Types of Commodity Market – MCX- नमस्ते मित्रो आज हम आपको Mcx Commodity Market के बारे में बताएंगे। आप ने Share Market तो सुना ही होगा अब सोच रहे होंगे की ये Commodity Market क्या है तो हम आपको बता दे की, जिस तरह Equity Share Market ने दुनिया भर में नाम कमा रखा है, ठीक उसी प्रकार Commodity Market ने भी अपना एक अलग ही नाम कमा रखा है।
आइये हम जानते हैं कि MCX क्या है और Commodity Market में किस तरह से निवेश कर सकते है। इसके लिए आपको हमारा यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।
Commodity Market in India
हम जिस तरह Share Market में Invest करते है ठीक उसी प्रकार लोग Commodity Market में भी Invest करते है। जिस तरह Share Market निवेश के लिए एक बहुत बड़ा Market है, ठीक उसी प्रकार Commodity Market निवेश के लिए दूसरा सबसे बड़ा Market है, जहां पर निवेश किया जाता है। आप चाहे तो Commodity Market में Trading भी कर सकते हो। Commodity Market में निवेश के लिए आपको Mcx की आवश्यकता पड़ेगी।
What is Commodity Market
Commodity Market का मतलब है वस्तु बाजार है अर्थात वह बाजार जहा पर वस्तुओ का लेन-देन किया जाता हो अथवा वस्तुओ को ख़रीदा या बेचा जाता हो।
इस Market में आप कुछ चीजों के शेयर खरीद कर उन से पैसा कमा सकते हो। आप चाहो तो उन चीजों को बेच भी सकते हो ये सब आप पर निर्भर करता है। जैसे – Base Metals, Bullions, Agro Commodities, Energy इन सबके शेयर Commodity Market में Available होते है।
यह Market, Share Market की तरह ही काम करता है। यहाँ पर भी सब वैसे ही होता है, But इसका नाम Commodity Market है। आप इन शेयर से पैसा कमा सकते हो।
आप चाहे तो Commodity Market में निवेश के अतिरिक्त व्यापार भी कर सकते हो। तो आइये आपको Commodity Market में व्यापार कैसे करते है ये बताये।
Trading In the Commodity Market
Commodity Market में व्यापार करना इतना आसान नहीं होता, इसमें बहुत सारे Risk होते है, लेकिन अगर एक बार हम इस Market के बारे में अच्छे से जान गए तो ये हमारे लिए आसान हो जायेगा।
एक बार ये Market पूरी तरह से समझ आ गया तो हम इसमें आसानी से निवेश भी कर सकते है। साथ ही इसमें हमे वस्तुओ को खरीदना और बेचना भी आ जायेगा। जिस तरह आप Share Market में Company में Invest करते है उसी प्रकार Commodity Market में वस्तुओ के share पर Trading कर सकते हो।
Commodity Market में आप Trading करना चाहते है तो आपको Trading की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आपको Trading Account खोलना होगा। जिससे आप वस्तुओ की सूची लिख सकते है। हमे Commodity Market में Trading को समझने के लिए Trading क्या होती है उसे समझना होगा।
Meaning of Trading
Trading का मतलब व्यापार जहाँ हम कुछ खरीदते हैं और कुछ बेचते हैं। यहाँ पर हम शेयर्स की बात कर रहे हैं जिन्हे हम कम दाम में खरीद कर जब मूल्य अधिक बढ़ जाये तब बेच देते हैं।
Trading का Main Motive होता है, किसी भी वस्तु को खरीदने या बेचने पर कम से कम समय पर लाभ कमाना, ताकि हमे Profit अधिक हो। यही कारण है की Share Market में Trading सबसे ज्यादा की जाती है और लोग हजारो और लाखो रुपये कमाते है|
Share Market Trading
Share Market Trading Share पर व्यापार किया जाता है। Share Market सुबह 9:15 बजे खुलता है ,तब सभी लोग Share को कम दाम में खरीद लेते है और जब Share Market 3:30 पर बंद होता है तब Investor अपने सारे Share बेच देते है।
जिससे उन्हें किसी प्रकार के Risk का कोई खतरा नहीं होता है। उसी वक्त व्यापारी ख़रीदे हुए Share पर अपना Profit जोड़कर Share को बेच देते है। जिससे वो अपना अनुमानित लाभ या उससे ज्यादा कमा लेते है।
Types Of Share Trading
Trading Account
Trading Account में हम वस्तुओ को बेचने व खरीदने का ब्यौरा लिखते है। जिस तरह हम हमारे Bank Account से पैसो का लेन-देन करते है तो उसमे हमे Account की आवश्यकता होती है, ठीक उसी तरह से हमे Share खरीदने और बेचने के लिए भी Account की आवश्यकता होती है।
Trading Account के बिना न तो हम Share Market से Share खरीद सकते है और ना ही, हम बेच सकते है।
हमे इसके लिए Account की जरुरत तो होगी ही तभी हम Trade कर पाएंगे। अगर आप Share Market में सिर्फ निवेश करना चाहते है और Commodity Market में Trade नहीं करना चाहते तो भी आपको Trading Account की जरुरत तो होगी ही।
इसलिए आपको किसी भी तरह का व्यापार करना है Share Market में तो आपको Trading Account की Need तो होगी ही।
Trading Account Format
Particulars | Amount | Particulars | Amount |
---|---|---|---|
To opening stock | – | By sales | – |
To purchase | – | Less: Returns | – |
Less: returns | – | By Closing stock | – |
To direct expenses: | – | ||
Freight & carriage | – | ||
Custom & insurance | – | ||
Wages | – | ||
Gas, water & fuel | – | ||
Factory expenses | – | ||
Royalty on production | – | ||
To Gross profit c/d | XXX | XXX | |
Documents For Opening a Trading Account
यह सभी Documents देना अनिवार्य है। यदि आपके पास इनमे से कोई भी Documents नहीं होगा तो आपका Trading Account नहीं खुलेगा।
Buying Shares From Trading Account
- Trading Account से Shares खरीदने के लिए आपके Account पैसो का होना जरूरी है, अगर आपके Account में पैसा नहीं है तो आप Shares नहीं खरीद सकते है।
- आप तीन तरह से Trading Account से Shares खरीद सकते है।
- Bank Account से सीधे पैसे Trading Account में डाल सकते है।
- आप चाहे तो अपने Broker के Account में पैसे डाल सकते है, जो सीधे आपके Trading Account में डाल देगा।
- आप अपने Broker से Trading Account Limit ले सकते है और उसका इस्तेमाल आप Share खरीदने में कर सकते है। बाद में अपने Broker को पैसे दे सकते है ।
Sell Shares From Trading Account
Share को बेचने के लिए आपके पास Demate Account में Shares का होना अनिवार्य है क्यूंकि, जब तक आपके पास Demat Account में Share नहीं होंगे तो आप Shares नहीं बेच पाएंगे।
Shares बेचने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है बस आपको Shares बेचने के लिए Stock Exchange में बेचने का आदेश देना पड़ता है अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप के Shares कैसे बिकेंगे इसलिए आप को बिक्री आदेश देना होगा।
Demate Account- यह एक प्रकार का Account है जिसका इस्तेमाल हम Shares रखने के लिए करते है। इसमें हमारे Shares सुरक्षित रहते है।
Types of Commodity Market
हालांकि कई कमोडिटी हैं, लेकिन तीन बहुत ही खास और महत्वपूर्ण कमोडिटीज हैं, जैसे- Agriculture, Energy, Metals । आप निम्नलिखित इनके बारे में अधिक जान सकते हैं:
1- Agriculture
कृषि बाजार बहुत बड़ा है, इसमें बहुत कुछ होता है जैसे। अगर आप जो चीजें पीते हैं उसे सॉफ्ट मार्केट कहा जाता है, जैसे चीनी के साथ चाय, आम का रस, संतरे का रस, कोका जूस आदि।
आप जो चीजें खाते हैं जैसे गेहूं, मक्का, बाजरा, सोयाबीन या सोयाबीन का तेल, आदि। मनुष्यों द्वारा खाया जाता है जैसे बकरी का मांस या जीवित मवेशी आदि। जो चीजें आप नहीं खाते हैं वे किसी और चीज के लिए उपयोग की जाती हैं। उदाहरण के लिए, कपास, लकड़ी, आदि।
2- Energy
कुछ गैसों और कुछ तेलों को इस प्रकार की वस्तु में शामिल किया गया है, जो ऊर्जा का स्रोत है। जैसे कच्चा तेल, आरबीओबी गैसोलीन, प्राकृतिक गैस और ताप तेल आदि। तेल की कीमतें कमोडिटी ट्रेडिंग में निर्धारित की जाती हैं।
3- Metal
आजकल वैसे भी बिजली की चीजों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में धातुओं का बाजार बहुत बड़ा बन सकता है। ताकि लोगों की आय के साथ-साथ प्रगति के कार्य भी हों और हमारे देश को आगे बढ़ाया जाए। वैसे भी, लंदन मेटल एक्सचेंज ने घोषणा की कि वह बैटरी में प्रयुक्त धातुओं के लिए वायदा अनुबंध शुरू करेगा। धातुएँ जैसे सोना, चाँदी, तांबा, जस्ता, प्लेटिनम आदि।
Types of Commodity Markets
Commodity Market एक फैला हुआ बाजार हैं जहाँ पर लोग वस्तुएं खरीदते और बेचते हैं। यह बाजार वैसे 2 तरह से कारोबार करता हैं, Spot Market or Derivatives Market। आप निम्नलिखित इनके बारे में जान सकते हैं:
1. Spot Market:- स्पॉट मार्केट को कैश मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। जहां खरीदार और विक्रेता तत्काल डिलीवरी के लिए भौतिक वस्तुओं का आदान-प्रदान करते हैं।
2. Derivatives Market:- Derivatives Market में futures, futures और विकल्प होते हैं। फ्यूचर्स और फ्यूचर्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट हैं जो स्पॉट मार्केट को एक अंतर्निहित परिसंपत्ति के रूप में उपयोग करते हैं।
ये Contract वे हैं जो मालिक को भविष्य में किसी बिंदु पर आज के लिए सहमत निहित मूल्य पर नियंत्रण देते हैं, जब Contract समाप्त हो जाता है, केवल वास्तु या किसी अन्य संपत्ति की भौतिक डिलीवरी होती है।
फॉरवर्ड और फ्यूचर्स आम तौर पर समकक्ष होते हैं, सिवाय इसके कि फॉरवर्ड सुधार योग्य होते हैं और ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) ट्रेड करते हैं, जबकि फ्यूचर्स को standardized और exchanges पर कारोबार किया जाता है।
Examples of Commodities Markets
कमोडिटी मार्केट एक बहुत फैला हुआ बाजार है जहां विभिन्न देशों के कमोडिटी होते हैं। हर देश का रंग-रूप, पहनावा, भाषा और खान-पान अलग-अलग होता है तो जाहिर है वहां की कुछ वस्तुएं भी अलग-अलग होंगी। इनके कुछ उदाहरण हैं –
कमोडिटी बाजारों में मुख्य रूप से क्षेत्रीय केंद्रों में Kansas City Board of Trade और Minneapolis Grain Exchange शामिल हैं। ये एक्सचेंज मुख्य रूप से कृषि जिंसों पर काम करते हैं। New York Mercantile Exchange और Tokyo Commodity Exchange प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी एक्सचेंज हैं।
Full form of MCX – MCX की फुल फॉर्म
Mcx की Full-Form- “Multi Commodity Exchange Of India” अगर इसे हम हमारी आम भाषा हिंदी में कहे तो इसका मतलब है वस्तुओ का लेन-देन यानि एक से ज्यादा वस्तुओ को खरीदना और बेचना।
Mcx, एक Stock Exchange है जहा पर Commodity Market के Product Listed है। जैसा की हमने ऊपर बताया था की Commodity के निवेश में Mcx का बहुत बड़ा योगदान है, क्यूंकि यहाँ पर Mcx शेयर Invest करता है तो Trader को Commodity के Share बेचने व खरीदने की Service Provide करती है।
Mcx पर ही Invest और Trade किया जाता है।Mcx पर आप Trading भी कर सकते है, इससे आप महीने में हजारो या लाखो Ruppes कमा सकते हो।
Types of Commodity Exchange in India
भारत में कमोडिटी ट्रेडिंग निम्नलिखित एक्सचेंजों पर होती है: –
- Multi Commodity Exchange (MCX),
- National Commodities and Derivatives Exchange (NCDEX),
- National Multi Commodity Exchange (NMCE),
- Indian Commodity Exchange (ICEX),
- Ace Derivatives and Commodity Exchange (NDCE) and,
- Universal Commodity Exchange (UCE)
इन्हे FMC (Forward Market Commission) द्वारा Regulated किया जाता है। आप चाहे तो बहुत सारे Commodity Exchange में Registered Broker के साथ Account Open करके Commodities का Trade कर सकते है।
FAQs:
What is commodity market?
Commodity Market का मतलब है वस्तु बाजार है अर्थात वह बाजार जहा पर वस्तुओ का लेन-देन किया जाता हो अथवा वस्तुओ को ख़रीदा या बेचा जाता हो।
Commodity Market में कोनसे shares ख़रीदे जाते है?
Base Metals, Bullions, Agro Commodities, Energy इन सबके Shares Commodity Market में ख़रीदे जाते है
Commodity Market में व्यापार कैसे किया जाता है?
जिस तरह आप शेयर मार्किट में Company में निवेश करते है उसी प्रकार Commodity Market में वस्तुओ के share पर ट्रेडिंग कर सकते हो। Commodity Market में आप Trading करना चाहते है तो आपको ट्रेडिंग की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
Trading क्या होता है?
Trading का मतलब व्यापार जहाँ हम कुछ खरीदते हैं और कुछ बेचते हैं। यहाँ पर हम शेयर्स की बात कर रहे हैं जिन्हे हम कम दाम में खरीद कर जब मूल्य अधिक बढ़ जाये तब बेच देते हैं। Trading का Main Motive होता है, किसी भी वस्तु को खरीदने या बेचने पर कम से कम समय पर लाभ कमाना ।
Share Market Trading क्या होता है?
Share Market Trading Share पर व्यापार किया जाता है। Share Market सुबह 9:15 बजे खुलता है ,तब सभी लोग Share को कम दाम में खरीद लेते है और जब Share Market 3:30 पर बंद होता है तब Investor अपने सारे Share बेच देते है। जिससे उन्हें किसी प्रकार के Risk का कोई खतरा नहीं होता है।
Trading Account खोलने में कौनसे जरुरी दस्तावेज होने चाहिए?
बचत खाता जिसमें इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है। पैन कार्ड अनिवार्य है-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और पता होना चाहिए। सेविंग अकाउंट का कैंसिल चेक।
MCX की Full FORM?
“Multi Commodity Exchange Of India”
Mcx क्या होता है?
Mcx, एक Stock Exchange है जहा पर Commodity Market के Product Listed है।
Commodity Markets के कितने प्रकार हैं बताइये?
हालाँकि कई वस्तुएँ हैं, तीन बहुत ही विशेष और महत्वपूर्ण वस्तुएँ हैं। जैसे- कृषि, ऊर्जा, धातु आदि।
What comes under commodity market?
Agricultural Products: गेहूं, चावल, मक्का, चीनी, कॉफी, कॉटन आदि।
Minerals and Metals: सोना, चांदी, प्लैटिनम, तांबा, निकल, लोहा, कोयला, तेल आदि।
Energy Resources: कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, बेंजीन, डीजल, हीटिंग ऑयल आदि।
Seasonal Section: जैसे की बारिश, तापमान आदि के सम्बंधित उत्पाद।
अन्य वस्त्राएं जैसे कि काठी उत्पाद, पशु आदि।
What is the types of commodity trading?
Spot Trading
Forward Trading
Futures Trading
Options Trading
Swaps Trading.