ICICI Education Loan Kaise Le – ICICI एजुकेशन लोन कैसे ले?

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश में पढ़ाई करने का सपना हर एक स्टूडेंट का होता हैं। अपने पसंद की university में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को मुश्किल टेस्ट और लम्बी आवेदन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता हैं और कई बार तो इन college और university की फीस इतनी ज्यादा होती हैं की कई स्टूडेंट्स आगे पढ़ नहीं पाते.

इसलिए स्टूडेंस्ट्स आगे की पढाई जारी रखने के लिए education लेते हैं। आजकल लगभग सभी बैंक्स education loan देते हैं लेकिन आज इस आर्टिकल में हम ICICI एजुकेशन लोन के बारे में विस्तार से बात करेंगे.

Education Loan from ICICI Bank

ICICI Bank भारत और विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आकर्षक ब्याज दरों के साथ Education loan देता हैं, जिसका उपयोग स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कर सकते है. ICICI एजुकेशन लोन आकर्षक ब्याज दरों और flexible लोन अवधि के साथ आता हैं जिसका लाभ कोई भी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कर सकता हैं.

ICICI Bank से Education Loan लेना और आवेदन करना बहुत ही आसान और यह लोन स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेहतर Education Loan हैं, क्योंकि यह लोन बहुत ही कम ब्याज दरों के साथ और लम्बे समय के साथ आता है. आज हम आपको इस लेख में ICICI एजुकेशन लोन की ब्याज दरों, पात्रता, दस्तावेज़ों, लोन अवधि और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकरी देने वाले हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.


ICICI Education Loan 2023

ICICI बैंक भारत के सबसे बड़े private sector के बैंकों में से एक हैं। ICICI Bank स्टूडेंट्स को Education loan के रूप में वित्तीय मदद प्रदान करता हैं जिसका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना हैं. ICICI Bank के एजुकेशन लोन के अंतर्गत भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 50 लाख रुपये और विदेश में पढ़ाई करने के लिए 1 करोड़ तक का लोन दिया जाता हैं।

ICICI Bank से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करते समय घर या commercial properties को गारंटी के तौर पर रख सकते हैं, या फिर आप non-agricultural plots और fixed deposits भी गारंटी के तौर पर रख सकते है। हालांकि ICICI बैंक बिना किसी गारंटी के 40 लाख का लोन देता हैं, लेकिन इसे आपको मात्र 6 महीनों के अंदर वापस चुकाना होता हैं.


ICICI Bank Education Loan Highlights

Interest Rates9.85% प्रति वर्ष से शुरू
Loan Amount– Domestic courses के लिए ₹1 करोड़ रुपये
– International courses के लिए ₹2 करोड़ रुपये
Loan Tenure– 8 से 10 साल UG course के लिए + 6 महीने
– 10 से 12 साल PG course के लिए + 6 महीने
CollateralFixed deposit, प्रॉपर्टी, घर आदि
Unsecured Loan AmountUp to Rs 1 Crore
loan for education

ICICI Bank Education Loan Benefits & Features

ICICI एजुकेशन लोन के लाभ इस प्रकार हैं:

  • 50 लाख से 1 करोड़ तक का education loan.
  • कम ब्याज दरों के साथ Education लोन मिलता है।
  • जिन छात्रों ने विदेश में पढ़ाई के लिए आवेदन किया हैं उन्हें pre-visa disbursal मिलता हैं।
  • ब्याज का भुगतान करने पर आपको धारा 80E के तहत टैक्स में छूट मिलती हैं।
  • ₹20 लाख रुपये तक के लोन के लिए किसी भी प्रकार के margin की जरुरत नहीं पड़ती हैं
  • कम से कम दस्तावेज़ों की जरुरत।
  • ₹40 लाख रुपये तक का collateral free ले सकते हैं।
  • तेज़ी से लोन का वितरण।
  • लोन अवधि और भुगतान में अपनी जरुरत के हिसाब से बदलाव करने की सुविधा।

ICICI Bank से कितना Education Loan ले सकते हैं?

ICICI Bank के अनुसार भारत में उच्च शिक्षा के लिए आप 50 लाख और विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आप 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आप 40 लाख तक collateral free लोन भी ले सकते हैं।

Loan ConditionLoan Amount
भारत में उच्च शिक्षा के लिए ₹1 करोड़ रुपये
विदेश में उच्च शिक्षा के लिए₹2 करोड़ रुपये
Collateral free loan₹40 लाख रुपये

ICICI Bank Education Loan Interest Rate, Charges & Fee

Types of ChargesFees
Interest Rates9.85% प्रति वर्ष से शुरू
Processing Fees2% + GST
CIBIL charges100 रुपये + GST
Cheque bounce charges500 रुपये + GST

ICICI Bank Education Loan में कौन-कोनसे courses cover हैं?

ICICI Bank Education Loan कई प्रकार के courses को cover करता हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

1. भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए:

  • Graduation courses – BA, B. Com, B.Sc. etc.
  • Post-Graduation courses – Masters & Ph.D.
  • Professional courses – Engineering, Medical, Agriculture, Veterinary, Law, Dental, Management, Computer, ICWA, CA, CFA, etc. Courses conducted by IIM, IIT, IISc, XLRI, NIFT आदि।
  • Electronics और Computer certificate courses.
  • Aeronautical, Pilot Training, shipping जैसे डिप्लोमा कोर्सेज।
  • भारत में foreign universities से मान्यता प्राप्त कोर्सेज
  • UGC / Govt. / AICTE / AIBMS / ICMR आदि से मान्यता प्राप्त कॉलेज डिप्लोमा कोर्सेज आदि।
  • राष्ट्रीय संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठित निजी संस्थानों से मान्यता प्राप्त कोर्सेज।

2. विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए:

  • Graduation courses: प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा चलाये जाने वाले job oriented professional / technical courses.
  • Post-graduatio courses: MCA, MBA, MS आदि।
  • CIMA के द्वारा London, CPA in USA में चलाये जाने वाले कोर्स।

ICICI Bank Education Loan में कौन-कोनसे Expenses Cover किये गए हैं?

ICICI बैंक के Education Loan में कई प्रकार के expenses (खर्चों) को कवर किया गया हैं, जिसकी सारी जानकरी आपको निचे दी गयी हैं:

  • Institution को भुगतान की जाने वाली फीस जैसे की स्कूल/कॉलेज फीस, हॉस्टल फीस आदि।
  • Examination, laboratory, library की फीस आदि।
  • विदेश में पढ़ने के लिए travel expenses.
  • Students के लिए बीमा प्रीमियम।
  • Uniforms, books, equipments आदि के खर्चें।
  • Computer से सम्बंधित खर्चें।
  • Course को पूरा करने के लिए कुछ जरुरी चीज़ों जैसे की प्रोजेक्ट वर्क, assignment, study tours आदि।

ICICI Bank Education Loan Eligibility – पात्रता

ICICI Bank से Education Loan लेने की कुछ पात्रताएँ हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 16 साल से 35 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • स्टूडेंट का academic record अच्छा होना चाहिए.
  • छात्र graduation/ post graduate या diploma करते हुए होना चाहिए.
  • छात्र की भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त संस्था में प्रवेश की पुष्टि होनी चाहिए.
  • स्टूडेंट के माता-पिता के पास regular income का source होना चाहिए.
  • आवेदक को घर या फ्लैट, FD या ICICI Bank home loan को सिक्योरिटी के तौर पर जमा कराना होगा.

Documents Required – आवश्यक दस्तावेज़

ICICI Bank से Education Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:

  • Sign और photographs के साथ भरा हुआ application form.
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
  • 10th/12th और Education certificate की फोटो कॉपी.
  • स्टूडेंट के पेरेंट्स का आधार कार्ड और पैन कार्ड.
  • Course के ख़र्चों का statement.
Identity Proofआधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि।
Address Proofआधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, गैस या बिजली के बिल की कॉपी, rental aggrement, टेलीफोन बिल आदि।
Age Proofआधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
Income Proofपिछले 6 महीनें का बैंक स्टेटमेंट, पिछले 2 साल की ITR, form 16, सैलरी स्लिप आदि।

ICICI Bank Education Loan Apply Online

ICICI Bank Education Loan के लिए offline और online दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। Offline आवेदन करने के लिए आपको अपनी नजदीकी ICIC की ब्रांच में जाना होगा और application form भरना होगा।

आगर आप Online आवेदन करना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए steps को follow कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको ICICI Bank को ऑफिसियल वेबसाइट icicibank.com पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आकर Loans के सेक्शन में जाना हैं और “Education Loan” पर क्लिक करना हैं.
icici bank
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको “Avail Education Loan Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
education loan 2
  • इसके बाद आपको अगले पेज में “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाओगे जहां आप अपना नाम, pan card number, mobile number, date of birth और email id डालकर proceed पर क्लिक करना होगा.
Education Loan
  • इसके बाद आपको कुछ जरुरी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा और submit करना होगा।
  • इस तरह आप ICICI Bank Education loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Customer Care

  • Customer Care Number: 1800 1080

ICICI Bank Education Loan से सम्बंधित प्रश्न:

ICICI Bank से कितना Education loan मिलता हैं?

BEST EDUCATION LOAN IN INDIA

ICICI Bank के एजुकेशन लोन के अंतर्गत भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 50 लाख रुपये और विदेश में पढ़ाई करने के लिए 1 करोड़ तक का लोन दिया जाता हैं।

ICICI Bank Education Loan Interest Rate कितनी हैं?

BEST EDUCATION LOAN IN INDIA

ICICI Bank के Education loan की ब्याज दरें 9.50 % प्रति वर्ष से शुरू होती हैं

Education Loan की अवधि कितनी हैं?

BEST EDUCATION LOAN IN INDIA

ICICI एजुकेशन लोन का भुगतान करने के लिए आपको 12 साल का समय दिया जाता हैं।

ICICI Bank Education Loan Eligibility Criteria क्या हैं?

BEST EDUCATION LOAN IN INDIA

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदक की आयु 18 साल से 35 साल के बीच में होनी चाहिए।
– स्टूडेंट का academic record अच्छा होना चाहिए।
– छात्र graduation/ post graduate या diploma करते हुए होना चाहिए।
– छात्र की भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त संस्था में प्रवेश की पुष्टि होनी चाहिए।
– माता-पिता के पास regular income का source होना चाहिए।

Leave a Comment