(9 तरीके) Mobile Se Loan Kaise Le- मोबाइल से लोन कैसे ले?

Mobile se loan kaise le: आज के इस लेख में हमने बताया है की, मोबाइल से लोन कैसे ले, Online Mobile Se Loan Le, ऑनलाइन तुरंत लोन कैसे ले, Online Turant Loan Kaise le, ऑनलाइन फ़ोन से तुरंत लोन कैसे ले, Online Turant Phone Se Loan Kaise Le, urgent loan kaise le.

Mobile Se Loan Kaise Le (मोबाइल से लोन कैसे ले)

अगर आपको भी कभी अचानक से पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप भी घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने फ़ोन से लोन ले सकते है, यह लोन आपको लोन अप्प्स की मदद से मिलता है, जिससे की आपको कही भी भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है, लोन अप्प्स की मदद से आपको ₹1000 से लेकर ₹5 लाख तक का लोन मिलता है।

इस प्रकार के लोन को micro loan कहा जाता है। लोन अप्प्स से लोन लेने के लिए आपको KYC करनी होती है, जिसके बारे में हम आपको आगे बतायंगे।

यह आपको तुरंत लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होता है, यह केवल आपको KYC कम्पलीट करनी होती है, और फिर आपके सिबिल स्कोर के आधार पर आपको आसानी से लोन दे दिया जाता है।

दोस्तों आपकी समस्या का समाधान आपको इस लेख को पूरा पढ़ने पर जरूर मिल जायेगा। यह हम आपको ऐसे 10 तरीको के बारे में बताने वाले जिनकी मदद से आपको 2 मिनट में लोन मिल जायेगा।

मोबाइल से लोन कैसे लेते हैं

मोबाइल से लोन लेने का तरीका आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि बैंक से लोन लेने के लिए आपको बैंक के चकर लगाने पड़ते है, और लोन पास होने में एक सप्ताह से ज्यादा का समय भी लग सकता है। वही यदि आप किसी लोन अप्प की मदद से लोन लेते है तो आपको 2 से 3 मिनट में लोन मिल जाता है।

ऑनलाइन लोन अप्प्स में आपका वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन ही हो जाता है, जिससे की आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और आसानी से घर बैठे-बैठे ही लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाती है।

mobile se loan kese le

ऑनलाइन मोबाइल से लोन लेने के लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर से कुछ अप्प्स को इनस्टॉल करना होता है और उनमे रजिस्टर और KYC करने के बाद आप आसानी से लोन ले सकते है जिसके बारे में हमने आगे विस्तार से बताया है। तो चलिए शुरू करते है-

1. Google Pay Loan कैसे ले?

क्या आप जानते है की आप Google Pay के जरिये भी 2 मिनट में लोन ले सकते है। जिसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है, आप बहुत ही आसान तरिके से इस लोन के आवेदन कर सकते है ,

Google Pay की बात करे तो इसके जरिये आप 1 हजार से 1 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है। वो भी कुछ जरूरी जानकारी देकर, Google Pay के जरिये आप घर बैठे-बैठे लोन प्राप्त कर पाएंगे, और साथ ही इसका ब्याज भी कम होता है। इस लोन के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है। यह लोन आपको आसानी से मिल जाता है और वो भी बहुत कम समय में मिल जाता है।

प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Google Pay App को इनस्टॉल करना होगा,
  2. App को ओपन करके इसमें रजिस्टर करना पड़ेगा।
  3. इसके बाद सर्च के विकल्प (option) में इंस्टा मनी (INSTA MONEY ) सर्च करके उस पर क्लिक करना होगा।
  4. InstaMoney के जरिये आप आसानी से Instant Loan ५ मिनट में ले सकते है, Insta Money RBI Certified है।
  5. InstaMoney में सिर्फ आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है और कुछ साधारण जानकारी दर्ज करनी होती है, जैसे की आपका नाम, पता, पिनकोड और अधिक जानकारी के तौर पर KYC Complete करनी होगी इसके लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड मान्य है।
  6. इसके बाद आपका सिबिल स्कोर (CIBIL SCORE ) चेक होता है, यदि सारी जानकारी सही हो तो आपका लोन अप्प्रूव कर दिया जाता है,
  7. उसके बाद लोन की राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में आ जाती है।
1ब्याज दर1.50% से 2.50% महीना
2लोन राशि1000 से 5 लाख
3लोन अवधि36 महीना
4प्रोसेसिंग फीसCredit score के हिसाब से

2. Dhani App Loan कैसे ले?

Dhani App लोन लेने के लिए बहुत ही शानदार अप्प है। ये एक विश्वसनीय और 100% सिक्योर मोबाइल ऐप है। इसके जरिये आप घर बैठे २ मिनट में लोन ले सकते है। यह लोन भी आप ऑनलाइन ही ले सकते है इसके लिए भी आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है, ऐसे भी अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन करना होगा और आपका लोन अप्रूव कर दिया जायगा।

धनि ऐप के जरिये आप 1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन ले सकते है, लोन की राशि डायरेक्ट आपके अकाउंट में आ जाती है, और इसका ब्याज भी कम है।

Dhani App Personal Loan

1ब्याज दर13.99% सालाना
2लोन राशि1000 से 15 लाख
3लोन अवधि24 महीना
4प्रोसेसिंग फीस3%

प्रक्रिया

  1. इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है,
  2. डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें रजिस्टर करना होगा,
  3. इसके बाद आपको मैन पेज पर One Freedom पर क्लिक करके मांगी गयी प्रेमीसन देना पड़ेगी,
  4. जैसे ही आप लोकेशन ऑन कर देते है तो उसके बाद आपसे पैन नंबर, एड्रेस, पिनकोड, सिटी, जैसी अहम बाते पूछी जाएगी।
  5. जिसको आपको दर्ज करते जाना है। और फिर Continue पर क्लिक कर देना होता है।
  6. आप जैसे ही Onefreedom Credit Card के लिए अप्लाई करते है, तो आपका कार्ड जल्द से जल्द एक्टिवेट हो जायेगा।
  7. Onefreedom Credit Card के एक्टिवेट होने के बाद आपको फिर से सर्विसेज पर जाना होगा और Available Credit Limit पर क्लिक करना होता है।
  8. इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है और अब आप देखेंगे की इसके आगे की प्रक्रिया में आपको आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या महि इस बारे में YES या NO करते हुए आपको आगे बढ़ना है।
  9. इसके बाद आपको Aadhar Card नंबर दर्ज करना होगा और Continue पर क्लिक करना होगा
  10. फिर आपके आधार से लिंक नंबर पर एक OTP आएगा। जिसके बाद आपको अपनी date of birth आधार कार्ड के अनुसार दर्ज करनी होगी,
  11. अब आपको OTP दर्ज करना होगा और अपनी बैंक की डिटेल दर्ज करनी होगी, और फिर validate Now पर क्लिक करना होगा।
  12. अब आपका लोन अप्प्रूव हो जायगा और आपकी लिमिट आपको दिखाई देगी, जिसके अनुसार आप लोन ले सकते है।
  13. आप लोन अपनी अवेलेबल लिमिट के अनुसार ही ले पायंगे, आप आपकी लिमिट से ज्यादा लोन नहीं ले सकते है।

3. True Balance Loan कैसे ले?

Truebalance बेहद विश्वसनीय और लाइसेंस्ड NBFC मोबाइल ऐप्प में आती है। इसके अंतर्गत आप ५ मिनट में लोन (पर्सनल लोन) ले सकेंगे। इस ऐप्प से आप 5000 से 50000 रूपए तक लोन ले सकते है, और इसमें ब्याज भी कम लगता है।

Truebalance के द्वारा आप 60 दिन से 115 दिन तक के लिए लोन ले सकते है, इस लोन की अच्छी बात यह है की इसमें आपसे कम से कम जानकारी मांगी जाती है।

True-Balance Personal Loan

1ब्याज दर5% महीना
2लोन राशि50000
3लोन अवधि2-3 महीना
4प्रोसेसिंग फीस0% – 0.7%

प्रक्रिया

  1. इस ऐप्प के द्वारा लोन लेने के लिए आपको प्ले स्टोर से Trubalance App को डाउनलोड करना होगा।
  2. ऐप्प डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब आपके सामने Truebalance ऐप्प का मैन पेज ओपन होगा।
  3. होम पेज पर आपको Cash Loan पर क्लिक करना होता है, और KYC के लिए आपको कन्फर्म पर क्लिक करने के लिए कहा जायेगा,
  4. इसके बाद टर्म्स (terms ) और कंडीशन (condition ) पढ़ने के बाद agree पर क्लिक करना है और बादमे आपको अपना PAN Card नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा और इसके बाद Proceed पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद आपका नंबर आधार कार्ड से लिंक है वो दर्ज करना होगा, और कन्फर्म पर क्लिक करना होगा,
  6. अब जैसे ही आप आधार कार्ड नंबर दर्ज करेंगे तो आधार से लिंक नंबर पर एक OTP आएगा,
  7. इसके बाद आपको GO TO Cash Loan पर क्लिक करना है और बाद में आपको जितने का लोन चाहिए वो राशि दर्ज करे।
  8. इसके बाद अंतिम प्रक्रिया में आपसे बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डिटेल मांगी जाती है, और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को PDF Form पर क्लिक करके अपलोड करना है,
  9. अपलोड करने के बाद आपको सिर्फ Click Here To Finish के विकल्प को चुनना है।
  10. उसके बाद 2 मिनट में आपका लोन अप्प्रूव हो जायेगा।
  11. इसके बाद आप Take Loan पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट में लोन की राशि ले सकते है।

4. Navi App Loan कैसे ले?

यह भी एक लोन देने वाला ऐप्प है, जो की आपको लोन देने का काम करता है। इसकी खास बात यह है की इसमें Customer Support बहुत शानदार है, जिस पर आपको तुरंत सहायता प्रदान की जाती है।

Navi App Personal Loan

1ब्याज दर9.9%-45% सालाना
2लोन राशि20,00000
3लोन अवधि72 महीना
4प्रोसेसिंग फीस3.99% – 6%

प्रक्रिया

  1. इस app से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस ऐप्प को डाउनलोड करना होगा।
  2. इसके बाद मोबाइल नंबर से इस ऐप्प में लॉगिन कर ले।
  3. होम पेज पर आपको पर्सनल लोन का विकल्प मिलेगा उस पर अप्लाई नाउ पर क्लिक करे।
  4. यहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जैसे आपका नाम, आधार नंबर, married status आदि।
  5. अब आपसे कुछ और जानकारी मांगी जाएगी जैसे- आप किस तरह का रोजगार करते है, और आपकी सैलरी कितनी है, यहां मांगी गयी जानकारी सही से डाले ताकि लोन लेने में आपको कोई परेशानी नहीं हो।
  6. ध्यान रहे आपकी सैलरी कम से कम 30,000 होनी चाहिए, क्युकी इससे कम सैलरी होने पर यह app आपको लोन नहीं देगा।
  7. अब आपसे यहां लोन लेने का कारण पूछा जायेगा।
  8. अब आपसे यहां आपका Pan Card Number और आपकी जन्म तिथि पूछी जाएगी, यह जानकारी भरने के पश्चात आपसे आपके जिले का Pin Code पूछा जायेगा।
  9. अब आप ये सारी जानकारी भरकर submit कर दीजिए। इसके बाद कुछ समय तक आपके सामने Processing होगी।
  10. अब आप यह देख सकते है की आप कितना लोन ले सकते है, साथ ही यह भी देख सकते है लोन कितने समय में वापस देना है।
  11. इस लोन पर आपसे GST भी ली जाती जो लोन की राशि में से काट ली जाती है।
  12. अब आपसे KYC करने को कहा जाएगा जिसके लिए आप अपने कैमरे से सेल्‍फी लेकर अपलोड कर दीजिए। साथ ही आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर दिया है आप उसका नंबर डालकर Verification भी कर दीजिए। जो कि OTP के माध्‍यम से होगा।
  13. Verification करने के बाद आपसे आपके बैंक से जुड़ी जानकारी देनी होगी जिसमें आप Loan की राशि लेना चाहते हैं। इसमें आप बैंक का नाम खाता नंबर डाल कर आगे बढिए।
  14. ये प्रक्रिया आप ध्‍यान से पूरी कीजिए। इसके बाद आप आपको एक दो मिनट का समय लगेगा।
  15. आगे आप देख पाएंगे कि आपका Loan पास हो चुका है और आपके बैंक खाते मे डाल दिया जा चुका है।

5. Money View Loan कैसे ले?

यह ऐप्प भी लोन देने के लिए बहुत ही बढ़िया है, इसके लिए इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है। इस ऐप्प के जरिये आप 5 लाख तक का लोन ले सकते है, जो की तुरंत आपके अकाउंट में आ जायँगे।

Money View Personal Loan

1ब्याज दर16% – 39% सालाना
2लोन राशि25 Lakh
3लोन अवधि60 महीना
4प्रोसेसिंग फीसक्रेडिट स्कोर के अनुसार
  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस ऐप्प को डाउनलोड करना होगा और इसके ओपन करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको अल्लॉव करना होगा,
  2. इस ऐप्प में रजिस्टर करने के लिए यह आपसे आपकी Gmail और Mobile Number माँगा जायेगा,
  3. इस ऐप्प में आपको पर्सनल लोन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपसे यह आपसे कुछ जानकारी मांगेगा जैसे आपकी नौकरी के बारे में या आपके व्यवसाय के बारे में,
  4. यदि आप नौकरी करते है तो आपकी सैलरी कम से कम 15000 होनी चाहिए।
  5. यह सब जानकारी देने के बाद लोन लेने का कारण पूछा जायेगा जो सबसे जरुरी है,
  6. इसके बाद आपसे कुछ और जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तारिक, आपके एरिया का Pin Code और Pan Card Number आदि पूछी जाएगी,
  7. अब एक सारी जानकारी सही से चेक कर ले और सबमिट कर दे,
  8. अब आपसे भाषा का चुनाव करना होगा जो कि आपको भेजे जाने वाले Email और SMS की होगी।
  9. यहां आपको दो तरह का Loan दिखाई देगा, पहला तो होगा कि यदि आप अपने बैंक खाते की पिछली तीन महीने की स्‍टेटमेंट अपलोड करते हैं तो पास होगा। जबकि‍ दूसरा होगा कि आप बिना बैंक स्‍टेटमेंट दिए पास हो जाएगा। आप जिसको भी लेना चाहे आप वही ले लीजिए।
  10. यहां आपसे बैंक की स्‍टेटमेंट देने पर कोई विशेष शर्त नहीं होगी कि आपका लेन देन इतना होना चाहिए।
  11. अब आपको दिखाई देगा कि आपके Bank Account में कितना पैसा आएगा। साथ ही दिखाई देगा किे यदि आप ये लोन चुका देते हैं तो आप इसके बाद कितने का Loan ले सकते हैं।
  12. अब आपसे Loan से संबधित जैसे कि Loan पर ब्‍याज कितना लगेगा और Loan कितने समय के लिए आपको दिया जाएगा। यदि आप Loan को कम ज्‍यादा करना चाहते हैं तो आप उसे भी यही से कर सकते हैं।
  13. अब आपसे आपके पिता का नाम और माता का नाम और वर्तमान में आप जहां रहते हैं वो घर किराए का है या अपना है साथ आपके घर का पता पूछा जाएगा।
  14. इसके बाद 2 मिनट से लेकर 24 घंटे के बीच Loan पास हो जाता है जो कि आपके बैंक खाते में दिखाई देने लगेगा।

6. mPokket App Loan कैसे ले?

यह ऐप्प भी आपको तुरंत लोन देती है, इस ऐप्प के माध्यम से आप 2 मिनट में लोन की राशि अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है, इस ऐप्प का नाम है Mpokket इसे आप प्ले स्टोर या ऐप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, आगे हम आपको पूरी प्रक्रिया बताएंगे की कैसे आप इस ऐप्प से लोन ले सकते है।

mPokket Personal Loan

1ब्याज दर0% – 4% महीना
2लोन राशि20000
3लोन अवधि90 day
4प्रोसेसिंग फीसCredit Score + 18% GST
  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या ऐप्प स्टोर से इस ऐप्प को डाउनलोड करना होगा,
  2. अब आपसे लॉगिन के लिए कहा जायेगा, लॉगिन आप अपने फ़ोन नंबर से कर सकते है,
  3. लॉगिन करने के बाद लोन के विकल्प पर क्लिक करे, इस ऐप्प की मदद से आप केवल 500 से 1000 तक का ही लोन ले सकते है, ज्यादा लोन आप तभी ले सकते है जब आपने पहले भी इस ऐप्प से लोन लेकर वापस चूका दिया हो।
  4. जब आप लोन की राशि लगाते है आपको यहां दिखाया जाता है, आपको कितनी राशि वापस चुकानी होगी, आपको कितना ब्याज देना होगा, आपको कितने समय में वापस यह राशि चुकानी होगी, आदि,
  5. इस ऐप्प से लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी जैसे- आपका आधार नंबर, आपका पैन कार्ड नंबर, और आपकी एक सेल्फी अपलोड करनी होगी।
  6. अन्य जानकारी में आपको आपकी बैंक डीटेल भरनी होगी, और इसके अलावा आप यदि लोन की राशि आपके Paytm अकाउंट में लेना चहाते हो वह पर भी ले सकते है।
  7. इसके बाद आप सभी जानकारियां भरकर सब्‍मिट कर दीजिए। जैसे ही आपका ये Loan पास हो जाता है तो पूरा पैसा आपके बैंक खाते या Paytm में चला जाएगा।

7. Bandhan Bank Loan कैसे ले?

हम आपको बंधन बैंक के Loan के बारे में बताने जा रहे हैं। क्‍योंकि माना जाता है कि बैंक से Loan लेना हमेशा भरोसेमंद रहता है और ब्‍याज दरें भी कम होती हैं। ऐसे मे यदि आप भी बेंक से Loan लेना चाहते हैं तो बंधन बैंक के साथ जा सकते हैं।

Bandhan Bank Personal Loan

1ब्याज दर10% – 18% सालाना
2लोन राशि15 Lakh
3लोन अवधि60 Months
4प्रोसेसिंग फीस1% कुल लोन पर
  1. Bandhan Bank से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा,
  2. यहां आपको लोन से सम्बंधित कुछ जानकारिया दी होगी।
  3. हम आपको बता दे की यह कोई जरूरी नहीं है की इस लोन के लिए इस बैंक में आपका अकाउंट होना चाहिए।
  4. इसके बाद आप Apply now पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जो आपको सही भरनी है।
  5. सभी जानकारी देने के बाद आप submit बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  6. अब आपके सामने मैसेज आ जाएगा कि आपको बैंक की तरफ से फोन किया जाएगा। जिस दौरान आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी।
  7. इसके बाद आपकी दी हुई जानकारी पर निर्भर करेगा कि आपको तुरंत लोन‍ दे दिया जाता है या कागजात के साथ बैंक में जाना होगा।
  8. यदि आपको तुरंत लोन दिया जाता है तो आपको और भी कुछ कागजात अपलोड करने होंगे। जिसके बारे में आपको बैंक की तरफ से बता दिया जाएगा।

8. Home Credit Loan कैसे ले?

यह ऐप्प भी लोन देने के लिए बहुत ही बढ़िया है, इसके लिए इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है। इस ऐप्प के जरिये आप 5 लाख तक का लोन ले सकते है, जो की तुरंत आपके अकाउंट में आ जायेगा।

Home Credit Personal Loan

1ब्याज दर24% to 49% सालाना
2लोन राशि2.4 Lakh
3लोन अवधि51 Months
4प्रोसेसिंग फीस0%
  1. सबसे पहले आपको Home Credit Loan App को Play store से Download करना है।
  2. इसके बाद आपको ऐप्प ओपन करना है salary कितनी है फिर आपको अपना मोबाइल नंबर और नाम भरना है फिर Ok पर Click करना है।
  3. इसके बाद आपको Set Pin करना हे ऊपर और निचे दोनी ही जगह Same Pin भरना है फिर Set Pin पर Click करना है।
  4. आगे आपको Continue और Allow करना है। 
  5. इसके बाद आपको Loan का Offer आयेगा फिर आपको जितना Loan लेना है उतना Amount आप भर दीजिये यह Loan App आपको आपके Amount के आधार पर पैसे चुकाने के लिए Month देगा। 
  6. उसके बाद Apply Now करना है फिर Allow पर Click करना है। 
  7. इसके बाद आपको E-mail ID पर पर Click करना है उसमे आपको 4 Detail दिए होंगे वो चारो Detail आपके पास होने चाहिए। 
  8. फिर Start Loan Application पर Click करना है।
  9. इसके बाद आपको किस Purpose से Loan चाहिए उसे Select करना है फिर आप Salaried हो या Self-employed है जो भी है आपको Select करना है।
  10. आपकी Monthly Income कितनी वो आपको Select करनी है फिर Continue करना है।
  11. इसके बाद आपको अपनी Selfie और Pen Upload करना है। 
  12. फिर आपके Mummy, Papa का नाम आपका Gender, or Marital Status। 
  13. फिर आपको कोनसी भाषा में Calling चाहिए वो Select करना है। Continue करके Conform करना है।
  14. इसके बाद आपको Online KYC करनी है या Photo डालनी है जो भी आपके पास Available हो। फिर उस पर Tick करना है। 
  15. आगे आपको Front और Back Aadhar Card की Photo Upload करनी है फिर आपको Select करके Continue करना है। 
  16. आगे आपको अपनी Additional Detail भरनी है उसके बाद Continue करना है।
  17. इसके बाद आपको Final Offer आएगा उसमे 2 minute लगते है। 
  18. इसके बाद आपने जितना Loan Amount भरा उतने का Approval आएगा।
  19. आगे आपको Amount Check करके Select करके Continue कर देंगे आगे आपको PDF या Net Banking से Continue करना है। 
  20. फिर ये आपसे 6 month का Bank Statement मांगेगा उसको आपको Conform करना है।
  21. इसके बाद आपको Bank Statement Upload करना है। 
  22. फिर आपका Transection किसमे ज्यादा अच्छा है जैसे Paytm या Google Pay या अन्य। 
  23. उसके बाद ये Upload होगा Upload होने के बाद ये Verify करेगा आपके Statement को। इसके बाद आपको आगे बढ़ना हैं।
  24. फिर ये आपका Statement Verify करेगा फिर आपकी Application Complete हो जाएगी। 
  25. फिर आपको Check Box पर Click करना है और Submit करना है।
  26. इसके बाद यह Loan App 24 घंटो के अंदर आपकी धन राशि सफलता पूर्वक आपके Bank Account में Transfer हो जाएगी।

9. India Lends Loan कैसे ले?

IndiaLends 50+ से भी ज्यादा Bank और NDFC के साथ भी जुड़ा हुआ है जिसमे HDFC bank, SBI, ICICI bank व् Yash Bank भी शामिल है। IndiaLends Delhi- NCR में स्थित एक वित्तीय प्रौद्योगिकी Company है। इसके लिए इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है। इस ऐप्प के जरिये आप 50लाख तक का लोन ले सकते है, जो की तुरंत आपके अकाउंट में आ जायेगा।

India Lends Personal Loan

1ब्याज दर10.25% to 25%
2लोन राशि50,00,000 Lakh
3लोन अवधि3 to 60 Months
4प्रोसेसिंग फीस1.5% to 6%
  1. सबसे पहले आपको Play Store से IndiaLends Loan App को Download करना है। और Get Start पर Click करना है। 
  2. फिर आपको अपने मोबाइल नंबर डालने है। और Get OTP पर Click करना है।
  3. Click करने के बाद आपके पास एक OTP आएगा। वह OTP आपको डालना है फिर Verify Login पर Click करना है।
  4. इसके बाद आप अपना Credit Report भी Check कर सकते है और Gold Loan के लिए भी Apply कर सकते है। फिर निचे Verify Now पर Click करना है। 
  5. यदि आप Personal Loan लेना चाहते है तो आपको ‘Looking For Personal Loan’ पर Click करना है।
  6. IndiaLends Loan App में Refer and Earn का भी Option है आप उस पर भी Apply कर सकते है। इस Offer में आप पैसे कमा सकते है। 
  7. जैसे की आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है इसके लिए आपको ‘Looking For Personal Loan’ पर Click करना है।
  8. फिर आपको अपना Pan Card Number डालना होगा। और Confirm पर click करना है।
  9. इसके बाद आपको अपना Name, Pin Code, आप Self Employed है उस पर click करना है। और बाकी की Other Details भर देनी है आपको। और निचे एक Box पर Agree करना है। और फिर Next पर Click करना है।
  10. इसके बाद आपको कितना Loan चाहिए उतना loan amount आपको भरना है।
  11. आपको यह Loan कितने Month के लिए, किस Bank में,चाहिए उसे select कर लेना है। और Proof के लिए आपको अपना Aadhar card भी select करना है।
  12. फिर आपको Find Best Loan Offers पर Click करना है।
  13. इसके बाद आपकी Loan Request Accept हो जाएगी और अगले 24 घंटो में आपके द्वारा भरी गयी Loan राशि आपके Bank Account में आ जाएगी।

Mobile Se Loan Lene ke Liye पात्रता (Eligibility)

अगर आप मोबाइल के माध्यम से किसी भी app से लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 55 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास KYC से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ होने चाहिए।
  • आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।

Mobie Se Loan Lene Ke Liye आवश्यक दस्तावेज़

मोबाइल से लोन लेने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते की डिटेल्स

Mobile Phone Se Loan लेते समय इन बातों का ख़ास ध्यान रखे

मोबाइल से लोन लेते वक्त आपको कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना ताकि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े:

  • सबसे पहले आप जिस भी ऐप से लोन ले रहे हैं उस ऐप के बारे में आपको सारी जानकारी पता होनी चाहिए। आपको ये भी पता करना होगा की वो ऐप RBI की गाइडलाइन्स को फॉलो करता हैं या नहीं।
  • जिस ऐप से आप लोन ले रहे हैं Google Play Store पर उसे कितनी रेटिंग मिली हैं और लोगों ने उस ऐप के बारे में कैसे कमेंट किये हैं इसके बारे में भी आपको पता होनी चाहिए।
  • जो भी ऐप आपको 0% इंटरेस्ट रेट पर लोन देने का वादा करते हैं उन ऐप्स पर बिलकुल भी भरोसा ना करें।
  • लोन लेने से पहले उस ऐप की terms & condition के बारे में जरूर जान ले।
  • लोन लेने से पहले आपको अपना CIBIL स्कोर स्कोर चेक कर लेना हैं ताकि आपका आवेदन रिजेक्ट न हो।
  • लोन के लिए आवेदन करने से पहले उस ऐप की interest rate के बारे में जरूर पता कर ले।

मोबाइल से लोन लेने के क्या फायदे हैं?

अगर आप मोबाइल से लोन लेते हो तो कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे की:

  • Online Process: मोबाइल से लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है क्योंकि loan apps की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है। आप कहीं भी हो, मोबाइल से आप लोन के लिए 100% डिजिटल आवेदन कर सकते हो।
  • Loan amount: मोबाइल से आप अपनी जरुरत के अनुसार लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। मोबाइल से आप 2000 से लेकर 5 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सख्त हो।
  • Minimum Documents Required: मोबाइल से लोन लेने के लिए आपको कम से कम दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती हैं क्योंकि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती हैं।
  • Easy Process: लोन की आवेदन प्रक्रिया भी काफी आसान होती हैं। आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से app डाउनलोड करके आवेदन करना होता हैं।

Conclusion – निष्कर्ष

दोस्तों आज आपने जाना कि 2 मिनट में लोन लेने के 10 तरीके और मोबाइल से तुरंत लोन कैसे ले, हमने इससे पहले यह भी बताया है कि आधार कार्ड से लोन कैसे लें? आप इसे भी पढ़ सकते है? दोस्तों हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि 2 मिनट में लोन या ऑनलाइन तुरंत लोन देने वाले इन apps द्वारा बैंक से ज्यादा चार्ज लिए जाता है।

इसलिए इन तरीको का तभी इस्तेमाल करे जब आपको कम समय में अर्जेंट लोन चाहिए। और लोन के लिए अप्लाई करते समय terms and conditions को ध्यान से पढ़े और चार्जेज की जानकारी पहले प्राप्त कर लें।

यह लेख आपके लिए कितना उपयोगी था यह आप हमें कमेंट करके बता सकते है। Loanmafiya.com पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद।

सम्बंधित प्रश्न – FAQs

Best loan apps कौन-कोनसे हैं?

personal loan

मोबाइल से लोन लेने के लिए आप Google Pay, Dhani और MoneyTap जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

क्या मोबाइल से लोन लेना सुरक्षित हैं?

personal loan

हाँ मोबाइल से लोन लेना सुरक्षित हैं अगर वो ऐप RBI और NBFC से रजिस्टर्ड हैं तो।

मोबाइल से कितने रुपये तक का लोन लिया जा सकता हैं।

मोबाइल से 1 हज़ार से लेकर 1 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।

कोनसे ऐप से तुरंत लोन मिल सकता हैं?

personal loan

ऐसे कई सारे apps हैं जिनसे आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं जैसे की MoneyView, Paysense, KreditBee, IndiaLends आदि।

Bandhan Bank Loan कैसे ले?

personal loan

हम आपको बंधन बैंक के Loan के बारे में बताने जा रहे हैं। क्‍योंकि माना जाता है कि बैंक से Loan लेना हमेशा भरोसेमंद रहता है और ब्‍याज दरें भी कम होती हैं। ऐसे मे यदि आप भी बेंक से Loan लेना चाहते हैं तो बंधन बैंक के साथ जा सकते हैं।

India Lends Loan कैसे ले?

Personal Loan

IndiaLends 50+ से भी ज्यादा Bank और NDFC के साथ भी जुड़ा हुआ है जिसमे HDFC bank, SBI, ICICI bank व् Yash Bank भी शामिल है। IndiaLends Delhi- NCR में स्थित एक वित्तीय प्रौद्योगिकी Company है। इसके लिए इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है।

Leave a Comment