxury airport transfer की सुविधा मिलती हैं।
  • शानदार golf games से सम्बंधित लाभ मिलते हैं।

Cons:

  • इस कार्ड की annual fee काफी ज्यादा हैं।
  • इस कार्ड की रिवॉर्ड रेट कम हैं।

4. Axis Bank Magnus Credit Card

Axis Bank Magnus Credit Card
  • Card Name: Axis Bank Magnus Credit Card
  • Issuer: Axis Bank
  • Network: VISA/Mastercard
  • Type of Card: Super Premium

Axis Bank Magnus Credit Card भारत में मौजूद सबसे बेस्ट सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्डों में से एक हैं। ये क्रेडिट कार्ड सुपर प्रीमियम केटेगरी में सबसे अच्छे लाभ ऑफर करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको वेलकम गिफ्ट के तौर पर ₹12500 का Lux, Yatra या postcard का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड से भी अगर आप cash withdraw करते हो तो आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता हैं। इसके अलावा आपको unlimited domestic और international lounge visit की सुविधा मिलती हैं। वहीं आपको airport पर एक साल में 8 meet & greet service की सुविधा भी मिलती हैं।

BookMyShow से 1 ticket बुक करने पर दूसरे ticket पर आपको ₹500 तक का discount मिलता हैं। वहीं पार्टनर restaurant में dining के बिलों पर आपको 20% discount मिलता हैं।

Axis Bank Magnus Credit Card Benefits & Features

1. Welcome Benefits

  • Welcome gift के तौर पर आप Luxe gift card, Postcard hotels या Yatra gift voucher मिलता हैं।
  • इन सभी vouchers की कीमत ₹12,500 होती हैं।

2. Reward Points

Spend CategoryEDGE Reward Points
All purchases (₹1.50 लाख खर्च करने तक)12 EDGE Reward Points/₹200
All purchases (₹1.50 लाख से ज्यादा खर्च करने पर)35 EDGE Reward Pints/₹200
Travel EDGE5X Reward Points
Travel Partners2 partner miles

3. Travel Benefits

  • कार्डहोल्डर को Priority Pass membership मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर को unlimited airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर को unlimited international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर को एयरपोर्ट पर 8 complimentary end-to-end meet और assist services का फायदा मिलता हैं।

4. Movie & Dining Benefits

  • Movie benefits: BookMyShow से एक movie या non-movie टिकट बुक करने पर दूसरे टिकट पर आपको ₹500 का discount मिलता हैं।
  • Dining Benefits: बैंक के पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 40% तक का discount मिलता हैं।
  • Extraordinary weekends के जरिये भी आपको काफी अच्छे प्रीमियम लाभ मिलते हैं।

5. Health & Wellness Benefits

  • Preventive Healthcare: इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको कुछ ख़ास health package मिलते हैं जिसमें SRL diagnostics, Dr. Lal PathLab और Metropolis जैसे सेंटर्स शामिल हैं।

6. Insurance Benefits

CategoryInsurance Amount
Credit Shield₹5 लाख
Loss/Delay in baggageUS $500
Credit Liabilitycredit limit

7. Additional Benefits

  • Annual Fee Waiver: अगर आप एक साल में ₹25 लाख खर्च कर देते हो तो इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं।
  • Fuel Surcharge Waiver: सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर को 24*7 concierge service की सुविधा मिलती हैं।

Axis Bank Magnus Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹12,500 + taxes
Annual Fee₹12,500 + taxes
Interest Rate3% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee2%
Cash Advance ChargesNil
Late Payment Charges₹500 तक: Nil
₹501 से ₹5000 तक: ₹500
₹5001 से ₹10000: ₹750
₹10000 से ज्यादा: ₹1200

Axis Bank Magnus Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • Cash withdrawal charges नहीं हैं।
  • कार्डहोल्डर को unlimited domestic और international lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • मूवीज और डाइनिंग पर भी काफी अच्छे बेनिफिट्स मिलते हैं।
  • कई केटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

Cons:

  • गोल्फ गेम्स के लाभ नहीं मिलते हैं।
  • Annual fee waiver काफी ज्यादा हैं।
  • ये कार्ड लेने के लिए आपकी annual income काफी ज्यादा होनी चाहिए।
  • इसका Burgundy Magnus क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको TRV को मैनेज करना पड़ता हैं।

5. IndusInd Bank Legend Credit Card

IndusInd Bank Legend Credit Card
  • Card Name: IndusInd Bank Legend Credit Card
  • Issuer: IndusInd Bank
  • Network: VISA/Mastercard
  • Type of Card: Premium

IndusInd Bank Legend Credit Card एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जो high income वाले लोगों को टारगेट करके बनाया हैं। इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस ₹9,999 + taxes हैं लेकिन इसकी वार्षिक फीस Nil हैं।

इस क्रेडिट कार्ड से भी cash withdraw करने पर आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता हैं। इसके अलावा वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको Oberoi hotels और Lux Gift card के vouchers मिल जाते हैं। अगर reward points की बात करें तो हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 2 rewards points मिलते हैं।

इसके अलावा कार्डहोल्डर्स को Priority Pass membership भी मिलती हैं जिसके जरिये कार्डहोल्डर्स एक साल में 8 domestic lounge visits कर सकते हैं। एक premium credit card होने के नाते आपको cardholders को golf sessions का लाभ भी मिल जाता हैं।

IndusInd Bank Legend Credit Card Benefits & Features

1. Welcome Benefits

  • Welcome benefit के रूप में कार्डहोल्डर्स को Oberoi hotels, Luxe, Montblanc, Post Card Hotels जैसे प्रीमियम ब्रांड्स के vouchers मिलते हैं।

2. Reward Points Benefits

Spend CategoryReward Points
Weekday spends1 RP/₹100
Weekends spend2 RP/₹100

Note: रिवॉर्ड पॉइंट्स को IndusMoments, InterMiles, Vistara और Cash credit आदि में रिडीम कर सकते हो।

3. Travel/Airport Lounge Benefits

  • कार्डहोल्डर को Priority Pass Membership मिलती हैं।
  • इसके जरिये कार्डहोल्डर को एक साल में 8 international और 8 domestic lounge visits की सुविधा मिलती हैं।

4. Movie Benefits

  • BookMyShow से 1 मूवी टिकट बुक करने पर आपको 1 टिकट फ्री मिलता है।
  • एक महीने में आप अधिकतम 3 free tickets प्राप्त कर सकते हो।
  • टिकट की कीमत ₹200 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

5. Milestone Benefits

  • एक साल में अगर आप 6 लाख से ज्यादा खर्च कर देते हो तो आपको 4000 bonus reward points मिलते हैं।
  • ये ऑफर primary और add-on कार्डहोल्डर दोनों को मिलता हैं।

6. Dining Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको food & beverages पर ₹50 का अतिरिक्त off मिलता हैं।

7. Other Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee मात्र 1.8% हैं।
  • सभी fuel स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को ₹25 लाख का air accidental cover भी मिलता हैं।

IndusInd Bank Legend Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹9,999 + taxes
Annual FeeNil
Interest Rate3.83% per month | 46% per year
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.8%
Cash Advance Fee 2.5% of transaction amount
Late payment charges ₹0 से ₹100 तक = Nil
₹101 से ₹500 तक = ₹100
₹501 से ₹1000 तक = ₹350
₹1001 से ₹10,000 तक = ₹550
₹10,001 से ₹25,000 तक की राशि के लिए – ₹800
₹25001 से 50000 तक – ₹1,100
50000 से ज्यादा – ₹1300

IndusInd Bank Legend Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • ये क्रेडिट कार्ड कई बार आपको lifetime free मिल जाता हैं।
  • कार्डहोल्डर को Priority Pass membership मिलती हैं।
  • हर साल lounge visits की सुविधा मिलती हैं।

Cons:

  • Dining पर कुछ ख़ास लाभ नहीं मिलते हैं।
  • हर महीन में कार्डहोल्डर को केवल 1 BOGO offer मिलता हैं।

Credit Card Cash Withdrawal Pros & Cons – फायदे और नुकसान

वैसे क्रेडिट कार्ड से पैसे आपको सिर्फ इमरजेंसी की स्थिति में ही निकालने चाहिए। इसलिए कैश निकालने से पहले आप इसके फायदे और नुकसान के बारे में जरूर जान ले:

Pros

  • किसी भी प्रकार के documents और बैंक से approval की जरुरत नहीं पड़ती हैं।
  • आप कभी भी ATM से पैसा निकाल सकते हो।
  • आपको क्रेडिट लिमिट के अनुसार पैसा निकालने की सुविधा मिलती हैं।

Cons

  • पूरा पेमेंट नहीं करने तक आपसे interest rate चार्ज की जाती हैं।
  • हर ट्रांसैक्शन पर आपसे cash advance fees चार्ज की जाती है।

How to Withdraw Cash From Credit Card – क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले?

एक क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना बिल्कुल वैसा ही हैं जैसा आप एक डेबिट कार्ड से कैश निकालते हैं। आप अपनी नजदीकी ATM पर जाकर कैश निकाल सकते है। वैसे आप किसी भी बैंक के ATM से कैश निकाल सकते हैं। इसके लिए बैंक आपसे cash advance fee चार्ज करते हैं।

किसी भी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पहले आप बैंक और क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तों के बारे में जरूर जान ले, क्योंकि बैंकों के चार्जेज अलग-अलग होते हैं। इसके अलावा आप अपनी मौजूदा cash limit के बारे में भी जरूर पता करें।

Effect of Cash Advance on Credit Score – कैश निकालने से क्रेडिट स्कोर पर क्या प्रभाव पड़ता हैं?

क्रेडिट कार्ड से कैश निकलने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई फरक नहीं पड़ता क्योंकि बैंक क्रेडिट एजेंसियों को अलग से Cash advance के बारे में अलग से जानकारी नहीं देते हैं। केवल आपके due amount की जानकारी दी जाती हैं।

हालांकि, अगर आप समय पर अपने minimum due amount का भुगतान नहीं करते हैं तो इसका क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता हैं। ऐसे में अगर आप समय पर due amount का भुगतान करते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ता हैं।

FAQs:

Which are the best credit card for cash withdrawal?

best credit card for withdrawing cash

1. IDFC FIRST Millennia Credit Card
2. Yes Private Prime Credit Card
3. Axis Bank Reserve Credit Card
4. Axis Bank Magnus Credit Card
5. IndusInd Bank Legend Credit Card

क्या क्रेडिट कार्ड से कैश निकाला जा सकता हैं?

best credit card for withdrawing cash

हाँ, आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं और इस प्रोसेस को cash advance fee कहा जाता हैं। आप किसी भी ATM का उपयोग करके क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं। लेकिन इस बात का ख़ास ध्यान रखे की कैश निकालने के बाद आपको भरी भरकम चार्जेज का भुगतान भी करना होता हैं।

What is Credit Card Cash Withdrawal?

best credit card for withdrawing cash

Credit Card cash withdrawal क्रेडिट कार्ड का एक ऐसा फीचर होता है जिसके जरिये आपको ATM से कैश निकालने की सुविधा मिलती हैं। आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं और उसे आसान EMI में चूका सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के क्या नुकसान हैं?

best credit card for withdrawing cash

अगर आप क्रेडिट्स कार्ड से कैश निकालते हो तो आपको इन नुकसानों का सामना करना पड़ता हैं:
– पूरा पेमेंट नहीं करने तक आपसे interest rate चार्ज की जाती हैं।
– हर ट्रांसैक्शन पर आपसे cash advance fees चार्ज की जाती है।

क्या क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना सही हैं?

best credit card for withdrawing cash

क्रेडिट कार्ड से कैश निकलना काफी तेज़ और आसान काम हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिए आपको कई तरह के चार्जेज का भुगतान करना पड़ता हैं। कैश निकालने के लिए बैंक आपसे interest rate और cash advance fee चार्ज करते हैं।

Leave a Comment