Best Credit Cards for Students: आजकल हर किसी व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं चाहे वह बड़ा हो या बच्चा। स्कूल या कॉलेज के Students अपनी पढाई के लिए बाहर रहते हैं, जिसके कारण उन्हें छोटे से छोटे खर्चे के लिए अपने Parents को परेशान करना पड़ता हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो अपने बच्चो को एक अच्छा क्रेडिट कार्ड चुनने में मदद कर सकते हैं, जिससे आपको भी उनके लिए चिंता ना करनी पड़े।
आजकल कई क्रेडिट कार्ड Companies Students और Teenagers के लिए बेहतरीन क्रेडिट कार्ड की पेशकश करती हैं जिससे उनकी Finance Need पूरी होती हैं। एक Student के कई खर्चे होते हैं जैसे: Tution Fees, School या Collage Fees, Notes & Books, Stationary आदि।
इन सभी को ध्यान में रखते हुए Credit Card Issuer Students के लिए भी क्रेडिट कार्ड जारी किये हैं जिससे उन्हें Financial Help मिल सके। यह क्रेडिट कार्ड कौनसे हैं, इनकी क्या Annual Fees हैं और साथ ही इनके साथ कौनसे बेनिफिट्स आते हैं यह सब आप इस लेख में जानेंगे।
- 1 Best Credit Cards for Students in India
- 1.1 List of Best Credit Cards for a Student
- 1.2 Discover the Best Credit Cards for Students
- 1.3 1- HDFC ISIC Student Forexplus Card
- 1.4 2- ICICI Student Forex Prepaid Card
- 1.5 3- IDFC Wow Credit Card
- 1.6 4- HDFC Bank Multicurrency ForexPlus Card
- 1.7 5- West Bengal Student Credit Card
- 1.8 6- Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card
- 1.9 Eligibility Criteria of Best Credit Cards for Students in India
- 1.10 Documents Required
- 1.11 Apply for the Ultimate Credit Cards for Students in India
- 1.12 Features of Students’ Credit Cards
- 1.13 How to get a student credit card?
- 1.14 Conclusion
- 1.15 FAQs
Best Credit Cards for Students in India
Student Credit Card बिना Cash के विदेश जाने का एक सुरक्षित और आसान तरीका है। ये क्रेडिट कार्ड Students के लिए सबसे अच्छा Option हैं क्योंकि वे दूसरे देशों से Money Exchange कर सकते हैं। उनके पास आमतौर पर अन्य Forex cards की तुलना में कम Exchange fee होती है और वे अपने Users को बचत और अन्य ऑफर्स प्रदान करते हैं।
भले ही भारत में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का बाज़ार अभी नया है, लेकिन फिर भी यह क्रेडिट कार्ड कई सारे बेनिफिट्स प्रदान करते हैं। हालाँकि, इन कार्ड्स को प्राप्त करना आसान है क्योंकि वे हमेशा FD के रूप में सुरक्षा जमा मांगते हैं। लेकिन यह क्रेडिट कार्ड कम Annual Fees के होते हैं। आप इन Credit Card का उपयोग कर अपने Financial Needs को पूरा कर सकते हैं।
List of Best Credit Cards for a Student
Credit Card | Joining Fees | Annual Fees |
---|---|---|
HDFC ISIC Student Forexplus Card | INR 300 per card | INR 75+GST per card |
ICICI Student Forex Prepaid Card | INR 499 + 18% GST | INR 199 + 18% GST from the second year |
IDFC Wow Credit Card | Nil | Nil |
HDFC Multi-currency Platinum ForexPlus Chip card | INR 500 + GST | INR 75 + GST |
West Bengal Student Credit Card | Nil | Nil |
Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card | Nil | Nil |
Discover the Best Credit Cards for Students
Students के लिए भारत में कई क्रेडिट कार्ड हैं जो उनकी Finanacial Help करते हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको कई बेनिफिट्स के साथ – साथ कई चीजों में छूट भी देते हैं। आप इन्हे डिटेल से नीचे देख सकते हैं:
1- HDFC ISIC Student Forexplus Card

- Joining Fees: INR 300 per card
- Annual Fees: INR 75+GST per card
HDFC ISIC Student Forexplus Card एक बहुत ही शानदार क्रेडिट कार्ड हैं जो खास Students के लिए बनाया गया हैं। जो Studens अपनी पढाई विदेश में करना चाहते हैं और अपने खर्चो को वहन करने के लिए एक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो “HDFC ISIC Student Forexplus Card” उनके लिए Best Option हैं। यह क्रेडिट कार्ड दुनिया में सबसे ज्यादा Use की जाने वाली Currency USD, GBP, और Euro को सपोर्ट करता हैं।
आपको बस इतना करना हैं कि आप जिस भी देश में जाते हैं वहां की Currency (USD, GBP, और Euro ) को इस कार्ड में लोड करा सकते हैं और ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको कई अन्य बेनिफिट्स भी प्रदान करता हैं। आप इस Credit Card के तहत ATM से तुरंत Cash भी प्राप्त कर सकते हैं।
HDFC ISIC Student Forexplus Card Features & Benefits
Fees & Charges
Details | Charges |
---|---|
Joining Fee | ₹300 |
Annual Fee | ₹75 |
Interest Rate | N/A |
ATM cash Withdrawal | USD: USD 2.00 per transaction EUR: EUR 1.50 per transaction GBP: GBP 1.00 per transaction |
Reissuance/replacement Fee | ₹100+GST per card |
Forex Markup Fee | 0.18% से शुरू |
2- ICICI Student Forex Prepaid Card

- Joining Fees: INR 499 + 18% GST
- Annual Fees: INR 199 + 18% GST (2nd Year)
ICICI Student Forex Prepaid Card एक Student Credit Card हैं जो खास करके स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया हैं। यह क्रेडिट कार्ड अन्य सभी मुख्य कार्ड कंपनियों के साथ ICICI बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड हैं। यह क्रेडिट कार्ड उन Students के लिए अच्छा हैं जो अपनी पढाई के लिए भारत के बाहर जाते हैं।
इस क्रेडिट कार्ड में Students की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन सुविधाएँ डिजाइन की गई हैं। यह एक तरह का Entry – Level क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी Annual Fees सिर्फ 199 + 18% GST हैं जो कि कार्ड लेने के दूसरे साल से लागू होगी। यह क्रेडिट कार्ड 5000 रुपये के Welcome Benefit (जैसे- ISIC Membership और विभिन्न ब्रांड्स के लिए डिस्काउंट वाउचर) के साथ आता हैं।
इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड Multiple Currency स्वीकार करता हैं, इसलिए आप चाहे किसी भी देश में हो आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। सच में यह क्रेडिट कार्ड पूरा बेनिफिट्स से भरा हुआ हैं, जो Students की काफी हेल्प करेगा ।
ICICI Student Forex Prepaid Card Features & Benefits
Fees & Charges
Details | Charges |
---|---|
Joining Fees | INR 499 |
Annual Fees | INR 199 |
Interest Rate | NA |
Add -on Card Fees | Nil |
Forex Markup Fees | 3.5% |
3- IDFC Wow Credit Card

- Joining Fees: Nil
- Annual Fees: Nil
IDFC First WOW Credit Card एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड हैं जो मुख्य रूप से Students और Travel करने वाले लोगो के लिए बनाया गया हैं। यह एक Entry – Level क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी कोई Annual और Joining Fees नहीं हैं। यानि यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए Lifetime Free क्रेडिट कार्ड हैं।
इस क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा बेनिफिट यह हैं कि इसमें कोई Foreign markup charges नहीं हैं, जिसके कारण आपको विदेश में कुछ भी खरीदने के लिए कोई Fees & Charges नहीं देना होगा। आप इस क्रेडिट कार्ड को IDFC First Bank में FD Account Open करवाकर भी ले सकते हैं। यह एक Secured क्रेडिट कार्ड हैं।
इस कार्ड के द्वारा आप Spend करते हैं तो आपको 4 Reward Points मिलते हैं और यह Points कभी Expire नहीं होते हैं आप इन्हे कभी भी Redeem कर सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको Welcome Bonus के रूप में 5% Cashback देते हैं और 1% Fuel Surcharge की सुविधा भी देते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से स्टूडेंट्स अपने सभी Financial Needs को पूरा कर सकते हैं और अपनी पढाई कर सकते हैं।
IDFC Wow Credit Card Features & Benefits
Reward Points
Type Of Purchase/Spend | Rewards |
---|---|
All Spends | 4 RP/₹100 (1% Reward Rate) |
Spend by Card | 1 RP per ₹150 spent (1X) |
Fuel, Insurance, & EMI transactions | No rewards |
7.5% interest on FD | – |
Fees & Charges
Joining Fees | Nil (LTF Credit card) |
Annual Fees | Nil (LTF Credit card) |
Interest Rate | Starting from 9% p.a. |
Rewards | Earn 4X (4RP) RP on every Rs. 150 spent |
Interest in ATM Cash Withdrawal | 0% |
Forex Markup | 0% |
4- HDFC Bank Multicurrency ForexPlus Card

- Joining Fees: INR 500 + GST
- Annual Fees: INR 75 + GST
HDFC Bank Multicurrency ForexPlus Card एक Pe-paid Forex कार्ड हैं जो आपको एक Student के रूप में कई सारे Benefits देता हैं। जैसा कि नाम से पता चलता हैं यह क्रेडिट कार्ड Multicurrency Credit Card हैं जिसका मतलब हैं कि इस Credit Card में कई अलग-अलग Foreign Currencies Load की जा सकती हैं। इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग वह Students कर सकते हैं जो अपनी पढाई के लिए भारत के बाहर जाते हैं।
User Forex Card को उस देश की Currency के साथ Load कर सकता हैं जिस देश वह जाना चाहता हैं। इसे USD, Euro, Pound, AUD और Dirham जैसी 22 अलग -अलग Currency के साथ लोड किया जा सकता है। इससे आप आसन और सुरक्षित तरीके से पैसों को अपने wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस Credit Card की Joining Fees 500 रुपये हैं लेकिन जब इसे Reload किया जाता हैं तो आपसे 75 रुपये का चार्जेस, GST के साथ लिया जाता हैं।
भले इस इस क्रेडिट कार्ड में कोई Rewards सिस्टम नहीं हैं लेकिन यह क्रेडिट कार्ड फिर भी कई अलग-अलग बेनिफिट्स आपको प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ अन्य बेनिफिट्स जैसे- अमेज़ॅन वाउचर (हर बार कार्ड को reload करने पर), एक बेहतर Exchange Rate (कार्ड ऑनलाइन लोड होने पर) और 24 घंटे Concierge service आदि।
HDFC Bank Multicurrency ForexPlus Card Features & Benefits
Fees & Charges
Details | Charges |
---|---|
Joining Fees | INR 500+ GST |
Reload Fees | INR 75+ GST |
Interest Rate | NA |
Cash Advance Charge | Cash Advance Charge |
Cross- Currency Markup Fees | 2% |
5- West Bengal Student Credit Card

- Joining Fees: Nil
- Annual Fees: Nil
पश्चिम बंगाल सरकार के Higher Education Department ने जून 2021 में वहां के Students के लिए एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया था जिसका नाम हैं “West Bengal Student Credit Card”। यह क्रेडिट कार्ड बंगाल के Students की पढाई से सम्बंधित खर्चो को पूरा करता हैं, जिससे उन्हें Educatrion सम्बंधित किसी भी चीज के लिए परेशान ना होना पड़े।
राज्य सरकार द्वारा इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च करने का उद्देश्य सिर्फ इतना हैं कि यहाँ के Student जो अपनी कॉलेज की पढाई को पूरा करना चाहते हैं या किसी Government exam को Clear करना चाहते हैं तो वह बिना किसी Financial Problems के कर सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड सिर्फ West Bangal के Students के लिए हैं।
West Bengal में एक Student बिना किसी Guarantor के 10 लाख रुपये तक के लोन की राशि प्राप्त कर सकता हैं, अगर उनके पास सरकार का यह क्रेडिट कार्ड हैं तो। इस क्रेडिट कार्ड में आपसे कोई क्रेडिट स्कोर नहीं माँगा जाता हैं क्यूंकि यह सरकार की तरफ से आपको दिया जाता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की इंटरेस्ट रेट बहुत कम है।
West Bengal Student Credit Card Features & Benefits
Fees & Charges
Details | Charges |
---|---|
Joining Fees | Nil |
Annual Fees | Nil |
Interest Rate | 4% p.a. |
Add -on Card Fees | Nil |
6- Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card

- Joining Fees: Nil (LTF Credit card)
- Annual Fees: Nil (LTF Credit card)
Kotak Bank के कई क्रेडिट कार्ड ऐसे हैं जो शानदार बेनिफिट्स प्रदान करते हैं, लेकिन Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card एक अलग ही तरह का क्रेडिट कार्ड हैं जो Students और Adult दोनों के लिए बनाया गया था। यह क्रेडिट कार्ड एक Lifetime Free Credit कार्ड हैं।
यह एक सुरक्षित क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट के साथ-साथ कई सारे शानदार बेनिफिट्स भी देता हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको वेलकम बेनिफिट्स के रूप में Bonus Points देता हैं। आपको इस क्रेडिट कार्ड में कई Reward Points भी दिए जाते हैं जिन्हे आप इस बैंक की वेबसाइट पर Redeem कर सकते हैं।
इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड Students को भारत के बाहर अच्छी Education प्राप्त करने का भी लाभ देता हैं। आप इस क्रेडिट कार्ड से अपने कॉलेज और स्कूल के खर्चो को पूरा कर सकते हो।
Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card Features & Benefits
Reward Points
Spend Category | Rewards |
---|---|
Online spends | 2 RP / ₹ 100 |
All other spends | 1 RP / ₹ 100 |
Reward Points Redemption
- 1 Reward Point = Rs. 0.25.
- आप ऊपर दिए गए Reward Points को इस लिंक पर जाकर Redeem कर सकते हैं।
- Reward Points Cashback, Movie Tickets, Airmiles & Websites पर उपलब्ध कई अन्य Options के लिए Redeem किए जा सकते हैं।
Fees & Charges
Joining Fee | Nil |
Annual Fees | Nil |
Interest rates | 3.5% p.m. |
Add-on Card Fee | Nil |
Foreign Currency Markup | 3.5% |
Eligibility Criteria of Best Credit Cards for Students in India
वैसे तो Student की कमाई का कोई जरिया नहीं होता हैं जिससे इनके लिए कोई खास पात्रता मानदंड नहीं हैं लेकिन कुछ सामान्य मानदंड हैं जो सब पर लागू होते हैं जो कि निम्न हैं:
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
फिलहाल स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लॉन्च नहीं किये गए हैं इसलिए जितने किये गए हैं उतने आपके सामने हैं। आप इनमे से किसी एक क्रेडिट कार्ड को लेकर के अपने सपनो को पूरा कर सकते हैं और अपनी पढाई कर सकते हैं।
Documents Required
Apply for the Ultimate Credit Cards for Students in India
Students क्रेडिट वकार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें:
- आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए क्रेडिट कार्ड में से अपने लिए एक बेस्ट Students क्रेडिट कार्ड चुनना हैं
- अब आप उस क्रेडिट कार्ड की Official Link पर जायेंगे और Credit Card पर क्लिक करेंगे।
- अब आप अपना क्रेडिट कार्ड चुन “Apply Now” पर क्लिक कर देंगे।
- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक Fill करना हैं।
- अब अंत में आप उसे “Submit” कर देंगे।
इस तरह से आप अपने लिए एक क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे और अपना Student Credit Card प्राप्त कर सकेंगे।
Features of Students’ Credit Cards
Students क्रेडिट कार्ड की कुछ सुविधाएँ हैं जो खासतौर पर Students के लिए ही उपलब्ध हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं:
How to get a student credit card?
Students क्रेडिट कार्ड को निम्न तरीके से प्राप्त कर सकते हैं:
Conclusion
ऊपर दिए गए Best Student Credit Cards आपके लिए काफी ज्यादा Helpful हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपके खर्चो को कम कर देते हैं और आपको बिना किसी पर Dependent हुए आत्मनिर्भर बनाते हैं। आप इन क्रेडिट कार्ड की सहायता से अपने Financial Needs को पूरा कर सकते हैं और साथ ही विदेश में जाकर पढाई कर सकते हैं।
यह क्रेडिट कार्ड आपको कई सारे बेनिफिट्स देते हैं। आपको इन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले अपने Parents से सलाह लेनी चाहिए जिससे आपको वह इस क्रेडिट कार्ड के बारे में सही जानकारी दे सके और आप किसी धोखाधड़ी का शिकार ना हो।
FAQs
Best credit cards for a student?

1- HDFC ISIC Student Forexplus Card
2- ICICI Student Forex Prepaid Card
3- IDFC Wow Credit Card
4- HDFC Bank Multicurrency ForexPlus Card
5- West Bengal Student Credit Card.
Best HDFC Student Credit Card कोनसा हैं?

HDFC Bank Multicurrency ForexPlus Card
HDFC Bank Multicurrency ForexPlus Card एक Pe-paid Forex कार्ड हैं जो आपको एक Student के रूप में कई सारे Benefits देता हैं। जैसा कि नाम से पता चलता हैं यह क्रेडिट कार्ड Multicurrency Credit Card हैं जिसका मतलब हैं कि इस Credit Card में कई अलग-अलग Foreign Currencies Load की जा सकती हैं।
Student क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए क्रेडिट कार्ड में से अपने लिए एक बेस्ट Students क्रेडिट कार्ड चुनना हैं
अब आप उस क्रेडिट कार्ड की Official Link पर जायेंगे और Credit Card पर क्लिक करेंगे।
अब आप अपना क्रेडिट कार्ड चुन “Apply Now” पर क्लिक कर देंगे।
अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक Fill करना हैं।
अब अंत में आप उसे “Submit” कर देंगे।
How to get a student credit card?

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आप निम्न तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं:
Against Fixed Deposit
With the help of Add-on Card
With the help of Saving account
Against Student Loan Credit Card।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए कौनसे दस्तावेज की आवश्यकता होती हैं?

Aadhar Card
PAN Card
Birth Certificate
College ID
Passport Size Photo।