9 Best Credit Card in India with No Annual Fee – Lifetime Free Credit Cards

Best Credit Card in India with No Annual Fee: एक lifetime free credit card वो कार्ड होता की हैं जिसकी कोई भी joining और annual fee नहीं होती हैं. ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए सबसे बेस्ट होते है जो पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं या जो beginner हैं.

Lifetime free Credit cards एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड होते हैं जो कार्डहोल्डर्स को बेसिक बेनिफिट्स देते हैं, लेकिन कुछ पॉपुलर कार्ड्स काफी अच्छी वैल्यू प्रदान करते हैं.

कई लोग best credit cards in India with no annual fee लेना पसंद करते हैं, क्योंकि कई लोगों के लिए joining fee और annual fee देना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं. इसलिए वो lifetime free credit card की तरफ जाते हैं.

हमने इस पोस्ट में best lifetime free credit cards की लिस्ट तैयार की हैं, साथ ही इसके फीचर्स और बेनिफिट्स की भी पूरी जानकारी दी हैं.

Best Lifetime Free Credit Card in India 2023

अगर आप एक lifetime free credit card लेते हैं तो आपसे उस क्रेडिट कार्ड की annual fee चार्ज नहीं की जाती हैं. अब सभी बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं ने कम से कम एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लॉंच कर रखा हैं.

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेने से कार्डहोल्डर पर annual fee का बोझ नहीं रहता हैं और वो आसानी से इस तरह के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल का सकता हैं.

चलिए, अब भारत में मौजूद best credit cards in India with no annual fee के बारे में जानते हैं.

List of Best Credit Card in India with No Annual Fee

Credit CardAnnual FeeBest Feature
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card NilPrime customers को अमेज़न पर शॉपिंग करने पर 5% cashback मिलता हैं.
IDFC FIRST Select Credit CardNil₹25,000 से ज्यादा की खरीदारी के बाद हर बार ₹125 खर्च करने पर 10X reward points मिलते हैं.
IDFC FIRST Classic Credit Card Nil₹20,000 से ऊपर की खरीदारी के बाद हर ₹150 खर्च करने पर 10X reward points मिलते हैं.
AU Bank LIT Credit CardNilTravel, dining, grocery, electronics जैसी केटेगरी में शॉपिंग करने पर 5% cashback मिलता हैं.
IDFC First Millennia Credit CardNilऑनलाइन शॉपिंग करने पर 6X reward points और offline shopping पर 3X reward points मिलते हैं.
HSBC Visa Platinum Credit CardNilWelcome gift के तौर पर ₹500 का Amazon Gift Voucher, Swigy voucher, 3 complimentary lounge access या meal vouchers मिलते हैं.
ICICI Bank Platinum Chip Credit Card Nilफ्यूल के अलावा सभी केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर 2 reward points मिलता हैं.
HDFC Shoppers Stop Credit Card NilShoppers stop पर ₹150 खर्च करने पर आपको 6 first citizen Points मिलते हैं.
Axis Bank Insta Easy Credit Card Nilइस क्रेडिट कार्ड से ₹200 खर्च करने पर आपको 6 reward points मिलते हैं.

Details of Best Lifetime Free Credit Card in India 2023

वैसे मार्केट में बहुत सारे लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड्स मौजूद हैं और इनमें से किसी के क्रेडिट कार्ड को चुनना काफी मुश्किल होता हैं. क्योंकि कई क्रेडिट कार्ड सिर्फ कुछ limited टाइम के लिए ही लाइफटाइम फ्री होते हैं, जबकि कुछ क्रेडिट कार्ड हमेशा के लिए लाइफटाइम फ्री होते हैं. चलिए, सब सबसे best lifetime free credit cards के बारे में जानते हैं.

1. Amazon Pay ICICI Bank Credit Card

  • Best for: Amazon Shopping
  • Best Lifetime Free Credit Card
Amazon Pay ICICI Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: 3 महीने की Prime membership और ₹1500 के welcome benefits

Amazon Pay ICICI Credit Card मार्केट में मौजूद सबसे बेस्ट lifetime free Credit Card हैं. अगर आपके पास Amazon Prime Membership हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड हैं.

Prime customers को इस क्रेडिट कार्ड से अमेज़न पर शॉपिंग करने पर 5% cashback मिलता हैं, वहीं non-prime customers को 3% cashback मिलता हैं.

इन बेनिफिट्स के अलावा कार्डहोल्डर को amazon Pay पर 2% cashback और insurance, dining और travel पर 1% cashback मिलता है. इस क्रेडिट कार्ड से कैशबैक Amazon Pay Balance के रूप में क्रेडिट हो जाता हैं, जिसका उपयोग आप बाद में शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं.

Amazon Pay ICICI Credit Card Key Benefits & Features

  • Prime customers को अमेज़न पर शॉपिंग करने पर 5% cashback मिलता हैं.
  • Non-prime customers को अमेज़न पर शॉपिंग करने पर 3% cashback मिलता हैं.
  • Amazon Pay के पार्टनर पर 2% cashback मिलता हैं.
  • बाकि सभी केटेगरी में खर्च करने पर 1% cashback मिलता हैं.
  • पार्टनर रेस्टोरेंट पर 15% डिस्काउंट मिलता हैं.
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

Amazon Pay ICICI Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.5% – 3.8% per month
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%

Read: Best Credit Card for Online Shopping in India

2. IDFC FIRST Select Credit Card

  • Best for: Travel, Shopping
  • Best credit card with no annual fee and lounge access
IDFC FIRST Select Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: वेलकम बेनिफिट्स के तौर पर 500 का gift voucher और EMI के ट्रांसैक्शन पर 5% cashback मिलता हैं.

IDFC First Select Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को कई केटेगरी में लाभ प्रदान करता है. यह क्रेडिट कार्ड उनके लिए बेस्ट हैं जो ज्यादा खर्च करते हैं.

वेलकम बेनिफिट के तौर पर कार्डहोल्डर्स को ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं. इसके अलावा EMI के ट्रांसैक्शन पर आपको 5% cashback मिलता हैं. अगर रिवॉर्ड पॉइंट्स की बात करें तो ₹125 खर्च करने पर आपको 10X reward points मिलते हैं. इसके अलावा online और offline खर्च करने पर 6X और 3X reward points मिलते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 4 domestic lounge visits per quarter के साथ 4 railway lounge की सुविधा भी मिलती हैं. इसके अलावा कार्डहोल्डर को ₹1 crore का air accidental cover भी मिलता हैं.

IDFC FIRST Select Credit Card Key Benefits & Features

  • वेलकम बेनिफिट्स के तौर पर ₹500 का gift voucher और EMI के ट्रांसैक्शन पर 5% cashback मिलता हैं.
  • ₹25,000 से ज्यादा की खरीदारी के बाद हर बार ₹125 खर्च करने पर 10X reward points मिलते हैं.
  • Birthday पर हर बार ₹125 खर्च करने पर 10X reward points मिलते हैं.
  • ऑनलाइन शॉपिंग पर ₹125 खर्च करने पर 6X reward points मिलते हैं.
  • ऑफलाइन शॉपिंग पर 3X reward points मिलते हैं.
  • Per quarter 4 domestic lounge visit की सुविधा मिलती हैं.
  • Per quarter 4 railway lounge विजिट की भी सुविधा मिलती हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को ₹1 करोड़ का air acidental cover भी मिलता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

IDFC FIRST Select Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.5% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup fee1.99%

3. IDFC FIRST Classic Credit Card

  • Best for: Travel
  • Best credit card with no annual fee and lounge access
IDFC FIRST Classic Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: वेलकम बेनिफिट्स के तौर पर ₹500 का gift voucher और EMI के ट्रांसैक्शन पर 5% cashback मिलता हैं.

IDFC First Classic Credit Card भी एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं जो वेलकम बेनिफिट के तौर पर आपको ₹500 का गिफ्ट वाउचर और EMI ट्रांसैक्शन पर 5% cashback प्रदान करता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ भी आपको ₹20,000 से ज्यादा की खरीदारी पर 10X reward points, ऑनलाइन शॉपिंग पर 6X rewards points और ऑफलाइन शॉपिंग पर 3X reward points मिलते है. कार्डहोल्डर्स को 1 quarter में 4 complimentary railway lounge visits का लाभ मिलता हैं.

पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% discount मिलता हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.

IDFC FIRST Classic Credit Card Key Features & Benefits

  • वेलकम बेनिफिट के तौर पर ₹500 का gift voucher और EMI ट्रांसैक्शन पर 5% कैशबैक मिलता है.
  • ₹20,000 से ऊपर की खरीदारी के बाद हर ₹150 खर्च करने पर 10X reward points मिलते हैं.
  • ऑनलाइन शॉपिंग पर हर बार ₹150 खर्च करने पर 6X reward points मिलते हैं.
  • ऑफलाइन शॉपिंग पर हर बार ₹150 खर्च करने पर 3X reward points मिलते हैं.
  • Paytm app से मूवी टिकट्स बुक करने पर 25% discount मिलता हैं.
  • 1 quarter में 4 railway lounge visit का फायदा मिलता हैं.
  • Health & Wellness outlets पर आपको 15% discount मिलता हैं.

IDFC FIRST Classic Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.5% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read: 7 Best Credit Cards for Movie Tickets

4. AU Bank LIT Credit Card

  • Best for: Travel, Shopping, Dining, Movies
AU Bank LIT Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: N/A

AU Bank LIT Credit Card भारत का पहला customizable क्रेडिट कार्ड हैं, यानी आप इस क्रेडिट कार्ड के फीचर्स और बेनिफिट्स को अपनी जरुरत के हिसाब से चुन सकते हो. Dining, travel और shopping के लिए अलग-अलग क्रेडिट कार्ड लेने के बजाय आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं.

AU Bank का ये क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर को कई केटेगरी में शानदार लाभ देता हैं. इस क्रेडिट कार्ड से domestic और international retail लेनदेन करने पर आपको 10X और 5X reward points मिलते हैं. इसके अलावा कार्डहोल्डर्स को 3 महीने के लिए Zee5 की मेम्बरशिप मिलती हैं.

अगर travel benefits की बात करें तो कार्डहोल्डर्स को 1 quarter में 4 domestic lounge visits की सुविधा मिलती हैं. इसके अलावा शॉपिंग पर ₹100 खर्च करने पर 1 reward point के साथ आपको 5% cashback भी मिलता हैं.

AU Bank LIT Credit Card Key Benefits & Features

  • यह भारत का पहला क्रेडिट कार्ड हैं जिसे आप customize कर सकते हो.
  • 3 महीने के लिए Zee5, Amazon Prime और Cult.fit की फ्री मेम्बरशिप मिलती हैं.
  • Travel, dining, grocery, electronics जैसी केटेगरी में शॉपिंग करने पर 5% cashback मिलता हैं.
  • Domestic retail लेनदेन पर 10X और international transaction पर 5X reward points मिलते हैं.
  • 1 quarter में 4 domestic lounge visits की सुविधा मिलती हैं.
  • Retail spend करने पर अतिरिक्त 2% cashback मिलता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को 1.5 लाख की lost card liability कवर भी मिलता हैं.

AU Bank LIT Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeesNil
Interest Rate3.49% per month
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Markup3.50%

5. IDFC First Millennia Credit Card

  • Best for: Shopping
IDFC First Millennia Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: वेलकम लाभ के तौर पर 500 का voucher और EMI के पहले ट्रांसैक्शन पर 5% cashback मिलता हैं.

अगर आप ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो IDFC FIRST Millennia Credit Card आपके लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड है. ये क्रेडिट कार्ड आपको शॉपिंग करने पर बहुत शानदार reward points प्रदान करता हैं.

वेलकम बेनिफिट के रूप में आपको ₹500 का gift voucher मिलता हैं. Online शॉपिंग करने पर 6X reward points और offline shoping करने पर 3X reward points मिलते हैं. इसके अलावा birthday पर खर्च करने पर आपो 10X reward points मिलते हैं. सबसे अच्छी बात ये हैं की आपको ये रिवॉर्ड पॉइंट्स कभी भी expire नहीं होते हैं.

Paytm से मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 25% discount मिलता है. अगर ट्रेवल बेनिफिट्स की बात करें तो आपको 1 quarter में 4 domestic lounge visits की सुविधा मिलती हैं. पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 15% discount भी मिल जाता हैं.

IDFC First Millennia Credit Card Key Benefits & Features

  • वेलकम लाभ के तौर पर ₹500 का voucher और EMI के पहले ट्रांसैक्शन पर 5% cashback मिलता हैं.
  • ₹20,000 से ऊपर की खरीदारी पर 10X reward points मिलते हैं.
  • ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 6X reward points और offline shopping पर 3X reward points मिलते हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड के reward points कभी भी expire नहीं होते हैं.
  • 1 quarter में 4 domestic lounge visits का लाभ मिलता हैं.
  • पार्टनर रेस्टोरेंट पर 20% discount मिलता हैं.
  • Health & Wellness outlets पर भी 15% discount मिलता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.
  • ₹2 लाख का personal accident cover मिलता हैं.

IDFC First Millennia Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.5% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read: Best Cashback Credit Cards in India

6. HSBC Visa Platinum Credit Card

  • Best for: Shopping
HSBC Visa Platinum Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: Welcome gift के तौर पर 500 का Amazon Gift Voucher, Swigy voucher, 3 complimentary lounge access या meal vouchers मिलते हैं.

HSBC Visa Platinum credit card ऐसे लोगों के लिए बेस्ट हैं जो शॉपिंग और ट्रेवल के लिए एक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं. ये भी एक lifetime free credit card हैं को आपको कई केटेगरी में शानदार लाभ प्रदान करता हैं.

वेलकम बेनिफिट के तौर पर आपको ₹500 का Amazon voucher और 3 domestic और international lounge visits का लाभ मिलता हैं. Reward Points की बात करें तो आपको हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 2 reward points और एक साल में ₹4 लाख का milestone प्राप्त करने पर 5X reward points मिलते हैं.

पार्टनर ब्रांड जैसे की BookMyShow से 1 टिकट बुक करने पर 1 टिकट फ्री मिलता हैं. इसके अलावा Tata CLiq पर आपको 10% discount मिलता हैं.

HSBC Visa Platinum Credit Card Key Benefits & Features

  • Welcome gift के तौर पर ₹500 का Amazon Gift Voucher, Swigy voucher, 3 complimentary lounge access या meal vouchers मिलते हैं.
  • कार्ड जारी होने के 90 दिनों के अंदर ₹10,000 का transaction पर 10% cashback मिलता हैं.
  • एक साल में 4 का milestone पूरा करने करने के बाद आपको हर खरीदारी पर 5X reward points मिलते हैं.
  • हर बार ₹150 खर्च करने पर 2 reward points मिलते हैं.
  • BookMyShow से 1 ticket बुक करने पर 1 ticket free मिलता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

HSBC Visa Platinum Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual fee Nil
Interest Rate 3.41% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

7. ICICI Bank Platinum Chip Credit Card

  • Best for: Dining
ICICI Bank Platinum Chip Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: N/A

ICICI Bank Platinum Chip Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं. यह एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड जो कार्डहोल्डर्स को कई केटेगरी में काफी अच्छे लाभ प्रदान करता हैं.

ICICI Bank के इस क्रेडिट कार्ड से हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 2 Reward Points मिलते हैं. इसके अलावा utility और insurance केटेगरी में आपको ₹100 खर्च करने पर 1 reward point मिलता हैं.

पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 15% discount मिलता हैं. इन बेनिफिट्स के अलावा आपको HPCL फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.

ICICI Bank Platinum Chip Credit Card Key Benefits & Features

  • फ्यूल के अलावा सभी केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर 2 reward points मिलता हैं.
  • Utility और insurance पर ₹100 खर्च करने पर 1 reward point मिलता हैं.
  • इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप कई केटेगरी में रिडीम कर सकते हो.
  • HPCL के फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.
  • 2500 से भी ज्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 15% discount मिलता हैं.

ICICI Bank Platinum Chip Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate 3.4% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read: Best Credit Card for Fuel in India

8. HDFC Shoppers Stop Credit Card

  • Best for: Shopping
HDFC Shoppers Stop Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: Complimentary shoppers stop की मेम्बरशिप और 500 का Gift voucher मिलता हैं जिसे आप Private Label Brands पर रिडीम कर सकते हो.

HDFC Shoppers Stop credit card एक बहुत ही बढ़िया लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं जो shoppers stop पर शॉपिंग करने वालों के लिए सबसे बढ़िया क्रेडिट कार्ड हैं. वेलकम बेनिफिट के तौर पर आपको ₹500 का Shoppers Stop Voucher मिलता हैं.

Shoppers Stop पर ₹150 खर्च करने पर आपको 6 First Citizen Points (1 FC point= 60 paise) मिलते हैं और बाकि केटेगरी में खर्च करने पर 2 reward points मिलते हैं. इसके अलावा एक साल में ₹2 लाख का माइलस्टोन प्राप्त करने पर आपको 2000 First Citizen Points भी मिलते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.

HDFC Shoppers Stop Credit Card Key Benefits & Features

  • Complimentary shoppers stop की मेम्बरशिप और ₹500 का Gift voucher मिलता हैं जिसे आप Private Label Brands पर रिडीम कर सकते हो.
  • Shoppers stop पर ₹150 खर्च करने पर आपको 6 first citizen Points मिलते हैं.
  • बाकी ब्रांड्स पर ₹150 खर्च करने पर 2 first citizen points मिलते हैं.
  • एक साल में ₹2 लाख खर्च करने पर 2000 first citizen points मिलते हैं.
  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

HDFC Shoppers Stop Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.6% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read: Best Free Credit Card in India

9. Axis Bank Insta Easy Credit Card

  • Best for: Shopping
  • Lifetime Free Credit Card Without Income Proof
Axis Bank Insta Easy Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: N/A

Axis Bank Insta Credit Card एक शानदार फ्री क्रेडिट कार्ड हैं जिसे आप FD के ऊपर ले सकते हैं. यह क्रेडिट कार्ड अक्सर शॉपिंग करने वालों के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं. इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कोई भी joining और annual fee नहीं देनी होती हैं.

इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की income proof की जरुरत नहीं हैं. Axis Bank में आपकी कम से कम ₹20,000 की FD होनी चाहिए, उसके बाद ये क्रेडिट कार्ड आपको मिल जायेगा.

Axis Bank Insta Easy Credit Card Key Benefits & Features

  • इस क्रेडिट कार्ड से ₹200 खर्च करने पर आपको 6 reward points मिलते हैं.
  • ₹200 international spend करने पर 12 reward points मिलते हैं.
  • सभी fuel स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.
  • पार्टनर रेस्टोरेंट्स पर 15% discount मिलता हैं.

Axis Bank Insta Easy Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate2.50% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

How We Select the Best Credit Cards in India with No Annual Fee

वैसे तो India में बहुत सारे lifetme free credit cards हैं लेकिन सभी क्रेडिट कार्ड्स बेस्ट नहीं हो सकते हैं, इसलिए इन क्रेडिट कार्ड्स को चुनने के लिए हमने कई factors को ध्यान में रखा हैं, जिसकी जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

  1. इन सभी क्रेडिट कार्ड्स को इनकी present value के हिसाब से सेलेक्ट किया गया हैं.
  2. लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड्स में किसी भी प्रकार के hidden charges नहीं होने चाहिए.
  3. क्रेडिट कार्ड्स के reward points को रिडीम करना आसान होना चाहिए.
  4. सभी क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फीचर्स, benefits और reward points को भी ध्यान में रखा गया हैं.

Benefits & Features of Lifetime Free Credit Cards

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड्स के साथ कई प्रकार के फीचर्स और बेनिफिट्स मिलते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड्स के लिए आपको कोई joining और annual fee देने की जरुरत नहीं होती हैं.
  • कुछ बढ़िया lifetime free credit cards कार्डहोल्डर्स को lounge visits के अलावा shoping, movie tickets और dining पर discount भी देते हैं.
  • कई क्रेडिट कार्ड्स के साथ वेलकम बेनिफिट रूप के रूप में आपको bonus reward points, vouchers, OTT subscriptions जैसे लाभ ही मिलते हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड्स के लिए eligibility criteria काफी low होता हैं.
  • कुछ क्रेडिट कार्ड्स को लेने के लिए income proof की जरुरत नहीं पड़ती हैं.

Lifetime Free Credit Cards Eligibility Criteria

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड्स के आवेदन के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक या NRI या NRI हो सकता हैं.
  • आवेदक की उम्र 23 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक salaried या self employed होना चाहिए.
  • आवेदक की सालाना इनकम कम से कम 3 लाख होनी चाहिए.

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

How to Apply for the Best Credit Cards in India with No Annual Fee?

इन क्रेडिट कार्ड्स के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • Step 1: सबसे पहले आप उस क्रेडिट कार्ड को चुने जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
  • Step 2: अब आप उस bank की official website पर चले जाएँ.
  • Step 3: अब credit cards के सेक्शन में जाकर credit card को चुन ले.
  • Step 4: अब आपके सामने क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल्स आ जाएँगी.
  • Step 5: इसके बाद आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
  • Step 6: अब आपको कुछ जानकारी भरके कुछ दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा.
  • Step 7: इसके बाद आपको फॉर्म submit कर देना हैं.
  • Step 8: इसके बाद आपका आवेदन हो जायेगा.

In Conclusion

ये उन सभी lifetime free credit card की लिस्ट हैं जो अभी भारत में सबसे बेस्ट है. इन क्रेडिट कार्ड की कोई joining और annual fee नहीं होती हैं. इसके अलावा इन क्रेडिट कॉड्स का eligibility criteria भी काफी कम होता हैं.

Lifetime free credit cards एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड्स होते हैं जो आपको क्रेडिट हिस्ट्री की शुरुआत करने के साथ-साथ आपको कई केटेगरी में शानदार बेनिफिट्स प्रदान करते हैं.

FAQs:

Which are the Best credit cards in India with no annual fee?

best credit card in india with no annual fee

1. Amazon Pay ICICI Credit Card
2. IDFC FIRST Select Credit card
3. IDFC FIRST Classic Credit Card
4. AU Bank LIT Credit card
5. IDFC First Millennia Credit card
6. HSBC Visa Platinum Credit card
7. ICICI Bank Platinum Chip Credit Card

Which is the best credit cards in India with no annual fee and lounge access?

IDFC FIRST Select Credit Card

IDFC First Select Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को कई केटेगरी में लाभ प्रदान करता है. यह क्रेडिट कार्ड उनके लिए बेस्ट हैं जो ज्यादा खर्च करते हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 4 domestic lounge visits per quarter के साथ 4 railway lounge की सुविधा भी मिलती हैं. इसके अलावा कार्डहोल्डर को ₹1 crore का air accidental cover भी मिलता हैं.

Best credit card in India 2023 with no annual fee कोनसा हैं?

Amazon Pay ICICI Credit Card

Amazon Pay ICICI Credit Card मार्केट में मौजूद सबसे बेस्ट lifetime free Credit Card हैं. अगर आपके पास Amazon Prime Membership हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड हैं. Prime customers को इस क्रेडिट कार्ड से अमेज़न पर शॉपिंग करने पर 5% cashback मिलता हैं, वहीं non-prime customers को 3% cashback मिलता हैं।

Which Credit Card has no annual fee in 2023?

best credit card in india with no annual fee

1. Amazon Pay ICICI Bank Credit Card
2. IDFC FIRST Select Credit card
3. IDFC FIRST Classic Credit Card
4. AU Bank LIT Credit card
5. IDFC First Millennia Credit card
6. ICICI Bank Platinum Chip Credit Card
7. HDFC Shoppers Stop Credit Card
8. Axis Bank Insta Easy Credit Card

Leave a Comment