HDFC Platinum Times Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर “Entertainment Credit Card” जिसे HDFC बैंक और Times Card ने मिलकर लांच किया हैं. यह क्रेडिट कार्ड movies, dining और shopping पर शानदार लाभ प्रदान करता हैं.
HDFC Platinum Times क्रेडिट कार्ड से आप एंटरटेनमेंट की सभी श्रेणियों में खर्च करके शानदार रिवॉर्ड पॉइंट्स और vouchers प्राप्त कर सकते हो. इस क्रेडिट कार्ड से dining पर ₹150 खर्च करने पर 10 reward points मिलते हैं और रिटेल ₹150 खर्च करने पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
Dining, movies और शॉपिंग के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको welcome benefits, fuel surcharge और EMI जैसे लाभ भी प्रदान करता हैं. अगर आप मार्किट में best entertainment credit card की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं.
आइये, अब इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स, लाभ और चार्जेज के बारे में डिटेल में जानते हैं.
HDFC Platinum Times Credit Card 2023
HDFC Bank Platinum Times Credit Card एक mid-level केटेगरी एक entertainment credit card हैं जिसकी जोइनिंग और annual fee ₹1000 हैं. वेलकम लाभ के और पर आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ₹5000 का voucher (Shopping, apparel, dining) मिलता हैं.
BookMyShow से टिकट बुक करने पर आपको 50% तक का discount मिलता हैं. इसके अलावा आपको Times Prime की मेम्बरशिप भी मिलती हैं.
इन बेनिफिट्स के अलावा आपको 1% का fuel surcharge भी मिलता हैं.
HDFC Bank Platinum Times Card Highlights
Card Segment | Mid-level |
Joining Fee | ₹1000 + taxes |
Annual Fee | ₹1000 + taxes |
Best for | Movies | Dining | Shopping |
- Joining Fee: ₹2500 + taxes
- Annual Fee: ₹2500 + taxes
- Welcome Benefits: InterMiles Silver Membership
HDFC Bank Platinum Times Credit Card Benefits & Features
HDFC Bank Platinum Credit Card अपनी केटेगरी में एक बहुत ही लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड हैं. इस क्रेडिट कार्ड की फीस के हिसाब से मिलने वाले लाभ और फीचर्स काफी अच्छे हैं जो आपकी shopping, dining और entertainment की जरूरतों को पूरा कर देते हैं. इस कार्ड के सबसे ख़ास फीचर्स की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:
1) Welcome Benefits
इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ये निम्न welcome benefits मिलते हैं:
2) Reward Points Benefits
इस क्रेडिट कार्ड के reward benefits कुछ इस प्रकार हैं:
Category | Reward Points |
---|---|
Dining (weekdays) | 10 RP/₹150 |
Retail Spend | 3 RP/₹150 |
Reward Points Redemption:
HDFC Platinum Credit Card के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप निम्न तरीकों से रिडीम कर सकते हो:
- रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप बैंक के MyRewards Catalogue के जरिये अलग-अलग श्रेणियों में रिडीम कर सकते हो.
- हर एक केटेगरी के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स की value अलग-अलग हो सकती हैं.
- कार्डधारक Internet Banking और Post की मदद से रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं.
3) Entertainment Benefits
4) Movies Offers
5) Shopping & Lifestyle Offers
6) Annual Fee Waiver
7) Fuel Surcharge
8) Other Benefits
HDFC Times Platinum Credit Card Charges & Fee
Joining Fee | ₹1000 + taxes |
Annual Fee | ₹1000 + taxes |
Interest Rate | 3.6% per month | 43.2% per year |
Add-on card Fee | Nil |
Foreign Currency Fee | 3.5% |
Late Payment Charges | 100 रुपये से कम:शून्य ₹100 से ₹500: ₹100 ₹501 से ₹5001: ₹500 ₹5001 से ₹10,001: ₹600 ₹10,001 से ₹25,000: ₹800 ₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100 ₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300 |
HDFC Bank Platinum Times Credit Card Eligibility Criteria
Income & age criteria:
Criteria | Salaried | Self-employed |
---|---|---|
Age | 21 साल से 60 साल | 21 साल से 65 साल |
Minimum Income | ₹35,000/महीना | ₹6 लाख/वर्ष |
HDFC Platinum Credit Card Documents Required
Identity Proof | Address Proof | Income Proof |
---|---|---|
– आधार कार्ड – पैन कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – पासपोर्ट | – आधार कार्ड – पासपोर्ट – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – बिजली का बिल | – पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप – पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट – ITR return copy – Form 16 |
HDFC Bank Platinum Times Credit Card Apply Online
HDFC के Platinum Times Credit Card के लिए आप दो तरीकों से आवेदन कर सकते हो – ऑफलाइन और ऑनलाइन. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको अपनी नजदीकी HDFC की ब्रांच में जाना होगा और एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएँ.
- इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाएँ और HDFC Platinum Times क्रेडिट कार्ड को चुने.
- इसके बाद आपको “Apply Online” पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि.
- इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना हैं.
- अब आपका ऑनलाइन आवेदन हो चूका हैं.
HDFC Times Platinum Credit Card Limit
HDFC Times Platinum Credit Card की लिमिट बैंक के द्वारा निर्धारित की जाती हैं. एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हाँ जैसे की क्रेडिट स्कोर, आवेदक की इनकम और आयु आदि.
अगर आपको क्रेडिट कार्ड के साथ कम क्रेडिट लिमिट मिलती हैं तो आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. इसके बाद आप कस्टमर केयर से क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं.
क्या आपको HDFC Bank Platinum Times Credit Card लेना चाहिए?
HDFC Platinum Times क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड हैं जो movies और dining के लिए एक क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से आपको मूवी टिकट्स पर 50% तक का discount मिलता हैं और dining पर ₹150 खर्च करने पर आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं जो इस क्रेडिट कार्ड की फीस की पूरी तरह वसूल करते हैं.
बाकी इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको सभी बेसिक लाभ मिल जाते हैं. वैसे इस क्रेडिट कार्ड की जनरल रिवॉर्ड रेट 3 points per ₹150 हैं. तो अगर आप मूवीज और डाइनिंग के लिए एक क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं.
Other HDFC Bank Credit Cards
Swiggy HDFC Credit Card | HDFC Easy EMI Credit Card |
Paytm HDFC Bank Credit Card | HDF Freedom Credit Card |
HDFC Bank Customer Care Number
अगर आपको HDFC के क्रेडिट कार्ड्स से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हैं या आपको कोई समस्या हैं तो आप HDFC Bank Customer Care से सम्पर्क कर सकते हैं:
Conclusion
HDFC Bank Platinum Times Credit Card युवाओं के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं जो dining और movies पर शानदार लाभ प्रदान करता हैं। अगर आप एक beginner हैं और ऐसे ही किसी क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो क्रेडिट कार्ड आप ले सकते हैं।
FAQs:
HDFC Times Platinum Credit Card Limit कितनी हैं?
HDFC Times Platinum Credit Card की लिमिट बैंक के द्वारा निर्धारित की जाती हैं. एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हाँ जैसे की क्रेडिट स्कोर, आवेदक की इनकम और आयु आदि.
HDFC Platinum Times Card annual fee कितनी हैं?
HDFC Bank Platinum Times Credit Card एक mid-level केटेगरी एक entertainment credit card हैं जिसकी जोइनिंग और annual fee ₹1000 हैं.
HDFC Platinum Times Credit benefits क्या हैं?
वेलकम लाभ के और पर आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ₹5000 का वाउचर (Shopping, apparel, dining) मिलता हैं. BookMyShow से टिकट बुक करने पर आपको 50% तक का डिस्काउंट मिलता हैं. इसके अलावा आपको Times Prime की मेम्बरशिप भी मिलती हैं.
क्या आपको HDFC Bank Platinum Times Credit Card लेना चाहिए?
HDFC Platinum Times क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड हैं जो movies और dining के लिए एक क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से आपको मूवी टिकट्स पर 50% तक का discount मिलता हैं और dining पर 150 खर्च करने पर आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं जो इस क्रेडिट कार्ड की फीस की पूरी तरह वसूल करते हैं.
HDFC Bank Platinum Times Credit Card Eligibility क्या हैं?
– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
– आवेदक के पास आय का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए.
– आवेदक का cibil score अच्छा होना चाहिए.
– आवेदक की मासिक आय 35000 महीना होनी चाहिए।