Yes Private Credit Card – Yes Bank का सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड, लाभ, पात्रता

Yes Private Credit Card एक सुपर प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड है जो खासतौर पर high income वाले लोगों को टारगेट करता है। Yes Bank का यह क्रेडिट कार्ड आपको सिर्फ बैंक से इनविटेशन (invitation) मिलने के बाद ही मिल सकता है। यह क्रेडिट कार्ड आपको travel, lifestyle, dining, entertainment और reward points जैसे कैटेगरी में शानदार प्रीमियम बेनिफिट्स ऑफर करता है।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको unlimited domestic और international airport lounge visit कि सुविधा मिलती है। इसके अलावा आपको गोल्फ गेम्स जैसे प्रीमियम लाभ भी मिलते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड से इंटरनेशनल खर्च करने पर आपको 3% कैशबैक और domestic खर्च करने पर 2% कैशबैक मिलता है। रिवार्ड्स के रूप में इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 1 लाख reward points मिलते हैं। वही milestone rewards के रूप में आपको 50,000 reward points मिलते हैं।

अगर आपकी इनकम काफी ज्यादा है और एक बढ़िया प्रीमियम सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो Yes Bank का Private Credit Card आपके लिए एक बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड हो सकता है। चलिए आज इस पोस्ट में Yes Bank Private Credit कार्ड के सभी benefits, features, charges और इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

Yes Private Credit Card Review & Highlights

Joining Fee₹50,000 + taxes
Annual Fee₹10,000 + taxes
Interest Rate 1.99% per month (23.88%)
Best for Travel | Shopping | Lifestyle
Best FeatureUnlimited Domestic & International Lounge Visits
Yes PrivatePrime Credit Card
  • Card Name: Yes Bank Private Credit Card
  • Issuer: Yes Bank
  • Joining Fee: ₹50,000 + taxes
  • Type of Card: Super Premium

Yes Private Credit Card Benefits & Features

Yes Bank Private Credit Card अपने साथ बेहतरीन बेनिफिट्स लेकर आता है जो ऐसे लोगों को टारगेट करता है जिनकी इनकम काफी ज्यादा होती है। इस क्रेडिट कार्ड से आप travel, entertainment, dining, reward points, cashback जैसे सभी केटेगरी में प्रीमियम बेनिफिट्स प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और बेनिफिट्स की जानकारी डिटेल्स आपको नीचे दी गई है:

1. Welcome Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ welcome rewards के तौर पर आपको 1,00,000 reward points मिलते हैं।
  • वेलकम बेनिफिट पाने के लिए आपको इस क्रेडिट कार्ड से एक सफल ट्रांजैक्शन करना होगा।
  • इसके अलावा कार्डहोल्डर को ₹9,000 का Oberoi E-Gift Voucher भी मिलता हैं।

2. Reward Points

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न कैटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं:

Spend CategoryReward Points
Welcome Rewards1,00,000 Reward Points
International Spend24 RPs/₹200
Domestic Spend16 RPs/₹200

Note: Fuel transactions, Cash Advance, Fee, Charges, LoungeKey charges, EMI on Call & Instant EMI पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलते हैं।

Reward Points Redemption:

  • इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स को आप products, gifts, voucher, और होटल फ्लाइट्स बुकिंग में रिडीम कर सकते हैं।
  • 1 Reward Point= upto ₹0.25

Read also: Yes First Preferred Credit Card

3. Travel Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न travel लाभ मिलते हैं:

Domestic Airport Lounge Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ Primary और Add-on कार्डहोल्डर दोनों को ही unlimited domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • एक साल में 10 complimentary guest visits की सुविधा भी मिलती है।
  • 10 से ज्यादा guest visit करने पर आपसे चार्ज लिया जाता है।

International Airport Lounge Visit

  • क्रेडिट कार्ड के साथ कार्ड होल्डर को Complimentary Lounge Key membership मिलती है।
  • इस मेंबरशिप के जरिए प्राइमरी और add-on कार्डहोल्डर unlimited international lounge visit कर सकते हैं।
  • इसके अलावा एक साल में 10 complimentary guest visit की सुविधा भी मिलती है।

Hotels & Resorts

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको दुनिया भर की सबसे प्रीमियम होटल जैसे की Grand Hyatt Melbourne, The Lagham Sidney, International Melbourne आदि में शानदार डिस्काउंट और ऑफर्स मिलते हैं।

Vacation Packages

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको वेकेशन पैकेजेस मिलते हैं जिसके जरिए आप Europe, North America, South America, Asia, Australia, New Zealand जैसे देशों के वेकेशन पैकेजेस पर प्रति व्यक्ति $100 की बचत कर सकते हैं।

Card Rental

Car rent करने पर आपको निम्न लाभ मिलते हैं:

  • Avis Car Rental: $100 रोज के हिसाब से 3 दिन के लिए कार rent करने पर आपको 35% discount मिलता हैं।
  • Hertz Car Rental: $200 रोज के हिसाब से 3 दिन के लिए कार rent करने पर आपको 10% discount मिलता हैं।

Cruise Program:

  • Avalon Waterways के जरिये आपको river cruise की सुविधा भी मिलती हैं। इस प्रकार आप सभी क्रूज पर प्रति व्यक्ति $75 (USD) की बचत कर सकते हैं।

Airport Benefits

  • कार्डहोल्डर को एयरपोर्ट पर VIP Meet & Greet और airport invitation services जैसे प्रीमियम लाभ मिलते हैं।

4. Golf Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको domestic और international golf games की सुविधा मिलती हैं:

Domestic Golf Benefits

  • कार्डहोल्डर को 1 साल में 12 complimentary green fees rounds की सुविधा मिलती हैं।
  • Guest को भी 1 साल में 4 complimentary green fee की सुविधा मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर को हर साल 12 complimentary golf lessons की सुविधा मिलती हैं।

International Golf Benefits

  • कार्डहोल्डर को इस क्रेडिट कार्ड के साथ international golf courses की सुविधा भी मिलती हैं जिसमें TPC और PGA जैसे कोर्स भी शामिल हैं।

5. Movie Benefits

  • BookMyShow से 1 मूवी टिकट बुक करने पर आपको 1 मूवी टिकट फ्री मिलता हैं। एक महीने में आप अधिकतम 4 tickets प्राप्त कर सकते हैं।
  • टिकट्स पर आपको 50% discount भी मिलता हैं।

6. Insurance Benefits

CategoryInsurance Amount
Personal air accident cover₹5 करोड़
Emergency overseas hospitalization₹1 करोड़
Credit Shield cover₹15 लाख

7. Low Forex Markup Fee

  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee भी काफी कम हैं। International transaction करने पर आपसे सिर्फ 1.75% की forex fee चार्ज की जाती हैं।

8. Low Interest Rate

  • इस क्रेडिट कार्ड की interest rate भी बाकी कार्ड्स की तुलना में काफी कम हैं। अगर आपके पास Yes Bank का सेविंग अकाउंट हैं आपसे 1.2% प्रति महीना की ब्याज दर चार्ज की जाएगी और दूसरों से 1.99% प्रति महीना की ब्याज दर चार्ज की जाती हैं।

9. Fuel Surcharge Waiver

  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर ₹400 से ₹5000 के लेनदेन पर आपको 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।

Yes Bank Credit Card Lounge Access Update

Yes Bank ने अपने क्रेडिट कार्ड के airport lounge visit में बड़ा बदलाव किया हैं। नई अपडेट के मुताबिक 21 March 2024 से एयरपोर्ट लाउन्ज विजिट का फायदा लेने के लिए आपको एक क्वार्टर में ₹10000 खर्च करने होंगे। इस अपडेट में airport lounges की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Calendar Quarter कुछ इस प्रकार हैं: – 21st December – 20th March | 21st March – 20th June | 21st June -20th September | 21st September – 20th December

इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए निचे दी गयी टेबल को देखें:

एक क्वार्टर में खर्चAirport Lounge के लिए पात्र हैं या नहीं
21st Dec – 20th March के बीच में 10000 खर्च करते हैंYes
21st Dec – 20th March के बीच में 10000 से ज्यादा खर्च करते हैंYes
21st Dec – 20th March के बीच में 10000 से कम खर्च करते हैंNo

Yes Bank Private Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹50,000 + taxes
Annual Fee₹10,000 + taxes
Interest Rate 1.99% per month (23.88%)
Add-on Card FeeNil
Cash Advance ChargesNil
Forex Markup Fee1.75%
Late Payment ChargesNil
yes private credit card home page

Yes Private Credit Card Eligibility Criteria & Documentation

Eligibility Criteria

वैसे यह एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है इसलिए यह क्रेडिट कार्ड आपको सिर्फ बैंक से इनविटेशन मिलने के बाद ही मिल सकता है। लेकिन फिर भी आपके पास यह निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • अभी तक की आयु 21 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक एक हाई नेटवर्क इंडिविजुअल होना चाहिए।
  • आवेदक का CIBIL Score भी अच्छा होना चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

Card Design, Mobile Application & Customer Care Service

आइये अब इस क्रेडिट कार्ड के डिजाइन, मोबाइल एप्लीकेशन और कस्टमर केयर सर्विस के बारे में बात करते हैं:

1. Card Design

  • यह एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं लेकिन फिर भी ये आपको platsic variant में मिलता हैं। इस क्रेडिट कार्ड का डिज़ाइन तो काफी सुन्दर हैं और देखने में काफी प्रीमियम लगता हैं।

2. Mobile Application

Yes बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Yes Mobile है जिस पर आपको 100 से भी ज्यादा सर्विसेज की सुविधा मिलती है। इस मोबाइल ऐप के साथ आपको निम्न सुविधा मिलती है:

  • Account Information
  • Bill Pay
  • IMPS
  • YES Bank Balance Enquiry
  • BHIM UPI
  • FD & RD
  • Fund Transfer
  • Bharat QR
  • Statement
  • Debit Card Services
  • Credit Card Services
  • Register complaints and suggestions
  • Manage Transaction Limits
  • Recharge DTH and mobiles
  • Check EMI and loan eligibility

3. Customer Care Service

अगर आपको Yes Bank के क्रेडिट कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप नीचे बताये गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Toll-free number – 18001031212, +91 22 49350000
  • Track application status – 1800 103 6000

Yes Private Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • Unlimited domestic और International lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • Golf games की सुविधा कार्डहोल्डर को मिलती हैं।
  • Movie tickets पर डिस्काउंट मिलता हैं।
  • फोरेक्स मार्कअप फीस मात्र 1.75% हैं।
  • एयरपोर्ट पर कई तरह की प्रीमियम सेवाओं का लाभ मिलता हैं।

Cons:

  • इस कार्ड की फीस काफी ज्यादा हैं।
  • Departmental और grocery स्टोर पर कोई लाभ नहीं मिलता हैं।

Yes Private Credit Card किन लोगों को लेना चाहिए?

Yes Bank लगभग सभी तरह के कस्टमर्स के लिए क्रेडिट कार्ड लांच करता हैं जैसे की YES Prosperity Rewards, Cashback Credit card लेकिन YES Private Prime Credit card ऐसे लोगों के लिए हैं जिनकी इनकम बहुत ज्यादा होती हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको सभी तरह के प्रीमियम बनेनेफिट्स मिलते हैं। ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोग ले सकते हैं जो:

  • जो लोग प्रीमियम बेनिफिट्स प्राप्त करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं।
  • ऐसे लोग जो अक्सर अंतरराष्ट्रीय यात्रा करते हैं।
  • जिन लोगों को golf खेलना पसंद है वह लोग भी इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के लिए ₹50000 की जॉइनिंग फीस दे सकते हैं।

Other Similar Credit Cards

Credit CardAnnual FeeKey Features
HDFC Infinia Metal Credit Card ₹12,500 + taxes– Unlimited lounge visits
– Golf Games
– Low Forex Markup Fee
Axis Bank Reserve Credit Card₹50,000 + taxes– Unlimited lounge visits
– एयरपोर्ट पर luxury pickup की सुविधा
– 2X International Reward Points
SBI Aurum Credit Credit ₹10,000 + taxes– Unlimited International lounge visit
– 4 domestic lounge visit
– Spa की सुविधा भी मिलती हैं
HDFC Diners Club Metal Credit Card₹10,000 + taxes– Unlimited lounge visit
– शानदार रिवॉर्ड प्रोग्राम
– Golf games की सुविधा

Conclusion

आपके को पहले बताया कि यश प्राइवेट क्रेडिट कार्ड एक invite only क्रेडिट कार्ड है जो आपको Yes Bank से इनविटेशन मिलने के बाद ही मिल सकता है। इस क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस ₹50,000 + taxes है। अपनी फीस के हिसाब से यह क्रेडिट कार्ड आपको लगभग हर कैटेगरी में प्रीमियम बेनिफिट्स ऑफर करता है।

अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अक्सर विदेश की यात्रा करते हैं और प्रीमियम बेनिफिट्स जैसे कि गोल्फ गेम्स की बेनिफिट्स प्राप्त करने के लिए आप ज्यादा फीस दे सकते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं।

FAQs:

Yes Bank Privae Prime Credit annual fee कितनी हैं?

Yes Bank Private Prime Credit Card की वार्षिक फीस ₹10,000 + taxes के बराबर हैं।

Yes Bank Private Credit Card किन लोगों को लेना चाहिए?

Yes Bank लगभग सभी तरह के कस्टमर्स के लिए क्रेडिट कार्ड लांच करता हैं जैसे की YES Prosperity Rewards, Cashback Credit card लेकिन YES Private Prime Credit card ऐसे लोगों के लिए हैं जिनकी इनकम बहुत ज्यादा होती हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको सभी तरह के प्रीमियम बनेनेफिट्स मिलते हैं।

Yes Private Credit Card lounge access कितने मिलते हैं?

Yes Bank के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको unlimited domestic और international lounge visits की सुविधा मिल जाती हैं।

Yes Bank Private Credit Card apply कैसे करें?

Yes Bank का यह क्रेडिट कार्ड एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको Yes Bank से invitation मिलने के बाद ही मिलता हैं।

Yes Private Credit Card Pros क्या हैं?

– Unlimited domestic और International lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।
– Golf games की सुविधा कार्डहोल्डर को मिलती हैं।
– Movie tickets पर डिस्काउंट मिलता हैं।
– फोरेक्स मार्कअप फीस मात्र 1.75% हैं।
– एयरपोर्ट पर कई तरह की प्रीमियम सेवाओं का लाभ मिलता हैं।

Leave a Comment