Fuel Your Savings: Best Credit Card for Fuel in India 2024, Apply Online

आजकल बढ़ती fuel की कीमतों की वजह से अब हर कोई best credit card for fuel के बारे में सर्च कर रहा हैं, ताकि fuel के ट्रांसैक्शन पर बचत कर सके. अब मार्केट में इतने सारे best fuel credit cards मौजूद हैं की किसी एक को चुनना मुश्किल हो जाता हैं.

Fuel credit cards खासतौर पर कार्डहोल्डर्स को fuel surcharge waiver और value back जैसे लाभ प्रदान करते हैं जिससे आपको Fuel transaction करने पर लाभ मिलता हैं. ये बेनिफिट्स आपको cashback, rewards points और value back के रूप में मिलते हैं.

आमतौर पर सभी फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स co-branded क्रेडिट कार्ड्स होते हैं जिन्हें बैंक किसी फ्यूल कंपनी के साथ मिलकर लॉन्च करते हैं जैसे की – BPCL SBI Card Octane, IndianOil Axis Bank Credit Card और IndianOil HDFC Credit Card आदि.

अगर आप भी एक best fuel credit in India की तलाश कर रहे हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े. यहां आपको सबसे बेस्ट फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स के सभी फीचर्स, लाभ, चार्जेज और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गयी हैं.

List of Best Credit Card For Fuel in India (2023)

Credit CardAnnual FeeFuel Benefits
BPCL SBI Card Octane ₹1,499 + taxes7.25% का वैल्यू बैक (Value back) मिलता हैं
ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card ₹500 + taxesHPCL फ्यूल स्टेशन पर पर 5% cashback (4% + 1% on fuel surcharge) मिलता हैं
IndianOil Axis Bank Credit Card₹500 + taxes (2nd Year onwards)Indian Oil के सभी फ्यूल स्टेशनों पर आपको 4% value back मिलता हैं
IndianOil HDFC Bank Credit Card ₹500 + taxesIndian oil के फ्यूल स्टेशनों पर आपको 5% रीटर्न मिलता हैं
IDFC HPCL First Power Plus Credit Card₹499 + taxesHPCL fuel और LPG खर्चों पर आपको 6.5% तक बचत कर सकते हैं
Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card₹750 + taxesFuel spend पर आपको 5% cashback मिलता हैं.
HDFC Bank Bharat Credit Card₹500 + taxesFuel purchase पर आपको 5% cashback मिलता है.
IndianOil Citi Credit Card₹1000 + taxesFuel पर 150 खर्च करने पर आपको 4 turbo points मिलते हैं.
IDFC HPCL FIRST Power Credit Card₹199HPCL fuel और LPG खर्चों पर आपको 5% तक बचत कर सकते हैं

Details of Best Fuel Credit Card India 2023

सभी बड़े-बड़े card issuers ने फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स लॉन्च कर रखे हैं, लेकिन सभी क्रेडिट कार्ड्स बेस्ट नहीं हो सकते हैं, क्योंकि कुछ क्रेडिट कार्ड्स की joining और annual fee ज्यादा होती हैं जबकि कुछ की फीस कम होती हैं. चलिए, अब सभी फ्यूल क्रेडिट कार्ड के बारे में जानते हैं:

1) BPCL SBI Card Octane

bpcl sbi card octane
  • Joining Fee: ₹1499 + taxes
  • Annual fee: ₹1499 + taxes
  • Welcome benefits: 6000 bonus reward points

BPCL SBI card Octane एक प्रीमियम फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जिसे SBI और BPCL ने मिलकर लॉन्च किया हैं. यह BPCL SBI Card का प्रीमियम वर्शन हैं जो आपको Bharat Petroleum पर 7.25% का value back प्रदान करता हैं. यह भारत में best credit cards for fuel में से एक हैं।

Welcome benefit के तौर पर इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 6000 bonus reward points मिलते हैं. इसके अलावा BPCL Fuel, Lubricants और Bharat Gas पर ₹100 खर्च करने पर आपको 25 reward points मिलते हैं।

अगर आप आप BPCL के फ्यूल स्टेशन्स पर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए. SBI का यह फ्यूल क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को 1% fuel surcharge का लाभ भी देता हैं.

BPCL SBI Card Octane Fuel Benefits

  • BPCL के फ्यूल स्टेशनों पर 7.25% का वैल्यू बैक (Value back) मिलता हैं.
  • BPCL Fuel, Lubricants और भारत Gas पर ₹100 खर्च करने पर आपको 25 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • BPCL के फ्यूल स्टेशन पर ₹4000 तक का लेनदेन करने पर 6.25% + 1% का fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं.

BPCL SBI Card Octane Other Benefits

  • Welcome gift के तौर पर आपको 6000 bonus reward points मिलते हैं जिनकी कीमत ₹1500 के बराबर होती हैं (वार्षिक फीस का भुगतान करने पर).
  • Dining, movies, grocery store और departmental store पर ₹100 खर्च करने पर आपको 10 reward points मिलते हैं (एक महीने में 7500 रिवॉर्ड पॉइंट्स).
  • एक साल में अगर आप ₹3 लाख खर्च कर देते हो तो आपको Aditya Birla Fashion, Yatra या Bata/Hush Puppies में से किसी एक का ₹2000 का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं.
  • कार्डधारकों को एक साल में 4 domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं (1 quarter में 1 बार).
  • Reward Value: 4 RP = ₹1

BPCL SBI Card Octane Charges & Fee

Joining Fee₹1,499 + taxes
Annual Fee₹1,499 + taxes
Interest Rate3.50% प्रति महीना (42% प्रति वर्ष)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%
Late Payment Charges₹0 से ₹500 तक = शून्य
₹500 से ₹1000 तक = ₹400
₹1000 से ₹10,000 तक = ₹750
₹10,000 से ₹25,000 तक = ₹950
₹25,000 से ₹50,000 तक की राशि के लिए – ₹1,100
₹50,000 से अधिक की राशि के लिए – ₹1,300

2) ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card

ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card
  • Joining Fee: ₹1499 + taxes
  • Annual fee: ₹1499 + taxes
  • Welcome benefits: 2000 bonus reward points

ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर co-branded क्रेडिट कार्ड जिसे ICICI और HPCL ने मिलकर लॉन्च किया हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आपको HPCL फ्यूल स्टेशन पर 5% cashback (4% + 1% on fuel surcharge) मिलता हैं. इसके अलावा आपको HP Pay app से लेनदेन करने पर अतिरिक्त 1.5% back (in reward points) मिलता हैं.

Fuel के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको travel, dining और entertainment जैसी श्रेणी में भी लाभ देता हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को domestic airport lounge विजिट की सुविधा भी मिलती हैं.

ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card Fuel Benefits

  • HPCL फ्यूल स्टेशन पर पर 5% cashback (4% + 1% on fuel surcharge) मिलता हैं.
  • HP Pay app से फ्यूल का लेनदेन करने पर आपको अतिरिक्त 1.5% cashback (rewards points में) मिलता हैं.
  • HP Pay app से जोइनिंग फीस का पेमेंट करने पर आपको 2000 reward points और 100 कैशबैक के रूप में मिलते हैं.

ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card Other Benefits & Features

  • Utility bills, grocery और departmental stores पर आपको 5% back मिलता हैं.
  • Retail खरीदारी पर ₹100 रुपये खर्च करने पर आपको 2 reward points मिलते हैं.
  • BookMyShow और INOX पर हर ₹100 के ट्रांसैक्शन पर 25% discount मिलता हैं.
  • एक कैलेंडर क्वार्टर में ₹5000 खर्च करने पर आपको 1 domestic airport lounge visit मिलता है
  • Culinary treats प्रोग्राम के जरिये आपको dining पर भी डिस्काउंट मिलता हैं.

ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.4% per month
Add-on Card Fee₹100
Forex Markup Fee3.5%

3) IndianOil Axis Bank Credit Card

IndianOil Axis Bank Credit Card
  • Joining Fee: ₹1499 + taxes
  • Annual fee: ₹1499 + taxes
  • Welcome benefits: पहले 250 के fuel transaction पर 100% कैशबैक मिलता हैं

IndianOil Axis Bank Credit Card फ्यूल से सम्बंधित खर्चों के अलावा ऑनलाइन खर्चों पर भी शानदार कैशबैक प्रदान करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आपको fuel transaction पर आपको 4% का value back मिलता हैं जो आपको EDGE rewards की फॉर्म में मिलेगा.

फ्यूल लाभ के अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ऑनलाइन खर्चों पर 1% value back मिलता हैं, इसके अलावा आपको ₹100 खर्च करने पर 5 reward point मिलते हैं.

IndianOil Axis Bank Credit card से आपको सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.

IndianOil Axis Bank Credit Card Fuel Benefits

  • Indian Oil के सभी फ्यूल स्टेशनों पर आपको 4% value back मिलता हैं (हर ₹100 पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स).
  • ₹100 से ₹5000 के फ्यूल ट्रांसैक्शन पर आपको accelerated reward points मिलते हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% का fuel surcharge भी मिलता हैं.

IndianOil Axis Bank Credit Card Other Benefits & Features

  • कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर ₹250 का फ्यूल ट्रांसैक्शन करने पर आपको 100% cashback मिलता हैं.
  • ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको 1% value back मिलता हैं.
  • हर केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर आपको 1 EDGE reward point मिलता हैं.
  • BookMyShow से मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 10% का डिस्काउंट मिलता हैं.
  • Axis Bank Dining Delights प्रोग्राम के तहत पार्टनर रेस्टोरेंट पर 15% तक का डिस्काउंट मिलता हैं.
  • एक साल में ₹50,000 खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं.

IndianOil Axis Bank Credit Card Charges & Fee

Tpe of ChargesCharges
Joining fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes (2nd Year onwards)
Cash payment fee₹100
Cash withdrawal fees2.5% (Min. Rs. 500) of the amount of cash
Over limit penalty2.5% of the over-limit amount (Min Rs. 500)
Foreign currency transaction fee3.5% of the transaction value

4) IndianOil HDFC Bank Credit Card

IndianOil HDFC Bank Credit Card
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual fee: ₹500 + taxes

IndianOil HDFC Bank Credit Card एक को-ब्रांडेड फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जिसे HDFC Bank और IndianOil ने मिलकर लांच किया हैं. यह मार्केट में मौजूद best fuel credit cards में से एक हैं और ऐसे लोगों के लिए बेस्ट हैं जो अपनी खुद की गाड़ी से यात्रा करते हैं.

IndianOil HDFC Bank Credit Card हैं एक बहुत ही शानदार fuel credit card हैं जो आपको फ्यूल पर किये गए खर्चें का 5% return प्रदान करता हैं। इसके अलावा फ्यूल पर हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 1 fuel point मिलता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड से बचत करके आप एक साल में 50 लीटर तक फ्री फ्यूल प्राप्त कर सकते हैं. HDFC के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको IndianOil XTRAREWARDSTM Program (IXRP) membership मिलती हैं जो आपके क्रेडिट कार्ड की रिवॉर्ड रेट को बढ़ाती हैं. फ्यूल के अलावा ये क्रेडिट कार्ड कई श्रेणियों में लाभ देता हैं.

IndianOil HDFC Bank Credit Card Fuel Benefits

  • कार्डधारक एक साल में 50 लीटर free fuel प्राप्त कर सकते हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को IndianOil XTRAREWARDSTM Program (IXRP) membership मिलती हैं.
  • Indian oil के फ्यूल स्टेशनों पर आपको 5% return मिलता हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को 1% का fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.

IndianOil HDFC Bank Credit Card Other Benefits & Features

  • Grocery और bill payments पर आपको 5% fuel points मिलते हैं.
  • बाकी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर 1 fuel point मिलता हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को 50 दिनों का interest free पीरियड मिलता हैं.
  • कम से कम ₹400 का लेनदेन करने पर 1% फ्यूल सरचार्ज (fuel surcharge waiver) का लाभ मिलता हैं.
  • एक साल में ₹50,000 खर्च करने पर क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं.

IndianOil HDFC Bank Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.6% per month | 43.2% per year
Add-on card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%
Late Payment Charges
100 रुपये से कम:शून्य
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

5) IDFC HPCL First Power Plus Credit Card

IDFC HPCL First Power Plus Credit Card
  • Joining Fee: ₹1499 + taxes
  • Annual fee: ₹1499 + taxes
  • Welcome benefits: HPCL से पहले ट्रांसैक्शन पर ₹500 का कैशबैक

HPCL IDFC FIRST Power+ Credit Card भी एक बेहतरीन फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको फ्यूल खर्चों पर 6.5% value back प्रदान करता हैं. फ्यूल के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको grocery, utility पर भी 5% value back प्रदान करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड का एक lower variant भी आता हैं जिसकी फीस मात्र ₹199 हैं।

फ्यूल बेनिफिट्स के अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Swiggy पर ₹500 या इससे ज्यादा का खाना आर्डर करने पर आपको ₹150 का discount भी मिलता हैं. इस क्रेडिट कार्ड को all rounder फ्यूल क्रेडिट कार्ड कहा जा सकता हैं.

IDFC HPCL First Power Plus Credit Card Fuel Benefits

  • HPCL fuel और LPG खर्चों पर आपको 4% तक बचत कर सकते हैं.
  • HP Pay app पर 1.5% तक की बचत कर सकते हैं.
  • फ्यूल ट्रांसैक्शन पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.
  • HPCL के पहले फ्यूल ट्रांसैक्शन पर आपको 500 का कैशबैक मिलता हैं.

IDFC HPCL First Power Plus Credit Card Other Benefits & Features

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ₹1,650 के welcome benefits भी मिलते हैं.
  • हर महीने में grocery और utility के खर्चों पर ₹10,000 खर्च करने पर आप 5% की बचत कर सकते है.
  • हर महीने ₹1,000 के IDFC FIRST FASTag recharge पर आप 5% की बचत कर सकते हैं.
  • पहली EMI transaction (₹1,000) पर आपको 5% कैशबैक मिलता हैं.
  • हर महीने ₹100 तक के मूवी टिकट पर 25% की छूट मिलती हैं.

IDFC HPCL First Power Plus Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹499 + taxes
Annual Fee₹499 + taxes
Interest Rate0.75% to 3.5% प्रति महीना (9% से 42% प्रति वर्ष)
ATM Cash Withdrawal Chargesहर एक withdrawal पर ₹199
Add-on Card FeeNil
Card Replacement Fee₹100
Foreign Currency Markup3.5%
Fuel Surcharge Waiver1%

6) Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card

Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card
  • Joining Fee: ₹1499 + taxes
  • Annual fee: ₹1499 + taxes
  • Welcome benefits: 90 दिनों के भीतर fuel transaction पर 1500 तक का कैशबैक मिलता हैं

Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card भी एक शानदार फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जिससे आप फ्यूल पर काफी अच्छी बचत कर सकते हैं. ये क्रेडिट कार्ड आपको fuel puchase पर 5%cashback प्रदान करता हैं. फ्यूल के अलावा आपको utilty bills और phone bills पर भी 5% cashback मिलता हैं.

Standard Chartered ने फ्यूल पर लाभ देने के लिए किसी भी फ्यूल कंपनी के साथ पार्टनरशिप नहीं की हैं, इसलिए इस क्रेडिट कार्ड के साथ fuel surcharge waiver की सुविधा नहीं मिलती हैं.

इस क्रेडिट कार्ड से हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 1 reward point मिलता हैं. इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप discount और vouchers आदि में रिडीम कर सकते हो.

Fuel Benefits

  • Fuel spend पर आपको 5% cashback मिलता हैं.
  • ₹150 खर्च करने पर 1 reward point मिलता हैं.

Other Benefits & Features

  • Utility bills और phone bills पर आपको 5% का कैशबैक मिलता हैं.
  • Complimentary Priority Pass membership मिलती हैं.
  • हर बार ₹150 खर्च करने पर 1 reward point मिलता हैं.
  • कार्ड जारी होने के 90 दिनों के भीतर fuel transaction पर ₹1500 तक का कैशबैक मिलता हैं.
  • एक साल में ₹90 हज़ार खर्च करने पर कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं.

Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹750 + taxes
Annual Fee₹750 + taxes
Interest Rate 1.99% per month (23.88% per annum)
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

7) HDFC Bank Bharat Credit Card

hdfc bharat cashback credit card
  • Joining Fee: ₹1499 + taxes
  • Annual fee: ₹1499 + taxes

HDFC Bharat Cashback Credit Card एक एंट्री लेवल फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जो फ्यूल के साथ-साथ grceries और bill payments पर 5% cashback प्रदान करता है. इसके अलावा आपको railway ticket bookings और mobile recharge पर भी 5% cashback मिलता हैं.

अगर आप PayZapp/EasyEMI/ SmartBUY से खर्च करते हैं तो आपको लगभग केटेगरी में 5% का कैशबैक मिलता हैं. HDFC Bank के अनुसार इस क्रेडिट कार्ड से आप हर साल ₹3600 रुपये तक बचा सकते हैं.

HDFC Bank Bharat Credit Card Fuel Benefits

  • Fuel purchase पर आपको 5% cashback मिलता है.
  • कार्डहोल्डर्स को 400 से ज्यादा के लेनदेन पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.

HDFC Bank Bharat Credit Card Other Benefits & Features

  • कार्डहोल्डर्स को IRCTC tickets, groceries, bill payments और mobile recharges पर 5% cashback मिलता हैं.
  • PayZapp/ EasyEMI/ SmartBUY पर खर्च करने पर 5% कैशबैक मिलता हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड से आप एक साल में ₹3,600 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को 50 दिनों का interest free period का लाभ मिलता हैं.
  • Cashback आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स की फॉर्म में मिलता हैं.

HDFC Bank Bharat Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.6% per month (43.2% per month)
Add-on card Nil
Forex Markup Fee3.5%

8) IndianOil Citi Credit Card

IndianOil Citi Credit Card
  • Joining Fee: ₹1499 + taxes
  • Annual fee: ₹1499 + taxes
  • Welcome benefits: 250 turbo Points

CitiBank ने भी Indian Oil के साथ मिलकर एक को-ब्रांडेड fuel credit card लांच किया हैं. IndianOil Citi Credit Card ऐसा ही एक पॉपुलर क्रेडिट कार्ड हैं. इस क्रेडिट कार्ड से fuel पर ₹150 खर्च करने पर आपको 4 turbo points मिलते हैं. Citibank के अनुसार इस क्रेडिट कार्ड से आप एक साल में 68 लीटर तक फ्री फ्यूल प्राप्त कर सकते हैं.

Welcome gift के तौर पर आपको 250 turbo points मिलते हैं जिन्हें आप shopping, gift vouchers, AirMiles, cashback जैसी केटेगरी में रिडीम कर सकते है.

फ्यूल के अलावा इस क्रेडिट कार्ड से grocery और departmental stores पर ₹150 खर्च करने पर 2 turbo points मिलते हैं और बाकी केटेगरी में 1 turbo point मिलता हैं.

IndianOil Citi Credit Card Fuel Benefits

  • Fuel पर ₹150 खर्च करने पर आपको 4 turbo points मिलते हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.

IndianOil Citi Credit Card Other Benefits & Features

  • Grocery और supermarket में ₹150 खर्च करने पर 2 turbo points मिलते हैं.
  • बाकी केटेगरी में ₹150 खर्च करने पर 1 turbo point मिलता हैं.
  • वेलकम बेनेफिट के तौर पर 250 Turbo Points मिलते हैं.
  • Turbo Points को कई केटेगरी जैसे की fuel, cashback, shopping आदि में रिडीम किया जा सकता हैं.
  • पार्टनर रेस्टोरेंट पर dining में आपको काफी अच्छा discount मिलता हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को 1% fuel surcharge waiver का लाभ भी मिलता हैं.

IndianOil Citi Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹1000 + taxes
Annual Fee₹1000 + taxes
Add-on Card FeeNil
Interest Rate 3.75% per month
Forex Markup Fee3.5%

9) IDFC HPCL FIRST Power Credit Card

IDFC HPCL FIRST Power Credit Card
  • Joining Fee: ₹1499 + taxes
  • Annual fee: ₹1499 + taxes
  • Welcome benefits: NA

IDFC HPCL FIRST Power Credit Card भी एक बहुत बढ़िया फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जिससे आपको fuel expenses पर 5% cashback मिलता हैं. IDFC बैंक के अनुसार इस केडिट कार्ड से आप एक साल में फ्यूल पर ₹7000 से ज्यादा की बचत कर सकते हैं जिससे आप 65 से ज्यादा का फ्यूल फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.

फ्यूल के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको grocery और utility खर्चों पर भी 2.5% की बचत प्रदान करता हैं. इसके अलावा retail transactions पर आपको 2x rewards points मिलते हैं. यह एक फ्यूल क्रेडिट कार्ड होने के बाद भी आपको लगभग हर एक श्रेणी में शानदार लाभ प्रदान करता हैं.

अगर एक beginner हैं और एक fuel credit card लेना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं.

IDFC HPCL FIRST Power Credit Card Fuel Benefits

  • HPCL, fuel और LPG Gas पर आपको 2.5% की सेविंग मिलती हैं।
  • HP Pay app से लेनदेन करने पर आप 1.5% तक की बचत कर सकते हैं।
  • कार्डहोल्डर्स को 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं।
  • एक साल में आप 65 लीटर तक free fuel प्राप्त कर सकते हैं।

IDFC HPCL FIRST Power Credit Card Other Benefits & Features

  • HPCL Fuel station पर आपके पहले ₹250 या इससे ज्यादा के transaction पर आपको ₹250 का कैशबैक मिलेगा.
  • पहली EMI transaction (₹1,000) पर आपको 5% कैशबैक मिलता हैं.
  • Swiggy पर ₹500 या इससे ज्यादा का खाना आर्डर करने पर आपको ₹150 का discount मिलेगा.
  • हर महीने अगर आप grocery और utility पर ₹4,000 खर्च करते है तो आप 2.5% की बचत कर सकते हैं.
  • हर महीने ₹2,000 का IDFC FIRST FASTag recharge करने पर आप 2.5% की बचत कर सकते हैं.
  • सभी retail transactions पर आपको 2x reward points मिलेंगे.

IDFC HPCL FIRST Power Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹199
Annual Fee₹199
Interest Rate0.75% to 3.5% प्रति महीना (9% से 42% प्रति वर्ष)
Add-on Card FeeNil
Card Replacement Fee₹100
Foreign Currency Markup3.5%

What are Fuel Credit Cards – फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स क्या होते हैं?

Fuel Credit cards भी बाकी क्रेडिट कार्ड्स की तरह ही होते हैं, लेकिन ये कार्डहोल्डर्स को बाकी केटेगरी में बेनिफिट्स के बजाय fuel पर ज्यादा लाभ प्रदान करते हैं. ये क्रेडट कार्ड्स आपको फ्यूल ट्रांसैक्शन पर reward points और cashback जैसे लाभ प्रदान करता हैं.

वैसे जब भी कोई क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता क्रेडिट कार्ड लांच करता हैं तो किसी एक ख़ास सर्विस को ध्यान में रखकर लांच करता हैं, और वहीं ख़ास सर्विस उस क्रेडिट कार्ड का highlight होती हैं.

Best Credit Cards for Fuel Benefits (फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स के लाभ)

Best Credit Cards for Fuel पर आपको कई लाभ मिलते हैं और इन्ही बेनिफिट्स से हम क्रेडिट कार्ड को अच्छा या बुरा बता सकते हैं। अब Best Fuel Credit Card के क्या-क्या लाभ होने चाहिए, इसकी जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

  • आप एक साल में कई litre fuel फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.
  • Fuel purchases पर आपको कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.
  • कई fuel credit cards आपको discount भी प्रदान करते हैं.
  • Fuel Credit कार्ड से आपको travel और lifestyle बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

How to apply for Best Credit Cards for Fuel?

Fuel Credit Card के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी बाकी क्रेडिट कार्ड्स की तरह ही होती हैं। लेकिन पहले आपको उस क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं। क्रेडिट कार्ड को चुनने के बाद आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको उस बैंक की official website पर जाना हैं जिसके क्रेडिट कार्ड के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
  • इसके बाद आपको Credit cards के सेक्शन में चले जाना हैं.
  • अब fuel category में जाकर उस क्रेडिट कार्ड को चुन ले.
  • अब “Apply Now” पर क्लिक कर दे.
  • अब एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरकर मांगे गए दस्तावेज़ों को अपलोड कर देना हैं.
  • इसके बाद फॉर्म को submit कर देना हैं.

Best Credit Cards for Fuel Eligibilty Criteria

किसी भी फ्यूल क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आवेदक salaried या self-employed होना चाहिए.
  • आवेदक के पास income का एक स्थिर स्त्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

Important factors for Best Credit Cards for Fuel In India?

किस भी फ्यूल क्रेडिट कार्ड को चुनने से पहले एक बार निचे बताई बातों को जरूर ध्यान में रखे:

  • Co-branded benefits: हमेशा एक co-branded को चुनने की कोशिश करें, क्योंकि ये आपको फ्यूल पर ज्यादा लाभ प्रदान करते हैं. जैसे अगर HPCL के फ्यूल स्टेशन से ज्यादा फ्यूल भरवाते हैं तो आपको एक HPCL co-branded क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए. हमेशा अपनी जरुरत के हिसाब से ही क्रेडिट कार्ड चुने.
  • Rewards/Cashback: फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स आपको fuel purchase पर अच्छा ख़ासा लाभ देते हैं जो cashback या reward points की फॉर्म में होता हैं. हमेशा एक ऐसे क्रेडिट कार्ड को चुने जो आपको ज्यादा से ज्यादा रिवार्ड्स और कैशबैक प्रदान करें.
  • Fuel Surcharge Waiver: Fuel surcharge एक प्रकार का चार्ज होता हैं जो फ्यूल भरवाने पर आपसे चार्ज किया जाता हैं. लेकिन फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स से आप इस चार्ज से बच सकते हैं. लगभग सभी क्रेडिट कार्ड 1% fuel surcharge waiver प्रदान करते हैं। क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले इस बात का भी ख़ास ध्यान रखे.

How to Choose the Best Credit Cards for Fuel In India?

Fee & Charges क्रेडिट कार्ड लेने से पहले क्रेडिट कार्ड की फीस और चार्जेज के बारे में जरूर पता करे. इसके अलावा ये भी मालूम करें की आप जो क्रेडिट कार्ड की फीस दे रहे हैं इससे मिलने बेनिफिट्स से बहुत ज्यादा तो नहीं हैं.
Check your Needsक्रेडिट कार्ड लेने से पहले अपनी जरूरतों और खर्च की आदतों को पहचाने. जैसे अगर Indian Oil पर फ्यूल भरवाते हैं तो आपको एक IndiaOil के co-branded क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं, ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले.
Upper limitकई क्रेडिट कार्ड्स में fuel purchase पर upper limit में capping होती हैं, जैसे कई क्रेडिट कार्ड से आपको 20000 तक फ्यूल भरवाने पर ही cashback और reward points मिलेंगे, इसके बाद कैपिंग लगने पर कोई कैशबैक और डिस्काउंट नहीं मिलेगा.
Other Benefits कई अच्छे क्रेडट कार्ड्स आपको fuel benefits के अलावा और भी कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करते हैं जैसे की – grocery stores, utility bills, depatmental stores आदि। हमेशा वहीं क्रेडिट कार्ड ले जो आपको एक से ज्यादा केटेगरी में लाभ प्रदान करें।

Conclusion

हमे उम्मीद हैं की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको fuel credit cards के बारे में काफी कुछ पता चल गया होगा और अब आपके लिए एक क्रेडिट कार्ड को चुनना काफी आसान हो गया होगा.

लेकिन किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनने से पहले अपनी जरूरतों और खर्चों को जरूर ध्यान में रखे और एक ऐसे क्रेडिट कार्ड को चुने जो आपकी सारी जरूरतों को पूरा करें.

FAQs:

Which is the best credit cards for fuel in India?

bpcl sbi card octane

BPCL SBI card Octane एक प्रीमियम फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जिसे SBI और BPCL ने मिलकर लॉन्च किया हैं। यह BPCL SBI Card का प्रीमियम वर्शन हैं जो आपको Bharat Petroleum पर 7.25% का value back प्रदान करता हैं। यह भारत में best credit cards for fuel में से एक हैं।

Best credit cards for fuel rewards कोनसे हैं?

best credit card for fuel

– BPCL SBI Card Octane
– ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card
– IndianOil Axis Bank Credit सर्द
– IndianOil HDFC Bank Credit Card
– IDFC HPCL First Power Plus Credit Card

Best Credit Cards for Fuel Benefits कोनसे हैं?

best credit card for fuel

– आप एक साल में कई litre fuel फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.
– Fuel purchases पर आपको कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
– कार्डहोल्डर्स को 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.
– कई fuel credit cards आपको discount भी प्रदान करते हैं.
– Fuel Credit कार्ड से आपको travel और lifestyle बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

Best Credit Cards for fuel purchases कोनसा हैं?

best credit card for fuel

ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर co-branded क्रेडिट कार्ड जिसे ICICI और HPCL ने मिलकर लॉन्च किया हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आपको HPCL फ्यूल स्टेशन पर 5% cashback (4% + 1% on fuel surcharge) मिलता हैं. इसके अलावा आपको HP Pay app से लेनदेन करने पर अतिरिक्त 1.5% back (in reward points) मिलता हैं.

Best HDFC Fuel Card कोनसा हैं?

IndianOil HDFC Bank Credit Card

IndianOil HDFC Bank Credit Card हैं एक बहुत ही शानदार fuel credit card हैं जो आपको फ्यूल पर किये गए खर्चें का 5% return प्रदान करता हैं। इसके अलावा फ्यूल पर हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 1 fuel point मिलता हैं।

Leave a Comment