दोस्तों, नया बिज़नेस शुरू करने के लिए या अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोन की आवश्यकता तो पड़ती हैं, लेकिन अगर आपको लोन लेने में समस्या हो रही हैं, तो ऐसे में आप Bank Of India से E Mudra Loan ले सकते हैं.
E Mudra Loan Bank of India के लिए आपको न तो ज्यादा दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती हैं और ना ही बैंक के ज्यादा चक्कर लगाने की। आप घर बैठे ही E Mudra Loan के लिए आवेदन कर सकते हो. इस लोन के लिए आवेदन करने पर आप सिर्फ 5 मिनट में 50 हज़ार रुपये का E Mudra Loan पा सकते हो.
आज इस आर्टिकल में हम आपको E Mudra Loan के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आपको कितना लोन मिलेगा, पात्रता, किन-किन दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी, आपको कैसे आवेदन करना हैं, आदि की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
What Is E Mudra Loan – ई मुद्रा लोन क्या होता हैं?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) एक मुद्रा लोन scheme हैं जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत छोटे या मध्यम वर्ग के मालिकों को नया बिज़नेस शुरू करने के लिए या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ₹50 हज़ार से लेकर ₹10 लाख तक का लोन दिया जाता हैं। ये लोन Commercial Banks, RRBs, Small Finance Banks, MFIs and NBFCs के द्वारा दिया जाता हैं.
E Mudra Loan को भी तीन वर्गों में बांटा गया हैं – Shishu, Kishore और Tarun. इन तीनों वर्गों में लोन आवेदक की जरुरत के हिसाब से अलग-अलग लोन की राशि दी जाती हैं। आवेदक अपने बिज़नेस के विकास को ध्यान में रखते हुए 50 हज़ार से लेकर 10 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता हैं। इस योजना के तहत आवेदक Micro Small and Medium Enterprises यानी की MSME के अंतर्गत ₹10 लाख रुपये तक का लोन लेकर अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकता हैं.
E Mudra Loan Bank Of India Highlights
Name of the Bank | Bank Of India |
Purpose Of Loan | छोटे या मध्यम वर्ग के मालिकों को नया बिज़नेस शुरू करने के लिए या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए लोन उपलब्ध कराना |
Loan amount | ₹50 हज़ार से ₹10 लाख |
Loan Tenure | 36 महीनों से 84 महीनों |
Type Of Mudra Loan | शिशु लोन – ₹50,000 रूपये किशोर लोन – ₹50,000 से ₹5 लाख रुपये तक तरुण लोन – ₹5 लाख से ₹10 लाख रुपये तक |
Bank of India E Mudra Loan Purpose
E Mudra Loan BOI एक ख़ास तरह का वित्तीय लोन हैं जो कई छोटे और मध्यम वर्ग के मालिकों को अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए या नई शुरुआत करने के लिए दिया जाता हैं। इस लोन के अंतर्गत आवेदक ₹50 हज़ार से लेकर ₹10 लाख तक का लोन लेकर एक नयी शुरुआत कर सकता हैं।
यह लोन Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत दिया जाता हैं। इस मुद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम व्यापारियों को बढ़ावा देना और उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना हैं। इस योजना के अंतर्गत जिन्हें भी लोन की जरुरत हैं, वो E Mudra Loan BOI के लिए आवेदन करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
Mudra Loan Bank of India Interest Rate
Bank | Interest Rate |
---|---|
Bank of India | MCLR से लिंक |
State Bank Of India | MCLR से लिंक |
UCO Bank | 8.85% प्रति वर्ष |
Bank Of Baroda | 9.65% प्रति वर्ष |
Union Bank Of India | 7.30% प्रति वर्ष |
E Mudra Loan BOI Benefits & Features
Bank of India Mudra Loan Types
E Mudra Yojana के तहत Bank Of India के द्वारा तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं:
Loan category | Loan amount | Margin |
Shishu | ₹50 हज़ार तक | 0% |
Kishore | ₹50 हज़ार से 5 लाख तक | 15% |
Tarun | ₹5 लाख से लेकर ₹10 लाख तक | 15% |
E Mudra Loan Eligibility – पात्रता
E Mudra Loan के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार हैं:
Documents Required
Bank Of India से mudra loan लेने के लिए आपको निचे बताये गए दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी:
Mudra Loan Bank of India Online Apply
E Mudra Loan से लोन के आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए इन steps को follow करना होगा:
- सबसे पहले आपको Bank Of India की ऑफिसियल वेबसाइट bank.of.India.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Business के सेक्शन में जाकर “MSME” पर क्लिक करके “Govt Sponsored Schemes” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली schemes की एक लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आपको Pradhan Mantri Mudra Yojana पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Pradhan Mantri Mudra Yojana का पेज खुल जाएगा, इस पेज में आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ” I’m a new customer या “I’m an existing customer” में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा, और “continue” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना mobile number डालना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी भरनी होगी और कुछ जरुरी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको “Submit ” पर क्लिक कर देना हैं। Loan approve होने के कुछ ही देर बाद लोन की राशि आपके में tarnsfer कर दी जाएगी।
- इस steps को follow करके आप E Mudra Loan के लिए आवेदन कर सकते हो।
Bank Of India Mudra Card – बैंक ऑफ़ इंडिया मुद्रा कार्ड
मुद्रा लोन के साथ-साथ Bank of India, PMMY खाते के लिए एक Mudra Card भी जारी करता हैं। इस mudra card को आप cash निकालने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो। इसके अलावा आप इसे credits के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो ताकि आप अपने ब्याज के बोझ को कम से कम रख सके।
Mudra Card का उपयोग आप देशभर के किसी भी ATM से पैसे निकालने के लिए कर सकते हो और किसी भी Point of Sale मशीनों के माध्यम से भुगतान कर सकते हो।
FAQs:
What is E Mudra Loan?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) एक मुद्रा लोन scheme हैं जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत छोटे या मध्यम वर्ग के मालिकों को नया बिज़नेस शुरू करने के लिए या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए 50 हज़ार से लेकर 10 लाख तक का लोन दिया जाता हैं। ये लोन Commercial Banks, RRBs, Small Finance Banks, MFIs and NBFCs के द्वारा दिया जाता हैं।
E Mudra Loan की भुगतान अवधि कितनी हैं?
Bank of India से लिए गए मुद्रा लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल से लेकर 7 साल का समय मिलता हैं।
E Mudra Loan की पात्रता क्या हैं?
– आवदेक की आयु 18 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए:
– आवेदक loan defaulter नहीं होना चाहिए।
– पात्र आवेदक: छोटे और मध्यम वर्ग से सम्बंधित मालिक जैसे की दुकानदार, फल-सब्जी बेचने वाले, कलाकार, सब्जी बेचने वाले, ट्रक ड्राइवर्स, paper और food उद्योग से सम्बंधित लोग ही इस लोन के लिए पात्र माने जायेंगे।
E Mudra Loan से कितनी राशि का लोन ले सकते हैं?
E Mudra Loan एक ख़ास तरह का वित्तीय लोन हैं जो कई छोटे और मध्यम वर्ग के मालिकों को अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए या नयी शुरुआत करने के लिए दिया जाता हैं। इस लोन के अंतर्गत आवेदक 50 हज़ार से लेकर 10 लाख तक का लोन लेकर एक नयी शुरुआत कर सकता हैं।
Bank Of India Mudra Card क्या हैं?
मुद्रा लोन के साथ-साथ Bank of India, PMMY खाते के लिए एक Mudra Card भी जारी करता हैं। इस mudra card को आप cash निकालने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो। इसके अलावा आप इसे credits के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो ताकि आप अपने ब्याज के बोझ को कम से कम रख सके।